छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना-राज्य में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए इस योजना कि सुरुआत कि गई है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि छतीसगढ़ सरकार कि इस छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत राज्य में पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जायेगा सरकार कि और से इस योजना के जरिये राज्य में लगभग 255 बाजारों कानिर्माण किया जाएगा जिसमे लगभग 30 लाख रूपये कि लागत आएगी आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन आवेदन,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी

Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh (छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना):-
छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कि और से 5 दिसम्बर को इस योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना को राज्य के मंत्री मंडल कि बैठक में मंजूरी दे दी गई है सरकार कि इस Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh से राज्य में पारम्पारिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार करने का मोका प्रदान किया जाएगा ताकि बेरोजगारी कि समस्या को दूर किया जा सके छतीसगढ़ सरकार कि इस योजना के तहत राज्य में 30 लाख रूपये के खर्च से 255 Pauni Pasari Yojana बाजारों का निर्माण किया जाएगा ये बाजार सभी निकायों में पारम्परिक व्यवसाय के रूप में लगाये जायेगे
Yojana | Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh |
Update | 2020-21 |
Location | Chhattisgarh |
Yojana Type | Only Berojgaar |
Official Website | Click |
इसमें इन्छुक व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरु कर सकेगा व्यवसाय शुरु करने के लिए उसे सरकार कि और से सक्षम बनाया जाएगा सरकार कि इस योजना से राज्य में लगभग 12 हजार लोगों को लाभ पहुचेगा और 168 नगरीय निकायों में युवाओं को रोजगार का मोका दिया जाएगा साथ हि साथ इस योजना में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा उहने भी पुरुषो के समान कार्य करने का मोका दिया जाएगा इस योजना के जरिये महिलाओं को 50% तक का आरक्षण भी दिया जाएगा छतीसगढ़ सरकार ने बताये है कि राज्य में इस योजना के लिए 30 करोड़ रूपये का खर्च किया जाएगा
छतीसगढ़ सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए यहा पर क्लिक करे;-
जिससे हर बेरोजगार व्यक्ति या फिर महिला सभी को रोजगार मिल सके व्यक्ति पारम्परिक व्यवसाय के जरिये अपने घर कि आजीविका आसानी से चला पायेगा और राज्य में पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और जिन पारम्परिक व्यवसाय को इस योजना में शामिल किया जाएगा उनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है यदि आप भी इस योजना से जुड़कर इसका लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको इसके आवेदन के बारे में सही जानकरी मिल सके
छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना का मुख्य उदेश्य:-
छतीसगढ़ सरकार कि इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में पारम्परिक व्यवसाय को बढावा दिया जाए जैसा कि पहले के समय में लोग जब भी किसी वस्तु का निर्माण करते तो अपने हाथों के जरिये उस वस्तु को बनाते थे जिसके कारण उनके घर कि आजीविका चल पाती थी मगर आज के इस आधुनिक युग में उन कारीगरों के पास रोजगार का कोई साधन नही है इसका कारण है कि इस युग में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये वस्तुओं का निर्माण किया जाने लगा है
जिसके कारण पुराने कारीगर बेरोजगार हो गये है और अपने घर कि आजीविका चलाने में उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोगों कि इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना कि सुरुआत कि है इस योजना के जरिये राज्य में फिर से पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु बेरोजगार कारीगरों को हाथों से बनाने वाली वस्तुओं के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा ताकि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जा सके सरकार चाहती है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार करने का मोका मिले इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा
पारम्परिक व्यवसाय में आने वाले कार्य:-
- कम्बल बनाना
- बाल काटना (नाइ)
- कपड़े धोना
- पशु चारा
- मैट का निर्माण करना
- मिट्टी के बर्टन बनाना
- मूर्तियाँ बनाना
- ज्वैलर
- पूजा सामग्री बनाना
- सौन्द्रिय सामग्री बनाना
- फूलों का व्यवसाय
- कपड़ों कि सिलाई करना
- जुटे का निर्माण करना
- सब्जियों का उत्पादन करना
- बाँस कि टोकरी का निर्माण करना
छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना से होने वाले लाभ:-
छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना से राज्य में बेरोजगार लोगों को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ सिर्फ छतीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी हि ले सकता है
- इस योजना पर सरकार कि और से 30 करोड़ रूपये का खर्च किया जाएगा
- राज्य में लगभग 255 पौनी पसारी बाजारों का निर्माण करवाया जाएगा
- बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे
- राज्य में बरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने में आसानी होगी
- सरकार कि इस छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत राकी में लगभग 12 हजार लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
- इस योजना में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा
- महिलाओं को इसमें 50% आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा
- योजना के जरिये बनने वाले 255 बाजार 166 नगरीय निकायों में बनाये जायेगे
छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज:-
Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोबैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- व्यक्ति को पारम्परिक व्यवसाय के बारे में जानकारी होनी जरूरी है
Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh में ऑनलाइन आवेदन कि विधि:-
अगर आप भी छतीसगढ़ राज्य से है और सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे कि इस योजना कि सुरुआत 5 दिसम्बर 2020 को हि कि गई है इसलिए इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट जारी नही कि गई है और न हि इसके आवेदन शुरु किये गये है इसलिए अभी इस समय इसमें आवेदन नही किया जा सकता लेकिन हमे जानकारी प्राप्त हुई है कि छतीसगढ़ सरकार इस योजना के ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द शुरु करने वाली है जैसे हि इस योजना के आवेदन और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट शुरु हो जायेगी तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे में जानकारी पहुचा देंगे
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना पंजीकरण~Application Form
Pauni pasari yojana chhattisgarh | pauni pasari yojna cg online apply | छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना | pauni pasari yojana registration form | छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन
Pingback: स्माम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन 2020-21 Smam Yojana Form