Madhypradesh Prasuti Sahayata Yojana Apply Online | Prasuti Sahayata Yojana MP Online | मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म | मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना फॉर्म pdf
मध्य प्रदेश प्रसूति सहायता योजना – मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब व् रूप से कमजोर महिलाए जो गर्भवती है उनके poshan तथा उनके बच्चे के स्वास्थ्य समन्धि जो भी मुश्किले है उनका निवारण करने के लिय सरकार ने इस मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 16,000 रुपया की डी राशी उनके बैंक अकाउंट में दो किस्तो में वितरण करने की घोषणा राज्य सरकार की बाल विकास एवं महिला स की और से घोषणा की गई है

प्रसूति योजना में पहली किस्त में सरकार महिला को 4000 रुपया की राशी वितरण करेगी तथा दूसरी किस्त में 12,000 रुपया की राशी को वितरण करेगी ताकि गर्भवती महिलाए अपने खान पान को स्वच्छता पूरक बनाए रख सके दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रसूति सहायता योजना के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , लाभ , विशेषताओ के बारे में से चर्चा करने जा रहे है इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना पंजीयन 2021
mp सरकार ने राज्य की गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय अनेको योजनाओ को प्रदेश में शुरू कर रखा है उनमे से एक योजना mp प्रसूति सहायता योजना है इस योजना में राज्य सरकार गर्भवती महिलाओ को 16,000 रुपया की नगद राशी वितरण करने की घोषणा की है इन राशी को राज्य सरकार ने दो किस्तो में विभाजित किया है की पहली किस्त जब महिला की गर्भवती होने की 4 जाँच या अल्ट्रासाउंड चेक होने की स्थति में राज्य सरकार पहली किस्त को विअतार्ण करेगी और दूसरी क़िस्त को राज्य सरकार तब प्रदान करेगी महिला के शिशु का जन्म होने के उपरांत हॉस्पिटल डिस्चार्ज होने के प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा
उस समय इन दोनों किस्तो का भुगतान पूर्ण कर दिया जाएगा पहली किस्त में राज्य सरकार 4000 रुपया की नगद राशी वितरण करेगी तथा बाकि बची दूसरी किस्त में 12,000 रुपया की राशी सरकार उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी कुल रकम को 16,000 रुपया को वितरण करेगी
मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म
आर्टिकल किसके बारे में है | मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की गर्भवती महिलाए |
उधेश्य | गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता राशी वितरण करवाना है |
सहायता राशी कितनी है | 16,000 रुपया |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://labour.mp.gov.in/Public |
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना के तहत मिलने वाली राशी को परिभाषित कीजिय
mp प्रसूति सहायत योजना के तहत जो राज्य सरकार राशी प्रदान करती है उनको दो किस्तो में विभाजित किया गया है राज्य सरकार प्रदेश की उन महिलाओ को आर्थिक सहायता राशी वितरण करेगी जो प्रदेश की महिलाए गर्भवती है और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके घर की वार्षिक आय 2 लाख रुपया से कम है उनको राज्य सरकार दो किस्तो में वितरण राशी 16,000 रुपया है इसको दो किस्तो में वर्गीकृत किया है
पहाली क़िस्त महिला को तब मिलेगी जब महिला की गर्भवती होने के बाद शुरूआती 4 जाँच या अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद ही पहली किस्त में 4000 रुपया की राशी मुहिया करवाई जाएगी तथा दूसरी किस्त महिला के शिशु के जन्म के उपरांत हॉस्पिटल डिस्चार्ज के उपरांत उनके दस्तावेजो के आधार पर डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट के आधार पर महिला को उपलब्ध करवाए जाएँगे
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य की गर्भवती महिलाए जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपया से कम है और पहले बारजब गर्भवती होती है तब राज्य सरकार उनको 16,000 रुपया की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है इस योजना के अंतर्गत राज्य की गर्भवती महिलाओ को उनके परिवार के लिय या उनके स्वयं के लिय जो जरुरी सामान है उनकी पूर्ति कर पाने में सहायता राशी मुहिया करवाने जा रही है इस योजना में जब महिला की पहली 4 अल्ट्रासाउंड जो जाँच होगी
तब महिलाओ को 4000 रुपया की पहली क़िस्त उनके बैंक अच्कोउन्त्र में राज्य सरकार पहुंचेगी और दूसरी किस्त को राज्य सरकार तब प्रदान करेगी जब महिलाओ को शिशु का जन्म होने के पश्चात् प्राप्ति की जाएगी राज्य सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थति को और बेहतर तरीके से बनाने के लिय और भी योजनाओ की शुरुआत कर रखी है जिसका लाभ प्रदेश के हर नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश राज्य सरकार द्वारा की जा रही है
mp प्रसूति सहायता योजना का लाभ किन महिलाओ को दिया जाएगा
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्रदेश की उन महिलाओ को दिया जाएगा जो महिलाए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनकी वार्षिक आय 2.50 लखन रुपया से कम है और घर में कोई भी सदस्य सरकारी विभाग में नोकरी नही करता है उनको राज्य सरकार वितरण करेगी और वो महिला गर्भवती है जिनके पेट में बच्चा है उनको प्रसूति सहायता योजना के तहत 16,000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी वितरण की जाएगी इन पैसो को दो किस्तो में विभाजित किया गया है पहली किस्त में 4000 रुपया की राशी वितरण किय जाएँगे और दूसरी क़िस्त में 12,००० रुपया की राशी मुहिया करवाई जाएगी
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना के आवश्यक दस्तावेज व् पात्रता
- महिला मध्यप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होना जरुरी है
- महिला एवं उनके पति का अधर कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक सहित गर्भवती ममता कार्ड या पंजीयन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना की आवेदन प्रक्रिया
mp राज्य की महिला जो इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहती है तो वो हमारे द्वारा बताए गए दस्तावेजो को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जो आवेदन फॉर्म है उनको लेकर उसमे दस्तावेजो मेव मिलान करके सही तरीके से भरना होता है
सभी दस्तावेजो की एक एक प्रति लिपि को साथ में अटेच करके फॉर्म को आंगनबाड़ी सेवा केंद्र में जमा करवाना होता है उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उनकी रिपोर्ट को तैयार कर आगे उनके विभाग में भेज दिय जाएँगे उसके कुछ दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में बहेग दिय जाएँगे