sukanya samriddhi yojana interest rate | sukanya samriddhi yojana post office | sukanya samriddhi yojana account opening online सुकन्या समृधि योजना | | sukanya samriddhi yojana hindi
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि केंद्र सरकार कि और से सुकन्या समृधि योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना के जरिये व्यक्ति अपनी बेटी का 10 वर्ष कि आयु से पहले बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते है सरकार कि इस योजना के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे को बढ़ावा देने के लिए सुरुआत कि गई है तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन पंजीकरण योजना से होने वाले लाभ तथा पंजीकरण में काम आने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृधि योजना) :-
Sukanya Samriddhi Yojana कि सुरुआत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि और से 22 जनवरी 2015 को कि गई थी इस योजना के जरिये आप अपनी बेटी कि शादी और उसकी पढाई के खर्च के लिए धन राशि इक्कठी कर सकते है सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी का बचत खाता बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलावना होगा इस योजना में आप कम से कम 250 रूपये तक का बचत खाता खुलवा सकते है और यदि आप अधिकतम राशि का बचत खाता खुलवाना चाहते है
Yojana | Sukanya Samriddhi Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | All People Scheme |
Official Website | https://www.indiapost.gov.in/ |
Update | 2020-21 |
तो आप 1.50 लाख रूपये तक का बचत खाता खुलवा सकते है पहले इस योजना में बेटी कि शादी या फिर शिक्षा के लिए जमा कि गई राशि का 9.1% के हिसाब से ब्याज दिया जाता था मगर अब इसे कम करके 8.6% कर दिया गया है यानी अब यदि कोई व्यक्ति अपनी बेटी के नाम से बचत खाते में राशि जमा करवाता है तो उसे 8.6% के हिसाब से ब्याज कि राशि का लाभ प्राप्त होगा सुकन्या समृधि योजना को उन लोगों के लिए शुरु किया गया है
सरकारी योजना के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए क्लिक करे:-
जिनकी आर्थिक सिथि कमजोर है और जिनके घर में बेटी है ऐसे लोगों को इस योजना में अधिक धन राशि का निवेश नही करना पड़ेगा देश में फैले इस कोरोना वायरस Covid-19 के कारण देश कि अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है ऐसे में RBI कि और से रेपो रेट में कमी कर दी गई है इस योजना में आपको अपनी बेटी के 10 साल से पहले पहले खाता खुलवाना होगा और आपको इसमें 14 वर्ष तक निवेश करना होगा अगर आप भी अपनी बेटी कि उच्च शिक्षा और शादी के के खर्च के लिए निवेश करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको इसके पंजीकरण कि पूरी जानकारी प्राप्त हो सके
योजना का लाभ लेने के लिए कितना प्रीमियम भरना होगा ?
अगर आप भी अपनी बेटी कि शादी या फिर उच्च शिक्षा के लिए बचत खाता खुलावना चाहते है तो आपको ये भी बता दे कि इस बचत खाते में पहले हर महीने 1 हजार रूपये का निवेश करना पड़ता था मगर अब इसे कम करके 250 रूपये प्रति महिना कर दिया गया है अब आप 250 रूपये प्रति महीना निवेश करके इस बचत खाते में 1.50 लाख रूपये तक कि राशि जमा कर सकते है ये राशि आप 14 वर्ष तक हर महीने जमा करवा सकते है
केवल दो बेटियों को योजना का पात्र माना गया है :-
सुकन्या समृधि योजना का लाभ सिर्फ दो बेटियों को हि दिया जाएगा यानी जो व्यक्ति अपनी बेटी का बचत खाता खुलवाना चाहता है उसके सिर्फ दो बेटी हि होनी चाहिए यदि किसी व्यक्ति के तीन बेटी है तो उसमे से सिर्फ 2 बेटियों को इस योजना का पात्र माना जाएगा और यदि किसी परिवार में दो बेटी जुड़वाँ है और एक बेटी अकेले जन्म लेती है तो तीनो बेटियों को इस योजना का पात्र माना जाएगा
प्रीमियम राशि का सही समय पर भुगतान न करने पर डिफ़ॉल्ट माना जाएगा :-
यदि कोई व्यक्ति अपनी बेटी का पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में बचत खाता खुलवाता है और हर महीने सही समय पर 250 रूपये प्रीमियम राशि का भुगतान नही करता है तो उस खाते को डिफ़ॉल्ट खाता माना जाएगा
खाता धारक कि मृत्यु होने पर बंद कराया जा सकता है खाता :-
यदि खाता धारक बेटी कि मृत्यु हो जाती है तो अभिभावक सुकन्या समृधि योजना के खाते को बंद करवा सकते है इसके लिए उन्हें अपनी बेटी का मृत्यु प्रमाण पर देना होगा जिसके बाद अभिभावक को जमा कि गई राशि को ब्याज सहित वापस लोटा दिया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति बेटी के खाते के खुलवाने के 5 वर्ष के बाद खाते को बंद करवाना चाहता है तो वह खाता परिपक्व होने से पहले बंद तो करवा सकता है मगर उसे उसे सेविंग खाते के हिसाब से ब्याज राशि का भुगतान किया जाएगा जमा कि गई राशि में से बेटी कि उच्च शिक्षा के लिए 50% राशि निकाली जा सकती है और बाकी कि राशि बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद निकाली जा सकती है
खाते को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा सकता है :-
यदि कोई अभिभावक अपनी किसी दूसरी जगह पर सिफ्ट हो रहे है तो वह अपनी बेटी के सुकन्या समृधि खाते को भी ट्रांसफर करवा सकते है मगर इसके लिए उन्हें खाताधारक के ट्रांसफर का प्रमाण पोस्ट ऑफिस में पेश करना होगा और यदि प्रमाण पत्र नही पेश कर पाते है तो अभिभावक को 100 रूपये कि फीस जमा करवानी होगी जिसके बाद उसके खाते को ट्रांसफर कर दिया जाएगा
18 वर्ष से पहले बेटी अपने हाथों में नही ले सकती खाते का कार्यभार :-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुकन्या समृधि योजना के तहत कोई व्यक्ति अपनी बेटी का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाता है तो उसकी बेटी 18 वर्ष से पहले अपने हाथों में खाते का संचालन नही ले सकती है यदि बेटी कि मृत्यु हो जाती है तो खाते को बंद करवाया जा सकता है और यदि बटी को कोई जानलेवा बिमारी हो जाए या फिर अभिभावक कि मृत्यु हो जाए तो भी खाते को बंद करवाया जा सकता है
सुकन्या समृधि योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?
सुकन्या समृधि योजना का मूल उदेश्य है कि देश में ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है और परिवार में घर में बेटी जन्म ले लेती है तो माता पिता उसकी पढाई और शादी को लेकर परेशान हो जाते है ऐसे में सरकार कि इस योजना के जरिये ऐसे परिवारों कि बेटियों के 10 वर्ष से पूर्व कि पोस्ट ऑफिस में बचत खाते खोले जा रहे है
जिसमे पिता को हर महीने 250 रूपये कि प्रीमियम राशि का निवेश करना होगा जिसके बाद अभिभावक को जमा कि गई राशि का 8.7% के ब्याज दर के हिसाब से राशि का भुगतान किया जाएगा इस योजना से बेटीयों के शिक्षा क्षेत्र में विकास होगा उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और माता पिता को उसकी शादी और शिक्षा के लिए परेशान नही होना होगा समाज में बेटी को लेकर लोगों कि गलत विचार धारा को इस योजना के जरिये खत्म किया जाएगा
Sukanya Samriddhi Yojana से होने वाले लाभ :-
सुकन्या समृधि योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जानते है होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से
- योजना में जमा कि गई राशि का ब्याज हर वर्ष खाता धारक के खाते में जमा कर दिया जाता है
- जमा किये गये इस ब्याज पर किसी प्रकार का कोई टेक्स नही लगता है
- इस योजना का लाभ 2 बेटियों को हि दिया जाता है
- इस योजना के बचत खाते में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपये तक कि राशि जमा कि जा सकती है जिस पर कोई इनकम टेक्स नही लगेगा
- बेटी कि उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद इस जमा राशि में से 50% राशि कि निकासी कि जा सकती है
- और 21 वर्ष कि आयु के बाद इस खाते में जमा पूरी राशि कि नकासी कि जा सकती है
- सुकन्या समृधि योजना में व्यक्ति अपनी बेटी के खाते में कम से कम 250 रूपये हर महीने जमा करवा सकता है
- इस योजना का लाभ कम आमदनी वाला व्यक्ति भी ले सकता है
- इस योजना में व्यक्ति को 14 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करणी होगी
किन किन बैंक में खाता खोला जा सकता है ?
सुकन्या समृधि योजना के तहत देश कि जिन जिन बैंकों में इस योजना का बचत खाता खोला जा रहा है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है
- पोस्ट ऑफिस
- भारतीय स्टेट बैंक
- इलाहबाद बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ़ बडोदा
- आन्द्रा बैंक
- कोर्पोरेशन बैंक
- PNB
- OBC
- UBOI
- स्टेट बैंक ऑफ़ हेदराबाद
- CBI
- स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- BOI
- देना बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
- यूको बैंक
- ICICI Bank
इंदिरा गांधी आवास योजना सूचि~Online IGAY List
सुकन्या समृधि योजना के पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
सुकन्या समृधि योजना के पंजीकरण में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- बेटी कि पासपोर्ट साइज फोटो
- माता और पिता कि पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- पिता का मोबाइल नंबर
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- पिता का पेन कार्ड
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ऑनलाइन पंजीयन~Online Application Form
Sukanya Samriddhi Yojana का ऑनलाइन पंजीकरण कैसे होगा ?
अगर आप भी अपनी बेटी का बचत खाता खुलवाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर सकते है https://www.indiapost.gov.in/
- इसके बाद आपको इस डाउनलोड फॉर्म को सही सही भरना है और साथ में बताये गये दस्तावेजों को सलंग्न करना है
- इसके बाद आपको इस पंजीकरण फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जिसमे आप बचत खाता खुलवा रहे है उसमे जमा करवा देना है और आपका पंजीकरण हो जाएगा
Pingback: कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Form »