smam kisan yojana -आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना के जरिये महिला किसान तथा पुरुष किसानो को क्रषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान राशि दी जा रही है आज के युग में आधुनिक क्रषि उपकरणों कि मदद से फसल कि अधिक पैदावार कि जा सकती है इस योजना में किसानो को क्रषि यंत्र खरीदने पर 50% से लेकर 80% तक कि सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा ताकि हर किसान इस योजना के जरिये क्रषि के लिए आधुनिक उपकरण खरीद सके तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन आवेदन.दस्तावेज,पात्रता और योजना से किसानो को होने वाले लाभों के अबरे में विस्तार से जानकारी

Smam Kisan Yojana (स्माम किसान योजना):-
स्माम किसान योजना कि सुरुआत केंद्र सरकार कि और से कि गई इस योजना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि और से कि गई है इस योजना का लाभ देश के उन किसानो को मिलने वाला है जिनके पास कृषि योग्य जमीन तो है मगर क्रषि करने के लिए क्रषि उपकरण नही है देश में ऐसे बहुत से किसान है जो अपनी फसल को सही समय पर नही बुआ पाते है है इसका कारण है कि किसानो के पास आज के युग के आधुनिक कृषि उपकरण नही है और उन्हें किसी और किसान या फिर किसी पैसे वाले व्यक्ति से कृषि उपकरण किराए पर लेने पड़ते है
Scheme | Smam Kisan Yojana |
Location | All India Scheme |
Scheme Type | Kisan Yojana |
Official Website | https://agrimachinery.nic.in/ |
Update | 2020-21 |
जिसमे काफी समय लग जाता है जिसके कारण किसान कि फसल कि बुआई सही वक्ती पर नही हो पाती है भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और किसान को देश का अन्दाता मगर किसान कि आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण आधुनिक कृषि उपकरण नही खरीद पाते है ऐसे में इस योजना के जरिये इन किसानो को आधुनिक कृषि उपकरण कि खरीद पर 50% से लेकर 80% तक कि सब्सिडी प्रदान कि जाती है ताकि किसान कि आर्थिक स्तिथि पर कोई असर न पड़े और किसान अपनी फसल कि बुआई सही समय पर कर सके
सरकारी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करे:-
जिससे उसे अधिक फसल का उत्पादन हो और किसान कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आये इस योजना का लाभ महिला किसानो को भी दिया जाता है किसान इस Smam Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इसके लिए सरकार कि और से ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Smam Kisan Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि इस स्माम किसान योजना का मूल उदेश्य है कि देश में ऐसे किसान जो क्रषि करने के लिए अपनी कमजोर आर्थिक स्तिथि के चलते आज के युग के हिसाब से आधुनिक उपकरण नही खरीद पाते है ऐसे किसानो को इस योजना के तहत कृषि उपकरण कि खरीद पर 50% से लेकर 80% तक कि सब्सिडी का लाभ दिया जाता है इन आधुनिक उपकरणों कि मदद से किसान को खेती करने में बहुत सरलता होगी तथा फसल का उत्पादन भी बहुत अधिक होगा
देश में ऐसे बहुत से किसान है जिनकी फसल कि सही समय पर बुआई न होने के कारण कम फसल का उत्पादन होता है और किसान कि आर्थिक स्तिथि बहुत कमजोर हो जाती है मगर इस योजना से खरीदे गये आधुनिक कृषि उपकरण कि मदद से किसानो को फसल का अधिक उत्पादन होगा और किसानो कि आर्थिक स्तिथि में काफी ज्यादा सुधार आयेगा किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे
स्माम किसान योजना से होने वाले लाभ:-
Smam Kisan Yojana से किसानो को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ पुरुष किसान के साथ साथ महिला किसान को भी मिलने वाला है
- योजना के जरिये खरीदे गये आधुनिक कृषि उपकरणों पर 50% से लेकर 80% तक कि सब्सिडी प्रदान कि जाती है
- इस योजना के पात्र किसान SC,ST,OBC वर्ग के किसान है
- किसानो कि फसल कि बुआई सही समय पर हो जायेगी
- कमजोर आर्थिक स्तिथि वाले किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
- किसानो को इस योजना के जरिये अधिक फसल का उत्पादन होगा
- किसान को फसल कि बुआई के लिए किसी और व्यक्ति के कृषि उपकरणों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा
- और भी बहुत से लाभ किसानो को इस योजना के जरिये होने वाले है
छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Application Form
Smam Kisan Yojana के आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
स्माम किसान योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आवेदक किसान का आधारव कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जाती प्रामं पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खेत कि जमाबंदी
- खेत का नक्शा
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता संख्या
Smam kisan yojana online registration, स्माम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन , Smam kisan yojana online apply, Smam kisan yojana application form, स्माम किसान योजना |
स्माम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन कि विधि:-
यदि आप भी इस योजना का पात्र बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इन्छुक है तो इस पोस्ट में बताये गये तरीके को फोलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस Smam Kisan Yojana कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा https://agrimachinery.nic.in/

- अब आपको इस पेज में फार्मर का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा

- इस पेज में आपको आधार नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके इसमें आगे अपने राज्य का चयन करना है और अपने आधार कार्ड नंबर डालने है

- आधार नंबर डालने के बाद आपको इसमें दिए गये Submit बटन पर क्लिक करना हैजिसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको आगे के पेज में बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है और Submit कर देना है जिसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन इस योजना में हो जाएगा
प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020-21 Online Apply Form
स्माम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 0135-2771881
- 9569012086
- 98140666839
- 0522-2204223
Pingback: आम आदमी बिमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण~Online Application Form