निक्षय पोषण योजना, प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना, Nikshay Poshan Yojana, निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, PM Nikshay Poshan Yojana Online Apply Form, निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म

प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना 2021
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना –आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले है कि केंद्र सरकार कि और से निक्षय पोषण योजना कि सुरुआत कि गई इस योजना के जरिये उन लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा जो टीबी नामक घम्भीर बिमारी से ग्रसित है ऐसे लोगों के लिए सरकार ने इस योजना के तहत 500 रूपये प्रति महीना देने कि घोषणा कि है सरकार का मानना है कि टीबी बीमारी को दवाइयों के साथ साथ पोस्टिक आहार का सेवन करने से खत्म करने में आसानी मिलेगी
रोगी इस सहायता राशि को अपनी दवा और पोस्टिक आहार खरीदने में खर्च कर सकता है ताकि उसकी कमजोर आर्थिक स्तिथि पर बुरा असर न पड़े तो आइये जानते है इस योजना के आवेदन,दस्तावेज,पात्रता और योजना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
Nikshay Poshan Yojana प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना :-
निक्षय पोषण योजना का सुभारम्भ देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्रत्व में किया गया है इस योजना देश के लगभग 13.5 लाख टीबी नामक बिमारी से ग्रसित रोगियों को शामिल किया जाएगा सरकार का मानना है कि अगर टीबी के मरीज को दवाई से साथ साथ यदि पोस्टिक आहार नही मिला तो उसकी मृत्यु निश्चित है और देश में बहुत से मरीज ऐसे है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण पोस्टिक आहार तो दूर कि बात उनके पास दवाइयों के पैसे भी बड़ी मुस्किल से बन पाते है
Nikshay Poshan Yojana 2021 Hilight
Yojana | Nikshay Poshan Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | Only TB Rogi |
Official Website | https://nikshay.in/ |
Update | 2021-22 |
PM Nikshay Poshan Yojana 2021
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना –ऐसे में केंद्र सरकार कि और से इस Nikshay Poshan Yojana कि सुरुआत कि गई है इस योजना में इन टीबी से ग्रसित रोगियों को हर महीने 500 रूपये कि आर्थिक सहायता राशि प्रदान कि जायेगी ये सहायता राशि रोगियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी इस सहायता राशि कि मदद से टीबी कि बिमारी का जिस व्यक्ति का इलाज चल रहा है वह अपने लिए समय पर दवाई और पोस्टिक आहार खरीद सकता है
ताकि अपने अमूल्य जीवन को बचा सके इस योजना से देश में टीबी के रोगियों कि मरने कि संख्या में कमी आएगी और देश में टीबी नाम खतरनाक बिमारी को खत्म करने में सहायता प्राप्त होगी इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीज उस स्वास्थ्य केंद्र पर अपना पंजीयन करवा सकता है जिस पर वह अपनी बिमारी का इलाज करवा रहा है अगर आप भी इस योजना से मिलने वाले लाभ के इन्छुक है और ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको इसके पंजीयन कि पूरी जानकारी मिल सके और आपको भी योजना का लाभ प्राप्त हो सके
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना का उदेश्य:-
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना – केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस Nikshay Poshan Yojana का मूल उदेश्य है कि देश में फैली इस खतरनाक टीबी जैसी बिमारी के कारण हर साल मरने वालों का आंकडा बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार ने इस बिमारी को खत्म करने के लिए इस निक्षय पोषण योजना कि सुरुआत कि है इस योजना का लाभ टीबी बिमारी के शिकार बन चुके लोगों को होने वाला है केंद्र सरकार उनके बैंक खाते में हर 500-500 रूपये कि आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करने वाली है सरकार ने माना है कि देश में इन टीबी के रोगियों को डोकटर कि दवाइयों के साथ साथ अच्छे पोस्टिक आहार कि भी सख्त जरूरत है
बहुत से रोगी ऐसे है जिनको सही समय पर दवाई और पोस्टिक भोजन न्हीमिल पाता है जिसके कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते है ऐसे में मोदी सरकार कि इस योजना के जरिये मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के जरिये ये लोग अपने लिए समय पर दवाई और पोस्टिक भोजन खरीद सकेगे जिससे अपना जीवन बचा पायेगे और देश में भी टीबी बिमारी से मरने वालों कि संख्या में कमी आएगी इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को कोई ज्यादा प्रक्रियाओं का पालन नही करना होगा इसका आवेदन करने का तरीका बहुत हि आसान है जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है
निक्षय पोषण योजना से क्या क्या लाभ होते है?
निक्षय पोषण योजना से रोगियों को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का पात्र सिर्फ टीबी रोग से ग्रसित व्यक्ति को हि माना गया है
- इसका लाभ सिर्फ भारतीय हि ले सकता है
- टीबी बिमारी से ग्रसित व्यक्ति को हर महीने 500-500 रूपये कि आर्थिक सहायता राशि केंद्र सरकार कि और से प्रदान कि जायेगी
- देश में इस बिमारी से ग्रसित लगभग 13.5 लाख रोगियों को इस योजना से सहायता राशि प्रदान कि जायेगी
- इस आर्थिक सहायता राशि के लिए रोगी को कही जाने कि जरूरत नही है धनराशी उसके बैंक खाते में हर महीने ट्रांसफर कर दी जायेगी
- हर महीने 500 रूपये कि आर्थिक सहायता राशि के साथ साथ 2 महीने अगल से उपचार थेरेपी के लिए 1000 रूपये कि राशि प्रदान कि जायेगी
- यदि रोगी के का स्वयं का कोई बैंक खाता नही है तो वह अपने परिजन के बैंक खाते को भी आवेदन के समय काम में ले सकता है
- केंद्र सरकार ने इस योजना को रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत शुरु कि है
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
निक्षय पोषण योजना के दस्तावेज:-
निक्षय पोषण योजना के रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- रोगी का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
- बैंक खात संख्या (किसी और का भी हो सकता है)
- डॉक्टर कि और से बिमारी का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
इस निक्षय पोषण योजना में ऑनलाइन पंजीयन केलिए हमारे इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इस योजना का मुखु पृष्ठ ओपन हो जाएगा https://nikshay.in/
- अब यदि आपके पास लॉग इन आईडी पासवर्ड है तो आप सीधे हि लॉग इन कर सकते है अन्यथा आप इसमें New Health Facility Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर दे
- इसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा
- इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है जैसे जिला,राज्य,मोबाइल नंबर,आधार नंबर आदि
- अब आपको इसके निचे दिए गये Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको एक आईडी पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे आप सम्भाल कर रखे
- इसके बाद आपको इसके मुख्य पृष्ठ पर वापिस जाना है और लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको आईडी पासवर्ड डालना है
- इतना करने के बाद आपको कुछ प्रिकियाओं का पालन करना है और आपका ऑनलाइन पंजीयन इस योजना में कर दिया जाएगा
फॉर्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन पंजियन~Online Apply Form
निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर:-
आपको प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना से समन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है हेल्पलाइन नंबर – 1800-11-6666
It’s hard to find well-informed people on this subject, however, you sound like you know what you’re talking about!
Thanks
thank you your site is very nice and pleasing to the eye, looks very unique