Aam aadmi bima yojana apply online | aam aadmi bima yojana beneficiary list | आम आदमी बिमा योजना | aam aadmi bima yojana scholarship online application form | आम आदमी बीमा योजना
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार के निर्देशों से शुरु कि गई इस आम आदमी बिमा योजना को LIC भारतीय जीवन बिमा कि और से संचालित कि जा रही है इस योजना का लाभ देश में रहने वाले भूमिहीन,मछुआरे,ऑटोचालक या फिर जो रोज कि दिहाड़ी से अपने घर का खर्चा चलाते है उन्हें दिया जाएगा इस योजना को ख़ास करके देश में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जीवन बिमा कवर प्रदान किया जा रहा है आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन पंजीकरण,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी
Table Of Content
आम आदमी बिमा योजना
जैसा कि आप सभी जानते है LIC भारत कि सबसे भरोसेमंद बिमा कम्पनी है केंद्र सरकार ने इसी बिमा कम्पनी को देश के हर आदमी को बिमा से कवर करने का जिम्मा दिया है देश में बहुत से ग्रामीण परिवार ऐसे है जो आज के इस युग में किसी भी बिमा पोलोसी का लाभ नही ले पाते है
क्योंकि बिमा पॉलिसी कि प्रीमियम राशि इतनी अधिक होती है कि गरीब आदमी चाहकर भी इस बिमा पॉलिसी को नही ले पाता है भूमिहीन आदमी,मछुआरे,ऑटोचालक,निम्न वर्ग के व्यक्ति तथा और भी बहुत से व्यक्ति जो रोज कि दिहाड़ी से अपने घर का गुजारा चलाते है व कई किसान जिनके पास अधिक जमीन न होने के कारण फसल का कम उत्पादन होता है ऐसे लोगों को इस योजना के जरिये बिमा कवर प्रदान किया जाता है

केंद्र सरकार कि सभी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे:-
आम आदमी बिमा योजना के बारे में
इस योजना को ख़ास करके देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरु किया गया है क्योंकि यहा बहुत से परिवार ऐसे है जिनमे कमाने वाला सिर्फ परिवार का मुखिया हि होता है और यदि किसी प्राक्रतिक कारणों से मुखिया कि मृत्यु हो जाती है या फिर विकलांगता का शिकार हो जाता है तो परिवार को आर्थिक तंगी से झुझना पड़ता है ऐसे परिवारों में मुखिया को बीमा कवर प्रदान किया जाता है
इस बिमा पॉलिसी में हर महीने प्रीमियम राशि का भुगतान नही करना पड़ता है बल्कि हर वर्ष में एक बार प्रीमियम राशि का निवेश करना होता है और आपको ये भी बता दे कि यदि किसी मुखिया कि मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार से उसके जाने के बाद कोई प्रीमियम राशि नही ली जाती है और न हि विकलांग हुए व्यक्ति से प्रीमियम राशि ली जाती है
Yojana | Aam Aadmi Bima Yojana |
Location | All India Scheme |
Update | 2020-21 |
Official Website | https://www.licindia.in/# |
Yojana Type | Only Poor People Scheme |
यदि किसी पॉलिसी धारक कि मृत्यु हो जाती है तो LIC कि और से उसके परिवार को 30 हजार रूपये कि राशि का लाभ प्रदान किया जाता है इस योजना में साथ साथ में स्कोलर बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है आम आदमी बिमा योजना में 30 हजार रूपये से लेकर 75 हजार रूपये तक कि धनराशी का लाभ प्रदान किया जाता है इसके लाभ के लिए व्यक्ति को पहले इसमें प्रीमियम राशि का निवेश करना होता है और निवेश करने के लिए इसमें आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा तभी इस योजना का लाभ मिल पायेगा यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े
आम आदमी बिमा योजना का मूल उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस आम आदमी बिमा योजना का मुख्य उदेश्य है कि देश में गरीब वर्ग के लोगों को जीवन बिमा कवर प्रदान किया जाए क्योंकि बहुत से भूमिहीन,मछुआरे या फिर निम्न वर्ग के लोग है जो किसी बिमा पॉलिसी का लाभ नही ले पाते है और किसी कारण वंस यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार का पालन पोषण काफी मुस्किल से हो पाते है ऐसे परिवारों को अब सरकार कि इस योजना से जरिये बिमा पॉलिसी का लाभ प्रदान किया जाएगा यदि किसी परिवार के मुहिया कि मृत्यु हो जाती है
तो उसके परिवार को 30 हजार रूपये से लेकर 75 हजार रूपये तक कि धनराशी परिवार को दी जायेगी इस योजना का लाभ लेने के लिए मुखिया को हर साल इसमें निर्धारित कि गई प्रीमियम राशि का निवेश करना होगा इस बिमा पॉलिसी में हर साल 200 रूपये कि प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा है जिसमे से 50% राशि का भुगतान उस व्यक्ति के राज्य कि सरकार कि और से किया जाएगा और बाकी कि राशि का भुगतान नोडल एजेंसी कि और से किया जाएगा
योजना में मिलने वाली धनराशी:-
- यदि कोई व्यक्ति प्राक्रतिक कारण से मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार को 30 हजार रूपये कि धनराशी दी जायेगी
- यदि दुर्घटना में व्यक्ति कि मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 75 हजार रूपये कि राशि दी जायेगी
- यदि व्यक्ति कि दुर्घटना में एक आँख या फिर एक अंगुली खराब हो जाती है तो उसको 37 हजार रूपये कि राशि प्रदान कि जायेगी
- यदि पॉलिसी धारक कि दोनों आँख,दोनों हाथ,या फिर दोनों पैर खराब हो जाते है किसी दुर्घटना में तो उसको 75 हजार रूपये कि राशि का लाभ दिया जाएगा
स्माम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन 2020-21 Smam Yojana Online Application Form
आम आदमी बिमा योजना से क्या क्या लाभ है?
Aam Aadmi Bima Yojana से लोगों को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- यदि किसी गरीब परिवार का मुखिया इस बिमा पॉलिसी को लेता है यानी इससे जुड़ता है तो उसके परिवार के दो बच्चों कि शिक्षा का खर्चा सरकार कि और से उठाया जाएगा
- 9 वीं और 12 वीं के बच्चों को 300 रूपये कि छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा
- देश में गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को बिमा कवर का लाभ प्रदान किया जाता है
- इस योजना में 50% प्रीमियम राशि राज्य सरकार कि और से वहन कि जायेगी और बाकी कि राशि नोडल एजेंसी कि और से वहन कि जायेगी
- व्यक्ति कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये से लेकर 75 हजार रूपये तक कि धनराशी का लाभ प्रदान किया जाता है
- योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति कि आयु 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच कि होनी चाहिए
- जिनके पास भूमि नही है कृषि कार्य के लिए उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा
- जो BPL राशन कार्ड कि श्रेणी में आते है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
- परिवार में कमाने वाला है एक हि व्यक्ति है उसे बिमा कवर दिया जाएगा
LIC जीवन बिमा का कॉर्पोरेट एजेंट केसे बने
भारतीय जीवन बीमा निगम ने साल 2001 में, बैंक एवं वैकल्पिक प्रणाली चैनल शुरू किया है। आज तक, हमारे साथ 11 सार्वजनिक क्षेत्र बैंक और 46 क्षेत्रीय ग्रामीण, निजी एवं सहकारी बैंक है और हमारे बैंकएश्योरेंस एवं वैकल्पिक चैनल भागीदारों के रूप में 72 कॉर्पोरेट एजेंट है। हमारे अखिल भारतीय नेटवर्क मे शामिल 113 मण्डल कार्यालयों, 2048 शाखाओं एवं 1381 सैटिलाइट कार्यालयों में आप बहुत आसान और सुविधाजनक तरीके से हमारे साथ अपना व्यापार चला सकते है।
LIC का कॉर्पोरेट एजेंट बने बनने के लिए आप को इस कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे आपको हमारी टीम में शामिल हो के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद इसमें आपको कॉर्पोरेट एजेंट बने का ओपसन है जिसपर क्लिक करना है जिसके बाद आपको इस कम्पनी के बारे में सभी प्रकार कि जानकारी दी गई है जिसको पड़कर आप इस कि सभी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है इसके बाद आपको कॉर्पोरेट एजेंट बनने के लिए निचे एड्रस दिया गया है जिससे आप को सम्पर्क करना है
भारतीय जीवन बीमा निगम,बैंक एवं वैकल्पिक प्रणाली विभाग, केंद्रीय कार्यालय,
योगक्षेम, छटी मंजिल(लिंक),
नरीमन पाइंट, मुंबई – 400 021.
ई-मेल: corporate.enquiry@licindia.com
LIC प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान केसे करे
LIC के सभी पंजीकर्त उपयोकर्ता अपने प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है जिसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे आपको प्रीमियम भुगतान के ओपसन पर जाना है जिसमे आपको आनलाइन पेमेंट के ओपसन पर क्लिक करना है इस के उपयोगकर्ता किस किस बैंक से अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते है उन सभी बैंक कि लिस्ट को दिया गया है
इसके बाद आपको पंजीकर्त उपयोगकर्ता के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आप को अपनी gimail id को या अपना मोबाइल नंबर को इसमें दर्ज करना है जिसके बाद आपको अपनी जन्म दिनाक को भरना है और सिंग इन करना है अभी आप अपने प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है LIC के लिए आप जिन बैंक से अपने प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है उन कि लिस्ट को निचे दिया गया है

Aam Aadmi Bima Yojana में पंजीकरण के लिए दस्तावेज:-
आम आदमी बिमा योजना के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
आम आदमी बिमा योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि:-
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करने के इन्छुक है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके कि मदद से इसमें ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.licindia.in/#
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ खुल जाएगा

- इस मेन पृष्ठ में आपको आम आदमी बिमा योजना का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने इस योजना का पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा
- इसके बाद आपको इस पंजीकरण फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- इसके बाद आपको दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना है
- फिर आपको केप्चर कोड डालने है
- इसके बाद आपको इसमें दिए गये सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि ऑनलाइन देखे~Online PMAY List
आम आदमी बिमा योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 9222492224
- 022 6827 6827 पर एलआईसी कॉल सेंटर से संपर्क करें
हेल्पलाइन नंबर – 18004259876
एसएमएस LICHELP से 9222492224 या एसएमएस LICHELP से 56767877।