आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे, AP Ration Card List Online Check, AP Ration Card List 2021 Online Check, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे, AP Ration Card List 2021, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे चेक करे, आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2021
Andhra Pradesh Ration Card List – आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि जिन लोगो ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देख सकते है वो अब राज्य की खाद्द एव नागरिक विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के देख सकते है सरकार ने आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है जिस पर आप Andhra Pradesh New Ration Card List 2021 को अंध्र्प्रादेश के खाद्द विभाग की official website पर जाकर के देख सकते है तो आइये जानते है इसके बारे में
AP Ration Card List Online Check 2021
जेसा की आप जानते है की राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉकयुमेंट है अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप पहले राशन कार्ड बनवालेवे अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप कई प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने से वचित रह सकते है सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन जो की बहुत ही कम दर पर आपको दिया जाता है
वो बिना राशन कार्ड आपको नहीं मिलेगा राशन कार्ड होने पर ही सरकारी दुकान से राशन जेसे तेल ,गेहु ,धान आदि आप प्राप्त कर सकते है देश का चाहे कोई भी व्यक्ति हो चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सभी के पास होता है लेकिन राशन कार्ड का सबसे अधिक लाभ उन लोगो को है जो बहुत ही गरीब होते है जिनकी आय बहुत कम होती है
आन्ध्रप्रदेश योजनाओं के आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे ;-
AP Ration Card List Online Check 2021
Yojana | Andhra Pradesh Ration Card List |
Location | Andhrapradesh |
Update | 2021-22 |
Yojana Type | All People |
Official Website | https://epds2.ap.gov.in/ |
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करे?
राशन कार्ड एक प्रकार से हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है कई प्रकार के डॉक्युमेंट्स बनाने के लिए आज कल राशन कार्ड की मांग करते है बहुत लोगो ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा तो हम आपको बता दे की आंध्रप्रदेश खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल पर आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को जारी कर दिया है अगर आपने आवेदन किया है तो आप इस पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है अगर आपका इस लिस्ट मे नाम आता है तो आप राशन कार्ड से सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है
आंध्रप्रदेश राशन कार्ड के प्रकार कितने है?
देश मे सभी राज्यो ने लोगो की आय के आधार पर और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड को तीन भागो मे बांटा है :-
Andhrapradesh APL Ration Card
वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनको एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को सरकारी राशन की दुकान से 15 किलो अनाज प्रतिमाह प्राप्त होता है
Andhrapradesh BPL Ration Card
वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता हैइस राशन कार्ड वाले परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए इस कार्ड वाला व्यक्ति प्रतिमाह सरकारी राशन की दुकान से 25 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकता है
Andhrapradesh AAY Ration Card
जो बहुत ही गरीब होते है जिनकी वार्षिक आय नहीं होती है जो की अपने प्रतेक दिन के हिसाब से अपना जीवन व्यापन करते है उनको एएवाई राशन कार्ड की श्रेणी मे रखा है इस कार्ड वाला व्यक्ति प्रतिमाह 35 किलो अनाज सरकारी राशन की दुकान से प्राप्त कर सकता है
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 केर लाभ
आंध्रप्रदेश राशन कार्ड से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जाने इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से
- अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है
- राशन कार्ड के होने से आप सरकारी राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है
- कई प्रकार के डॉक्युमेंट्स जैसे पेन कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की मांग होती है
- सरकारी शिक्षण संस्थान मे प्रवेश लेने पर आपको राशन कार्ड की जरूरत हो सकती है
- जो बीपीएल और एएएल राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी नौकरी की भर्ती देखने पर आरक्षण प्राप्त होता है
आयुष्मान भारत योजना (ABY) आवेदन फॉर्म~Application Form
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखे ?
अगर आप AP Ration Card List 2020 देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके कि मदद से ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम चैक कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको आंध्रप्रदेश के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाना होता है
- आप जेसे ही इस लिंक पर क्लिक करते है आप Department of Consumer Affairs ,Food & Civil Supplies ,Andhra Pradesh की वैबसाइट पर आ जाते है

- वैबसाइट के होम पेज पर आपको Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने पर आप अगले पेज पर आ जाते है
- आपको इस पेज पर तीन सेक्शन दिखाई देंगे इनमे से EPDS वाले सेक्शन मे RATION CARD (NFSA/STATE) का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करने पर आप RATIONCARD(NFSA/STATE) DISTRICT WISE REPORT पर आ जाते है
- इस पेज पर आंध्रप्रदेश के सभी जिलो के नाम आपको दिखाई देंगे आपको अपना जिला सिलैक्ट करना है अगले पेज पर आपको मण्डल के हिसाब से रिपोर्ट आ जाती है
- इस पेज पर आपको जो आपका मण्डल है उस पर क्लिक करना होता है
- अगर पेज पर आपके सामने Shop Wise Report ओपन हो जाती है जो आपसे संबन्धित दुकान है उस पर आपको क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 की लिस्ट ओपन हो जाती है आप इसमे अपना नाम देख सकते है
- अपने नाम पर क्लिक करने पर आपको अपने राशन कार्ड की डिटेल्स प्राप्त हो जाती है इस राशन कार्ड का आप प्रिंट भी निकलवा सकते है
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन~CSC Registration Form
Q. आंध्रप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें?
Ans. आप आंध्रप्रदेश के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाकर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.
Q. आंध्रप्रदेश के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग?
Ans. Official Website – https://epds2.ap.gov.in/epdsAP/epds
आंध्रप्रदेश राशन कार्ड की स्थिति कैसे देखे?
अगर आपने Andhrapradesh Ration Card Online Registration किया है और आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको पहले आन्ध्रप्रदेश खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है वैबसाइट के होम पेज पर आपको Search Ration Card का सेक्शन दिखाई देगा इसमे आपकोअपने Enter Rationcard Number डालने होते है और आपका राशन कार्ड का स्टेटस आ जाता है और इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड की स्थिति देख सकते है