अरुंधति स्वर्ण योजना, अरुंधति स्वर्ण योजना ऑनलाइन आवेदन केसे करे, Arundhati Gold Scheme, असम अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है, Arundhati Gold Scheme Online Applicatin Form, असम अरुंधति स्वर्ण योजना के लाभ क्या है, Arundhati Gold Yojana online apply, अरुंधति स्वर्ण योजना के दस्तावेज वव पात्रता, अरुंधति स्वर्ण योजना 1 तोला सोना, असम अरुंधति गोल्ड स्कीम एफएक्यू, असम अरुंधति गोल्ड योजना 2021, असम अरुंधति गोल्ड योजना हेल्पलाइन नंबर, अरुंधति स्वर्ण योजना स्टेट्स चेक करे

असम अरुंधति गोल्ड योजना 2021 के बारे में
असम की राज्य सरकार ने असम के लोगो के लिए अरुंधति गोल्ड योजना कि सुरुआत कि है इस योजना के तहत, असम सरकार सोना खरीदने और अन्य खर्चों के लिए दुल्हन के परिवार को 30000 रुपए का मौद्रिक लाभ देती है यह गोल्ड स्कीम असम परिवारों के कमजोर वर्गों की मदद करती है जिनका सपना अपनी बेटियों की शादी करना है लेकिन भारी खर्चों को पूरा करने में असमर्थ हैं उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा शादी में दुल्हन को तोहफे में सोने के गहने दिए जाते हैं
असम स्कूटी योजना 2021
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
भारतीय परिवारों में यह चलन शुभ माना जाता है बढ़ती महंगाई के इस दौर में गरीब माता-पिता अपनी बिटिया को शादी में ऐसे तोहफे नहीं दे पाते असम की सरकार एक स्कीम चला रही है, जिसके तहत शादी में दुल्हन को गिफ्ट में सोना दिया जाता है अभी हम आपको इस आर्टिकल में अरुंधति स्वर्ण योजना के लिए न्लिने आवेदन केसे करे, अरुंधति स्वर्ण योजना का लाभ केसे मिलेगा, अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है, अरुंधति स्वर्ण योजना के दस्तावेज और पात्रता क्या है और आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर कि जानकारी को प्रदान करेगे
Arundhati Gold Scheme Hilight
- असम अरुंधति गोल्ड योजना 2021 के बारे में
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है ?
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना के लाभ क्या है ?
- Arundhati Gold Scheme 2021
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना का उदेश्य क्या है ?
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना के दस्तावेज क्या है ?
- अरुंधति स्वर्ण योजना कि पात्रता क्या है ?
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना का ऑनलाइन आवेदन केसे करे – Arundhati Gold Scheme Online Registration
- अरुंधति स्वर्ण योजना के आवेदन का स्टेट्स/स्थिति केसे चेक करे
- अरुंधति स्वर्ण योजना हेल्पलाइन नंबर – Arundhati Gold Scheme Helpline Number
असम अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है ?
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस योजना का नाम अरुंधति स्वर्ण योजना रखा है इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्त हैं दुल्हन के परिजनों को शादी पंजीकृत करवानी होगी दुल्हन कम से कम 10वीं तक की पढ़ाई की हो यह जरुरी है असम सरकार की इस योजना में दुल्हन को जेवरात नहीं दिए जाते है अरुंधति योजना में तोहफे में सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाता है शादी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के बाद 30,000 रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा किए जाते हैं उसके बाद दुल्हन के परिजनों द्वारा खरीदे गए 30 हजार रुपये के जेवरात के बिल जमा करने होते हैं इस योजना का लाभ असम के लोगो को ही दिया जायेगा
असम अरुंधति स्वर्ण योजना के लाभ क्या है ?
इस योजना का लाभ दो बेटियों वाले परिवार को दिया जायेगा आपको बता दें कि इस स्कीम उन परिवारों के लिए जो अपनी बेटियों को तोहफे में गोल्ड देना तो चाहते हैं, लेकिन आर्थिक परेशानियों से ऐसा कर नहीं पाते. सरकार वैसे तो बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाती है उनकी शिक्षा से लेकर जीवन के कई मौकों पर सरकारी स्कीम्स का फायदा मिलता है अब अगर किसी बेटी की शादी होती है
तो सरकार उन्हें 10 ग्राम सोना देगी सोना खरीदने के बिल पर सरकार आवेदन के बैंक अकाउंट में 30,000 रूपये भेज देगी इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है जिसके लिए असम सरकार ने योजना कि अधिकारिक वेबसाइट जारी कि है जिस पर आप योजना का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है आपको योजना का ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी निचे स्टेप वाइज दी गई है
Arundhati Gold Scheme 2021
योजना का नाम | असम अरुंधति स्वर्ण योजना |
शुरु किसके द्वारा किया गया | असम सरकार द्वारा |
योजना को कब शुरु किया गया | 1 जनवरी 2020 |
विभाग का नाम | राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग |
लाभार्थी | असम राज्य के निवासी |
योजना का उद्देश्य | पंजीकृत विवाहों का प्रतिशत बढ़ाना |
अपडेट | 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://arundhati.nic.in/ |
असम अरुंधति स्वर्ण योजना का उदेश्य क्या है ?
योजना का उद्देश्य स्पष्ट है कि Arundhati Gold Scheme को असम ने राज्य में पंजीकृत विवाह के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है, लेकिन इस योजना का एक उदेश्य राज्य में बाल विवाह को रोकना भी है क्योंकि योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम उम्र और कानूनी रूप से विवाहित की आयु 18 वर्ष है इस योजना के कार्यान्वयन के माध्यम से, असम सरकार के संबंधित अधिकारी अपने राज्य में बाल विवाह के प्रतिशत पर जांच रख सकते हैं
ये गोल्ड स्कीम केवल उन्हीं के लिए जिसमें वर की उम्र 21 साल और वधू की उम्र 18 साल हो चुकी हो. इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, इससे ज्यादा होने पर स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
असम अरुंधति स्वर्ण योजना के दस्तावेज क्या है ?
अरुंधति स्वर्ण योजना 2021 का आवेदन करने के लिए आपको जो जरुरी दस्तावेज कि जरूरत होगी उनकी लिस्ट को आपको निचे दिया गया है जिससे आप असम अरुंधति स्वर्ण योजना का आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
- आवेदक लड़की असम राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- आयु प्रमाण
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- शादी का प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- क्षेत्र के सर्कल अधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत जारी किए गए विवाह प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति
- प्रमाणपत्र गांव के Gaonburah / Mouzadar द्वारा जारी किए गए
SBI बैंक से लोन केसे ले – SBI Bank Loan Online Apply 2021
अरुंधति स्वर्ण योजना कि पात्रता क्या है ?
आवेदक को अरुंधति स्वर्ण योजना का आवेदन करने के लिए सरकार के योजना के तहत बनाये गए नियम/पात्रता का होना जरुरी है तभी आप Arundhati Gold Scheme का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आपको असम अरुंधति स्वर्ण योजना से जुडी सभी पात्रता निचे दी गई है जिससे आप योजना का आवेदन कर सकते है
- योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन को सरकार द्वारा निर्धारित विवाह की कानूनी उम्र पूरी करनी चाहिए
- यह योजना केवल नवविवाहित दुल्हनों के लिए लागू है
- इस योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत अपनी शादी का पंजीकरण कराना होगा
- आवेदकों को 1 जनवरी 2021 को या उसके बाद अपनी शादी का पंजीकरण कराना चाहिए
- यह योजना तभी लागू होगी जब यह लड़की की पहली शादी हो
- अरुंधति स्वर्ण योजना उन परिवारों को मिलेगी जिनकी दो बेटियां हैं. यानि अगर किसी की तीन या इससे ज्यादा बेटियां हैं तो उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
- परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए परिवार कि 5 लाख से अधिक आय होने पर लाभ नही मिलेगा
- दुल्हन और दूल्हे के लिए कम से कम एचएसएलसी की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए (चाय जनजाति और आदिवासी लोगों को इससे बाहर रखा गया है)
यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया लोन अप्लाई
बैंक ऑफ़ इण्डिया से लोन केसे ले
एचडीएफसी बैंक लोन अप्लाई
असम अरुंधति स्वर्ण योजना का ऑनलाइन आवेदन केसे करे – Arundhati Gold Scheme Online Registration
आवेदक असम अरुंधति स्वर्ण योजना का आवेदन ऑनलाइन तरीके के माध्यम से कर सकते है इसकी सुविधा को सरकार ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी है जिससे आप योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है अगर आप असम Arundhati Gold Scheme का आवेदन ऑनलाइन कटे है तो आपको योजना का ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकरी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है
- आवेदक को योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- वेबसाइट के इस होम पेज मेंआपको निचे जाना है जिसके बाद आपको निचे CITIZEN SERVICE के ओपसन के निचे तीन ओपसन दिए गए है जो आपको निचे चित्र में दिखाए गए है

- इसमें आपको APPLY ONLINE के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा इस पेज में योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा

- सबसे पहले आवेदक को अप्ल्लिकातीं फॉर्म में पात्रता को दर्ज करना है इसके बाद निचे आपको एप्लीकेशन डिटेल्स को दर्ज करना है है

- इसमें आपको अपने APPLICATION डिटेल्स दर्ज करने के बाद निचे बैंक डिटेल को दर्ज करना है

- इसमें आपको अपनी बैंक का विवरण दर्ज करना है इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड को दर्ज करना है इसके बाद निचे दिए गए सबमिट के ओप्सन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके असम अरुंधति स्वर्ण योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी
- अभी आपको योजना का लाभ मिल जायेगा सरकार आपके बैंक अकाउंट में 30,000रुपयों कि राशी बैंक खाते में भेज देगी
अरुंधति स्वर्ण योजना के आवेदन का स्टेट्स/स्थिति केसे चेक करे
आवेदक असम अरुंधति स्वर्ण योजना में अगर आवेदन किया है और अपने आवेदन का स्टेट्स ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर योजना के आवेदन का स्टेट्स ऑनलाइन देख सकते है
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना के आवेदन का स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने इस तरह से ओपन हो जायेगा

- आपको इस पेज में निचे जाने पर 2 नंबर के ओप्सन TRACK STATUS के ओपसन पर क्लिक करना है

- ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इस पेज में आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
- इसके बाद आपको निचे दिए गए केप्चा कोड को इसमें दर्ज करना है
- अभी आपको निचे दिए गए सबमिट के ओपसन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप अपने फॉर्म कि स्थिति/स्टेट्स को चेक कर सकते है
अरुंधति स्वर्ण योजना हेल्पलाइन नंबर – Arundhati Gold Scheme Helpline Number
श्री अविनाश जोशी, आईएएस
असम सरकार के प्रधान सचिव
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग
एफ ब्लॉक, पहली मंजिल
असम सचिवालय (सिविल)
दिसपुर, गुवाहाटी -6
Phone: 03612452854
असम अरुंधति स्वर्ण योजना से जुड़े सवाल
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है?
- असम सरकार ने राज्यके गरीब परिवारों के लिए इस योजना को शुरू किया है योजना के तहत असम सरकार सोना खरीदने और अन्य खर्चों के लिए दुल्हन के परिवार को 30000 रुपए का मौद्रिक लाभ देती है.
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना में सरकार सोना खरीदने पर कितनी राशी देती है?
- दुल्हन के परिवार को 30000 रुपए का मौद्रिक लाभ देती है
- अरुंधति स्वर्ण योजना को कब शुरू किया गया है?
- इस योजना को 1 जनवरी 2020 में शुरू किया गया था.
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना के तहत दुलहन को इस योजना का लाभ लेने के लिय शेक्षणिक योग्यता कितनी चाहिए?
- योजना के तहत दुलहन 10 कक्षा पास होना जरुरी है.
- अरुंधति स्वर्ण योजना में मिलने वाली राशी का भुगतान प्रिकिर्या क्या है?
- इस योजना के तहत दुल्हन को मिलने वाली राशी को बैंक खाते में भेजा जायेगा इसके लिए आवेदन करने वाली महिला का बैंक खाता होना जरुरी है.
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से कम होनी चाहिए.
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना के डॉक्यूमेंट क्या है?
- आयु प्रमाण, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- शादी का प्रमाण पत्रक्षेत्र के सर्कल अधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण, जाती प्रमाण पत्र, मुलनिवास प्रमाण पत्र
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना का हेल्पलाइन नंबर कितना है?
- हेल्पलाइन नंबर – 03612452854
- असम अरुंधति स्वर्ण योजना का उदेश्य क्या है?
- इस योजना को असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल जी द्वारा शुरू किया गया है इस योजना का मुख्या उदेश्य राज्य में विवाह पंजीकरण को बढ़ाना है और राज्य में गरीब परिवारों को अपनी बेटियों के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है साथ में इस योजना से राज्य में बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.