वे लोग जिनकी आय कम है उनके भविष्य को ध्यान मे रखते हुये सरकार ने इस योजना को चालू किया है इस योजना मे वह प्रतेक भारतीय भाग ले सकता है जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल है या इनके बीच की है इस योजना के तहत आपको कुछ निवेश करना होता है जो की उम्र के हिसाब से अलग अलग होता है और आपके 60 साल होने के बाद मे आपको यह राशि पेंशन के रूप मे प्राप्त होती है 60 साल के बाद अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक की पेंशन राशि मिलती है
इस आर्टिकल मे हम जनेगे की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) क्या है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ कोन ले सकता है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के लिए पात्रता अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के लिए डॉक्युमेंट्स आदि के बारे मे आपको जानकारी इस आर्टिकल मे मिलेगी

क्या है अटल पेंशन योजना
मोदी जी ने देश के प्रतेक प्रकार के नागरिक के लिए कोई न कोई योजना जरूरु चलाई है इनहि मे से एक योजना है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है सरकार ने इस योजना को असंगठित मजदूरो के लिए चालू किया है योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल के बाद एक हजार से लेकर पाँच हजार रुपए तक की राशि पेंशन के रूप मे मिलती है वह व्यक्ति जो की असंगठित क्षेत्र मे काम करता है वो इस योजना का लाभ ले सकता है इस योजना के लिए लाभार्थी की उम्र 18 साल ये इससे अधिक से लेकर 40 साल या इससे कम होनी चाहिए
योजना की हुई शुरुवात
9 मई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को शुरू किया था और इस 9 मई 2020 को इस योजना के पाँच साल पूरे हो गए है इस योजना का संचालन PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) करता है 2.2 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके है इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप PFRDA की आधिकारी वैबसाइट https://www.pfrda.org.in/ पर जाकर भी देख सकते है
Read also: आयुष्मान भारत योजना (ABY) क्या है और किस प्रकार से इस योजना का ले सकते है लाभ
Atal Pension Yojana highlights
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
उद्देश्य | पेंशन के रूप मे आर्थिक मदद |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | https://www.india.gov.in/ |
Update | अगस्त 2020 |
योजना के तहत कितना पेंशन मिलेगा
योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की रकम आपके द्वारा किया गए निवेश और आपको उम्र
पर निर्भर करती है अटल पेंशन योजना मे पेंशन की रकम कम से कम 1000 रुपए है और
अधिकतम 5000 हजार रुपए है यह पेंशन आपको 60 साल की उम्र के बाद मिलती है
आपको यह भी बता देते है की आप जितना जल्दी इस योजना से जुड़ेंगे उतना की आपको
जल्दी इस योजना का लाभ मिलेगा अगर आप 60 साल की उम्र के बाद प्रति माह 5 हजार
रुपए पेंशन के रूप मे प्राप्त करना चाहते है तो आपको 18 साल की उम्र मे प्रतेक
माह 210 रुपए जमा करने होते है
किस प्रकार से होता है निवेश और किस प्रकार से मिलती है पेंशन
योजना मे यह तो तय है की 1000 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक की पेंशन प्रति माह मिल
सकती है 60 के बाद मे आपको कित्तनी पेंशन की राशि प्राप्त करनी है यह आपके उम्र के
हिसाब से निवेश करने पर निर्भर करता है यदि आप प्रति माह 1000 रुपए की पेंशन राशि
प्राप्त करना चाहते है तो आपको आपकी उम्र के हिसाब से 42 रुपए से लेकर 291 रुपए तक
की राशि प्रति माह निवेश करना होता है
उसी प्रकार यदि आप प्रत्ति माह 2 हजार रुपए की पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते है तो आपको
84 रुपए से लेकर 582 रुपए तक निवेश करने होते है अगर आप 5 हजार रुपए की पेंशन प्राप्त
करना चाहते है तो आपको प्रति माह 210 रुपए से लेकर 1454 रुपए जमा करने होते है जो की
आपकी उम्र के हिसाब से होता है अगर इस दौरान निवेशक की डैथ हो जाती है तो उसके द्वारा किए गए संतान को 8,50,000 रुपए की राशि मिलेगी
कोन ले सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ
यह योजना सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगो के लिए चलाई है ताकि 60 साल की उम्र एक बाद इस वर्ग के लोगो को प्रेसानियों का सामना न करना पड़े 18 साल से 40 साल के बीच के वे सभी लोग जो की इस योजना के पात्र है इस योजना से जुड़ सकते है इस योजना मे आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है इस योजना से जुडने के लिए आपके पास आधार कार्ड और किसी भी बैंक मे एक बचत खाता होना जरूरी है
अटल पेंशन योजना से जुड़ी हुई अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वैबसाइट https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf पर जाकर देख सकते है
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
Q. अटल पेंशन योजना की शुरुवात कब हुई थी ?
Ans. 9 मई 2015 को इस योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ चुके है
Pingback: पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पंजीयन~Application Form
Pingback: प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान Online Panjiyan~Online Apply
Pingback: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना Online Panjiyan~Online Application
Pingback: महारास्ट्र महा भूमि अभिलेख ऑनलाइन देखे~ MMBA Online
Pingback: उत्तरप्रदेश कौशल सतरंग योजना ऑनलाइन पंजीकरण ~Application Form
Pingback: मुख्यमंत्री झुगी झोंपड़ी आवास योजना सूचि~Online List (MJJY)