बीसी सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, UP BC Sakhi Yojana Online Apply Form, उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना क्या है, UP Banking Sakhi Scheme, बीसी सखी योजना का लाभ कैसे ले, BC Sakhi Yojana In Hindi, उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना के दस्तावेज, उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना कि पात्रता, उत्तरप्रदेश BC सखी योजना का आवेदन कैसे करे, UP Banking Sakhi Yojana, उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना में कितना लोन मिलेगा, बीसी सखी योजना उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना 2021
उत्तरप्रदेश BC बैंकिंग सखी योजना UP सरकार ने प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय राज्य में UP Banking Sakhi Scheme को उत्तरप्रदेश राज्य में लोंच किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य की वे महिलाए जो शेक्षणिक योग्यता प्राप्त है उनको रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिय BC सखी योजना के तहत नोकरी प्रदान की जाएगी इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को अब बैंक के आगे लाइन में खड़े होने की जरूरत नही होगी उनको सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता के रूप में बैंक अकाउंट में रुपया है उनको निकलवाने के लिय बैंक जाने की जरूरत नही है
उनको घर पर ही BC सखी योजना के तहत पैसे देने की सुविधा प्रदान की जाएगी दोस्तों इस आर्टिकल में आज हमने BC सखी योजना के दस्तावेज, पात्रता, उधेश्य व् गुणवता के बारे में चर्चा की है इसलिय आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढना ताकि योजना का लाभ मिलना संभव हो सके
UP BC Sakhi Yojana 2021
उत्तरप्रदेश BC बैंकिंग सखी योजना up सरकार ने राज्य की ग्रामीण महिलाए जो आर्थिक रूप से कमजोर है और वे साक्षरता की योग्यता प्राप्त है उनको राज्य सरकार द्वारा BC सखी योजना के तहत नौकरी की सेवा प्रदान की जाएगी जो राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ तथा अन्य बूढ़े नागरिको को बैंक द्वारा जो लेनदेन की प्रक्रिया है वो घर घर जाकर प्रदान करेगी अब राज्य के किसी भी ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ को बैंक जाने की जरूरत नही है उनको अपने घर पर ही पैसो का लेनदेन होना शुरू कर दिया है
उत्तरप्रदेश सरकार ने इस UP Banking Sakhi Scheme के तहत राज्य की जो महिलाए नोकरी करेगी उन महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा 6 महीने तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी इन महिलाओ को हर महीने के हिसाब से 4000 रुपया की राशी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और इसके साथ साथ बैंक द्वारा भी दिन में निकाले गए या सेविंग किय हुए पैसो का कमीशन भी बनता है उसको बैंक द्वारा भी कुछ इनकम होगी अगर कुल मिलकर राज्य की BC सखी योजना में नोकरी करने वाली महिलाओ को 12 ,000 रुपया की सेलेरी प्रदान की जाएगी
उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म
Uttraprdesh BC Sakhi Yojana 2021 Hilight
योजना का नाम | उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना/Uttraprdesh BC Sakhi Yojana |
योजना टाइप | राज्य सरकार कि योजना |
कितनी महिलाओ को रोजगार दिया जाएगा | 58,000 महिलाओ को |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
कितने महीने तक स्थाई रखा जाएगा | 6 महीने तक |
वेतन राशी | 4000 रुपया प्रति महिना |
BC SAKHI APP | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.srlm.bcselection |
उत्तरप्रदेश BC सखी योजना आवेदन फॉर्म
उत्तरप्रदेश BC बैंकिंग सखी योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की बेरोजगार महिलाए जो ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करती है जो शेक्षणिक योग्यता प्राप्त है उनको राज्य सरकार द्वारा BC सखी योजना के तहत नोकरी प्रदान की जाएगी इस योजना के अंतर्गत जो महिलाए नोकरी करेगी उनको राज्य सरकार महीने तक स्थाई रूप में नोकरी प्रदान करेगी जिसकी वेतन 4000 रुपया प्रति माह वितरण की जाएगी तथा इसके साथ बैंक द्वारा भी कुछ कमीशन के आधार पर सेलेरी भी दी जाएगी कुल मिलकर इन महिलाओ को 10 से 12 हजार रुपया तक वेतन दिया जाएगा |
जो राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में लोक्दोउन के चलते घर घर जाकर पैसो की सेवा लेनदेन आदि कार्य पूरा करेगी जिससे राज्य की कोई भी परिवार की महिलाओ को अब बैंक के आगे लाइन में खड़े होने की जरूरत नही होगी इस योजना की शुरुआत अभी राज्य सरकार ने 15 दिसम्बर 2020 से शुरू किया है अब राज्य के सभी गाँवो में BC केंद्र स्थापित कर दिय जाएगे
Uttraprdesh BC Sakhi Scheme 2021 In Hindi
UP Banking Sakhi Scheme राज्य की इस योजना का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश की महिलाओ को भी रोजगार की सेवा का लाभ दिया जाए ताकि वे भी अपने परिवार की जरुरतो को पूरा कर सके इसके लिय राज्य सरकार ने 20 दिसम्बर 2020 को राज्य में BC सखी योजना को प्रदेश में शुरू किया है इस योजना का लाभ up राज्य की उन्ही महिलाओ को दिया जाएगा जो महिलाए साक्षर है और वे ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करती है इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओ को 6 महीने तक स्थाई रूप से नोकरी दी जाएगी |
इन महिलाओ को हर महीने के हिसाब से 4000 रुपया की राशी वितरण की जाएगी और इसके साथ – साथ BC बैंक भी प्रति महीने के हिसाब से जितना लेनदेन किया है उसका कमीशन भी बैंक द्वारा दिया जाएगा राज्य की ये कर्मचारी महिलाए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर हर घर घर महिलाओ को बैंक BC के द्वारा रुपयों का लेनदेन करेगी जिससे आम महिलाओ को कही बैंक जाने की जरूरत नही होगी सब को घर बेठे ही बैंक जैसी सुविधा मिलना संभव होगी
उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना
UP Banking Sakhi Scheme के महत्वपूर्ण पहलू
- BC सखी योजना के तहत राज्य की केवल ग्रामीण महिलाओ को ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाएगा
- इस योजना का लाभ पाने के लिय महिला कम से कम कक्षा 12 th पास होनी जरुरी है
- योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को दिया जाएगा जिनकी आयु 18 साल से 30 साल के बिच हो और वे गृहणी है उनको BC सखी योजना के तहत नोकरी की उपलब्धि होगी
- UP Banking Sakhi Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा इन bc सखी योजना के अंतर्गत जो महिलाए नोकरी करती है उनको 6 महीने तक ही स्थाई रूप से नोकरी पर रखा जाएगा
- BC सखी योजना के तहत राज्य की नोकरी करने वाली महिलाओ को 4000 रुपया मासिक वेतन के हिसाब से दिया जाएगा और अलग से बैंक द्वारा भी कुछ कमीशन के रूप में प्रदान किया जाएगा
- अब तक UP Banking Sakhi Scheme में 2 लाख 36 हजार 4 सो पेंतीस महिलाओ ने BC सखी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है
- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की ग्रामीण साक्षर महिलाओ को 58 ,000 महिलाओ को BC सखी योजना के तहत नौकरी की सेवा मिलेगी
यूपी BC सखी योजना का आवेदन के लिए पात्रता
- UP Banking Sakhi Scheme का लाभ केवल उत्तरप्रदेश राज्य की स्थाई महिलाओ को ही दिया जाएगा
- आवेदिका कम से कम 12 th पास होना जरुरी है
- महिला को कंप्यूटर तथा मोबाइल चलाना आना चाहिय वर्ना इस BC सखी योजना को समझने में काफी परेशानी होगी
- महिला को UP Banking Sakhi Scheme के लिय अनुभव भी होना जरुरी है
UP BC Sakhi Yojana 2021 Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
BC Sakhi Mobile App डाउनलोड करके आवेदन कैसे करे?
UP Banking Sakhi Scheme के लिए आप मोबाइल अप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है अगर आप बीसी सखी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको यहा दिए गए स्टेप फॉलो करने है जिसके बाद आप आसानी से BC सखी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायंगे
- सबसे पहले आपको को अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑपन करना होगा। गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार से BC Sakhi App को सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन लोगो आयंगा जो यहा देख सकते है

- ऍप सर्च करने के बाद ऍप के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आपको BC Sakhi App Downlaod करना होगा।
- अप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आपको आप को ऑपन करना होगा

- यहा आप आसानी BC sakhi Mobile App Download Install कर सकते है
- इनस्टॉल होने के बाद अप्प को ऑपन करना होता है जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से अप्प को लॉग इन करना है
- सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायँगा OTP दर्ज करे
- इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे
- अप्प लॉग इन करके आपको BC Sakhi के लिए आवेदन फॉर्म करना होगा
- आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का फॉर्म ऑपन होगा

- यहा आपके सामने नया पेज ऑपन होगा। सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
- ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट पर क्लिक करते जाएँ। और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
- आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे, सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
- आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
यूपी BC सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी तक आप अप्प के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है इसकी ऑफिसियल वेबसाइट शुरू नहीं की गई है BC सखी योजना में Bank द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है जिससे आपको अप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है अगर भविष्य में वेबसाइट शुरू की जाती है तो आप निम्न तरीके से आवेदन कर पाओगे.
उत्तर प्रदेश राज्य की कोई भी महिला अगर इस UP Banking Sakhi Scheme के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती है तो उनको हमारे बताए हुए दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को अप्लाई करे सर्वप्रथम महिला इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के दिशा निर्देश एवं कुछ शर्ते है उनको पढ़ना है उसके बाद हमने जो भी दस्तावेज बताया है उनकी एक एक प्रतिलिपि को तथा 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो को लेकर बैंक जाना है.
बैंक में जाने के बाद आपको वहा से एक बीसी सखी आवेदन फॉर्म को लेना है उसमे आप पूछी गई जानकारी को भरना है और फॉर्म एक साथ सभी दस्तावेज को स्टेच करना है फॉर्म प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी दस्तावेजो की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच कर तथा फोटो को फॉर्म में चिपकाकर BC बैंक अधिकारी को जमा करवा देना है उसके बाद बैंक इन फॉर्म को चेक कर जो योग्य महिला है उनके घर पर डाक द्वारा जोइंनिग लेटर को भेज देगी उसके बाद आपको अपने क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको में कम करना शुरू कर दिया जाएगा.
BC Sakhi Helpline Number (tollfree Number BC Sakhi)
UP Banking Sakhi Scheme – अगर आपको इस योजना के लिए अन्हेय सहायता की आश्ल्पय्लामता है तो आप BC sakhi helpline Number पर सम्इपर्नक कर सकते है नंबर 8005380270 है।
result kab tak aaiga
Pingback: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 (UPSDM) UP Kaushal Vikas Mission