बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना , Bihar Kisan Registration Online Portal , बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म शुरू , Bihar Farmers Online Registration States,
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना – बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानो को ऑनलाइन सभी योजनाओ की जानकारी उनके परिवार के किसी भी मोबाइल पर जानने के लिय सरकार ने किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल सेवा को शुरू किया है इस किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा जो भी योजना को राज्य में लागु किया जाएगा या एनी कोई जानकारी प्राप्त करने केलिय सरकारी दफ्तरों कागे चक्कर नही लगाने पड़ेंगे घर बेठे भी जानकारी ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से पता कर सकते है बिहार सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल पर सरकार के बिहार के 33 जिलो की सभी 146 योजनाओ को ऑनलाइन जोड़ा है

जिसका लाभ आप घर बेठे ऑनलाइन मोबाइल फोन के मध्यम से प्राप्त कर सकते है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , लाभ और गुणवता के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए
Table Of Content
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल सेवा 2020
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना – बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने किसानो की समस्या का निवारण करने के लिय राज्य में किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल सेवा को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से किसानो को ऑनलाइन पोर्टल सेवा से प्रदेश के किसानो के लिय जो भी योजनाए है उनकी जानकारी आसानी से पहुँचाने के लिय शुरू की है जैसे किसानो को भी फसल बिमा का लाभ तथा किसानो को solar pump जैसी अनेको सुविधाओ का लाभ सीधे ऑनलाइन एग्रीकल्चर विभाग द्वारा जरी पोर्टल से मिलना संभव है राज्य सरकार ने इन ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य की सभी तहसीलों तथा जिलो की योजनाओ को हर किसान तक पहुँचाने एवं उनके समय का हो रहे दुरपयोग से बचाने के लिय शुरू की है
इस पोर्टल पर बिहार के 40 जिलो की योजनाओ को एक साथ जोड़ा है अब प्रदेश के किसानो को जो भी कृषि से समन्धित जो मुआवजा या आर्थिक सहायता र्शी बिहार सरकार वितरण करेगी वो सीधी किसान भाई के बैंक अकाउंट में बेज दी जाएगी किसानो को किसी भी सरकारी कार्यालय में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे उनका समय बर्बाद नही होगा बचा हुआ समय किसान भाई अपने खेतो में खर्च करेंगे तो उनकी फसल से कुछ और फायदा मिलना संभव होगा
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
योजना का नाम | बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
उधेश्य | किसानो को ऑनलाइन सेवा का लाभ प्रदान करना है |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल सेवा क्या है
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना – राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी ऑनलाइन पोर्टल सेवा है इसके माध्यम से प्रदेश के किसान भाई राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए जो किसानो के हित के लिय बने गई है उनकी जानकारी व् लाभ किसान भाई घर बेठे ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त करते है
अब किसान भाइयो को राज्य की किसी भी सरकारी ओफ्फिस में चक्कर नही लगाने पड़ेगे जो लाभ किसानो को राज्य अर्कार जैसे फसल ऋण लोन तथा फसल बिमा योजना से मिलने वाला लाभ सभी सुविधा किसान भाई घर बेठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे इसके लिय किसान भाइयो को पहले एग्रीकल्चर विभाग dbt विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद राज्य सरकार जैसे ही कोई भी योजना राज्य में लोंच करेगी उसकी जानकारी आपके मोबाइल पर मिलेगी
किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल सेवा पर क्या क्या सेवाए शामिल है
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना – इस किसान सेवा पर राज्य सरकार ने किसानो के हित के लिय 40 जिलो की सभी सरकारी योजनाए जो किसानो के लिय बनी है है जैसे फसल बिमा योजना , पेंशन योजना , मुआवजा जो भी लाभ राज्य सरकार किसानो के लिय बनाया है उसका लाभ अब आप ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद घर बेठे कर सकते है राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर 146 योजनाओ को किसानो के लिय सम्मिलित किया है इसके लाभ सीधा किसानो को दिया जाएगा अब प्रदेश के एक ही किसान को राज्य के सरकारी दफ्तरों में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना – सरकार का मुख्य उधेश्य है की बिहार के किसानो को बिना समय गंवाए घर बेठे सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है उनको ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद घर से बाहर किसी की सरकारी दुकान पर नही जाना पड़े ऐसी योजना सरकार ने तैयार की है इस योजना में किसानो के हित के लिय जो भी सरकारी योजना जैसे डीजल pump , फसल बिमा योजना , किसान सही योजना बुध पेंशन योजना जैसी अनेको योजनाओ को शामिल किया है
इसमें बिहार के 40 जिलो के सभी योजनाओ को शामिल कर एक संस्था बने है जिसका लाभ प्रदेश के किसान ऑनलाइन घर बेठे ही प्राप्त करेंगे
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन सेवा से होने वाले लाभ क्या क्या है
- इसके द्वारा राज्य के किसानो को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए शुरू की जाएगी उनकी जानकारी सरल भाषा में मिलेगी
- किसानो को ऑनलाइन सरकार द्वारा जो बिमा लोन मुआवजा , फसल बिमा लोन की सुविधा उनके बैंक अकाउंट में राज्य सरकार द्वारा वितरित की जाएगी
- इस योजना का लाभ किसान भाई ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाने के बाद ही प्राप्त कर सकेंगे
- इस योजना से प्रदेश के उन किसानो के लिय लाभदायक है जिनके पास अपनी भूमि केवल 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है
- कृषि सिंचाई से समन्धित जो भी सरकारी योजना होगी उसका लाभ किसान भाइयो को घर बेठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन सेवा योजना के दस्तावेज व् पात्रता
- किसान भाई का आधार कार्ड
- भूमि के कागजात जैसे भिमी का खसरा नंबर , जमाबंदी , रजिस्ट्री
- बन खाता पासबुक सहित
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन सेवा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बिहार राज्य का कोई भी किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार हो फॉर्म को apply करे
- सबसे पहले आवेदक को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपकी screen पर इस योजना का home page ओपन होगा
- जो इस तरह का होगा

- यहा आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना होता है जिसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा |
- इस पेज में तीन आप्शन होंगे पहला आप्शन CSC वालो के लिए किए दूसरा आप्शन SAHAJ वालो के लिए और तीसरा आप्शन General यूजर के लिए
- आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा

- इस पेज पर आने के बाद आपको General User पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा
- जो इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको ऊपर एक जानकारी मिलेगी जिसमे लिखा होगा
- क्या आपके पास वैध आधार संख्या है ? – आधार संख्या कृषि विभाग के सभी अनुदान योजनाओ के लिये अनिवार्य है | आधार संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कृपया निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जाए अथवा अपने निकटतम आधार केंद्र से संपर्क करे | निकटतम आधार केंद्र की जानकारी किसान इस वेबसाइट ((https://appointments.uidai.gov.in/centersearch.aspx) से प्राप्त कर सकते है |
- वैध आधार यानी आपके आधार कार्ड के साथ आपके मोबाइल नंबर ADD होने चाहिय तभी आप स्वय इसके लिए पंजीयन कर सकते है
- यहा आपको DEMOGRAPHY + OTP पहले बॉक्स पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आधार संख्या व नाम के लिए बॉक्स ऑपन हो जायगा जो यहा देख सकते है

- यहा सबसे पहले अपने आधार नंबर दर्ज करे जिसके बाद जो आधार में लिखा नाम है वही दर्ज करे
- इसके बाद निचे लिखे AUTHENTICATION पर क्लिक करे जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा वो OTP Numberडालकर वेरीफाई करना होगा

- यहा आप जैसे ही OTP दर्ज कर Validate OTP पर क्लिक करते है उसके बाद आपके सामने निचे बने चेक पर क्लिक कर Next का आप्शन आ जायगा
- जिसके बाद आपके सामने बिहार किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा जिसमे किसान को मांगी गई जानकारी सही सही भरनी होती है
- आप इस फॉर्म को भरकर जैसे ही Submit करते है आपके सामने रजिस्ट्रेशन ID आ जायगी
- इस तरह किसान इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपना पंजीयन फॉर्म भर सकते है
- इसके बाद किसानो के लिए शुरू की गई सभी योजना का लाभ के लिए आप इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर लाभ ले सकेंगे
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, बिहार कृषि विभाग हेल्पलाइन Tollfree Number
अगर आपको इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने में कोई अन्य समस्या आ रही है या आपको कोई सिकायत है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है हेल्पलाइन सम्पर्क नंबर के लिए अलग अलग नंबर जारी किए गए है जो आप इस तरह देख सकते है
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको मेनू बार में सम्पर्क का Option मिलता है
- जिसमे आपको चार तरह के हेल्पलाइन नंबर देखने को मिलेंगे

- यहा आपको जिस विभाग से सम्पर्क करना होता है उस पर क्लिक कर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हो
- जैसे आप लिंक पर क्लिक करते हो आपके सामने Tollfree Number आ जायंगे आप दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर समस्या का हल कर सकते है