बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण |Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply form | बिहार बालक बालिका (10वी पास) प्रोत्साहन स्कीम रजिस्ट्रेशन फॉर्म | बिहार बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना हिंदी में |बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना 2021
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – बिहार राज्य की सरकार ने प्रदेश के बचो को शिक्षा के प्रति रूचि प्रदान करने के लिय बहुत सी आर्थिक सहायता योजनाओ की शुरुआत की है जिसमे एक योजना बिहार बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना है इस योजना का लाभ बिहार प्रदेश के उन छात्र व् छात्राओं कोमिलेगा जिन्होंने कक्षा 10 th सरकारी स्कूल से 2019 में पास की है वो भी 10 वी कक्षा के सभी छात्रो में पहला स्थान प्राप्त किया है
उन बालक व् बालिकाओ को नगद 10000 रुपया की राशी बिहार सरकार की और से वितरित किय जाएँगे इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी युवा छात्र व् छात्राओं को मिलेगा उसके लिय कक्षा 10 वी में सभी बचो के बिच प्रथम स्थान की प्राप्ति करनी होगी इस योजना के आलावा बिहार सरकार ने अनेको योजनाओ की शुरुआत कर रखी है |
जो बिहार के बचो को शिक्षा से समन्धित सहायता प्रदान करती है दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरीय बताएँगे की इस योजना की पात्रता , दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया और गुणवता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको सूचित करेंगे इसके लिय आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना पड़ेगा उसके बाद ही इस बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलना संभव है

Table Of Content
बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना 2021
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना – बिहार सरकार ने राज्य के मेधावी छात्र व् छात्राओं को उच्च गुणवता वाली शिक्षा की प्राप्ति करवाने के लिय इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के लिय बिहार के सभी कक्षा 10 th के बचो को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाना होगा
जिस बचे ने सन 2019 में कक्षा 10 th की बोर्ड परीक्षा में राज्य की किसी भी सरकारी स्कूल से अपनी कक्षा में 1 st डिविजन पाने वाले बालक व् बालिकाओ को बिहार सरकार की और से 10000 रुपया की आर्थिक मदद राशी उनके परिवार को वितरण की जाएगी
इसका लाभ पाने के लिय बिहार के प्रत्येक युवाओ को मोका है की आगे भी इस योजना को लागु रखा जाएगा ताकि प्रदेश के सभी युवा छात्र अपनी शिक्षा को बढ़ावा दे सके जिससे बिहार राज्य की भी साक्षरता दर में काफी इजाफा देखने को मिलेगा
बिहार किसान पंजीकरण योजना
आर्टिकल किसके बारे में है | बिहार बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना |
योजना का प्रकार | मुख्यमंत्री सरकार [ बिहार ] |
उधेश्य | बिहार के बचो को उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाना |
1 st डिविजन वालो को कितना लाभ मिलेगा | 10000 रुपया |
२ nd डिविजन को | 8000 रुपया [ sc /st] |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी कक्षा 10 th के बालक व् बालिकाए |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://edudbt.bih.nic.in/ |
बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्या उधेश्य है की प्रदेश के सभी बालको को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिय अनेको प्रयास किय जा रहे है इस योजना में प्रदेश के उन बालक बालिकाओ को लाभ दिया जाएगा जिन्होंने सन 2019 की कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में अपनी कक्षा में 1 st डिविजन से जिस बचे व् बची ने पास की है
उनको बिहार सरकार की तरफ से 10000 रुपया की नगद राशी पुरष्कार के तौर पर उनके गरीब परिवार को दी जाएगी इस योजना का लाभ पाने के लिय सरकारी स्कूल के क्लास टीचर को अपने दस्तावेजो को जमा करवाना होगा |
वे उस बचे का ऑनलाइन आवेदन कर उस योजना का लाभ पहुचंगे जिससे आने वाली भावी पीढ़ी के बचे भी अपनी शिक्षा पर जोर डालेंगे बिहार सरकार का मैंन मकसद है की बिहार के हर गरीब युवाओ को भी उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाना है जिससे उनको भी अपने उज्ज्वल भविष्य को बनाने का मोका मिले ताकि अपने परिवार की कुछ आर्थिक मदद मिले
इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी बालक व् बालिकाओ को प्रदान किया जाएगा बिना किसी जाति विशेष के सभी को समान अधिकार है प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने का बिहार सरकार प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ाना चाहती है
बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ बिहार के किन बचो को मिलेगा
बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना का लभ प्रदेश के उन बचो को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख या उससे कम है उनको ही बिहार प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा
बिहार राज्य की इस योजना का लाभ पाने के लिय होनहार बचो को कक्षा 10 th में सभी बचो के बिच प्रथम स्थान प्राप्त करना होगा
जिस बचे ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उनको बिहार राज्य की शिक्षा विभाग की और से गरीब बचो को 10,000 रुपया की धन राशी उनके पिता के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा सीधे ट्रान्सफर कर दिय जाएँगे |
बिहार के २०१९ में कक्षा 10 के प्रथम स्थान प्राप्त बचे करीब 25,800 बचे है लेकिन इन सभी बचो में गरीब परिवार से नही है सब को योजना का लाभ नही मिलेगा बिहार स्चोल में पढने वाले सरकारी स्कूल के 2nd डिविजन से जिस बचे ने पास की है और वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवार से है
उनको भी बिहार की प्रोत्साहन योजना के जरीय 8000 रुपया की सहायता राशी भेंट की जाएगी ताकि उनको अपने परिवार की और से उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय आगे की शिक्षा मिल सके
बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज व् पात्रता
- बिहार प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के बालक व् बालिकाओ को दिया जाएगा
- जिस छात्र व् छात्रा ने 2019 की बोर्ड परीक्षा 10 th में 1 st डिविजन से पास की है उनको योजना के योग्य समझा जाएगा
- बिहार के जिन छात्र व् छात्रा ने कक्षा 10 th को सरकारी स्कूल से पूरी कक्षा में 1 st डिविजन के पास की है और २ nd डिविजन से अनुसूचित जाति व् जनजाति वर्ग से निवास करते है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- कक्षा 10 th में पूरी कक्षा में 1 st वाले बचो को 10000 रुपया तथा २ nd वाले बब्चे को 8000 रुपया की आर्थिक मदद दी जाएगी
- बालक व् बालिका का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र [ sc / st वर्ग का अलग से ]
- आय प्रमाण पत्र [ 1. 50 लाख से कम ]
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 10 कक्षा की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आवेदक को बालक व् बालिका प्रोत्साहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर home पेज की स्क्रीन को खोलना है
- वेबसाइट की home पेज पर न्यू छात्र व् छात्रा पंजीकरण का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- जब आप उस पर क्लिक करोगे तब आपके सामने एक फॉर्म पेज open होगा जिसमे आपको विद्यार्थी का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , कक्षा 10 की मार्कशीट के application नंबर , आधार कार्ड नंबर , बैंक अकाउंट तथा IFSC code आदि जानकारी को भरना है
- फॉर्म समन्धि जानकारी पूरी होने के बाद निचे राईट में submit का option होगा उस पर क्लिक कर देना है और आपके आवेदन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी
Pingback: बिहार मुख्यमंत्री वृदा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
Pingback: PM किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक 2021
Pingback: बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021