बिहार रोजगार मेला, Bihar Rojgar Mela 2021,बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Bihar Rojgar Mela online apply, बिहार रोजगार मेला में आवेदन केसे करे, बिहार रोजगार मेला के लाभ क्या है, बिहार रोजगार मेला क्या है, बिहार रोजगार मेला के लिए पात्रता व दस्तावेज क्या है, बिहार रोजगार मेला का उदेश्य

बिहार रोजगार मेला के बारे में
बिहार सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार की प्राप्ति के लिय प्रदेश में अनेको योजनाओ को राज्य में लोंच किया है ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिल सके अभी हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षित युवाओ की परेशानी को ध्यान में र्क्गते हुए प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया है इस आयोजन में बिहार राज्य के सभी युवा साथी जो शिक्षित है उनके पास कम करने का अनुभव है उन सभी युवाओ के लिय एक सुनहरा अवसर लेकर बिहार सरकार आपके बिच प्रस्तुत करेगी जिसमे राज्य के सभी युवाओ को भाग लेने का अधिकार है वर्ष 2016 से लगातार प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस मेले में देश विदेश की बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने रिक्त पदों की भर्ती की पूर्ति करने के लिय बिहार राज्य के होनहार व् मेधावी युवाओ को सेलेक्ट कर अपनी कम्पनियों में नौकरी प्रदान करती है प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आज इस रोजगार मेला भर्ती योजना के दस्तावेज , पात्रता और इसकी गुणवता का बखान विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पद्शे और योजना का लाभ उठाए
बिहार रोजगार मेला योजनां Hilight
- बिहार रोजगार मेला के बारे में
- बिहार रोजगार मेला 2021 क्या है ?
- बिहार रोजगार मेला आयोजन क्या है ?
- बिहार रोजगार मेला योजना का मुख्य उधेश्य क्या है ?
- बिहार रोजगार मेले से प्रदेश के युवाओ को होने वाले लाभ किस प्रकार है ?
- बिहार रोजगार मेला आयोजन की महत्वपूर्ण पात्रता क्या है ?
- बिहार रोजगार मेले योजना के मुख्य दस्तावेज क्या है ?
- बिहार रोजगार मेले योजना तिथि, स्थान ?
- बिहार रोजगार मेला योजना की ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
- बिहार रोजगार मेला योजना हेल्पलाइन नंबर
बिहार रोजगार मेला 2021 क्या है
बिहार सरकार ने इस रोजगार मेले का आयोजन पुरे राज्य के 38 जिल्लो में किया है ताकि प्रदेश के हर शिक्षित युवा साथी को नोकरी पाने का अवसर मिले इस योजना के लिय युवा साथी 10 th , 12 th , BA , BAC , B- COM , MAC , आदि स्नातक डिग्रीया होनी जरुरी है इस रोजगार मेले में NAITONAL और विदेश की बहु राष्ट्रिय कम्पनिया अपने खली पड़े पदों की पूर्ति करने के लिय बिहार के मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया है
उसके बाद ही बिहार राज्य में इस रोजगार मेले में आने की तयारी की है प्रदेश में हर साल करीब २ लक्ख युवा साथी इस रोजगार मेले में भाग लेते है और उनमे से 30 % युवा साथी हर नै नोकरी के अवसर प्राप्त करते है बिहार सरकार की इस पहल से प्रदेश के हर युवा नोजवान साथी को अपने परिवार की जरुतो को पूरा करने के लिय नोकरी की प्राप्ति कर सकेगा
बिहार मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2021
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना 2021
बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2021
आर्टिकल किसके बारे में है | बिहार रोजगार मेला आयोजन योजना |
लाभार्थी | बिहार राज्य के शिक्षित युवा साथी |
उधेश्य | बिहार राज्य के युवाओ को रोजगार की प्राप्ति करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री नितीश कुमार |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx |
बिहार रोजगार मेला आयोजन क्या है
बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध करने के लिय इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ये रोजगार मेला हर साल प्रदेश के सभी जिलो में स्थापित किया जाता है इस मेले में भारत की और विदेश की कम्पनिया अपनी कम्पनी के जो रिक्त पद है उनकी पूर्ति करने के लिय बिहार राज्य के शिक्षित युवाओ के कोशल विकास व् शिक्षा के स्तर पर उनका चयन करती है
जो युवा साथी इस चयन प्रक्रिया को पास करेगा उनको ये कम्पनी अपनी कम्पनियों में एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति करवाती है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था व् साक्षरता दर में काफी निरंतर वृद्धि देखने को मिलेगी और आने वाली भावी पीढ़ी भी शिक्षा के प्रति अपनी रूचि पैदा करेगी
बिहार रोजगार मेला योजना का मुख्य उधेश्य क्या है ?
राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के जो युवा साथी शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार घूम रहे है उनके पास कोई भी व्यवसाय नही है उनकी इनकम जीरो है उन युवाओ को रोजगार की प्राप्ति करवाने के लिय इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इस रोजगार मेले में देश व् विदेश की बहु राष्ट्रिय कम्पनिया अपने खली पड़े पदों की भर्ती को लेकर बिहार राज्य में मेले में भाग लेगी जिसमे अनेको युवाओ का स्किल टेस्ट और कोशल विकास के आधार पर इन युवा साथियों का चयन किया जाएगा
जो युवा साथी इस भर्ती प्रक्रिया में पास होने उनको ये कम्पनी अपने खली पदों पर सेलेक्ट करेगी जिससे राज्य की अर्थिक्स्थ्ती पर काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा और उनके परिवार की जिम्मेदारी पर भी खरे उतरेंगे
बिहार रोजगार मेले से प्रदेश के युवाओ को होने वाले लाभ किस प्रकार है ?
- जब बिहार राज्य में रोजगार मेले का आयोजन होगा तब राज्य की साक्षरता दर में निरंतर वृद्धि देखने को मिलेगी
- इस योजना का लाभ प्रदेश के उन युवा साथियों को दिया जाएगा जो युवा साथी कम से कम कक्षा 10 th पास है 12 th , ba , bac , mac , b-com जैसी शिक्षा की प्राप्ति की है उन युवाओ को ही इस रोजगार मेले में भाग लेने का अधिकार होगा
- रोजगार मेले में भारत की तथा अन्य विदेशी देशो की बहु राष्ट्रिय कम्पनिया अपने खली पदों की पूर्ति करने के लिय बिहार राज्य में रोजगार मेले का आयोजन करती है
- रोजगार मेले में आए प्रदेश के शिक्षित युवाओ का कोशल विकास व् स्किल टेस्ट के आधार पर उनका प्रशिक्षण किया जाता है और रिटेन टेस्ट के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाता है
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
बिहार रोजगार मेला आयोजन की महत्वपूर्ण पात्रता क्या है ?
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरुरी है
- लाभार्थी के पास अपनी शिक्षा जैसे – 10 th , 12 th , BA ,BAC , B-COM ,MAC , जैसी कोई भी शेक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा
- आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- युवा साथी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बिच होनी चाहिय
- बिहार के युवा के पास स्किल या कोशल विकास का अनुभव कोई भी प्रमाण पत्र
बिहार रोजगार मेले योजना के मुख्य दस्तावेज क्या है ?
- आवेदक का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र [ २.50 लाख से अभिक नही होना चाहिय ]
- शेक्षणिक योग्यता जैसे 10 th पास , 12 पास या कोई अन्य कोई भी शिक्षा से समन्धित प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पास बुक सहित
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
बिहार रोजगार मेले योजना तिथि, स्थान
रोजगार मेला स्थान | तिथि |
भभुआ | 17 अगस्त से 1 सितम्बर 2019 तक |
मुज़फ्फरनगर | 24 अगस्त से 25 अगस्त 2019 तक |
बक्सर | 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2019 तक |
शेखपुरा | 5 सितम्बर से 6 सितम्बर 2019 तक |
नालंदा | 7 सितम्बर से 8 सितम्बर 2019 तक |
छपरा | 14 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक |
अरवल | 19 सितम्बर से 20 सितम्बर 2019 तक |
जमुई | 21 सितम्बर से 22 सितम्बर 2019 तक |
रोहतास | 26 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक |
जहानाबाद | 28 सितम्बर से 29 सितम्बर 2019 तक |
वैशाली | 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2019 तक |
मधुवनी | 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2019 तक |
पूर्णिया | 5 नवंबर से 9 नवंबर 2019 तक |
लखीसराय | 16 नवंबर से 17 नवंबर 2019 तक |
बेगुसराय | 23 नवंबर से 24 नवंबर 2019 तक |
औरंगाबाद | 28 नवंबर से 29 नवंबर 2019 तक |
दरभंगा | 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक |
सिवान | 16 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक |
समस्तीपुर | 26 दिसंबर से 27 दिसंबर 2019 तक |
भागलपुर | 14 दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 तक |
मुंगेर | 18 दिसंबर से 19 दिसंबर 2019 तक |
नवादा | 21 दिसंबर से 22 दिसंबर 2019 तक |
बाढ़पटना | 28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2019 तक |
सीतामढ़ी | 2 जनवरी 3 जनवरी 2020 तक |
मधुपुरा | 4 जनवरी से 5 जनवरी 2020 तक |
भोजपुर | 9 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक |
खगड़िया | 11 जनवरी से 12 जनवरी 2020 तक |
वेतिया | 17 जनवरी से 18 जनवरी 2020 तक |
सहरसा | 22 जनवरी से 23 जनवरी 2020 तक |
शिवहर | 24 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक |
किशनगंज | 30 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक |
कटिहार | 1 फरवरी से 2 फरवरी 2020 तक |
मोतिहारी | 5 फरवरी से 6 फरवरी 2020 तक |
सुपौल | 7 फरवरी से 8 फरवरी 2020 तक |
बांका | 14 फरवरी से 15 फरवरी 2020 तक |
गया | 22 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक |
गोपालगंज | 28 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक |
अररिया | 17 अगस्त से 1 सितम्बर 2019 तक |
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म
बिहार किसान पंजीकरण योजना 2021
बिहार रोजगार मेला योजना की ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
बिहार राज्य का कोई भी इच्छुक अभियार्थी इस रोजगार मेले में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है इन्छुक उमीदवार जो इस रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनको ऑनलाइन आवेदन कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करें के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले लाभार्थी को इस रोजगार मेला आयोजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इस बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा
- वेबसाइट का होम पेज आपको इस तरह से दिखेगा

- इस होम पेज पर आपको Sign up के ओपसन पर क्लिक कर देना है
- इस ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा

- इस पेज पर आपको Registration as दिखाई देंगे इसमें आपको Jobseeker के विकल्प को चुनना होगा
- ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने रेजिट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा

- इस Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,State ऑप्शन के तहत Bihar को चुनना होगा आदि सभी भरनी होगी
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद अगले पेज खुल जीवगा इस पेज पर आपको Registration Verification का फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें आपको अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन करना होगा
- आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर Registration Verification Code मैसेज आएगा
- आपको इस फॉर्म में कोड को लिखकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
- इस तरह आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
बिहार राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन 2021
बिहार रोजगार मेला योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको बिहार रोजगार मेला योजना में आवेदन करने में आ रही समस्या कि जानकारी या फिर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है टोल फ्री नंबर – 1800-425-1514 Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM