बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन | Bihar Student Credit Card Yojana Registration form| स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म शुरू| Student Credit Card Yojana Course list in hindi | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना –बिहार सरकार ने प्रदेश के नोजवान युवाओ को उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय नेको योजनाओ का उद्घाटन किया है उसमे से ये student cradit card योजना भी है जो बिहार राज्य के शिक्षित युवाओ को उज्ज्वल भविय को बनाने के लिय बैंक लोन की सेवा प्रदान करेगी इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के उन युवाओ को मिलेगा जो अभी कक्षा 12 th को पास की है और वे आगे की पढाई भी करना चाहते है
उनको अब परिवार से पैसे लेने की जरुरत नही है क्योकि बिहार सरकार इन बचो की शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है

Table Of Content
मुख्यमंत्री student क्रेडिट कार्ड योजना 2021
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना –बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने प्रदेश के कक्षा 12 th पास बचो को अपनी शिक्षा को जरी रखने के लिय गरीब परिवार को तकलीफ न देने का वादा किया है क्योकि सरकार नेकहा है की प्रदेश का सीनियर पास बचे को आगे की पढाई के लिय राज्य सरकार राज्य की सरकारी एवं गैर सरकारी बांको से इन युवाओ को बैंक द्वारा लोन वितरण किय जाएँगे
इन लोन में इन युवाओ को 4 लाख रुपया तक की आर्थिक मदद दी जाएगी जिससे उनके परिवार का बोझ हल्का हो जाएगा उनको बचो की शिक्षा की कोई भी परेशानी नही होगी राज्य सरकार द्वारा दिय जाने वाले 4 लाख रुपया का बचो से किसी प्रकार का ब्याज या टेक्स नही लिया जाएगा इस योजना का लाभ प्रदेश केसभी युवाओ को मिलेगा |
जो आगे की शिक्षा को ग्रहण करना चाहते है आज प्रदेश का हर युवा चाहता है की में पढ़ लिखाकर कुछ बनू और मेरे परिवार की जिम्मेदारी का हिस्सा बन सकू जिससे माता – पिता का बोझ भी हल्का हो जाएगा इस योजना का लाभ लेने के लिय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिय आपको कुछ सिमित दस्तावेजो की जरूरत रहेगी इस योजना को सरकार ने वैसे तो 2016 अप्रेल में की थी मगर राजकोष में पैसो के आभाव की वजह से कुछ समय के लिय इंतजार करना पड़ा
बिहार वृद्धा पेंशन योजना
आर्टिकल किसके बारे में | बिहार student क्रेडिट कार्ड योजना |
लाभार्थी | बिहार राज्य सभी युवा साथी |
उधेश्य | प्रदेश के युवाओ को लोन की सुविधा देना |
कितना लाभ मिलेगा | 4 लाख रु बिना ब्याज पर |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बैंक लोन प्रक्रिया
इस योजना में इन बचो को बिहार सरकार 4 लाख रुपया तक का बैंक लोन ऋण प्रदान करेगी जो बिना ब्याज के पैसे होगे उनका किसी प्रकार का ब्याज नही लिया जाएगा इस योजना का लाभ पाने के लिय बिहार के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद ही आपका इस योजना में शामिल किया जाएगा बिहार के मुख्या मंत्री नितीश किमर ने प्रदेश के बचो को उच्च शिक्षा की प्राप्ति करने के लिय बहुत से मोके प्रदान किय है ताकि इन बचो का भविष्य सुधारा जा सके एक दिन ये बचे अपने खुद का व्यापर व् बिजनस शुरू कर सके |
जिससे राज्य की भी आर्थिक व् साक्षरता दर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा दोस्तों इस student cradit कार्ड yojana की तमाम जानकारी आज हम आपको बताएँगे इस योजना के दस्तावेज व् पात्रता एवं गुणवता की जाँच परख हम आप तक पहुंचेंगे इसके लिय आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना पड़ेगा |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कितनी राशी दी जाएगी
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ बिहार राज्य के शेक्षणिक योग्यता प्राप्त युवा साथी है उनको ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार प्रदेश के युवाओ को 4 लाख रुपया तक का बैंक लोन ऋण की सुविधा को मुहिया करवाएगी जिससे वे अपने आगे के उज्जवल भविष्य को कामयाबी की और अग्रसर कर सके
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना – से युवाओ को क्या लाभ मिलेगा
जब बिहार सरकार की student cradit कार्ड योजना शुरू होगी तब राज्य का कोई भी student बिना शिक्षा के वंचित नही रहेगा इस योजना से प्रदेश के युवाओ को सरकार द्वारा आगे की पढाई को जरी रखने तथा उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय अच्छे कॉलेज व् संस्थानों में बढ़िया course की तयारी का मोका मिलेगा
जिससे उनको अपना भविष्य बनाने में कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस योजना में प्रदेश के उन युवाओ को चुना है जो अभी अभी कक्षा 12 th को पास कर आए है उनको बिहार सरकार की और से 4 लाख रुपया की आर्थिक मदद बैंक लोन के जरीय की जाएगी इन लोन वाले पैसो का युवाओ को ब्याज नही देना पड़ेगा |
जब ये बचे अच्छी शिक्षा की प्राप्ति कर सरकारी या गैर सरकारी नोकरी या फिर अच्छी कमी का बिजनस शुरू कर लेंगे तब राज्य सरकार को इन पैसो को किस्तो में चुकता कर सकते है प्रदेश की student क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदेश के हर युवा साथी को दिया जाएगा इस योजना के मध्यम से जब बचे अच्छी नोकरी के काबिल हो जाएँगे
तब आने वाली भावी पीढ़ी को भी शिक्षा के प्रति अभिरुचि होगी वे भी कुछ बनाने के लिय आगे की शिक्षा को ग्रहण करेंगे इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी युवाओ को मिलेगा बिना किसी जाति विशेष के सब को समान रूप से हक़ है योजना का लाभ उठाने का इस योजना से बिहार प्रदेश की साक्षरता दर भी काफी मजबूत होगी
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना – का लाभ मिलने के बाद कोनसे courses कर सकते है
- बिहार के 12 th पास होने के बाद युवाओ को B.A.
- B. A. C
- B-COM
- M- COM
- POLOTEKNIKAL सर्विसेज [ THREE Years courses ]
- इंजीनियरिंग AA
- IIT इंजीनियरिंग courses
- होटल मेनेजमेंट course
- बेचलर ऑफ़ फिजियोथरेपी
- बेचलरऑफ़ कोर्डियोलोजी [आदि courses कर सकते है ]
मुख्यमंत्री स्टूडेंट्स cradit कार्ड योजना की योग्यता
- सबसे पहले बिहार राज्य का युवा साथी होना अनिवार्य है
- बिहार के जिस युवा को इस योजना का लाभ लेना है वो कक्षा 12 th पास राज्य की सरकारी स्कूल से पास आउट होना जरूरी है
- राज्य के युवा की शेक्षणिक योग्यता राज्य की मान्यता प्राप्त स्कूल का ब्यौरा लिखित में होना चाही
- बिहार के बचे की पढाई को लगातार चलते रहने पर ही student cradit कार्ड योजना के योग्य समझा जाएगा बिच में एक साल का अन्तराल होने पर योजना की कोई भी सुविधा नही मिलेगी
- परिवार का राशन कार्ड [APL , BPL दोनों ]
बिहार student cradit कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज किस प्रकार के होने चाहिय
- आवेदक के पास कक्षा 10 th व् 12 th की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- माता – पिता का के आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक तथा परिवारजनों की २ -२ फोटो पासपोर्ट साइज़
- दो पड़ोस के गारंटर और उनकी २ -२ पासपोर्ट साइज़ फोटो
- परिवार का राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- वार्ड पार्षद तथा सरपंच के लिखित लेटर पेड
- आवेदक का बैंक खाता
- पैन कार्ड
- रनिंग मोबाइल नंबर
बिहार student cradit कार्ड योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राज्य के इच्छुक अभियार्थी को पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर home पेज को open करना होगा
- home पेज पर न्यू APPLICANT का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद फिर से एक नया पेज open होगा
- उसमेआपका मोबाइल नंबर को इंटर करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर one time password आएँगे उनको cepcha के साथ दर्ज करना है
- ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नया फॉर्म पेज की window open होगी जिसमे आपको नाम , पता , एड्रेस डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरना है दस्तावेजो की जाँच कर लेना है की कही कोई डॉक्यूमेंट छुट न जाए
- उसके बाद submit बटन पर क्लिक कर देना और आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी अगर आपको लगे की आपका फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटी का आभास हो तो फिर से भी फॉर्म को लॉग इन कर सकते हो