दिल्ली मजदुर विवाह अनुदान योजना, मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना, Delhi Majdoor Vivah Anudan Sahayata Yojana, मजदुर विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन अवदान कैसे करे, मजदुर विवाह अनुदान योजना दिल्ली का आवेदन कैसे करे, Majdoor Vivah Anudan Yojana Online Apply, Majdoor Vivah Anudan Yojana Delhi

मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना 2021
दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश के सभी महिला और पुरुष श्रमिको के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से दिल्ली मजदुर विवाह अनुदान योजना को शुरू किया है. इस योजना का लाभ उन्ही श्रमिको को दिया जाता है.जो पंजीकर्त है और श्रमिक कार्ड बना हुआ है. उन सभी श्रमिक को सरकार द्वारा विवाह पर 51,000 रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाले धनराशी को मजदुर के बैंक खाते में भेज दिया जाता है.
साथ में अगर श्रमिक खुद शादीशुदा है और अपनी बेटियों का विवाह करना चाहता है तो बेटियों के विवाह पर सरकार द्वारा 35,000 रूपये कि आर्थिक सहायता दी जाती है. साथ में सी योजना के अंतर्गत महिला श्रमिक और पुरुष श्रमिको को विवाह पर अलग अलग प्रकार से सहायता राशी दी जाती है जिसकी जानकारी आपको निचे आर्टिकल में दी गई है.
दिल्ली मजदुर विवाह अनुदान योजना का उदेश्य:-
मजदुर विवाह अनुदान योजना को दिल्ली श्रमिक विभाग द्वारा शुरू करने का उदेश्य ऐसे श्रमिक जो अपनी या अपने बच्चो का विवाह आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नही कर पा रहे है. उन सभी श्रमिको को अपने और अपने बेटी या बेटे के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है. योजना के तहत श्रमिक कि 2 बेटियों के विवाह पर 51,000 रू. कि आर्थिक सहायता और बेटे के विवाह पर 35,000 रूपये कि सहायता राशी दी जाती है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिको को आवेदन करना होगा आपको दिल्ली मजदुर विवाह अनुदान योजना का आवेदन करने, योजना के दस्तावेज, पात्रता, लाभ और उदेश्य कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है.
दिल्ली मजदुर पेंशन सहायता योजना
दिल्ली श्रमिक चिकित्सा सुविधा योजना
मजदुर विवाह अनुदान योजना के तहत दी जाने वाले सहायता राशी:-
मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना के तहत महिला श्रमिक, पुरुष श्रमिक और श्रमिक के लड़का और लड़की के विवाह पर सहायता राशी दी जाती है जो निचे टेबल में इस प्रकार से दी गई है.
1. | श्रमिक पुरुष के स्वयं के विवाह के लिए | 35000 रूपये की अनुदान राशि |
2. | श्रमिक महिला मजदूर के खुद के विवाह के लिए | 51000 रूपये की राशि |
3. | मजदूर के बेटे के विवाह के लिए | 35000 रूपये |
4. | मजदूर की बेटी के विवाह के लिए | 51000 रूपये की सहायता राशि |
Majdoor Vivah Anudan Sahayata Yojana कि पात्रता:-
- मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना का लाभ दिल्ली के स्थाई निवासी मजदूरो को दिया जायेगा.
- इस योजना का आवेदन करने वाले सभी श्रमिक का लेबर कार्ड बना हुआ होना जरुरी है ताहि इस योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है.
- योजना का लाभ महिला श्रमिक, पुरुष और 2 बेटियों व बेटे के विवाह के लिए इस योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है.
- अगर श्रमिक शादीशुदा है तो अपने बच्चों के विवाह के लिए उनके आधार क्रेड.
- श्रमिक विवाह अनुदान सहायता योजना के तहत आवेदन करने वाले श्रमिक का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में बैंक खाता श्रमिक के आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
- योजना का आवेदन करने वाले पुरुष श्रमिक कि आयु 21 वर्ष और महिला श्रमिक कि आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है इसका प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
- अगर श्रमिक अपने बेटी या बेटे के विवाह में आर्थिक सहायता लेने के लिए आवेदन कर रहे है तो बेटे कि आयु 21 वर्ष और बेटी कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- योजना के अंतर्गत आवेदन कर रहे महिला श्रमिक या पुरुष श्रमिक का लेबर कार्ड 3 वर्ष से अधिक पंजीकर्त होना चाहिए तभी इस योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है.
दिल्ली श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें
मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना के दस्तावेज:-
- महिला और पुरुष श्रमिक का आधार कार्ड
- मजदुर के बेटे और बेटी का आधार कार्ड
- मजदुर का श्रमिक कार्ड (3वर्ष पंजीकर्त होना जरुरी है)
- श्रमिक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक महिला और पुरुष दोनों का आयु प्रमाण पत्र
- बेटी और बेटा का आयु प्रमाण पत्र
- विवाह का प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
Majdoor Vivah Anudan Sahayata Yojana Hilight
योजना का नाम | मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना |
राज्य | दिल्ली |
लाभार्थी | दिल्ली के सभी मजदुर |
लाभ | मजदुर को विवाह पर 51,000 रूपये कि आर्थिक सहायता प्रदान करना |
अपडेट | 2021-22 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://tte.delhigovt.nic.in/ |
दिल्ली मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:- Delhi Majdoor Vivah Anudan Sahayata Yojana Online Apply Form
- श्रमिको को Majdoor Vivah Anudan Sahayata Yojana का आवेदन करने एक लिए सबसे पहले Delhi Building and Other Construction Workers Welfare Board कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको FORM का ओपसन दिया गया है आपको इस ओपसन पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने दिल्ली श्रमिक योजनाओ के आवेदन फॉर्म कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आपको FORM NO XLIV – Financial Assistance For Marriage (UNDER RULE-282) के ओपसन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना दिल्ली का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- आपको इस पेज में से फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आवेदन श्रमिक का नाम, पंजीकर्त आधार कार्ड के नंबर, मोबाइल नंबर, श्रमिक कार्ड सख्या, पता, जिले का नाम, तहसील का नाम, विवाह कि दिनाक, आयु और बैंक खाते का विवरण दर्ज करना है.
- इस के बाद आपको फॉर्म के साथ आर्टिकल में दिए गये सभी दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को स्टेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपने जिले के श्रमिक विभाग के कार्यलय में फॉर्म को जमा करा देना है जिसके बाद अधिकारियो द्वारा आपके फॉर्म कि जाँच कि जाएगी
- जिसमे अगर आप पात्र होते है तो आपको इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशी को मजदुर के बैंक खाते में भेज दी जाएगी और आप इस तरह से मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना के लिए आवेदन करके लाभ ले सकते है.
दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करे
दिल्ली श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर
आपको मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने और अन्य सभी प्रकार कि जानकारी को आर्टिकल में विस्तार से दिया गया है अगर आप योजना से जुडी अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गये मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करे मजदुर विवाह अनुदान सहायता योजना Helpline Number — 011-23813773,23813845
ll