हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के युवाओ के लिए हरियाणा सक्षम युवा योजना को शुरू किया है अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको मिलता है 3000 रुपए तक का बेरोजगारी भता और 6000 रुपए तक की मानदेय राशि सक्षम युवा योजना (Educated Youth Allowance and Honorarium Scheme (EYAHS) ) प्रदेश के युवाओ के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है योजना के तहत लाखो युवाओ को कम दिया जा रहा है
इस आर्टिकल मे जानेगे की हरियाणा सक्षम युवा योजना क्या है इस हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन केसे करे हरियाणा सक्षम युवा योजना की पात्रता ,लाभ ,उद्देश्य ,और आवेदन के लिए डॉक्युमेंट्स क्या चाहिए होते है इनके बारे मे जानेगे तो आप बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक

हरियाणा सक्षम युवा योजना क्या है
जेसे की नाम से ही प्रतीत होरहा है की सक्षम यानि की सक्षम युवाओ के लिए चलाई जा रही यह
एक महत्वाकांक्षी योजना है योजना के तहत 3 हजार रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता और 6 हजार
रुपए तक की मानदेय राशि प्राप्त कर सकते है युवा इस योजना के तहत कम ले रहे है और
बदले मे वितिय सहायता पा रहे है हरियाणा सक्षम युवा योजना की शुरुवात 2016 मे की गयी थी और
आपको यह जानकारी भी दे देते है की इस योजना मे अब तक 2.5 लाख से ज्यादा युवको ने
आवेदन किया है इन युवाओ मे से 106471 को अब तक कम दिया जा चुका है इस योजना मे
12th पास या ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते है इन युवाओ को इस
योजना के तहत कम ,स्किल ट्रेनिंग ,आर्थिक मदद दी जाती है हरियाणा सक्षम युवा योजना को 1 नवम्बर 2016 को शुरू किया गया था
Read also : राजस्थान अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना ,केसे मिलेगा लाभ, केसे करे आवेदन
Educated Youth Allowance and Honorarium Scheme highlights
योजना का नाम | सक्षम युवा योजना |
स्थान | हरियाणा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना |
योजना का प्रकार | CM योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | https://hreyahs.gov.in |
Update | 2020-21 |
हरियाणा सक्षम युवा योजना का उद्देश्य
प्रदेश के पढे लिखे बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना है योजना के तहत इन युवाओ को
बेरोजगारी भत्ता और मानदेय दिया जाता है जो भी इस योजना के पात्र है उनको उनको विभिन
निगमो ,विभागो ,बोर्डो ,निजी कंपनियो ,पंजीकृत सोसाइटी मे असाइनमेंट दिया जा रहा है
युवाओ को उनके कौशल को विकसित करने के लिए और उन्हे सक्षम बनाने के लिए इस
योजाना को शुरू किया गया है कोई भी युवा चाहे वो 12वी का हो BA,B.Com,B.Sc हो वो
इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
योजना के लिए पात्रता
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवाशी हो
- आवेदन करने वाला हरियाणा एम्पोल्यमेंट एक्सचेंज मे रजिस्टर होना चाहिए अगर आप
इसमे रेजिस्टर नहीं है तो आप https://hrex.gov.in इस वैबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्टर नंबर ले सकते है - जो ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट है उसकी स्नातकोतर या फिर स्नातक की डिग्री होनी
चाहिए वो भी पटियाला ,पंजाबी विश्वविधालय ,यूटी चंडीगढ़ ,एनसीटी दिल्ली ,या फिर हरियाणा मे किसी एक विश्वविधालय के नियमित पाठ्यक्र्म से प्राप्त होनी चाहिए - अगर आवेदक 10+2 है तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से नियमित उतिर्ण होना चाहिए इसके लिए आवेदक केन्द्रीय विधालय शिक्षा बोर्ड (CBSC),भारतीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ICSE),बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेसन हरियाणा ,भिवानी से होना चाहिए
- आवेदक अगर 10+2 मे है तो उसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए और अगर आवेदक स्नातक या फिर स्नातकोतर है तो उसकी आयु 21 से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए
- यदि कोई आवेदक पत्राचार या फिर नेशनल ओपेन स्कूल के माध्यम से 10+2 उतिर्ण है तो उसे इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा
- किसी भी रेगुलर कोर्स का फुल्ल टाइम छात्र नहीं होना चाहिए
- अगर कोई सरकारी सेवा से बर्खास्त कर्मचारी है तो उसे इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा
- आवेदन करने वाला किसी भी प्रकार के रोजगार चाहे वो सरकारी हो या फिर निजी क्षेत्र मे हो नहीं होना चाहिए
- आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
- योजना के तहत इस मानदेय का भुगतान अधिकतम 3 वर्ष के लिए या फिर 35 वर्ष की आयु तक होगा जिस दिन मानदेय असाइनमेंट होता है उस दिन से 3 वर्ष तक मान्य है अगर पहले किसी की उम्र 35 साल हो जाती है तो उसे सिर्फ वो ही मान्य है
- योजना के लिए आवेदन केवल डिजिटल मोड मे होगा जो की इस वैबसाइट https://hreyahs.gov.in/ से होगा
जरूरी डॉक्युमेंट्स
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- हरियाणा स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- डिग्री ऑफ मार्कसिट
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- स्वय घोसणा पत्र
योजना से मिलने वाले लाभ
योजना के तहत जो पोस्ट ग्रेजुएट है उनको 3000 रुपए प्र्तिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है और ग्रेजुएट है उनको 1500 रुपए प्र्तिमाह और 10+2 के आवेदको को 900 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है
सभी प्रकार के 10+2 ,ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट आवेदको को 100 घंटे के मानदेय के कम के लिए 6000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है सभी पात्र सक्षम युवाओ को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है
हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वैबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ पर जाना होता है जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने यह वैबसाइट ओपने हो जाती है
वैबसाइट पर आने के बाद आप जेसे ही कर्सर को Login/Sign-In पर ले जाएगे आपको SAKSHAM Yuva का लिंक दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होता है इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपेन हो जाता है
इस फॉर्म मे नीचे ही नीचे SignUp/Register लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है आप जेसे ही इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा

इस पेज पर आते ही आपको Go to Registration का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होता है जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने इस योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है इसमे आपको सक्षम युवा योजना -2016 के लिए पंजीकरण के बॉक्स को सिलैक्ट करना है इसके बाद क्या आप हरियाणा के निवासी है मे Yes करे बाद मे अधिवास प्रकार मे चयन करना होता है उसके बाद अपनी जन्म तारीख इसमे भरनी होती है जब आप यह सब जानकारी भर देते है तो आपके सामने सक्षम योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है फॉर्म मे बाकी सभी जानकारी भरने के बाद अंत मे Register के बटन पर क्लिक कर देवे
जेसे ही आप Register के बटन पर क्लिक करते है आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है
और आपको एक Acknowledgement/Registration नंबर मिल जाता है बाद मे आप
इस पर लॉगिन करके अपने दिया गए कार्य के क्षेत्रो का चयन कर सकते है आप इसमे
अपने पसंद के जिले का चयन भी कर सकते है
Application Status
अगर आपने सक्षम योजना के तहत आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो आप इस पोर्टल पर जान सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा योजना की वैबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/applicantreport.php पर जाना होगा इस पेज पर आने के बाद District ,Qualification Choice,Qualification और Gender सिलैक्ट करे और ये करने के बाद Search बटन पर क्लिक कर देवे
Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपेन होती है आपके सामने एक टेबल दिखाई देगी इसके आखिरी कॉलम मे आप अपना स्टेटस देख सकते है
योजना की संपूरण जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारीक वैबसाइट से PDF फ़ाइल डाउनलोड भी कर सकते है PDF डाउनलोड करने के लिया इस लिंक पर क्लिक करे :-
https://www.hreyahs.gov.in/saksham/notification/notification_67.pdf
यदि आपको इस योजना का स्वय घोसणा पत्र प्राप्त करना चाहते है तो आप उपर दिये गए पीडीएफ़ के लिंक पर क्लिक करके इस पीडीएफ़ के लास्ट के पेज से ले सकते है
योजना के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी कोंटेक्ट कर सकते है https://www.hreyahs.gov.in/contact.php
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
Q. हरियाणा सक्षम योजना 2020 की last date क्या है ?
Ans. इसके लिए कोई आखिरी तारीख नहीं है
Q. योजना का लाभ आपको कितने वर्ष तक दिया जाएगा ?
Ans. 3 वर्ष तक
Pingback: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सूचि ऑनलाइन~MMKAY Online List