Haryana eKarma Online Registration form, हरियाणा ईकर्मा योजना, ई-कर्मा योजना एप्लीकेशन फॉर्म, हरियाणा ईकर्मा रजिस्ट्रेशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण, e karma india.com Online Portal, हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन – हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रदेश के युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय राज्य में बहुत सी योजनाओ को प्रदेश में शुरू किया है इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे और इस योजना से मिलने वाले सभी लाभ कि जानकारी को देगे इस आर्टिकल में हम आपको hariyana e karma yojana के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , विशेषताए और इसकी गुणवता के बारे में विस्तार से वर्णन करेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े और योजना की जानकारी को प्राप्त करे
Table of Contents
1 | हरियाणा ईकर्मा योजना उदेश्य |
2 | हरियाणा ईकर्मा योजना लाभ |
3 | हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
4 | hariyana e Karma yojana application form |
5 | हरियाणा ईकर्मा योजना के बारे में |
6 | e karma india.com Online Portal |
7 | योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे |
8 | योजना के लिए जरुरी पात्रता |
9 | योजना के लिए जरुरी दस्तावेज |
10 | योजना के लिए लॉगइन केसे करे |
हरियाणा ईकर्मा योजना के बारे में
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की करीब 200 कॉलेज को फ्रीलेंसिंग योजना में शामिल किया जा रहा है इन 200 कॉलेज के करीब 2000 युवा साथियों को प्रशिक्षण एवं कौशल समन्धि ट्रेनिग दी जाएगी जिससे उस ट्रेनिग को पास कर युवा साथी अपने स्वयं का कारोबार शुरू कर सकते है ट्रेनिग युवा साथियों की करीब 4 महीने से लेकर 6 महीने तक चलेगी जिसमे एक रोजगार से समन्धित जो भी अच्छी बुरी जानकारी होगी उन सभी की जानकारी को प्रशिक्षण युवाओ को प्रदान की जाएगी जिससे उनको स्वयं के कारोबार को शुरू करने में कोई भी अन्य परेशानिया ना हो

हरियाणा ईकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन 2021 || e karma yojana
हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन – हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के वे युवा साथी जो अभी कोलेज में अपनी शिक्षा को ग्रहण कर रहे है उनके लिय e कर्मा योजना को शुरू किया है इन सभी योजनाओ में से एक योजना e karma योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार की प्रापर्टी के लिय कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग दी जा रही है
जिसके माध्यम से युवा साथी इस ट्रेनिग से अनुभव को प्राप्त कर अपने स्वयं का रोजगार स्थापित करने की सलाह राज्य सरकार द्वारा दी जाती इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिय इन प्रदेश के युवाओ को हरियाणा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आपको योजना के अंतर्गत जो भी ट्रेनिग है उनका लाभ प्राप्त कर सकते है
हरियाणा सौलर इनवर्टर चार्जर योजना
योजना का नाम | हरियाणा ईकर्मा रजिस्ट्रेशन योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर |
उधेश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण ट्रेनिग प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी युवा साथी |
ईकर्मा में कितनी कॉलेज शामिल है | 200 कॉलेज |
कितने आवेदन हुए है | 3000 युवाओ के आवेदन हुए है |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ekarmaindia.com/ |
hariyana e karma yojana क्या है
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवा साथी जो शिक्षित होने के बावजूद ही बेरोजगार है उनको हरियाणा सरकार द्वारा ईकर्मा योजना के तहत उनको कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे ट्रेनिग पास करने एवं अनुभव को प्राप्त करने के बाद युवा साथी अपने स्वयं का कारोबार एवं रोजगार को स्टार्ट कर सके ये योजना हरियाणा राज्य की करीब 200 कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किय जाएगे जिससे राज्य के करीब 3000 युवा साथियों को ट्रेनिग व् कौशल प्रशिक्षण का ज्ञान प्रदान किया जाएगा जिससे हरियाणा राज्य की आर्थिक स्थति पर काफी सुधार निरंतर वृद्धि की और अग्रसर होगा
इस कौशल प्रशिक्षण के बाद युवा साथी अपने स्वयं के पैरो पर खड़ा होकर अपने परिवार की जरूरत मंद जो भी राशन सामग्री होगी उनकी पूर्ति कर सकेंगे हरियाणा सरकार की ये योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिय वरदान बनाकर साबित होगीबेरोजगार की समस्या थी उनको राज्य से जड़ से निकालने का मोका दिया जाएगा
हरियाणा ईकर्मा रजिस्ट्रेशन योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन – प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के बेरोजगार युवा साथी जो आज शिक्षित होने के बावजूद ही बेरोजगार है उनके परिवार की आर्थिक स्थति काफी नाजुक होने से वे अपने बच्चो को स्वयं का कारोबार शुरू करने में असमर्थ है उनके लिय अब हरियाणा सरकार ने e कर्मा योजना को शुरू किया है अक्टूबर 2020 से हरियाणा सरकार ने प्रदेश में e कर्मा योजना को शुरू किया है
जिसमे हरियाणा राज्य की करीब 200 कॉलेज केंद्र को e कर्मा योजना के तहत शामिल किया जा रहा है जिसके करीब 3000 युवा साथियों ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है इन सभी युवा साथियों को पहले राज्य सरकार के विशेष अधिकारियो द्वारा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग की सुविधा दी जाएगी तथा उसकेबाद युवाओ को स्वयं का कारोबार शुरू करने समन्धि जानकारी एवं नियमो के बारे में भी बताया जाएगा कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिग करीब 4 महीने से 6 महीने के समय अन्तराल पर चलेगी जिसमे शरुआत के जो पहले वाले युवा साथी है उनको प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग सेवा देकर बहार कर दिया जाएगा और नए युवाओ का एडमिशन ले लिया जाएगा इस प्रकार ये प्रक्रिया राज्य में चलती रहेगी
हरियाणा ईकर्मा रेगिस्त्रतीं योजना से होने वाले लाभ किस प्रकार है
- हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस ईकर्मा योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के मूलनिवासियो को ही दिया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की बेरोजगारी की दर को कम करने के लिय राज्य में ईकर्मा योजना को शुरू किया गया है
- ईकर्मा योजना के अंतर्गत प्रदेश की करीब 200 कॉलेज को प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किय जाएगे
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश के शुरूआती चरणों में राज्य के 3000 युवाओ का आवेदन किया गया है उन सभी बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग की सेवा दी जाएगी
- इस योजना के शुरू होने से हरियाणा राज्य की आर्थिक एवं बेरोजगारी की दर में कमी देखने को मिलेगी
हरियाणा ईकर्मा रजिस्ट्रेशन योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
हरियाणा ईकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन –
- हरियाणा ईकर्मा योजना का लाभ प्रदेश के स्थाई निवासियों को दिया जाएगा
- आवेदक का अधर कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खता पासबुक
- राशन कार्ड
- आवेदक की शेक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
- पहचान पत्र
- आवेदक की उम्र 18 साल से 30 साल के बिच होनी चाहिय
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
हरियाणा ईकर्मा रजिस्ट्रेशन योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप को सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर होम पेज इस तरह से ओपन हो जायेगा

इसके बाद आवेदक को ज्वाइन Join eKarma के ओपसन पर जाना है

अभी आवेदक के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा | जिसके बाद में इ कर्मा योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा

इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरना है और फॉर्म भरने के बाद आवेदक को क्लिक का बटन दबाना है जिसके बाद आपका आवेदन फोर्मं सबमिट हो जायेगा और आप इस योजना के पात्र बन जायेगे|
योजना के लिए लॉगइन केसे करे
इस योजना के लिए लॉगइन करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

वेबसाइट पर लाभार्थी को लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आवेदक को क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा

अभी आपको इसमें अपना नाम और पासवर्ड को भरना है जिसके बाद आपको लॉग इन के ओपसन पर क्लिक करना है
कोर्सेज के लिए अप्लाई केसे करे
कोर्सेज के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे ई कर्म योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जायेगा इसके बाद कोर्सेज के ओपसन पर क्लिक करना है

जिसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा इस पेज में आप को बहुत से कोर्स कि लिस्ट मिल जाएगी जिसमे से आप को एक पर अप्लाई new के ओपसन पर क्लिक करना है

अप्लाई new के ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इनरोलमेंट फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म में आवेदक को सम्पूर्ण जानकारी को भरना है और सबमिट कर देना है

इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद में आप अपने पंसंद के कोर्स को कर सकेगे |
हरियाणा ईकर्मा योजना हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से किसी भी तरह कि जानकारी या फिर आवेदन करने में a रही समस्या के लिए इस योजना के हेल्पलाइन नंबर से आवेदक सम्पर्क करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है इस योजना से किसी भी प्रकार कि समस्या कि शिकायत भी इस हेल्पलाइन नंबर से कर सकते है
हरियाणा ईकर्मा योजना – Helpline Number– +91-8283806888
Pingback: हरियाणा सक्षम युवा योजना 2021 पंजीयन Haryana Saksham Yojana