डिजिटल राशन कार्ड हिमाचल प्रदेश | himachal pradesh ration card list 2021 | himachal pradesh rashan card list online राशन कार्ड सूचि हिमाचल प्रदेश | हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि कैसे देखे | हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन 2021
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि – आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि जरूरी दस्तावेज है । हम इसका उपयोग किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए कर सकते है । हिमाचल प्रदेश के जिन लोगो ने न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था उनको बता दे की सरकार ने हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है । इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार Himachal Pradesh Ration Card List 2020 मे अपना नाम देख सकते है ।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची||Himachalpradesh Ration Card List
इसे आप एक प्रकार से हिमाचल प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड सूची भी कह सकते है । क्यूकी पहले राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पड़ते थे । लेकिन अब एसा नहीं है क्यूकी हिमाचल प्रदेश के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग ने हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2020 को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है । अब खाद्द विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अपने घर पर बैठे राशन कार्ड लिस्ट मे अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है ।
हिमाचलप्रदेश सरकार कि योजनाओं कि सूचि के लिए क्लिक करे
दोस्तो आपको बता दे की राशन कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है । अगर हमारे पास राशन कार्ड नहीं है तो हम कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है । सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन आप बिना राशन कार्ड के प्राप्त नहीं कर सकते है । अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन जैसे गेहु ,चावल ,धान आदि बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
Yojana | Himachalpradesh Ration Card List |
Location | Himachalpradesh |
Yojana Type | All People Scheme |
official Website | http://epds.co.in/ |
Update | 2020-21 |
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार
दोस्तो राशन कार्ड देश के प्रतेक व्यक्ति के पास होता है चाहे वो अमीर हो या गरीब हो लेकिन राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो के लिए है जो की गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिनकी आय बहुत कम है । सरकार ने लोगो की आय को ध्यान मे रखते हुये और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड को कुछ तीन प्रकार की श्रेणीओ मे विभाजित किया है जो की आप नीचे देख सकते है :-
BPL Ration Card
वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड जारी
किया है । हिमाचल प्रदेश BPL राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से
अधिक नहीं होनी चाहिए तथा बीपीएल कार्ड धारक प्रतिमाह सरकार की राशन की दुकान से 25 किलो
अनाज रियायति दरो पर प्राप्त कर सकता है ।
APL Ration Card
प्रदेश के एसे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन कर रहे है सरकार ने उनके लिए हिमाचल प्रदेश एपीएल राशन कार्ड जारी किया है । इस कार्ड वाले लाभार्थी प्रतिमाह 15 किलो अनाज बहुत ही कम दर
पर प्राप्त कर सकते है ।
AAY Ration Card
बहुत से एसे परिवार है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे जीवन व्यापन करते है जिनकी कोई आय नहीं
होती है जो बहुत गरीब होते है उनके लिए एएवाई राशन कार्ड जारी किया गया है । इस राशन कार्ड
वाले धारक को 35 किलो अनाज सरकार की और से प्रतिमाह बहुत ही कम दर पर उपलब्ध करवाया जाता है ।
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि का उद्देश्य
पहले क्या होता था की लोगो को हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि मे अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरो के
चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब एसा नहीं है अब आप ऑनलाइन ही अपने घर पर बैठे ही राशन
कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है । हिमाचल प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट 2020 मे जिनका
नाम आता है वो सरकार की और से सभी योजना का लाभ ले सकता है । राशन कार्ड लिस्ट को
ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने से लोगो के समय की बचत हुई है ।
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि के लाभ
- अब आपको राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब आप अपने
घर पर बैठे ही खाद्द विभाग की Official Website पर जाकर के देख सकते है । - सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जेसे गेहु ,चावल आदि आप इस राशन कार्ड से
प्राप्त कर सकते है । - किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
- जो BPl/AAY राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी कामो मे आरक्षण मिलता है ।
- कई प्रकार के डॉक्युमेंट्स जैसे पेन कार्ड ,पासपोर्ट ,पहचान पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड काम
मे लिया जाता है । - अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवाशी होने चाहिए ।
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल ऑनलाइन~PMSSP Online Portal
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन कैसे देखे
अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखना
चाहते है तो आप नीचे दिये गए कुछ स्टेप फॉलो करे :-
इसके लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सरकार के ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । दिये गए लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।

वैबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड मे FPS Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको Ration Card Depot Wise का ऑप्शन देखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है । क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है ।

इस पेज पर आपको District और Block सिलैक्ट करना होता है उसके बाद Search बटन पर क्लिक कर देवे । आपके सामने एक लिस्ट ओपन होती है इसमे आपको FPSID ,FPSShopName और ओनर नेम मिल जाएगे जिसमे आपको FPSID की संख्या के आधार पर चयन करना होता है ।
इतना करने के बाद आपके सामने अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्ड की लिस्ट आ जाती है इसमे से आप अपने आईडी के जरिए अपने परिवार के नाम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूचि 2020 मे देख सकते है ।
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे
अपने राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले ePDS Transparency Portal की Official Website पर जाए । वैबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड मे FPS Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको स्क्रॉल डाउन मे Find Ration Card Data का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इसमे आपको आधार या फिर राशन कार्ड आईडी सिलैक्ट करनि है और नंबर एंटर करने है उसके बाद search के बटन पर क्लिक कर देवे आपके सामने आपके राशन कार्ड की स्थिति आ जाती है ।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना आवेदन~Online Application Form
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
हिमाचल राज्य का कोई भी नागरिक नया राशन कार्ड या राशन कार्ड में कोई भी नया नाम जुडवाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है दोस्तों आगे आपको इस योजना से समन्धित कोई भी प्ररेशानी या कोई भी समस्या है तो आप राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्प लाइन नंबर सेवा के माध्यम से समस्या का निवारण कर सकते है यहाँ से आप जब चाहे काल करके अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है ये सेवा राज्य सरकार ने 24 घंटे ऑनलाइन कर्ट रखी है जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश राज्य के कोई भी आम नागरिक अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है
- Toll Free Number – 1967 and 18001808026
- Email Id – [email protected]