राजस्थान जननी सुरक्षा योजना, राजस्थान जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021, Rajasthan Janani Suraksha Yojana, जननी सुरक्षा योजना क्या है, जननी सुरक्षा योजना के लाभ व पात्रता क्या है, जननी सुरक्षा योजना के दस्तावेज, जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2021 पीडीएफ, जननी सुरक्षा योजना 2021

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के बारे में
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के सभी लोगो या किसानो के लिए बहुत सी योजनाओ को शुरु किया है लेकिन अभी सरकार ने राज्य कि सभी गर्भवती महिलाओ के लिए एक योजना को शुरु किया है जिसका नाम राजस्थान जननी सुरक्षा योजना है इस योजना कि सुरुआत सरकार ने सितम्बर 2005 में कि थी इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य में महिलाओ और शिशु म्रत्यु दर को कम करना है
अगर आप ने इस योजना का लाभ लेना है तो आप इस के लिए आवेदन कर सकते है आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कि पूर्ण जानकारी को आर्टिकल में निचे दिया गया है साथ में राजस्थान जननी सुरक्षा योजना क्या है,योजना का उदेश्य क्या है,योजना के लाभ,पात्रता और दस्तावेज कि जानकारी को निचे दिया गया है जिससे आप इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना HILIGHT
- राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के बारे में ?
- राजस्थान जननी सुरक्षा योजना HILIGHT ?
- जननी सुरक्षा योजना 2021 क्या है ?
- राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य ?
- राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लाभ ?
- ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज ?
- शहरी क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज ?
- जननी सुरक्षा योजना का आवेदन के लिए दस्तावेज ?
- जननी सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
- जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर ?
आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना 2021
पेन कार्ड कैसे बनाये 2021
ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें 2021
जननी सुरक्षा योजना 2021 क्या है ?
इस योजना को 2005 में देश में सिर्फ BPL महिलाओ के लिए शुरु किया गया था लेकीन बाद में 2006 में इस योजना को देश कि सभी वर्ग कि महिलाओ के लिए शुरू कर दिया गया था राज्य में बहुत से ऐसे शहर है जहा पर नाजिदिकि में कोई अच्छी सर्विस नही होने के कारण बहुत सी महिलाये मर जाती है इसी लिए सरकार ने जननी सुरक्षा योजना को शुरु किया है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है | हर साल पैदा होने के एक साल के अंदर भारत में 13 लाख से अधिक नवजात की भी मृत्यु हो जाती है.
सरकार की सोच यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाय तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है जेएसवाई में गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर जच्चा-बच्चा को पर्याप्त पोषण उपलब्ध कराने के लिए सीधे उनके बैंक अकाउंट में 6,000 रुपये दिए जाते हैं.

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य ?
- रेफरल परिवहन सुविधा सभी वर्ग की गर्भवती महिलाओ को दिया जायेगा |
- योजना के तहत आशा सहयोगिनी को रेफरल परिवहन सुविधा के लिए 600 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी जो की दोस्तों किस्तों में दी जाएगी |
- अगर किसी कारनवश गर्भवती महिला प्रवस के लिए सीधे सरकारी हॉस्पिटल में जाती है तो उसे 300 रूपये की मदद दी जाएगी |
- योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सभी पंजीकृत 1400 रूपये और 1000 रूपये की आर्थिक मदद प्रसव के बाद दी जाएगी |
- प्रसव के बाद अगर किसी महिला का पति नशाबंदी करा लेता है तो Rajasthan Janani Suraksha Yojana के तहत उसे 450 रूपये से 500 रूपये की राशी दी जाएगी |
- राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को गर्भवती होते है अपना पंजीकरण गावं शहर की चयनित आशा सहयोगिनी ,आंगनबाड़ी केंद्र ,या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवाना होगा और जच्चा बच्चा और जननी सुरक्षा कार्ड प्राप्त करना होगा
- घरेलु प्रसव का वित्तीय लाभ ग्रामीण और शहरी में केवल BPL परिवार को दिया जायेगा |
ई-किसान विकास पत्र से मिलेगा डबल रूपये
नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करे
आधार कार्ड से लोन केसे ले
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लाभ
ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज ?
माता के लिए सहायता पैकेज | आशा सहयोगी के लिए पैकेज ( रेफरल परिवहन + प्रोत्साहन राशि ) | योग | |
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए | 1400 रूपये | 600 रूपये (400+200 रूपये ) | 2000 रूपये |
- आशा सहयोगिनी को दी जाने वाली मदद 2 किस्तों में दी जाएगी |
- अस्पतालों के जनरल वार्ड में भर्ती प्रसूता माताओं को ही वित्तीय सहायता दी जाएगी |
शहरी क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज ?
माता के लिए सहायता पैकेज | आशा सहयोगी के लिए पैकेज ( प्रोत्शाहन राशी) | योग | |
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए | 1000 रूपये | 200 रूपये | 1200 रूपये |
- आशा सहयोगी को दी जाने वाली दोनों किस्ते उसी प्रवस संस्था पर दी जाएगी जहाँ आशा ने प्रसूता का पंजीकरण प्रवस के पूर्व एवं प्रवस के बाद किया है |
- मृत शिशु के उत्पन होने पर भी सहायता राशी दी जाएगी | लेकिन दो जीवित जन्मो तक ही लाभ दिया जायेगा |
- घरेलु प्रसव के लाभ के लिए पात्रता –
- महिला की उम्र 19 साल या इससे अधिक होनी चाहिए |
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- जो BPL परिवार की महिलाएं है उनको घरेलु प्रसव होने पर 500 रूपये की मदद दी जाएगी |
जननी सुरक्षा योजना का आवेदन के लिए दस्तावेज ?
- गर्भवती महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान कि गर्भवती महिलाओ कि मिलेगा
- महिला को इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाना होगा
जननी सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और अप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करने है आपक बता दे जननी सुरक्षा योजना के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जाता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी जननी चिकित्सा केंद्र पर जाना होता है जाका आपको नर्स द्वारा एक एक कार्ड दिया जाता है ममता कार्ड वो कार्ड होना जरुरी है कार्ड बनाने के लिए आपको जब महिला के पेट में बच्चा दो महीने का या तिन महीने का हो जाता है तो आपको जननी सुरक्षा केंद्र पर जाकर बनवाना होता है
इसके लिए आपको आधार कार्ड बैंक खाता संख्या कि आवश्यकता होती है जिसके बाद महिला का टीकाकरण भी होता है जो बिलकुल फ्री होता है बहुत से महिला ये कार्ड बनवाती ही नहीं है और बहुत सी महिलाओ को इसका पता भी नहीं है इसी लिए जब पेट में बच्चा हो तो आप अपने नजदीकी सरकारी जननी सुरक्षा केंद्र पर जरुर जाए और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करे ताकि डिलवरी में किसी भी प्रकार कि कोई समस्या ना हो इस योजना के लिए आवेदन आपको आगनबाडी या जननी सुरक्षा केंद्र पर मिल जायगा जहा आगनबाडी कार्यकर्ता स्वय आपका आवेदन दर्ज कर देगी
बकरी पालन योजना 2021
राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना
सिलाई दुकान ऋण योजना पंजीयन फॉर्म 2021
जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर
किसी भी आवेदक महिला को इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी समस्या से योजना के सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना |

अभी इस ओपसन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपके सामने पूरी हेल्पलाइन नंबर कि लिस्ट आ जाएगी |जिसमे आपको सभी हेल्पलाइन नंबर कि सूचि मिल जायगी जननी सुरक्षा योजना कि सम्पूर्ण गाइडलाइन पढने के लिए आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है इसमें जननी सुरक्षा से जुडी आपके सभी सवालों जब मिल जायंगे जिसमे A-Z जानकारी दी गई है – Click here to download Guidlines इस गाइडलाइन को आप डाउनलोड भी कर सकते है
दोस्तों नमस्कार अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इस तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना)पर देख सकते है हमारे चॅनल पर आप को देश कि सभी योजनाओ कि जानकारी को हिंदी में दिया जाता है और साथ में सभी योजनाओ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन,योजना कि जानकारी,योजना कि लिस्ट और योजना के हेल्पलाइन नंबर कि लिस्ट को दिया जाता है अगर आपको यह विडियो पसंद आये तो आप हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे और इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद|