Jai kisan fasal rin mafi yojana list | jai kisan fasal rin mafi yojana portal |जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि | jai kisan fasal rin mafi yojana new list | जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि ऑनलाइन
किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना कि सुरुआत मध्यप्रदेश सरकार कि और से कि गई है इस योजना को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कि और से कि गई थी मगर अब जैसा कि आपको पता है मध्यप्रदेश राज्य कि सरकार सिर्फ 15 महीने हि कमलनाथ जी के हाथों में रही और अब यहा के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान है लेकी पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने राज्य के किसानो के 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ़ करने कि घोषणा कि थी और उनकी सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह जी ने कहा है कि किसान चिंता न करे सभी किसानो के कर्ज माफ़ किये जायेगे तो आइये जाने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी

जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि (Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana List):-
मध्यप्रदेश किसानो के लिए शुरु जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के तहत राज्य के सभी वर्ग के किसान चाहे वह लघु किसान हो या फिर सीमांत किसानो हो सभी किसानो के 2 लाख रूपये तक के बैंक कर्ज माफ़ करने के उदेश्य से इस योजना को शुरु किया गया था इस योजना को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी कि और से कि गई थी और कमलनाथ जी कि सरकार मध्यप्रदेश राज्य में सिर्फ 15 महीने हि चल पाई और फिर से भारतीय जनता पार्टी कि तरफ से शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य कि कमान मुख्यमंत्री के रूप में सम्भाल ली है
मध्यप्रदेश सरकारी योजनाओं कि सूचि के लिए यहाँ क्लिक करे:-
जब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना के जरिये किसानो के 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ़ करने कि घोषणा कि और उनकी सता जाने के बाद राज्य के किसानो कि चिंता बढ़ गई कि उनके काढ़ माफ़ी का क्या होगा नई सरकार पिछले सरकार के वादों को पूरा कर पाएगी या नही किसानो कि इस चिंता को दूर करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के किसानो को जानकरी दी कि किसानो को चिंता करने कि जरूरत नही है पिछली सरकार के वादे को पूरा तत्कालीन सरकार कि और से किया जाएगा
योजना | जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि |
राज्य | मध्यप्रदेश |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://mpkrishi.mp.gov.in/ |
योजना किसके लिए है | सिर्फ किसान योजना |
अपडेट | 2020-21 |
हमारी सरकार किसानो के कर्ज माफ़ एक योजना बनाकर करने वाली है और आपकी जानकरी के लिए बता दे कि तकालीन सरकार कि और से किसानो के कर्ज माफ़ करने जारी भी कर दिए है जिन किसानो से बैंक से कर्ज ले रखा है वो इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर्ज माफ़ी कि सूचि में अपना नाम चैक कर सकते है जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि में नाम देखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कि और से इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट भी जारी कर दी है किसान अपने घर बैठा हि सूचि में नाम चैक कर पायेगा यदि आप भी अपना नाम इस लिस्ट में देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि का मुख्य उदेश्य क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार कि और से शुरु कि गई इस जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि ऑनलाइन का मुख्य उदेश्य है कि जिन किसानो के 2 लाख रूपये तक के कर्ज कि माफ़ी मध्यप्रदेश सरकार कि तरफ से कि गई है उन किसानो को अपना नाम ऑनलाइन सूचि में देखने के लिए कही जाने कि जरूरत नही है क्योंकि सरकार ने इस योजना का ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दी है जिसके माध्यम से किसान अपने घर बैठा हि
ऑनलाइन सूचि में अपना नाम चैक कर पायेगा साथ हि साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मध्यप्रदेश राज्य कि पूर्व सरकार और तत्कालीन सरकार कि और से 11 हजार किसानो के बैंक लोन माफ़ किये जा चुके है इन 11 हजार किसानो के लगभग 36 हजार 80 लाख रूपये का ऋण माफ़ किया जा चूका है ये कर्ज जो माफ़ किया गया है वह इस योजना के पहले चरण में किया गया है और इस योजना का दूसरा चरण चला रहा है उसमे लगभग 3749 किसानो का बैंक लोन माफ़ किया जाएगा
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि
तत्कालीन सरकार कि और से इस बार कि गई अनाज कि खरीदी:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानो को बताया है कि उनकी सरकार के सता में आते हि 1.30 लाख मी. टन गेंहू कि खरीद कि है जो पिछली सरकार कि खरीद से बहुत ज्यादा है उन्होंने ये भी कहा कि पिछली सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया है किसानों के अनाज कि सही समय पर खरीद नही कि पिछली सरकार कि और से 60 हजार मी. टन गेंहू कि खरीद कि गई थी जो बहुत कम है
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना से होने वाले लाभ:-
मध्यप्रदेश के किसानो को जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- 31 मार्च 2018 तक जिन किसानो के बैंक लोन बकाया है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य के किसानो को इस योजना का लाभ होने वाला है
- किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
- इस जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के जरिये 25 हजार रूपये कि प्रोत्साहन राशि का लाभ भी किसानो को सरकार कि और से दिया जाएगा
- राज्य में लगभग 35 लाख किसानों के बैंक कर्ज को माफ़ किया जाएगा
- किसानो के 2 लाख रूपये तक के बैंक ऋण को माफ़ किया जाएगा
PM Awas Yojana 2020-21,केसे उठाए योजना का लाभ क्या है आवेदन की प्रक्रिया
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि ऑनलाइन में नाम कैसे देखे?
यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य के किसान है और बैंक से ऋण ले रखा है और सरकार कि और से माफ़ी किये गये ऋण कि ऑनलाइन सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े
- सबसे पहले आपको इस जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://mpkrishi.mp.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ खुल जाएगा

- इस पेज में आपको जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानो कि सूचि का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने राज्य के सभी जिलों के नाम कि सूचि खुल जाएगा जिसमे से आपको अपने जिले का चयन करना है
- अब आपको इसके आगे के पेज में लाभान्वित किसानो कि सूचि दिखाई देगी जिसमे आप अपना नाम चैक कर सकते है
जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना सूचि हेल्पलाइन नंबर:-
- 0755-2551336
- 0755-2551261
(फॉर्म) फ्री टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन,दस्तावेज~Online Application
Pingback: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Application
Pingback: (फॉर्म) सोलर इनवर्टर चार्जर योजना आवेदन ऑनलाइन~Online Application Form