LIC गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति भारतीय जीवन बिमा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू , LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship 2020 , भारतीय जीवन बिमा निगम गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू , LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme In Hindi , Application Form PDF |
केंद्र सरकार की भरोसेमंद LIC ( भारतीय जीवन बिमा निगम ) ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र व् छात्राए जो कक्षा 10 th व् 12 th में अच्छे अंको के साथ पास की है उनके शिक्षा के स्तर को बनाए रखने एवं उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय भारतीय जीवन बिमा निगन ने स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है इस योजना का लाभ देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो के गरीब बच्चे ले सकते है इसके लिय आपको पहले ऑनलाइन LIC विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा आज देश के बहुत से ऐसे बच्चे है जो कक्षा 12 th में 85 % अंक से अधिक अंक प्राप्त किय है और वे आगे की शिक्षा को अर्जित करना चाहते है

मगर घर की आर्थिक स्थति इतनी ख़राब है की उनके घर में रोजगार का साधन बिलकुल नही है उनको सहारा देने वाला कोई भी नही है ऐसी स्थति में में अब भारत सरकार की भरोसे मंद बिमा कम्पनी LIC इन बच्चो को स्कॉलरशिप सेवा देगी दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको भर्तिया जीवन बिमा निगम की और से दी जाने वाली आर्थिक सहायता के जरुरी दस्तावेज व् पात्रता के बारे में चर्चा करने जा रहे है इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े
भारतीय जीवन बिमा गोल्डन जुबली छात्रवृति योजना 2020
भारतीय जीवन बिमा निगम की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ देश के इस योजना के तहत scholarship के लिए चयनित Regular Scholar को 20,000 प्रतिवर्ष दी जाएगी | यह scholarship Students को तिमाही Instollment में दी जाएगी सभी राज्यों के युवाओ को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से क्काम्जोर परिवार से है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम है उनके बच्चे जो देश की निजी सकारी स्कूल में पढ़कर कक्षा 10 th में 60 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करते है उन युवा छात्रो को देश की lic कम्पनी स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान करेगी जिससे इन गरीब बच्चो को भी उच्च शिक्षा प्रापर्टी के अवसर मिल सके ये गोल्डन जुबली स्कॉलर शिप योजना प्रदेश के सभी बच्चो को सामान रूप से हक़दार देती है बिना किसी भेदभाव के सामान अधिकारी दिया जाएगा
योजना का नाम | भारतीय जीवन बिमा निगम गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | भारतीय जीवन बीमा निगम कम्पनी द्वारा |
लाभार्थी | 10 वी , 12 वी के छात्र छात्राये |
उद्देश्य | छात्रवृति प्रदान करना, आर्थिक सहाय राशी वितरण अ है |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.licindia.in/Home |
LIC गोल्डन जुबली स्कॉलर शिप योजना क्या है
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब व् असहाय बच्चे जो कक्षा 10 th या 12 th में 60 % से अधिक अंक प्राप्त किय है उनको उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाने के लिय गोल्डन जुबली स्कॉलर शिप के तहत आर्थिक सहायता राशी वितरण करेगी जिससे ये गरीब बच्चे ग्रेजुएशन तक की शिक्षा को हासिल करने का अवसर मिलेगा क्योकि आज देश के बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थति बड़ी ख़राब है उनके पास अपने बच्चो की उच्च स्थारिय शिक्षा की प्राप्ति के लिय धन राशी का आभाव है उनको आर्थिक मदद प्रदान करना देश की सरकार की जिम्मेदारी बनती है की गरीब बच्चो को भी शिक्षा का मोका दिया जाए
भारतीय जीवन बिमा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
केंद्र सरकार का मुख्य उधेश्य है की देश के गरीब व् असहाय बच्चे जो कक्षा 10 th पास कर चुके 60 % अधिक अंक के साथ उनको उच्च शिक्षा स्तर जैसे ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा करने का मोका मिले ऐसे में केंद्र सरकार की मदद से भारतीय जीवन बिमा निगम ने गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है इस योजना से प्रदेश के गरीब बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वे भी अपने उज्जवल भविष्य की बनाने के लिय अच्छी तैयारी कर नोकरी तथा रोजगार की प्राप्ति कर सके आज इसी बच्चो की शिक्षा के अवसर देने के लिय lic विभाग ने इस गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना को देश के सभी राज्यों के बिच शुरू किया है
भारतीय जीवन बिमा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना से होने वाले लाभ क्या क्या है
- इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्ति के अच्छे अवसर मिलेंगे जिससे वे भी अपने उज्जवल भविष्य को बनाने का मोका मिलेगा
- गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ देश के उन बच्चो को शिक्षा का मुका दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है
- lic विभाग कम्पनी ने गोल्डन जुबली स्कॉलर शिप योजना का लाभ कक्षा 10 th तथा 12 th कक्षा में जिन बच्चो ने 60 % से अधिक अंक प्राप्त किय है उन बच्चो को स्कोलेशिप दी जाएगी जिससे उच्च शिक्ष की प्राप्ति हो सके
- इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल दो बच्चो तक ही केंद्र सरकार ने सिमित रखा है दो से ज्यादा बच्चो को लाभ अर्जित करने का अधिकार नही दिया जाएगा
- इस योजना के तहत scholarship के लिए चयनित Regular Scholar को 20,000 प्रतिवर्ष दी जाएगी | यह scholarship Students को तिमाही Instollment में दी जाएगी
भारतीय जीवन बिमा गोल्डन जुबली स्कॉलर शिप योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज व् पात्रता
- गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल भारत देश के गरीब बच्चो को दिया जाएगा
- आवेदक भ्च्स का अधर कार्ड
- शेक्षणिक योग्यता कक्षा 10 th तथा 12 th की मार्कशीट जो 60 % से अधिक अंक के साथ
- बैंक खाता पासबुक सहित
- परिवार का राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Golden Jubilee Scholarship Scheme
SCHEME OF ‘LIC GOLDEN JUBILEE SCHOLARSHIP’ FOR STUDENTS BELONGING TO THE ECONOMICALLY WEAKER FAMILIES FOR PURSUING HIGHER STUDIES.
उद्देश्य
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें और इस प्रकार उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके।
स्कोप
सरकारी या निजी कॉलेज / विश्वविद्यालय में भारत में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। यह स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से संबद्ध औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को भी कवर करेगा।
पात्रता
- के क्षेत्र में उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया
- i) चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी विषय में स्नातक, किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम।
- ii) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों / संस्थानों या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पाठ्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रम।I) उन अभ्यर्थियों के ऊपर, जिन्होंने कम से कम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड और वार्षिक आय 2013-14 में कक्षा 12 वीं की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण की है, जिनके सभी स्रोतों से माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय `1,00,000 / – से अधिक नहीं है वार्षिक
- Ii) से ऊपर मूल शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण की गई है या माता-पिता / अभिभावकों की आय सीमा के अधीन शैक्षणिक वर्ष 2013-14 में कम से कम 60% अंकों के बराबर है।
समयांतराल
नवीकरण के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को पाठ्यक्रम विषय की पूरी अवधि के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति की दर
चयनित उम्मीदवार को 10,000 / - प्रति वर्ष की राशि प्रदान की जाएगी जो
1,000 / – प्रत्येक की दस मासिक किस्तों में देय है। स्कॉलरशिप राशि को एनईएफटी के माध्यम से चयनित विद्वान के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। इसलिए यदि उम्मीदवार को छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है, तो बैंक खाते का विवरण और IFSC कोड अनिवार्य है।
छात्रवृत्ति के लिए शर्तें
- (i) छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 60% से कम अंक या समकक्ष ग्रेड हासिल नहीं किया है और जिनके माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्रोतों से `1,00,000 / – से अधिक नहीं है ।
- (ii) एलआईसी स्कॉलर का चयन मेरिट और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर होगा जैसे कक्षा 12 वीं / 10 वीं में अंकों का प्रतिशत और परिवार की वार्षिक आय। सबसे कम आय वाले पात्र छात्रों को आरोही क्रम में वरीयता दी जाएगी।
- (iii) उम्मीदवार को पेशेवर धाराओं में 55% से अधिक अंक और कला / विज्ञान / वाणिज्य में स्नातक पाठ्यक्रम में 50% अंक प्राप्त करना चाहिए या उस पाठ्यक्रम की पिछली अंतिम परीक्षा में समकक्ष ग्रेड जिसके लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो कि छात्रवृत्ति होगी बंद किया जाए।
- (iv) एक परिवार में एक से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
- (v) छात्रों को नियमित रूप से उपस्थित होना चाहिए जिसके लिए स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा यार्डस्टिक तय किया जाएगा।
- (vi) आय प्रमाण पत्र स्व-नियोजित माता-पिता के लिए गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर एक हलफनामे के माध्यम से और नियोक्ता से दस्तावेजों द्वारा समर्थित माता-पिता के लिए नियोक्ता द्वारा होना चाहिए (राजस्व विभाग से) जैसे कि जमीन के नाम पर रखी गई जमीन माता-पिता।
- (vii) यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति के किसी भी नियम और शर्तों का उल्लंघन करता है, तो छात्रवृत्ति को निलंबित या रद्द किया जा सकता है।
- (viii) यदि किसी छात्र को झूठे बयान / प्रमाण पत्र द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पाया जाता है, तो उसकी / उसकी छात्रवृत्ति को रद्द कर दिया जाएगा और भुगतान की गई छात्रवृत्ति की राशि LIC के संबंधित संभागीय प्रशासन के विवेक पर वसूल की जाएगी।
- (ix) एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन पात्र छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के प्रसंस्करण और मंजूरी के लिए विस्तृत प्रक्रिया को पूरा करेगा।
- x) एलआईसीजीजेएफ द्वारा योजना का नियमित अंतराल पर मूल्यांकन किया जाएगा।
- (xi) एलआईसीजीजेएफ के न्यासी बोर्ड के विवेक पर किसी भी समय नियमों को बदला जा सकता है।
लागू करने का तरीका
केवल ऑनलाइन आवेदन गृह पृष्ठ पर लिंक के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाने के बाद, उम्मीदवार को अपने ऑनलाइन आवेदन में उसके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर पावती मिल जाएगी। आगे पत्राचार कार्यालय द्वारा किया जाएगा जो पावती मेल में उल्लिखित है। यदि आवश्यक हो, तो उम्मीदवार को बाद की तारीख में संचार के लिए अपनी सही ईमेल आईडी और संपर्क नंबर जमा करना सुनिश्चित करना चाहिए। इस स्तर पर बैंक खाता विवरण और IFSC कोड अनिवार्य नहीं हैं।
गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
देश का कोई भी अभियार्थी इस गोल्डन स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वे हमारे द्वारा बताए गेट दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को ऑनलाइन apply करे
- सबसे पहले आवेदक इस गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप lic विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

- यहा आपको Golden Jubilee Scholarship Scheme” लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने Golden Jubilee Scholarship Scheme का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायगा जो इस तरह का होगा

- इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना नाम फिर मोबाइल नंबर उसके बाद में Email Address, Date of Birth , वार्षिक आय , व एनी एड्रेस जानकारी भरकर सबमिट करना है
- इसके बाद आपको दी गई ईमेल ID पर जानकारी मिलती रहेगी
- तो दोस्तों इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर लाभ ले सकते है
गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना हेल्पलाइन Tollfree Number
LIC द्वारा शुरू इस योजना के तहत अन्य किसी जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए आप इस योजना के हेल्पलाइन Tollfree Number पर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए आपको बता दे अलग अलग स्टेट के लिए अलग अलग हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको LIC Contact पेज पर जाना होगा