मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म |MP Fasal Bima Yojana 2020 Online Registration |मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म MP Pradhan Mantri fasal bima yojana form pdf 2020 | MP fasal bima yojana 2020 apply online
मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना –मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानो को लाभ अर्जित करने के लिय इस फसल बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत mp सरकार ने 235 करोड़ रुपया का बजता तैयार किया है जिसका लाभ प्रदेश के 19 लाख किसान भाइयो को देने की घोषणा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है
इस योजना का लाभ प्रदेश के उन किसान भाइयो को दिया जाएगा जिनकी फसल किसी प्राकृतिक अपदाओ जैसे बाढ़ , अकाल , व् ओलावृष्ठी व् सूखे की स्थति होने पर जिन किसान भाइयो को फसल का मुक्सन हुआ है उन किसानो को राज्य सरकार प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत लाभ प्रदान करेगी आर्थिक सहायता प्रदान करेगी

इस योजना का लाभ पाने के लिय किसान भाइयो को पहले भारतीय जीवन बिमा निगम [ LIC] विभाग से फसल की बिमा प्रमियम को चुकता करना होगा अपने खेत की फसल चाहे रबी की फसल हो या खरीफ की इन दोनों फसलो की प्रीमियम बिमा बनानी होती है उसके बाद राज्य सरकार फसल नुकसान की स्थति में राज्य सरकार प्रदेश के किसानो को लाभ प्रदान करेगी अगर हम बात करे इस योजना के दस्तावेज , पात्रता एवं लाभ की तो इसकी जानकारी आगे हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए
Table Of Content
मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना 2021 Fasal Bima Scheme
मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना – mp सरकार ने प्रदेश के वे गरीब किसान भाई जिनके पास रोजगार का जरिया केवल कृषि है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय इस योजना को राज्य में लागु किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानो को फसल की बिमा करवाने पर राज्य सरकार फस्दल का मुक्सन अगर किसी प्राकृतिक आपदाओ की वजह से होता है
तो उन किसानो को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के संयुक्त योग से उनको आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी जिससे किसानो को फसल नुकसान की भरपाई करने में कुछ आर्थिक मदद मिल सके इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने किसानो की उन्नति एवं विकास के लिय 235 करोड़ रुपया का बजट बनाया है जिसका लाभ mp राज्य के 13 जिलो के 19 लाख किसान परिवारों को दिया जाएगा
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
योजना का नाम | मध्यप्रदेश फसल बिमा योजना 2020 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो की आर्थिक मदद करना |
मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना – क्या है
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक आर्थिक सहायता योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के गरीब किसानो को किसी प्राकृतिक आपदाओ की वजह से फसल में नुकसान होता है उनकी भरपाई करवाने में यह योजना काफी लाभकारी साबित होगी राज्य सरकार की इस योजना में सरकार ने 235 करोड़ रुपया की लगत पर एक बजट बनाया है जिसका लाभ प्रदेश के उन किसानो की लाभ प्रदान किया जाएगा जिन किसान भाइयो को फसल नुकसान में प्राकृतिक आपदाओ की वजह से हुआ है
इस योजना का लाभ पाने के लिय किसान भाइयो को पहले फसल बिमा का कुछ प्रमियम का भुगतान करना होता है जो की काफी आसन है इस प्रमियम की राशी राज्य सरकार ने प्रत्येक किसान भाइयो के लिय 100 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बनाया है जो की हर किसान भाई के लिय सरल हो सके
मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशी कितनी है
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानो को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिय्त 235 करोड़ रुपया का बजट बनाया है जिसका लाभ प्रदेश के 19 लाख किसान भाइयो को फसल बिमा का लाभ प्रदान किया जाएगा
अगर हम बात करे की प्रत्येक किसान भाई को राज्य सरकार फसल में हुए नुकसान की भरपाई की आर्थिक सहायता राशी की तो राज्य सरकार 13,720 प्रत्येक किसान भाई को उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी
इसके लिय किसान भाई का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरुर है इस योजना के लाभ की बात करे तो मध्यप्रदेश राज्य के 13 जिलो में अभी इस योजना की शुरुआत हो चुकी है धीरे धीरे सम्पूर्ण राज्य के जिलो तक लाभ पहुँचाने की कोशिश राज्य सरकार द्वारा की जा रही है
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
इस योजना का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के सभी किसान भाई जो अपने जीवन की जरूरते कृषि की फसल पर निर्भर रहते है उन किसान भाइयो को राज्य सरकार किसी प्राकृतिक आपदाओ जैसे बाढ़ , अकाल , ओलावृष्ठी , सुखा जैसी स्थति होने पर जिस किसान भाई की फसल का नुकसान होता है उन किसान भाई को आर्थिक सहायता के रूप में धन राशी की प्राप्ति करवाना है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 235 करोड़ रुपया की लगत का बजट बनाया है
जिसका लाभ मध्यप्रदेश के इन 13 जिलो के 19 लाख किसान भाइयो को दिया जाएगा इस योजना का लाभ प्रदेश के उन्ही किसान भाइयो को दिया जाएगा जिन किसान भाइयो ने ऑनलाइन फसल बिमा निगम के तहत अपनी प्रीमियम राशी को जमा करवा रखी है राज्य सरकार ने प्रीमियम की राशी भी प्रदेश के किसानो को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 100 रुपया की राशी को घोषित किया है ये राशी प्रत्येक किसान भाई चुकता कर सकते है
मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज व् पात्रता
- इस फसल बिमा योजना का लाभ प्रदेश के उन किसान भाइयो को दिया जाएगा जो किसान भाई कृषि पर निर्भर रहते है
- फसल बिमा योजना का लाभ लेने के लिय पहले भारतीय जीवन बिमा निगम के तहत प्रीमियम का भुगतान हर किसान भाई को देना होगा जिसकी राशी 100 रुपया प्रति हेक्टेयर है
- किसान भाई के पास ४ हेक्टेयर से अधिक भूमि नही होनी चाहिय
- किसान भाई आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होना चाहिय जिसकी वार्षिक आय २.50 लाख रुपया से कम हो
- किसान भाई का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक सहित
- भूमि की जम्माबंदी , खसरा नंबर , रजिस्ट्री
- पासपोर्ट साइज़
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
मुख्यमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ प्रदेश के किसान भाई ऑनलाइन पाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही आप अपना आवेदन करे ताकि फॉर्म को भरते समय कोई भी गलती ना हो और योजना का लाभ मिल सके
- सबसे पहले किसान भासी को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इस वेब्सिटर पर जाने के बाद इस योजना का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा
- इस होम पेज आपको new पंजीकरण का option मिलेगा उस पर click करना होता है
- इसके बाद एक नया पेज फिर से आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा जो की योजना का वेदन फॉर्म होता है
- इस आवेदन फॉर्म में आपको स्वयं की जानकारी को विस्तार से भरना होता है बिना किसी गलती के
- फॉर्म को भरने के बाद निचे की और सबमिट बटन पर click कर देना है और आपका आवेदन इस योजना के अंतर्गत पूर्ण हो जाएगा
amazing article. thanks for your efforts to provide us the latest and upcoming updates and news. want to know all about the government schemes of modi government which will give financial support to Indian citizen so visit SSPMIS