मेरा पानी मेरी विरासत योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरयाणा, Mara Pani Meri Virast Yojana, मेरा पानी मेरी विरासत योजना का आवेदन कैसे करे, Mara Pani Meri Virast Yojana Haryana, मेरा पानी मेरी विरासत योजना आवेदन फॉर्म लास्ट डेट, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लाभ, मेरा पानी मेरी विरासत योजन पंजीयन फॉर्म, HR Mara Pani Meri Virast Yojana, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के दस्तावेज व पात्रता, Mara Pani Meri Virast Yojana Apply Form

हरयाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2021
मेरा पानी मेरी विरासत योजना- हरियाणा सरकार कि और से राज्य के किसानो कि आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए इस मेरा पानी मेरी विरासत योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना के जरिये किसानो को धान कि खेती को छोड़कर कुछ और विकल्पित फसलों कि खेती के लिए कहा गया है इसके लिए किसानो को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए 25 जून 2021 से पहले आवेदन करना होगा
हरियाणा सरकार कि और से राज्य के जो डार्क जॉन में किसान कृषि करते है उन्हें 7 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा रहा है ताकि किसान धान कि कृषि को छोड़ सके और नई आधुनिक कृषि को अपना सके तो आइये जानते हसी इस योजना के ऑनलाइन पंजीयन,दस्तावेज,पात्रता और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से
Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana
मेरा पानी मेरी विरासत योजना कि सुरुआत हरियाणा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी कि और से कि गई है इस योजना का लाभ राज्य के उन किसानो को मिलेगा जो धान कि कृषि करते है हरियाणा राज्य में ऐसे बहुत से जिले है झा जमीन में पानी कि गहराई 40 मीटर से अधिक है जिसके कारण धान कि सिंचाई के लिए 50 हार्सपावर के सिंचाई कि मोटर का इस्तेमाल करना पड़ता हैहरियाणा सरकार कि इस योजना का पहला चरण शुरु हो गया है जिसमे राज्य के लगभग 19 ब्लोकों को शामिल किया गया है इन 19 में से 8 ब्लोको में धान से सबसे ज्यादा खेती होती है
जिसके कारण पानी कि सबसे ज्यादा जरूरत पडती है और पानी कि अधिक गहराई होने के कारण किसानो ली धान कि फसल में सही समय पर पानी नही मिल पाता है और ट्यूबवेल पर खर्चा भी बहुत अधिक आता है ऐसे में हरियाणा सरकार चाहती कि किसान ऐसे क्षेत्र झा जमीन में पानी का स्तर बहुत कम है वहा के किसान धान कि खेती करना छोड़ दे और वैकल्पिक खेती को अपनाए जैसे उड़द,मक्का,कपास,अरहर,मूंग या फिर सब्जी इनकी खेती से किसानो कि आर्थिक स्तिथि में भी सुधार आयेगा क्योंकि पानी कि गहराई अधिक होने के कारण किसानो को धान कि फसल में सिंचाई के लिए अधिक करचे का वहन करना पड़ता है
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
हरियाणा श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करे 2021
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का आवेदन करने कि लास्ट डेट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस वर्ष भी फसल विविधिकरण योजना मेरा पानी मेरी विरासत को लागू किया गया तह जिसका लाभ प्रदेश के सभी किसानो को दिया गया है अभी हरियाणा सरकार ने किसानो को कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 25 जून 2021 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इसके बाद इस योजना का लाभ नही दिया जायगा
Yojana | Mera Pani Meri Virasat Yojana |
Location | Haryana |
Yojana Type | Kisan Yojana |
Update | 11 जून 2021 |
Official Website | http://117.240.196.237/ |
मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरयाणा 2021
जिसके कारण किसानो को उनकी फसल में लागत से भी कम मूल्य का लाभ प्राप्त होता है हरियाणा सरकार कि और से साफ़ निर्देश दिया गया है कि राज्य में जिन क्षेत्र में जमीनी जल कि गहराई 35 मित्र से कम है वहा के किसानो को धान कि खेती करने कि अनुमति नही दी जायेगी क्योंकि धान कि खेती को सबसे ज्यादा पानी कि जरूरत होती है इसलिए जो किसान धान कि खेती कर रहे है उन्हें अब वैकल्पिक खेती को अपनाना होगा और इसके लिए हरियाणा सरकार कि और से 7 हजार रूपये प्रति हेक्टयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?
Mera Pani Meri Virasat Yojana का मुख्य उदेश्य है कि हरियाणा राज्य में ऐसे क्षेत्र जहाँ जमीनी जल; स्तर कि गहराई 40 मित्र से अधिक होने के कारण किसान कृषि करना छोड़ रहे है या फिर जहाँ पर किसान धान कि खेती कर रहे है और पानी कि अधिक गहराई होने के कारण धान कि फसल को पानी पूरा नही मिल पाता है ऐसे क्षेत्र के किसानो को वहा पर वैकल्पिक खेती करने के लिए हरियाणा सरकार कि और से प्रोताषित किया जा रहा है
यदि कोई किसान धान कि खेती करता है और पानी कि गहराई 40 मीटर है और वह यदि अब उस जमीन पर वैकल्पिक खेती करता है तो उसको सरकार कि और से 7 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ताकि राज्य में जल सरक्षण अभियान को बढ़ावा मिले जैसा कि आपकि जानकारी के लिए बता दे कि धान कि खेती को सबसे ज्यादा पानी कि जरूरत पडती है जिसके कारण राज्य में जल स्तर कि गहराई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार चाहती है कि कही राज्य में जल संकट न बढ़ जाए इसके लिए वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे फसल कि सिंचाए के लिए पानी कि कम जरूरत पड़े
सोलर इनवर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2021 ऑनलाइन आवेदन
इन क्षेत्रों को शामिल किया गया है :-
हरियाणा राज्य में जिन क्षेत्रों में जल स्तर कि गहराई 40 मीटर से अधिक हो गई है उन जिलों को डार्क जॉन में शामिल किया गया है जिन क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया है उनके नाम कुछ इस प्रकार है
- कैथल
- सिरसा
- सीवन
- फतेहाबाद
- रतिया
- करुक्षेत्र
- पिपली
- इस्माईलाबाद
- बबैन
Mera Pani Meri Virasat Yojana से होने वाले लाभ :-
मेरा पानी मेरी विरासत योजना से किसानो को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना के जरिये राज्य में मका,अरहर,सब्जी,उड़द,तिल,कपास कि खेती सबसे ज्यादा होगी
- राज्य में जिन क्षेत्रों में जमीनी जल स्तर कि गहराई 40 मीटर से अधिक है वहा के किसानो को अब धान कि खेती करने कि अनुमति नही मिल पाएगी
- राज्य में जल सरंक्षण को बढ़ावा मिलेगा
- फसल कि सिंचाई के लिए मिलने वाले उपकरण अब सब्सिडी पर मिल जायेगे
- राज्य में आधुनिक कृषि को बढ़ावा मिलेगा
- इस मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा
- यदि किसान वैकल्पिक खेती को अपनाते है तो उन्हें 7 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा
- जिन किसानो के क्षेत्र में जमीनी जल स्तर कि गहराई अधिक होने के कारण खेती को छोड़ रहे है उन्हें अब कम पानी में वैकल्पिक कृषि करने का मोका दिया जा रहा है
- राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा
- इस मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के किसान हि ले पायेगे
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के मुख्य दस्तावेज:-
Mera Pani Meri Virasat Yojana के ऑनलाइन पंजीयन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- किसान के खेत कि जमाबंदी
- खेत का नक्सा
हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2021
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
हरयाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना – Mera Pani Meri Virasat Yojana Online Application Form Apply
अगर आप भी हरियाणा राज्य से है और हरियाणा सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने के इन्छुक है तो आप इस अरतिकल में दिए गये तरीके कि मदद से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानो को सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- ऑफिसियल वेबसाइट – http://117.240.196.237/
- इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जो इस तरह से दिखाई देगा

- इस पेज में आपको New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने मेरा पानी मेरी विरासत योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा

- अब आपको इस पेज में अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज करने है
- इसके बाद आपको इसमें दिए गये Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना है
- अब आपको सबमिट कर बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका इस योजना में ऑनलाइन पंजीयन हो जाएगा
हरयाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना हेल्पलाइन नंबर :-
किसानो को मेरा पानी मेरी विरासत योजना से समन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर को निचे दिया गया है जहा से आप योजना से जुडी जानकारी को सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है
हेल्पलाइन नंबर – 18001802117 / 18001801551