लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन | मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू | MP Ladli Laxmi Scheme online Application Form | Ladli Laxmi Yojana in Hindi jankari |

Ladli laxmi yojana registration मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की गरीब व् आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार में लड़की के जन्म पर इसके परिवार को 1,18,000 रुपया की आर्थिक मदद प्रदान करेगी जिससे लड़की की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा राज्य की सरकार वहन करेगी इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी क्षेत्रो के परिवारों को मिलेगा इस योजना के शुरू करने का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश की सभी आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओ को शिक्षा की प्राप्ति हो और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिय ladli laxmi yojana की शुरुआत की है वैसे तो इस लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2007 से की गई है
लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना कुछ बदलाव कर दिय है इस योजना की तमाम जानकारी दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुचने की कोशिश कर रहे है आप इस लेख को जरुर पड़ते रहना ताकि योजना की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके और लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त कर सके आगे हम आपको बताएँगे की इस योजना की पात्रता , दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया की जानकारी पूरी details के साथ बने रहे हमारे साथ |
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2020 -21 ||mp ladali laxmi yojana
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना –mp सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओ के उत्थान व् विकास के लिय लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी बालिकाओ को समान रूप से देने के लिय कार्य किया है इस लाडली लक्ष्मी योजना में किसानो की बेटियों को राज्य कि सरकार हर परिवार की बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी विवाह तक का खर्चा देने की घोषणा की है इस योजना के जरीय इन गरीब बालिकाओ को 1 , 18,000 रुपया की नगद राशी उनके बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा ट्रान्सफर कर दी जाएगी
जिससे उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी इलाको व् क्षेत्रो के परिवारों की बेटियों को मिलेगा इस योजना का लाभ उन बचियो को मिलेगा जिनका जन्म 1 अप्रेल 2008 के बाद हुआ हो और वे राज्य के किसी सरकारी हॉस्पिटल में होने पर ही योजना का लाभ उठा सकते है
मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2020
योजना का नाम | mp लाडली लक्ष्मी योजना |
शुरू | mp राज्य सरकार द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश की सभी बालिका |
कितना लाभ मिलेगा | 1,18,000 रु |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ |
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना – को शुरू करने का मुख्या उधेश्य है
इस लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश की सभी गरीब परिवार व् असहाय बालिकाओ को उच्च शिक्षा की प्राप्ति हो वो भी इस जीवन में कुछ बन सके इस योजना के शुरू होने का में मकसद है राज्य की बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना और इन सभ बालिकाओ की शादियों तक के खर्चे को उनके परिवार को न उठाना पड़े इसलिय इस योजना को शुरू किया है
इस योजना से प्रदेश की नारी शक्ति व् सश्क्तिकर्ण को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे समाज में लोग नारी का समान करे उनके साथ अच्छा बरताव करे जिससे नारी समाज कल्याण विभाग की और से बालिकाओ को उच्च शिक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने पर भी राज्य सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना – के शुरू होने से प्रदेश में क्या – क्या लाभ प्राप्त होंगे
लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की हर बालिकाओ को उच्च शिक्षा की प्राप्ति होगी ताकि वे भी अपने जीवन को सरलता से गुजर सके इस योजना में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन बचियो के जन्म से लेकर उनके शादी विवाह तक जो भी उनकी जरुरत का समान होगा उनके पैसे जैसे प्रथम कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई तक का खर्चा राज्य की सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इस योजना में mp की कन्याओ को किस्तों में 1,18,000 रुपया तक की आर्थिक सहायता राशी उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर कर दी जाएगी इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को दिया जाएगा
mp ladali laxmi yojana की कुछ शर्ते व् नियम है जो इस प्रकार है
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदेश की सभी बालिकाओ को दिया जाएगा इसके लिय बालिका mp राज्य की मूलनिवासी होनी चाहिय
इस योजना का लाभ प्रदेश की बालिकाओ को तब मिलेगा जब उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होने पर ही yojana का लाभ उठा पाओगे
इस लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदेश के एक परिवार की केवल दो कन्याओ तक ही सिमित है अगर एक बची के जन्म के बाद दूसरी डिलेवरी के समय दो बचियो का जन्म होने पर सरकार द्वारा बनाए गए नियमो के अनुसार इन तीनो बचियो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
लाडली लक्ष्मी योजना में बालिकाओ का बैंक अकाउंट होना जरुरी है
इस योजना में गरीब बची को 1,18,000 रुपया की राशी दी जाति है जो बची के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा व् विवाह तक किस्तों में प्रदान किय जाएँगे
मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली राशी की किस्तों को इस प्रकार वर्गीकृत किया है
- प्रथम क़िस्त – इस योजना का लाभ बची के जन्म से लेकर प्रथम के 5 वर्ष तक हर साल 6 -6 हजार रुपया की राशी उनके परिवार को मिलेगी जो 5 साल में कुल मिलकर 30,000 रुपया दिया जाता है
- दूसरी क़िस्त – इस क़िस्त का रुपया बालिका के कक्षा 6 ठी में प्रवेश होने पर उनके परिवार वालो को 2000 रुपया की नगद राशी उनके खातो में राज्य सरकार द्वारा ट्रान्सफर कर दी जाएगी
- तीसरी किस्त – जब kanya का प्रवेश कक्षा ९ वी में होगा तब उनके परिवार जनों के खातो में सरकार की और से 4000 रुपया की आर्थिक मदद मिल जाएगी
- चोथी किस्त –लड़की का प्रवेश जब कक्षा ११ th में होने पर उनके माता – पिता को 6000 रुपया की राशी प्रदान की जाएगी
- पांचवी किस्त – बेटी का एडमिशन जब कक्षा 12 th में होगा तब उसके बैंक अकाउंट में 6000 रुपया की राशी सरकार द्वारा दी जाएगी
- छठी किस्त – जब लड़की की उम्र 21 वर्ष की होगी जब उनकी शादी की उम्र होगी तब उनको राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपया की नगद राशी उनको प्रदान की जाएगी
मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के जरुरी दस्तावेज
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बची का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- बची के माता पिता का कोई पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ममता कार्ड [टीकाकरण कार्ड ]
लाडली लक्ष्मी योजना की आवेदन प्रक्रिया
राज्य के इच्छुक अभियार्थी इस लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन कराना चाहता है तो अआप्को हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहा पर आपके सामने home पेज open होगा
- home पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म पेज open होगा उसमे आपको अपने नाम , पता ,एड्रेस जैसी सभी जानकारिय दस्तावेजो में मिलन करके सही से भरना है
- फॉर्म प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप इस फॉर्म को submit कर देना है ताकि यजना का लाभ उठा सके
- फॉर्म को submit करने के बाद आपको नया रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेंगे जिससे आप अपने फॉर्म की स्थति की जाँच कर सकते है