मध्यप्रदेश मेधावी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Mukhayamntri Medhavi Chhatra Yojana, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,
मध्यप्रदेश मेधावी विधार्थी योजना – मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो को उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाने के लिय राज्य में इस योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे छात्र जो कक्षा 10 th में 70 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करते है और कक्षा 12 th में 85 % से अंक अधिक प्राप्त करते है उनके आगे की शिक्षा जैसे ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की जो उच्च शिक्षा स्तरीय पढाई का जिमेदारी स्वयं राज्य सरकार प्रदान करेगी राज्य सरकार चाहती है की मध्यप्रदेश राज्य की साक्षरता दर को बढे रखने के लिय इन योजनाओ को शुरू किया जा रहा है

जिससे उनकी शिक्षा और उनके रोजगार में वृद्धि करने में शिक्षा का महत्त्व ज्यादा रहता है इसके लिय शिक्षा का होना जरुरी है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री maidhavi विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज , पात्रता , विशेषताए , उधेश्य , व् गुणवता के बारे में विस्तार से वर्णन करेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े और योजना का लाभ उठाए
मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2020
मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना – mp सरकार ने प्रदेश की साक्षरता को बनाए रखने के लिय अनेको योजनाओ को राज्य की जनता के सामने प्रस्तुत करती रहती है इसी उधेश्य को शुरू करने के लिय इस योजना को शुरू किया है इस मेधावी विद्याथी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देश के वे विद्याथी जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है उनके पास अपने बच्चों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाने में धन राशी का आभाव है उनको अब मध्यप्रदेश सरकार स्वयं उनकी शिक्षा के वास्ते योजना के माध्यम से शिक्षा को अर्जित करेगी |
आज शिक्षा देश के हर रोजगार क्षेत्र के के लिय अनिवार्य बन गई है इसी को बढ़ावा देने के लिय राज्य सरकार ने mp राज्य राज्य में इस योजना को शुरू किया है राज्य सरकार चाहती है की हमारा राज्य और यहाँ की जनता देश के हर रोजगार व् उच्च शिक्षा की प्राप्ति करने का अवसर मिले जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थति को सुधारने का मोका मिल सके
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना |
उधेश्य | राज्य के युवा बच्चो को उच्च शिक्षा की प्राप[टी करवाना है |
लाभार्थी | राज्य के कक्षा 12 th पास युवा साथी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi |
madhapradesh Medhavi Chhatra Yojana Registration
मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना – mp सरकार ने राज्य के वे युवा छात्र वर्ग जिन्होंने कक्षा 10 th में 70 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किय है और कक्षा 12 th में 85 % से अधिक अंक प्राप्त किय है उनको आर्थिक सहायत एवं उनको उच्च शिक्षा जैसे ग्रेजुएशन की शिक्षा का अवसर राज्य की किसी भी सरकारी संस्थाओ में एडमिशन करवा कर उनको उच्च शिक्षा की प्रति करवाने के लिय राज्य सरकार ने इस कदम को उठाया है मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य की शिक्षा स्तर तथा साक्षरता दर को बनाए रखने के लिय इस योजना को शुरू किया है
जिससे आने वाली भावी पीढ़ी भी शिक्षा के क्षेत्र पर जोर देगी जिससे उनको भी राज्य में अच्छी नोकरी की प्रति होगी जिससे उनके गरीब परिवार में जो भी आर्थिक व् सामाजिक जरूरते है उनको आसानी से पूर्ति करने में कोई भी परेशानी ना हो
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
मध्य प्रदेश मेधावी विधार्थी योजना –राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के बहुत से ऐसे परिवार है जो अपने बच्चो को उच्च शिक्षा की प्रति करवाने में आज भी असमर्थ है क्योकि उनके पास धन राशी का आभाव है और न ही उनके घर में कमाने वाला है जिससे वे अपने बचो की शिक्षा स्तर को बनाए रखने के लिय राज्य सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री maidhavi विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे युवा बच्चे जिन्होंने कक्षा 10 th में 75 % से अधिक अंक प्राप्त किय है
और कक्षा 12 में 85 % से अधिक अंक प्राप्त किय है उनको mp सरकार आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिय इस योजना को प्रदेश में शुरू किया है |इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के इन होनहार बच्चो को उच्च शिक्षा जैसे कॉलेज की पढाई को पूरा करने का अवसर अब राज्य सरकार प्रदान करेगी प्रदेश की गरीबी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है देश के हर की सरकार का कर्तव्य बनता है की अपने प्रदेश की जनता की जो भी परेशानिया हो उनका निवारण करना राज्य सरकार का फर्ज बनता है
मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से होने वाले लाभ किस प्रकार है
- mp प्रदेश की साक्षरता को बढ़ने और राज्य के अशिक्षित जो युवा साथी है उनको शिक्षा की प्रति करवाने के लिय राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है
- इस योजना का लाभ पाने के लिय प्रदेश के कक्षा 10 th व् 12 th पास बच्चो को ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन युवा छात्रो को लाभ प्रदान किया जाएगा जो युवा कक्षा 10 th में 75 % से अधिक व् 12 th कक्षा में 85 % से अधिक अंक प्राप्त करते है उनको मेधावी विद्याथी प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा
- mp प्रदेश सरकार राज्य की साक्षरता दर को बढाने के लिय इस योजना को प्रदेश में शुरू की जा रही है
- इससे प्रदेश के जो बच्चे शिक्षा से डरते है उन परिवारों के बचो को लाभ प्रदान किया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है उनको योजना के पात्र समझा जाएगा
मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज व् पात्रता
- मेधावी विध्यात्र्ही प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूलनिवासियो को दिया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन गरीब बच्चो को लाभ प्रदान किया जाएगा जो बच्चे कक्षा 10 th में 75 % से अधिक अंक प्राप्त किय है और कक्षा 12 th में 85 % से अधिक अंक प्राप्त किय है उन युवा छात्र को लाभ दिया जाएगा
- आवेदक का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- शेक्षणिक योग्यता जैसे कक्षा 10 th व् 12 th की मार्कशीट
- राशन कार्ड
- बैंक खता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
MP मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश राज्य का जो भी कोई इच्छुक अभियार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वे हमारे द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को ऑनलाइन apply करे जिससे उनको लाभ पाने में कोई भी परेशानी ना हो
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी screen पर इस योजना का home page ओपन होगा जो इस तरह का होगा

यहा आपको Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarti (MMVY) Yojana (MMVY) पर क्लिक करना है इसके बाद नया पेज ऑपन होगा

- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने APPLICATION का आप्शन होगा आपको इस क्लिक कंरना है
- इस आप्शन में आपको NEW Student पहले आप्शन पर क्लिक करना है

- इस पेज पर अन्य कई आप्शन मिलेंगे एप्लीकेशन ट्रेक करने आदि के
- आपको REISTER ON Portel(NEW STUDENT) पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा

- यहा आपके सामने रेगिस्त्रेतिओन फॉर्म ऑपन होगा सबसे पहले इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही सबमिट करे
- इसके बाद यहा यूजर ID Password बनाए
- इसके बाद आपको इस पोर्टल को लॉग इन करना है और छात्र वर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा
- जब आप यहा इस पोर्टल को रजिस्टर कर लेंते है उसके बाद लॉग इन करना है

- यहा आपको अपने ID Password डालकर इस पोर्टल को लॉग इन करना है
- जिसके बाद आपके सामने एक New Application का आप्शन आयगा आपको उस पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने छात्रवर्ती के लिए फॉर्म ऑपन हो जायगा आपको इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होता है
>>>मध्यप्रदेश सरकारी योजना सूचि <<
मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति देखे
आपके द्वारा किया गया आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है कि आपका आवेदन अप्प्रूव हुआ या नहीं किस स्थिति में में आदि जानकारी के लिए आप निम्न स्टेप को फोलो करे –
- सबसे पहले आप इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा

- यहा आपको APplication पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह से आप्शन ऑपन होंगे

- यहा आपको TRACK YOUT APPLICATION SATUS पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का नया पेज ऑपन होगा
- इस फॉर्म में आपको अपनी Application ID और उसके बाद जिस वर्ष के लिए आवेदन किया है वर्ष सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको Show My Application पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके आवेदन की सम्पूर्ण डिटेल आ जायगी
- तो इस तरह आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
View District Wise Application Statistics
अगर आप जिले वाइज एप्लीकेशन लिस्ट देखना चाहते है तो कैसे देख सकते है इसके लिए आपको यहा कुछ स्टेप दिए गए है जिनको फॉलो कर आसानी से से आप मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कि जिले वाइज एप्लीकेशन लिस्ट देख सकते है
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देखा सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको यहा सबसे पहले जिस वर्ष कु सीची देखना चाहते है वर्ष सेलेक्ट करे फिर एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करे
- इसके बाद निचे लखे कैप्चा कोड दर्ज करे और सर्च पर क्लिक करे
- अह

- यहा आपके सामने जिले वाइज सूचि ऑपन हो जायगी इस सूचि में आप देख सकते है किस जिले में कितने आवेदन किया गया है
- इसके अलावा कितने लाभार्थियों को लाभ मिला है आदि जानकारी देख सकते है
मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना helpline Number
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के आवेदन में अलभ लेने के लिए या फिर अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आप इसके लिए अगर कोई समस्या आ रही है तो आप ड़ोए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है Help Desk: 0755-2660063