मध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना, Mukhyamantri Rural Street Vendor Loan Scheme online avedan start | ग्रामीण कामगार सेतु योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | kamgarsetu.mp.gov.in portal in hindi
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को अपने कूद का व्यवसाय शुरू करने के लिय मुख्यमंत्री ग्रामीण कामगार सेतु योजना कामगार सेतु योजना की शुरुआत की है इस योजना की शुरुआत 7 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देखरेख में की गई जिसका लाभ राज्य के किसान ,डेरी उद्योग ,रिक्शा वाले ,ओटो चालक ,चाय का ठेला वाले रेडी वाले इन सब के लिय इस योजना की शुरुआत की है
इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के बेरोजगार योवाओ को कामगार योजना से बहुत बड़ा अवसर प्रदान करेगी कामगार योजना के जरीय अभियार्थियो को 10000 रुपया की आर्थिक मदद मिलेगी जिससे वे अपने स्वं का कारोबार या रोजगार स्टार्ट कर सके इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हो | ये सब जानकारी आपको आगे हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे इसकी योग्यता ,आवश्यक दस्तावेज इन तमाम बातो की जानकारी आगे चलकर पाओगे तो बने रहे हमारे साथ अंत तक और योजना का लाभ उठाए |

मध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना ||kamgaar setu yojana
मध्यप्रदेश कामगार सेतु योजना – इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिय युवाओ को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी वे लोग जो पहले से अपना कारोबार रेल की पटरियों पर ठेला लगाकर ,बाजार की सडको के किनारे अपनी चलती फिरती दुकान लगा रखी है या फिर रिक्शा चालक है उनके लिय ये एक सुनहरा मौका है जिसे पाकर आप अपने भविष्य की सीढियों को तैयार कर सकते हो इस योजना से इन गरीब व् असहाय लोगो को बैंक लोन के द्वारा 10000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी
जिससे वे अपने स्वंय का रोजगार शुरू कर सके जिससे वे अपने परिवार की जरुरत मंद समान की पूर्ति कर सके इन पैसो से वे कम लगत के समान को बाजार से उपलब्ध कर अपनी दुकान के जरीय किफायती किम्मत को पाकर अपनी रोजमर्रा के कार्य को चला सके इसके लिय सरकार ने कामगार सेतु योजना की शुरुआत की है
युवा स्वाभिमान योजना
मध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना का मुख्य उधेश्य है
देश में चल रहे कोरोना कल के चलते प्रदेश में लोक डाउन का माहोल है इसमें प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने घरो से बाहर नही निकलते ऐसे में जो सड़क के किनारे अपनी चलती फिरती दुकान चलते थे या रेल की पटरियों के किनारे अपना ठेला बना रखा था और रिक्शा वालो इन सब का रोजगार साधन लोक डाउन की वजह से अब बंद है सरकार ने इनके रोजगार को फिर से शुरू करने के लिय मध्यप्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरुआत की है
इस योजना में इन कुशल कामगारों को बैंक द्वारा अपने आधार कार्ड व् अन्य दस्तावेजो के हिसाब से 10000 रुपया का लोन प्रदान करेगी जिससे वे अपने घरो में रहकर अपना रोजगार शुरू कर सके जिससे उनके परिवार चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो वे अपने घर पर छोटा लघु उद्योग को शुरू कर सके उनके कम में उनके परिवार वालो का भी कुछ सहयोग मिलेगा जिससे उनको अन्य कामगारों की जरुरत नही होगी |
इस योजना का उधेश्य है की प्रदेश के प्रवासी मजदुर जो लोक डाउन का घर बेठे पालन कर रहे है उनको रोजगार के साधन प्रदान करना है जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके
मुख्यमंत्री ग्रामीण कामगार सेतु योजना से mp की जनता को क्या लाभ होंगे
जब प्रदेश में इस कामगार सेतु योजना की शुरुआत होगी तब राज्य के प्रवासियों व् मजदूरो को रोजगार की सुविधा मिलेगी उनको अपने घर पर ही अपने व्यवसाय को चलने के लिय राज्य सर्कार द्वारा बैंक ऋण की सुविधा मिलेगी जिससे वे कम लगत के सामान को बाजार से खरीद कर अपने क्षेत्र के लोगो को बेक ह कर अपनी आजीविका को चला सकेंगे इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी क्षेत्रो के लोगो को मिलेगा जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थति डांवाडोल नही होगी और लोगो का व्यवसाय फिर से शुरू रहेगा |
इस योजना में इन गरीब मजदूरो को बैंक द्वारा 10000 रुपया की नगद राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी जिससे mp राज्य का रोजगार विकास आंकलन भी कम नही होगा और उत्पादन क्षमता भी लगातार खपत होती रहेगी
कुल पंजीकृत आवेदन | 1415738 |
सत्यापित आवेदन | 866201 |
स्वीकृत आवेदन | 772486 |
कुल जारी प्रमाणपत्र | 628747 |
मुख्यमंत्री ग्रामीण कामगार सेतु योजना के जरुरी तथ्य किस प्रकार है
- कामगार सेतु योजना का लाभ केवल mp राज्य के लोगो को ही मिलेगा जिसके लिय उनके कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है
- इस योजना का लाभ प्रदेश के उन बेरोजगार प्रवासी मजदूरो को मिलेगा जिनके पास बिलकुल किसी प्रकार का रोजगार साधन नही है
- कामगार सेतु योजना का लाभ परिवार में किसी सरकारी कर्मचारी के होने पर नही मिलेगा
- एक कुशल कामगार वो ही मन जाएगा जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है और वो 58 वर्ष की कम उम्र का है वो ही इस योजना के पात्र माना जाएगा
- इस कामगार सेतु योजना का लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही 10000 रुपया का बैंक ऋण दिया जाएगा
- योजना का लाभ प्रदेश के प्रवासी मजदुर व् रेडी चलने वाले तथा ठेला चलने वालो तक ही सिमित है इसके आलावा जो भी कामगार है उनको इस योजना में शामिल नही किया जाएगा
- mp सर्कार ने इस योजना का लाभ राज्य के करीब 6 . 50 लाख युवाओ कुशल कामगारों को बैंक ऋण प्रदान करने की घोषणा की है इसलिय जो पहले इसका आवेदन किया उनको ही योजना का लाभ मिल पाएगा बाकि बचे लोगो को अगली लिस्ट आने पर ही मिलेगा
ग्रामीण कामगार सेतु योजना के आवश्यक दस्तावेज व् पात्रता किस प्रकार है
- इस कामगार सेतु योजना का लाभ प्रदेश के मूलनिवासियो को ही दिया जाएगा
- इसके लिय अभियार्थी की उम्र 18 वर्ष से 58 साल के बिच होनी जरुरी है 18 साल से कम होने पर उनके परिवार पर बाल अपराध के तहत सरकारी कार्यवाही की जा सकती है
- इस योजना का लाभ कुशल कामगार जैसे [रिक्शा चलने वाले , रेल पटरियों पर ठेला चलने वाले , सड़क के किनारे सब्जी की दुकान या चाय का ठेला वाले आते है ]
- आवेदक का आधार कार्ड
- मुलनिवासी होने कोई प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र [2 .50 लाख से कम ,गरीबी रेखा से निचे ]
- votar id [पहचान पत्र ]
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
ग्रामीण कामगार सेतु योजना आवेदन कैसे करे
कामगार सेतु योजना का कोई भी अभिभावक आवेदन करना चाहता है तो हमारे द्वारा बताए गए फॉर्म प्रक्रिया को देख कर करे ताकि कोई फॉर्म भरने में गलती न हो
- कामगार सेतु योजना का आवेदन करने के लिय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर होगा
- जहा आपके सामने नया पेज ऑपन होगा इस तरह का जो यहा देख सकते है

- ऑफिसियल वेबसाइट के home पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन का option दिखाई देगा वहा पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन हो जायगा इस तरह का

- इसके बाद स्क्रीन पर एक दूसरा पेज open होगा जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर व् cepcha को दर्ज करना है
- और आपको ओ.टी.पी. प्राप्त करे” करे पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Otp आयगा वो OTP आपको दर्ज करना होगा जिसके बाद और इसके साथ अन्य जानकारी दर्ज करनी है इस तरह

- इस पेज में आपको OTP दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा
- इसके बाद अपना विकास खंड (ब्लाक) सेलेक्ट करे और फिर रोजगार चुने और लास्ट में सबमिट करे पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन हो जायगा जो इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज में आपको सबसे पहले आधार पंजीयन वाले बॉक्स पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने होंगे और इसके बाद लिखे गए कैप्चा कोड दर्ज करे
- जो इस इमेज में दर्शाया गया है इसके बाद आपको चेक बॉक्स को टिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपके आधार कि सम्पूर्ण जानकारी अपने आप आ जायगी और आपको Next Step पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद यहा आपको अपनी परिवार समग्र ID डालनी है Get Member पर क्लिक कंरना है
- इसके बाद आपके सामने आपके परिवार कि जानकारी अपने आप आ जायगी |
- जिसके बाद आपको Next Step पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

- यहा आपको अपने व्यवसाय का विवरण डालना होगा इसमें आपको सेलेक्ट करने के आप्शन मिलेंगे आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करे
- और Next step पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा

- इस पेज में आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी आपको पढ़ लेना है की दी गई जानकारी सही है या गलत
- सही होने पर आपको Submit पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा
- जिसमे आपको रीफरेन्स नंबर मिलेंगे आपको वो नंबर सुरक्षित रखना है SMS इस तरह का होगा

- आपको ये SMS में मिले आवेदन कर्मांक को सेव करना लेना ताकि कभी आवेदन में सुधार की आवश्यकता होती है तब काम आयगा
- तो इस तरह आपका ग्रामीण कामगार सेतु योजना आवेदन सबमिट हो जायगा जिसके बाद आपके आवेदन का स्टेटस आपको मोबाइल SMS द्वारा जानकारी मिलती रहेगी
ग्रामीण कामगार सेतु योजना विडियो देखे
कामगार सेतु योजना आवेदन में सुधार (अपडेट) कैसे करे
अगर आपके आवेदन में किसी तरह कि जानकारी अपडेट करनी है तो आप ऑनलाइन कामगार सेतु योजना आवेदन में सुधर कर सकते है इसके लिए आपको यहा दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए यहा आपके सामने इस तरह का पेज होगा आपको अपडेट पर क्लिक करना है

- आप जैसे ही इस पेज पर आते है आपको “अपडेट करे” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा इस तरह का

- इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
- जिसके बाद आप ओ.टी.पी. प्राप्त, करे पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा
- जिसमे आपको अपनी OTp दर्ज करनी है और submit करे पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपकी सम्पूर्ण जानकरी वाला पेज ऑपन हो जायगा
- इस पेज में आपको जो अपडेट करना हो आप कर सकते है
कामगार सेतु योजना महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | http://kamgarsetu.mp.gov.in/ |
New Registretion | पंजीयन फॉर्म |
अपडेट आवेदन | आवेदन में सुधार |
लॉगिन | Login |
आवेदन पुस्तिका | डाउनलोड |
ग्रामीण कामगार सेतु योजना हेल्पलाइन नंबर
कामगार सेतु योजना के आवेदन या लाभ लेने में हो रही समस्या को लेकर या फिर इस योजना से जुडी जानकारी जो आपको समझ नहीं आ रही है कि जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर योजना कि सिकायत दर्ज करवाने के लिए आप ग्रामीण कामगार सेतु योजना हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है – हेल्प लाइन नंबर : 0755-2700800
Pingback: Rural Workers Setu Scheme 2021: Kamgarsetu.mp.gov.in Portal Online Registration
Pingback: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म सूचि लिस्ट 2021