निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, निष्ठा विद्युत मित्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म, निष्ठा विद्युत मित्र योजना के लाभ क्या है, निष्ठा विद्युत मित्र योजना, Nishtha vidyut mitra yojana, Nishtha Vidyut Mitra Yojanaऑनलाइन पंजीयन, nishtha vidyut mitra yojana madhya pradesh

निष्ठा विद्युत मित्र योजना 2021
निष्ठा विद्युत मित्र योजना –आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि मद्यप्रदेश सरकार कि और से इस योजना कि शुरु किया गया है इस योजना में राज्य में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा MP सरकार कि इस निष्ठा विद्युत मित्र योजना को राज्य के लगभग 16 जिलों कि सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दिया गया है इसमें महिलाओं का समूह तैयार किया जाएगा जिसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं समूहों के साथ मिलकर कार्य करेगी
मध्यप्रदेश सरकार चाहती है कि इस योजान के जरिये राज्य में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले ताकि उनको आय का नया साधन प्राप्त हो सके तो आइये जानते है इस योजना के पंजीयन,दस्तावेज,पात्रता,योजना का उदेश्य और इस योजना से होने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी
Nishtha Vidyut Mitra Yojana Hilight
- निष्ठा विद्युत मित्र योजना के बारे में
- Nishtha Vidyut Mitra Yojana निष्ठा विद्युत मित्र योजना
- निष्ठा विद्युत मित्र योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?
- योजना के जरिये मिलने वाली प्रोत्साहन राशि ?
- निष्ठा विद्युत मित्र योजना से होने वाले लाभ क्या है ?
- Nishtha Vidyut Mitra Yojana के मुख्य दस्तावेज क्या है ?
- निष्ठा विद्युत मित्र योजना का ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
Nishtha Vidyut Mitra Yojana – निष्ठा विद्युत मित्र योजना
निष्ठा विद्युत मित्र योजना (Nishtha Vidyut Mitra Yojana) कि सुरुआत मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कि और से कि गई है इस योजना के जरिये राज्य में महिलाओं रोजगार के असवर दिए जायेगे इस योजना में राज्य के लगभग 16 जिलों कि ग्रामपंचायतों को शामिल किया गया है इस योजना में महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जायेगे साथ हि साथ हि इस योजना के जरिये राज्य में बिजली को लेकर हो रही चोरी को रोकने का कार्य भी किया जाएगा तथा लोगों को नये बिज्लिब कनेक्शन प्रदान किया जाएगा
तथा जिन लोगों के बिजली मीटर खराब है उन्हें अब उन्हें अब इस योजना के जरिये एक एप जारी किया जा रहहाई जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने बिजली मीटर कि शिकायत इस ऑनलाइन एप पर कर सकता है जिसके बाद व्यक्ति को नया बिजली मीटर प्रदान कर दिया जाएगा और जो लोग बिजली उपभोगता है तथा बिजली बिला का भुतगान नही कर रहे है उन्हें इस योजान के जरिये बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि लोग अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दे इस योजना में महिलाओं के समूह को शामिल किया जाएगा जिसके बाद उन्हें इस योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
Nishtha Vidyut Mitra Yojana 2021
निष्ठा विद्युत मित्र योजना – जिसके बाद महिलाएं बिजली उपभोगताओ को एप के जरिये बिजली बिल का भुगतान के बारे में जानकारी देंगी ताकि राज्य को डिजिटल बनाया जा सके और बेरोजगार महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो सके जैसा कि आपको बता दे कि मोदी सरकार बने स्पं देखा है कि देश को डिजिटल बनाया जाए उसी के निर्देशों से हर राज्य कि सरकार राज्य को डिजिटल बनाने में लगी हगे इस योजना का अलाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन पंजीयन आसानी से किया जा सकता है यदि आप भी इस योजना से जुड़कर इससे होने वाले लाभों को हासिल करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Nishtha Vidyut Mitra Yojana Hilight
Yojana | Nishtha Vidyut Mitra Yojana |
Location | Madhayprdesh |
Yojana Type | All People Yojana |
Official Website | https://play.google.com/ |
Update | 2021 |
मध्यप्रदेश जनसुनवाई योजना 2021
MP द्वार प्रदाय योजना ऑनलाइन पंजीयन 2021
मध्यप्रदेश जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना 2021
निष्ठा विद्युत मित्र योजना का मुख्य उदेश्य:-
मध्यप्रदेश सरकार कि और से जारी कि गई इस निष्ठा विद्युत मित्र योजना का मूल उदेश्य है कि राज्य में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है तथा जिन लोगों के पास अभी तक बिजली कनेक्शन नही है उनको बिजली कनेक्शन दिए जायेगे और जिन लोगों के बिजली मीटर खराब हो गये है उनको इस योजना के जरिये एक एप जारी किया गया है जिस पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करणी है
जिसके बाद बिजली मीटर खराब कि समस्या का बहुत जल्द निवारण कर दिया जाएगा साथ हि साथ इस योजना के तहत राज्य में बरोजगार महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा उन्हें समूहों के रोजगार दिया जाएगा जिसके तहत उन्हें बिजली उपभोगताओं के घर घर जाना है और उन्हें बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन एप के जरिये करने के बारे में जानकारी देनी है ताकि राज्य में पूरी तरह डिजिटल बनाया जा सके और महिलाएं इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि कोन कोन बिजली कि चोरी कर रहा है
मध्यप्रदेश राशन कार्ड 2021 ऑनलाइन आवेदन
मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूचि 2021 MP BPL/APL New Ration Card List 2021
योजना के जरिये मिलने वाली प्रोत्साहन राशि:-
निष्ठा विद्युत मित्र योजना – निष्ठा विद्युत मित्र योजना में जिन बेरोजगार महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा उन्हें इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी आइये जानते है इसके बारे में जानकारी
- यदि समूह में छनी गई महिला इस योजना के जरिये नये कनेक्शन किसी परिवार को दिलाती है तो उस महिला को नये बिजली कनेक्शन पर 50 रूपये कि प्रोत्साहन राशि ]
- यदि कोई महिला 3 फेस वाले सिंचाई के बिजली का कनेक्शन करवाती है तो उसे 200 रूपये कि प्रोत्साहन राशि दी जायेगी
- यदि कोई बिजली कि चोरी करता है और इस बात कि जानकारी इस योजना से जुडी महिला सरकार को देती है और वास्तव में बिजली चोरी पकड़ी जाती है तो महिला को प्रोत्साहन के रूप में सरकारी कि और से बिजली चोरी पर वसूली गई धनराशी का 10% भाग उस महिला को दिया जाता है
निष्ठा विद्युत मित्र योजना से होने वाले लाभ:-
Nishtha Vidyut Mitra Yojana से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य कि महिलाओं को हि दिया जाएगा
- राज्य में बरोजगार महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे
- महिलाओं कि आय में बढ़ोतरी होगी
- इस योजान के जरिये महिलाओं को स्व-सहायता समूह के रूप में रोजगार दिए जायेगे
- राज्य में बिजली चोरी को रोकने में आसानी होगी
- लोगों को ऑनलाइन एप के जरिये बिजली बिल के भुगतान करने में आसानी हो जायेगी तथा और भी बहुत से लाभ इस योजना के जरिये होने वाले है
उम्मीद करियर पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021
Nishtha Vidyut Mitra Yojana के मुख्य दस्तावेज:-
निष्ठा विद्युत मित्र योजना के ऑनलाइन पंजीयन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
निष्ठा विद्युत मित्र योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
निष्ठा विद्युत मित्र योजना – अगर आप भी मध्यप्रदेश सरकार कि इस योजना में ऑनलाइन पंजीयन करने कि इन्छुक है तो इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े ताकि आपको आवेदन के बारे में सही जानकारी मिल सके
- सबसे पहले आपको इस Nishtha Vidyut Mitra Yojana के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store को ओपन करना होगा
- इसके बाद आपके सामने गूगल प्लये स्टोर का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा
- इस पेज में आपको UPAY App के नाम से एक एप के लिए सर्च करना है
- अब आपके सामने ये एप ओपन हो जाएगा

किसान रेल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Apply Form
- इस एप को आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Install करना है
- अब आप इसे इंस्टाल करने के बाद अपने फ़ोन में ओपन कर ले
- इसके बाद आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- जिसके बाद आपका पंजीयन हो जाएगा
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इस तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना) पर देख सकते है हमारे चॅनल पर आप को देश कि सभी नई नई सरकारी योजनाओ की जानकारी को हिंदी में दिया जाता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद|
Pingback: किसान फसल ऋण माफ़ी योजना लिस्ट 2021 Kisan Karj Mafi List Check
Pingback: मध्यप्रदेश अनुकंपा नियुक्ति योजना 2021 Madhya Pradesh CM Anukampa Scheme