Nrega job card list download | nrega job card list download | नरेगा जॉब कार्ड सूचि | nrega job card ki list kaise dekhe | नरेगा जॉब कार्ड सूचि ऑनलाइन देखें
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है कि भारत सरकार की मनरेगा योजना के तहत गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है सरकार ने नरेगा जॉब कार्ड सूचि को जारी कर दिया है Nrega Job Card List को आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के देख सकते है । वे लोग जो नरेगा जॉब कार्ड मे अपना नाम जुडवाते है और अगर सरकार की पात्रताओ को पूरा करते है तो वे अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड सूचि मे देख सकते है आप किस प्रकार से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 को डाउनलोड कर सकते है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे आप बने रहिए हमारे साथ

Table Of Content
नरेगा जॉब कार्ड सूचि :-
जेसा की आप जानते है की नरेगा योजना केंद्र सरकार की एक रोजगार देने वाली योजना है इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों ले सकते है । अब अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखनी है तो आप उसे आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है । सरकार के द्वारा जारी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 (nrega job card list 2020) मे जिन लोगो के नाम है उनको यह कार्ड दिया जाता है । नरेगा जॉब कार्ड वेबसाइट पर जाकर के आप यह भी पता लगा सकते है की सरकार के द्वारा आगे क्या क्या काम किए जाएंगे ।
Read also : यूपी राशन कार्ड 2020 ऑनलाइन आवेदन केसे करे | UP Ration Card Online Registration 2020
NREGA जॉब के तहत नयी घोसणा
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख रुपए पेकेज की दूसरी घोसाना कर दी है । वित्त मंत्री ने कहा है की जो प्रवशी मजदूर है जो अपने राज्य को छोड़कर के दूसरे राज्य मे काम के लिए गए है या फिर जो अपने राज्य मे वापिस लौटकर के आए है उनको अब नरेगा मे जॉब करने पर 182 रुपए की जगह 202 रुपए दिये जाएगे । सरकार ने एसे प्रवशी मजदूर जो दूसरे राज्य मे काम करने के लिए गए थे और वे अब वापिस आ गए है उनके लिए 10 हजार करोड़ रुपए की मदद देने का एलान किया है ताकि लोगो को इस कोरोना से संकट से लड़ने के लिए कोई प्रेसानी न हो ।
NREGA Job Card 2021
आपको बता दे की जिन लोगो के पास नरेगा कार्ड नहीं है वो अपना NREGS Job Card बनवा लेवे । नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप इस कार्ड के लिए पात्र होते है तो आपको यह कार्ड सरकार के द्वारा दिया जाता है । महात्मा गांधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत देश के वे परिवार जो गरीब है उनको रोजगार देने के लिए नरेगा जॉब कार्ड दिया जाता है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके । जो कार्य नरेगा लाभार्थी केद्वारा किए जाते है वो सारे काम इस कार्ड मे दर्ज किए जाते है । इस लोकडाउन मे लोगो के लिए नरेगा जॉब एक वरदान से कम नहीं है जिससे उनकी आमदनी बन पायी है ।
नरेगा जॉब कार्ड सूचि 2021
आपको बता दे नरेगा जॉब कार्ड सूची पिछले 10 वर्षो से यानि की 2009-10 से 2020-21 तक देश के 34 जिलो और केंद्र शासित प्रदेसों मे उपलब्ध है । आप अपने राज्य की लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है उसे डाउनलोड कर सकते है इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है । NREGA Job Card List मे देश का कोई भी व्यक्ति अपना नाम जोड़ सकता है चाहे वो गाव का हो या फिर शहर का हो । जॉब कार्ड बनवाकर के आप इसके तहत जॉब पा सकते है । सरकार ने यह कार्ड खास देश के उन लोगो के लिए चलाया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है ।
NREGA Job Card List 2021 Highlights
योजना का नाम | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी |
लाभार्थी | देश का वो हर नागरिक जीसके पास जॉब कार्ड है |
विभाग | ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय |
Official Website | Click Here |
केसे देख सकते है | ऑनलाइन देख सकते है |
जॉब कार्ड के लाभ
सरकार ने देश के वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनके लिए नरेगा योजना को चलाया है इस योजना से गरीबो की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा । देश का हर कोई व्यक्ति चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र का हो या शहरी क्षेत्र का हो वो इस योजना का लाभ ले सकता है । लोगो की आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है । जो लोग नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत अच्छा प्रदर्सन करते प्रदर्सन करते है उनको सरकार समानित भी करती है ।
मनरेगा जॉब कार्ड योजना
सरकार ने मानरेगा योजना के तहत अनेक प्रकार के काम शुरू किए है । एसे परिवार जो अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जन जाती के तहत आते है और जो बहुत गरीब होते है उनके लिए एक इस योजना के तहत एक आय सुनिश्चित की जाती है मानरेगा के तहत निम्न प्रकार से कार्य जेसे पेड़ लगाना ,कृषि कार्यो मे मरमत्त करना ,खाद्द के गडे खोदना आदि कार्य करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आदेश जारी किया है की राज्य मानरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरो पर ध्यान केन्द्रित करे ताकि उनको कोई प्रकार की प्रेसानी का सामना न करना पड़े । गावों मे जॉब कार्ड का वितरण ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा किया जाता है ।
आपको जानकारी के तौर पर बता देते है की पहले इस योजना को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के रूप मे जाना जाता था लेकिन अब इसे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी 2005 के रूप मे जाना जाता है । इस योजना का मुख्य लाभ ग्रामीण लोगो को दिये जाने के लिए सरकार का प्रयास बना रहता है ।
NREGA Job Card
सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले लोगो को रोजगार मिला है उनकी आर्थिक स्थिति बनी रहती है । नरेगा योजना का लाभ देश का कोई भी व्यक्ति ले सकता है । ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र से हो वे सब इस योजना का लाभ ले सकता है । मानरेगा रोजगार ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचालन ज्यादा है क्यूकी गावों के गरीब लोगो के पास रोजगार नहीं होता है अगर आपने भी नरेगा जॉब कर अब तक नहीं बनवाया है तो आप भी बना सकते है और सरकार की मानरेगा योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते है । सरकार ने इस योजना के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है जो पहले 61 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान था ।

जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना संकट के करना बहुत सारे लोगो के रोजगार चले गए है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने एक बहुत ही अच्छी घोसना करते हुये कहा है की जो मजदूर परवासी है जो बाहर से आए हुये है उनको भी मानरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा । उनको रोजगार देने के लिए उनका रोजगार कार्ड बनाए जाएगा अगर उनका नाम कार्ड मे नहीं है तो उनका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 मे नाम जोड़ा जाएगा ताकि उनको भी रोजगार मिल सके आपको बता दे की मानरेगा रोजगार योजना से ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाले लोगो को बहुत लाभ हुआ है उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है और रोजगार के अवसर उनको मिले है ।
मनरेगा के तहत होने वाले मुख्य कार्य
सरकार मनरेगा केतहत निम्न कार्य शुरू करती है :-
- वृक्षा रोपण का कार्य
- गौशाला निर्माण का कार्य
- मार्ग निर्माण का कार्य
- आवास निर्माण का कार्य
- सिचाई का कार्य
- चकबंद का कार्य
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 को केसे देखे
हमने आपको पहले बताया है की आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो की निम्न है :-
इसके लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने इस वैबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है । जो की कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा

होम पेज पर आपको रिपोर्ट का एक सेक्शन दिखाई देगा इसमे जाने पर आपको Job Cards का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा । जेसे ही job cards पर क्लिक करते है आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है । आपके सामने State Wise लिस्ट ओपन हो जाती है ।

इस लिस्ट मे इंडिया के टोटल राज्य है आपको जिस राज्य की लिस्ट देखनी है आप उस पर क्लिक करे। एक्जाम्पल के रूप मे अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आप उस पर क्लिक करे आपके सामने एक छोटा सा फोरम होगा इस मे आपको Financial Year, District ,Block और Panchayat जेसे ऑप्शन आपको भरने होते है ।
पूरी जानकारी भरने के बाद जब आप Proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है । इस पेज पर आपके सामने के लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट पर आपको उनके नाम मिलेगे जो की लाभार्थी होंगे इस पर आपको job card No. ,employed रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देंगे नरेगा जॉब कार्ड सूचि

इस लिस्ट मे आप जब जिस लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने उसका सारा डिटेल्स आ जाती है

इस लिस्ट मे लाभार्थी की पूरी जानकारी होती है और आप इस लिस्ट को यहा से डाउनलोड भी कर सकते है ।
राज्य के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड सूचि | NREGA Job Card List 2021
क्र.न. | राज्य का नाम | Job card details |
1 | अंडमान और निकोबार | Click Here |
2 | अरुणाचल प्रदेश | Click Here |
3 | आंध्र प्रदेश | Click Here |
4 | बिहार | Click Here |
5 | असम | Click Here |
6 | छत्तीसगढ़ | Click Here |
7 | चंडीगढ़ | Click Here |
8 | दमन और दीव | Click Here |
9 | दादरा और नगर हवेली | Click Here |
10 | गुजरात | Click Here |
11 | गोवा | Click Here |
12 | हिमाचल प्रदेश | Click Here |
13 | हरियाणा | Click Here |
14 | झारखंड | Click Here |
15 | जम्मू और कश्मीर | Click Here |
16 | केरल | Click Here |
17 | कर्नाटक | Click Here |
18 | मध्य प्रदेश | Click Here |
19 | लक्षद्वीप | Click Here |
20 | मणिपुर | Click Here |
21 | महाराष्ट्र | Click Here |
22 | मिज़ोरम | Click Here |
23 | मेघालय | Click Here |
24 | ओडिशा | Click Here |
25 | नागालैंड | Click Here |
26 | पंजाब | Click Here |
27 | पुदुच्चेरी | Click Here |
28 | सिक्किम | Click Here |
29 | राजस्थान | Click Here |
30 | तमिलनाडु | Click Here |
31 | त्रिपुरा | Click Here |
32 | उत्तर प्रदेश | Click Here |
33 | उत्तराखंड | Click Here |
34 | पश्चिम बंगाल | Click Here |
आप जिस भी राज्य से बिलोंग करते है उस के ऊपर क्लिक करे और आपके सामने आपके राज्य के लाभार्थी की डिटेल्स आ जाती है आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए आप मनरेगा की Official Website पर जाकर के भी देख सकते है ।
अगर आपका जॉब कार्ड नहीं बना है तो आप जल्दी से अपना जॉब कार्ड बनवा लेवे नरेगा जॉब कार्ड के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है आप नीचे देखिये :-
NREGA जॉब कार्ड के लिए आवेदन
आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकते है – Click Here
Pingback: Sarkari Yojana प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू सरकारी योजना लिस्ट GOVT SCHEME