Pradhan mantri awas yojana 2021, pmay list, पीएमएवाई सूचि, Pmay क्या है , PMAY List कैसे देखे, PMAY के लाभ, pradhan mantri awas yojana, pmaymis gov in,
Pmay – बहुत से लोग जानते भी होंगे पीएमएवाई के बारे में जो नहीं जानते है उनके लिए भी बता देते है Pmay (Pradhan mantri awas yojana) प्रधान मंत्री आवास योजना जिसे सॉर्ट नाम से हम PMAY के नाम से जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट भी pmaymis.gov.in/ से शुरू हुई जिसके बाद लोग इसे Pmay List, Pmay Application Form आदि के नाम से सर्च करते है आज हम आपको यहा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के साथ Pmay का लाभ कैसे लिया जाता है कैसे सूचि देखि जाती है आदि जानकारी जानेगे

Pmay क्या है What is pmay
Pradhan mantri awas yojana (Pmay) यह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा शुरू एक आवास योजना है जिसमे देश के गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए जाते है प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने 2015 से 2022 तक देश के सभी गरीब परिवारों को नए पक्के घर उपलब्ध कराने की घोषणा की है प्रधानमंत्री आवास योजना कि शुरुआत 25 जून, 2015 को हुई हमारे देश में बहुत से इसे गरीब परिवार है जो आजादी से अब तक लेकर अपना विकास नहीं कर पाए है इसका कारण देश में रोजगार की कमी सरकारो कि ना कामी के चलते बहुत से इसे गरीब परिवार है जिनके पास रहने को घर नहीं है एसे में Pmay Yojana के तहत सरकार पक्के घर कि सुविधा देगी |
अगर आपने अभी तक Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ नहीं लिया है तो इस आर्टिकल में आपको इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी A-Z तक मिलेगी जिसमे Pmay के प्रकार, लिस्ट , आवेदन फॉर्म , हेल्पलाइन नंबर आदि
योजना का नाम | पीएमएवाई-PMAY |
शुरू होने कि तारीख | 25 जून, 2015 |
योजना चलेगी | 2022 तक का टारगेट |
लाभ | योजना में पक्के घर उपलब्ध कराए जा रहे है |
जानकारी | Pmay list, Application Form, Helpline Number , Full Notification |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmaymis.gov.in |
पीएमएवाई Yojana का लक्ष्य – Pmay Yojana’s goal
Pradhan Mantri Awas Yojana का लक्ष्य 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध करना है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र सामिल है आपको बता दे प्रधान मंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के अलग व शहरी क्षेत्र के लिए अलग से योजना शुरू है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) आवास योजना में क्षेत्र के अनुसार ये दोनों योजना काम करती है प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण के लिए अलग लाभ श्शारी के अलग लाभ दिया जाता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए एक घर का आकार 30 वर्ग मीटर तक हो सकता है
प्रधानमंत्री मोदी सरकारी योजना सूचि
प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के बारे में
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन 25 जून 2015 को शुरू किया गया था, जो वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास प्रदान करने का इरादा रखता है। यह मिशन राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों (केंद्र शासित प्रदेशों) व केंद्रीय नोडल एजेंसियों (CNAs) के माध्यम से कार्यान्वयन एजेंसियों को केंद्रीय सहायता प्रदान करता है। देश के सभी योग्य परिवारों को लगभग 1.12 करोड़ के मकानों की वैध मांग के विरुद्ध मकान उपलब्ध कराने के लिए। पीएमएवाई (U) को शुरू किया गया है दिशानिर्देशों के अनुसार,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जैसे (EWS) के लिए एक घर का आकार 30 वर्ग मीटर तक हो सकता है।
हालांकि राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में मंत्रालय के परामर्श और अनुमोदन में घरों के आकार को बढ़ाने के लिए लचीलापन है। पूर्ववर्ती योजनाओं के विपरीत ईडब्ल्यूएस और LIG से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार के इस प्रयास को जारी रखते हुए, PMAY (U) ने परिवार की महिला मुखिया के लिए इस मिशन के तहत घर की मालिक या सह-मालिक होने का एक अनिवार्य प्रावधान किया है। पीएमएवाई (शहरी) के कार्यक्षेत्र को चार विकल्पों में से निम्नलिखित के माध्यम से अपनी आय, वित्त और भूमि की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए विकल्पों की एक गाइड को अपनाया गया है
Central Assistance Committed/ Released | ₹ 1.77 Lakh Cr/ ₹ 85247 Cr |
Houses Grounded | 72.45 Lakh |
Houses Completed/Delivered | 42.2 Lakh |
Houses With New Technologies | 16 Lakh |
PMAY-G प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में
आवास योजना ग्रामीण आजादी के तुरंत बाद शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए जनवरी 1996 शुरू कि गई | यह योजना IAY (इंद्रा गाँधी आवास योजना) के नाम से शुरू कि गई थी जिसके बाद 2014 में CAG के अनुसार योजना में लाभार्थियों कि समस्या घर की गुणवत्ता कम होना तकनीकी पर्यवेक्षण की कमी, अभिसरण, लाभार्थियों द्वारा लाभ नहीं उठाया गया ऋण और कमजोर तंत्र के लिए निगरानी कार्यक्रम के प्रभाव और परिणामों को सीमित कर रही थी। इसके चलते 1 अप्रैल 2016 इंद्रा गाँधी आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बदल दिया गया |
MoRD Target | 2,22,94,236 |
Registred | 1,98,94,270 |
Sanctioned | 1,90,12,058 |
Complited | 1,28,80,231 |
Fund Transferred | 1,84,813.02 करोड़ |
Dolly is a PMAY(U) beneficiary residing in Agra, Uttar Pradesh.
“Being a mother with limited earning, I could have never dreamt of owning a pucca house. I get a sense of security for my children when I am out for work” says Dolly.#HousingForAll pic.twitter.com/e51Z9Uwt7B
पीएमएवाई योजना का लाभ – Benefits of PMAY Scheme
इस योजना के तहत श्रेणी के हिसाब से लाभ दिया जाता है जिसमे गरीब परिवार, लोटरी सिस्टम , महिलाओ को सब्सिडी, आदि सामिल है जिसमे अगर आपकी इनकम कम है तो आप इस योजना के तहत बने घर खरीदते है और लोन करवाते है तो आपको 2.67 लाख तक कि सब्सिडी दी जाती है अगर बात करे PMAY -g यानी ग्रामीण आवास योजना की के बारे में तो घर बनाने के लिए सरकार की और से 1.20 लाख रु तीन किस्तों में दिए जाते है शहरी आवास योजना में घर खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है जिसमे सरकार सस्ते में घर उपलब्ध कराती है
PMAY List कैसे देखे
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में नाम कैसे देखे तो आपको बता दे Pmay Gramin व Pmay शहरी दोनों कि सूचि देखना का तरीका अलग अलग है और आप ऑनलाइन आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट व आवास योजना शहरी की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है यहा अगर हम आपको स्टेप By स्टेप बतायंगे तो पोस्ट बहुत ही लम्बी हो जायगी इसी लिए हमने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए अलग और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए अलग पोस्ट की है जिनके माध्यम से आप आसानी से सूचि देख सकते है |
Pradhanmantri awas Yojana Application Form
Pmay के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है तो आपको बता दे अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको यहा दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको Pmay कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहा आपके सामने Home पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

- official Website पर आने के बाद आपको मेनू बार में एक आप्शन देखाई देगा Cityzen Assessment पर आपको क्लिक करना है जिसमे आपको Apply Online का आप्शन मिलेगा इसमें आपको चार आप्शन मिलेंगे
- अगर आप झोपड़ पट्टी में रहते है तो In Situ Slim Redevelopment(ISSR) सेलेक्ट करे
- अगर आप सब्सिडी के लिए आप्प्ली करना चाहते है तो Credit Link Subsidy Scheme पर क्लिक करना होगा
- आप जैसे In Situ Slim Redevelopment(ISSR) पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज ऑपन हो जायगा जो इस तरह का होगा

- यहा आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने है और दुसरे आप्शन में आधार में लिखा नाम दर्ज करना है ध्यान रहे वही नाम दर्ज करे जो आधार कार्ड में लिखा है
- इसके बाद आपको निचे एक चेक बॉक्स मिलेगा जो आप इस इमेज में देख सकते है को चेक कर देना है
- अब आपको निचे लिखे Check बटन पर क्लिक करना है अगर आप इस योजना के योग्य है तो आपके सामने एक फॉर्म ऑपन हो जायगा जो इस तरह का होगा

- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही सही भरनी है
- यह फॉर्म हिंदी में होगा जिसे आप आसानी से भर सकते है जिसके बाद डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होता है
- सबमिट करने के बाद आपका आवेदन अप्प्रूव के लिए जायगा और कुछ समय बाद आप सूचि में नाम चेक कर सकते है
- आपके द्वारा किए गए आवेदन का आपको प्रिंट निकाल लेना है
pmay एप्लीकेशन प्रिंट – pmay Print Assessment
आवेदन करने के बाद अगर आप अपने आवेदन का प्रिंट निकालना चाहते तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो आप ऊपर देख सकते है किस तरह कि होगी
- इसके बाद आपको Cityzen Assessment पर क्लिक करना है जिसमे आपको Print Assessment पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

- यहा सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है की आप नाम से आवेदन सर्च करना चाहते है या फिर Assessment ID के द्वारा जब आपके आवेदन किया था तब आपको एक Assessment ID मिलती है अगर है तो उससे सर्च कर सकते है अन्ता नाम से सर्च करे
- जिसके बाद आपके सामने आपका आवेदन आ जायगा आपको डाउनलोड और प्रिंट कर कर लेना है
Pradhan Mantri Awas Yojana Apply & List See This Video
Pmay Helpline number
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pmay) के लिए आपको कोई अन्य जानकारी या आपको कई समस्या आ रही है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है
- Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) Ministry of Housing and Urban Affairs Nirman Bhawan, New Delhi-110011
- +011-23060484, 011-23063285, 011-23061827, 011-23063620, 011-23063567