Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana online List | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई सूची 2020
कैसे चैक करे | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता सूची | PMAYG List 2020 | प्रधान मंत्री आवास
योजना ग्रामीण लिस्ट का लाभ किसे मिलेगा |प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
देश की अखण्ड गरीबी को दूर करने के लिय प्रधानमंत्री जी ने अपने देश के गरीब परिवार जो बिना आवास के झुग्गी
झोपड़ियो में अपना जीवन के हर पल दुखी से निकल रहे है उनके लिय सरकार ने ग्रामीण आवास योजना को देश में
लागु किया है इस योजना का लाभ देश के bpl परिवार और जो लोग अनुसूचित जाति व् जनजाति ,sc/st समुदाय
वर्ग के परिवार जो आज भी कच्ची बस्तियों में अपनासमय गुजार रहे है
जो अपना आवास बनाने में बिलकुल सक्षम नही है उनको केंद्र सरकार की और से आर्थिक सहायता राशी प्रदान करे
गी इस योजना का लाभ एवं पात्रता ,दस्तावेज इन सब जानकारी को इस आर्टिकल के जरीय समझाने की कोशिश
कर रहे है अत:आपसे अनुरोध है आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना|
![[PMAY-G] प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट /online आवेदन ~pm avas scheme registration [कैसे लिस्ट में नाम देखे]](https://allgovtyojana.in/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-1-3.webp)
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना new लिस्ट 2020
प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो के ग्रामीण इलाको के गरीब अनुसूचित जाति व् जनजा
ति और बेघर परिवारों के लिय free आवास की योजना को देश में लागु किया है इस योजना हर गरीब bpl परिवार
को सरकार 6 लाख रुपया तक का loan प्राप्त करवाएगी जो की केवल 66 %ब्याज की दर पर इस योजना का लाभ
देश के उन परिवारों को मिलेगा जिनके रहने के लिय आवास के कची बस्तिया है
जिनके घर में एक या दो मकान की छत कची है जिसमे बरसात के समय पानी मकान की छत से सीधे अन्दर आ
ता है उनको पक्के मकान की सुविधा प्रदान करेगी
नया पक्का मकान बनाने के लिय देश की सरकार 1.20 लाख रुपया की राशी प्रदान करेगी
जिसमे केंद्र सरकार व् राज्य सरकार का 60 :40 का आंकड़ा रहेगा और जो राज्य पहाड़ी क्षेत्रो में निवास करते है उन
को केंद्र सरकार की और से 90 %हिस्सा प्रदान करेगी उस क्षेत्र के किसानो व् गरीब परिवारों को दोनों सरकारे 1.30
लाख रुपया की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करेगी
स्माम किसान योजना पंजीयन फॉर्म
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | देश के कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान कराना |
लाभार्थी | देश के गरीब परिवार |
कितनी राशी प्रदान की जाएगी | 2.50 लाख व् पहाड़ी क्षेत्रो को 2.70 लाख |
अधिकारिक website | https://pmayg.nic.in |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देश के कितने परिवारों को मिलेगा
मोदीजी ने 12 सितम्बर 2020 को वीडियो कोंफ्रेसिंग के जरीय देश के अलग -अलग राज्यों के मुख्यमंत्री को सम्भो
धित करते है देश के गरीब बेसहारा परिवारों को पके मकान की सुविधा देने के लिय देश के करीब 1 करोड़ किसान
भाइयो को उओजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
जिसमे केंद्र व् राज्य सरकार का दोनों हिस्सेदार होगी ये हिस्सा 60 :40 का होगा और ये पैसा हर अभिभावक के सी
धे बैंक अकाउंट में सरकार ट्रान्सफर करेगी जिससे वे अपने रहने के आवास को सरलता से बना सके
pm ग्रामीण आवास योजना के योग्य कोनसे परिवार आते है
ये योजना देश के सभी राज्यों को समान रोप से आर्थिक मदद करेगी इस योजना में देश के वे परिवार आते है जो आ
र्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आते है जिनकी आय बिलकुल न के बराबर है जैसे निम्न वर्ग ,मध्यम वर्ग ,bpl ,a
pl आदि समुदाय के परिवार होते है
इस योजना में निम्न वर्ग के परिवारों की आय 3 लाख से कम होती है और मध्यम वर्ग के परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख से कम होती है
उनको इस योजना में 1.20 लाख रुपया की राशी किस्तों में प्रदान की जाएगी और जो लोगपहाड़ी क्षेत्रो में अपना घर बनाना चाहते है उनको राज्य की सरकार 1.20 लाख रुपया की राशी प्रदान करेगी
pm ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे चैक करे
देश का कोई भी समुदाय वर्ग का अभियार्थी आवास योजना में अपना नाम चैक करना चाहता है तो वे ग्रामीण आवा
स योजना (pmay list)की अधिकारिक website पर जाए और वहा पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे फिर आप
के सामने निचे दिह्काए button पर click कर देना click कर देने के बाद आपके सामने एक लम्बी सी लिस्ट सामने
आएगी उसमे अपना जिला और नाम दोनों को देख सकते है
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के पक्के मकान कब तक आएँगे
इस योजना के लिय जिन आवेदन कर्ताओ ने आवेदन किया है उनको केंद्र सरकार 31 मार्च तक सभी परिवारों की
लिस्ट जरी कर देगी अभी देश के हालत बड़े नाजुक है इस समय कोई भी कार्य नही हो सकता लोक डाउन का पालन
करना है ताकि आप सेफ रहोगे तभी देश सवस्थ रहेगा और जैसे ही हालत थोड़े नरम होंगे
तब इन आवेदक नाम लिस्ट की प्रक्रिया को नवम्बर तक शुरू करने की बात चल रही है इस योजना का पैसा इन ग
रीब परिवारों के सीधे बैंकअकाउंट में किस्तों के रूप में ट्रान्सफर कर दिए जाएँगे
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 में कितना पैसा मिलेगा गरीब परिवारों को ?
pm आवास योजना में केंद्र सरकार ने देश के सभी गरीब बेसहारा परिवारों को 2.50 लाख रुपया की राशी प्रदान करेगी और जो राज्य पहाड़ी क्षेत्रो में रहते है उनको अलग से कुछ ज्यादा आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी क्योकि वहा पर हर समान को पहुचाना इतना आसान नही होता इनको 20 -30 हजार रुपया खर्च के वास्ते अलग से दिय जाएँगे पहले इस pm ग्रामीण आवास योजना में इन गरीब बेघर परिवारों को 1.20 लाख रुपया दिया जाता था
और पहाड़ी क्षेत्र के लोगो को 1.30 लाख की राशी दी जाति थी अभी महंगाई बढ़ने के कर्ण लोगो की जरुरतो को देख
कर सरकार ने इनकी रकम को बढ़ा दिया है
pm आवास योजना का 2022 तक सरकार का क्या लक्ष्य है
देश के सभी समुदाय वर्ग के परिवार जो इस योजना के पात्र है उनकी सख्या करीब 1 करोड़ है और केंद्र सरकार चाह
ती है की देश के कोने -कोने तक सभी 1 करोड़ किसान परिवार को पक्के मकान की सुविधा मिले इसका लाभ आर्थि
क रूप से कमजोर व् बेसहारा परिवारों को दिया जाएगा
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की कुल लागत क्या रहेगी
देश के सभी किसान गरीब परिवारो को सरकार अगर पक्के मकान की सुविधा प्रदान करेगी तब इस योजना की लग
त करीब 1,30,075 करोड़ रुपया होगी इन रुपया में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का 60 :40 का योगदान र
हेगा
इसमें से केंद्र सरकार की और से 86,97करोड़ रुपया की लगत आएगी और बाकि सब अपने अपने राज्य की सरकार
प्रदान करेगी
pm ग्रामीण आवास योजना के loan का समय कितना रहेगा
pm आवास योजना में देश का कोई भी नागरिक अगर loan लेना चाहता है तो वे देश की किसी भी व्यापारिक बैंक से loan की प्रति कर सकता है इस loan की लास्ट अवधि 30 वर्ष की होती है जो बैंक ऋण पर 6 %ब्याज की दर पर एक नागरिक को 9 लाख रुपया तक का loan मुहिया करवाती है इस loan को समय भर भरने से और भी कुछ सबसिडी प्रदान की जाति है
इन loan की सभी राशी को अंतिम 30 वर्ष या फिर धारक कर्ता की 65 वर्ष आयु से पहले इन दोनों समय से पहले बैं
क loan को वापिस करना होता है
Pingback: PM अटल भूजल योजना~Online (District) List Atal Bhujal Yojana
Pingback: सॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम ऑनलाइन पंजीयन~Soil Helth Card Online Form
Pingback: PM स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Form
Pingback: पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना Online Panjiyan~Online Apply
Pingback: विद्यांजली योजना ऑनलाइन पंजीकरण~ Online Application Form
Pingback: Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Online Panjiyan~Online Application
Pingback: प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~ PMRPY
Pingback: सक्षम योजना ऑनलाइन पंजीयन~Online Registration Form
Pingback: कृषि उड़ान योजना ऑनलाइन पंजीयन~Krishi Udaan Yojana Apply Form
Pingback: Uttarakhand Saubhagyawati Yojana Online Panjiyan~Application Form
Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन सूचि~Kisan Credit Card Online
Pingback: प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना पंजीकरण~Application Form
Pingback: छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Application Form