प्रधानमंत्री जनधन योजना रजिस्ट्रेशन 2021 |Pradhan mantri jan dhan yojana online account opening | pradhan mantri jan dhan yojana apply online form |प्रधानमंत्री जनधन योजना रजिस्ट्रेशन | pradhan mantri jan dhan yojana in hindi | pradhan mantri jan dhan yojana upsc | प्रधानमंत्री जनधन योजना रजिस्ट्रेशन आवेदन
प्रधानमंत्री जनधन योजना रजिस्ट्रेशन 2021 – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि प्रधानमंत्री जनधन योजना कि सुरुआत केंद्र सरकार कि और से कि गई है इस योजना के जरिये देश कि हर उन महिला के नाम से पोस्ट ऑफिस,बैंक में जीरो बैलेंश का खाता खोला जाएगा जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करती है इस योजना के जरिये खोले गये खाते में महिला को 6 महीने के बाद 5 हजार रूपये तक कि ओवरड्राफ्ट कि सुविधा भी दी जाती है और इसमें 1 लाख रूपये तक कि दुर्घटना बिमा का लाभ भी दिया जाता है तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन आवेदन,पात्रता,दस्तावेज तथा योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana || प्रधानमंत्री जनधन योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना 15 अगस्त 2014 को इस योजना कि घोषणा देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र कुमार मोदी जी ने कि और इस योजना को 28 अगस्त 2014 को देश कर सभी राज्यों में लागू कर दिया गया केंद्र सरकार कि इस योजना को शुरु किये हुए 6 वर्ष पुरे हो गये है और इस योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है जिनके परिवार कि आर्थिक हालत कमजोर है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है या फिर विधवा महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है देश कि हर गरीब महिला के नाम से बैंक में,पोस्ट ऑफिस,रास्ट्रीयकृत बैंक में जीरो बेलेंश का खाता खोला जा रहा है
Yojana | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana |
Location | All India Scheme |
Yojana Type | All People Scheme |
Official Website | https://pmjdy.gov.in/ |
Update | 2020-21 |
इस योजना के जरिये देश के हर व्यक्ति या फिर महिलाओं को बेंकिंग से जोड़ा जा रहा है इस योजना के जरिये अब तक 40.38 करोड़ खाते खोले जा चुके है और इनमे लगभग 1.31 लाख करोड़ रूपये कि राशि जमा कि जा चुकी है केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना के जरिये खोले गये बैंक खातों में डेबिट कार्ड कि सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है इस योजना के जरिये सबसे ज्यादा बैंक खाते देश के ग्रामीण इलाकों में खोले गये है और सबसे ज्यादा ग्रामीण महिलाओं के नाम से बैंक खाते खोले गये है पहले इस इस योजना में खाता धारक को दुर्घटना बिमा योजना के जरिये 1 लाख रूपये तक का बिमा कवर दिया जाता था
मोदी सरकार कि योजनाओं के बारे में जानने के लिए क्लिक करे
मगर इस योजना कि सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बिमा कवर कि राशि को 1 लाख रूपये से बढाकर 2 लाख रूपये कर दिया है यदि किसी खाता धारक कि मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 30 हजार रूपये कि सहायता राशि अलग से प्रदान कि जाती है इस योजना के जरिये लोगों को वितीय सहायता प्रदान कि जा रही है जिन लोगों ने अभी तक इस योजना के जरिये खोले जाने वाले जीरों बेलेंश के खाते नही खुलवाये है वो आसानी से इस योजान का खाता खुलवा सकता है खाता खुलवाने के लिए कोई बैंक चार्ज नही देना होगा यदि आप भी इस यो९जन का लाभ लेने के इन्छुक है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उदेश्य क्या है
प्रधानमंत्री जनधन योजना केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस Pradhanmantri Jan Dhan Yojana का मूल उदेश्य है कि देश में रहने वाले ऐसे लोग जो अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है जिनके परिवार कि आर्थिक स्तिथि काफी कोमजोर होने के कारण किसी बैंक में खाता नही खुलवा पाते है ऐसे परिवारों कि महिला मुखिया के नाम से सरकारी बैंक,निजी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जीरो बेलेंश का खाता खोला जा रहा है
जिसके माध्यम से उन्हें किसी भी सरकारी योजना के जरिये मिलने वाली सहायता राशि का लाभ प्राप्त हो सकता है Pradhanmantri Jan Dhan Yojana में लोन,पेंशन तथा ऋण जैसी सुविधा भी प्रदान कि जाती है इस योजना के जरिये खुलने वाले खाते के लिए व्यक्ति को शुल्क देने कि जरूरत नही है क्योंकि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिये खोला जाने वाला खात निशुल्क खोला जा रहा है
प्रधानमंत्री जनधन योजना कोरोना काल में दी गई सहायता राशि
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में फैली इस कोरोना वायरस Covid-19 जैसी महामारी के कारण आज पूरी दुनी परेशान है आये दिन इसके संक्रमण से मरने वालों कि संख्या बदती जा रही है इस कोरोना काल में लोगों को आर्थिक तंगी से न झुझना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार कि ओस से प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिये महिलाओं के नाम से खोले गये जीरो बेलेंश के खातों में तीन महीने तक 500-500 रूपये कि आर्थिक सहायता भेजी गई थी ताकि लोगों को इस महामारी में थोड़ी राहत मिल सके
योजना के जरिये कितने खाते खोले जा चुके है
देश कि हर गरीब महिला के नाम से अब तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 40 करोड़ जीरो बेलेंश के खाते खोले जा चुके है और इन खातो में अब तक लगभग 1.30 लाख करोड़ रूपये कि राशी भी जमा हो चुकी है देश में फैले इस कोरोना महामारी के चलते महिलाओं के बैंक खातों में केंद्र सरकार कि और से लगभग 9935 करोड़ रूपये कि सहायता राशि ट्रांसफर कि जा चुकी है
प्रधानमंत्री जनधन योजना से होने वाले लाभ
प्रधानमंत्री जनधन योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जाने होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी
- इस योजना के जरिये खोला जाने वाला जीरों बेलेंश का खात महिला और पुरुष के साथ साथ 10 वर्ष के बच्चे का भी खाता खुलावाया जा सकता है
- यदि खाता महिला के नाम से है और खाते को खुलवाये हुए 6 महीने बीत जाते है तो महिला को इसमें 5 हजार रूपये तक के ओवरड्राफ्ट कि सुविधा भी दी जाती है
- पहले इस योजान में 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर दिया जाता था मगर अब 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर दिया जाता है
- खाता धारक इसमें 10 हजार रूपये तक का लोन भी ले सकता है
- इस योजना में केवल जीरो बेलेंश का खाता खोला जाएगा
- खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक में या फिर ई-मित्र कि दूकान से खाता खुलवा सकता है
- सरकार कि और से शुरु कि जाने वाली योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि अब महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कि जा सकेगी
प्रधानमंत्री जनधन योजना की मुख्य विशेषताए
देश में फैले इस कोरोना महामारी के चलते महिलाओं के बैंक खातों में केंद्र सरकार कि और से लगभग 9935 करोड़ रूपये कि सहायता राशि ट्रांसफर कि जा चुकी है
इस कोरोना काल में लोगों को आर्थिक तंगी से न झुझना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार कि ओस से प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिये महिलाओं के नाम से खोले गये जीरो बेलेंश के खातों में तीन महीने तक 500-500 रूपये कि आर्थिक सहायता भेजी गई थी
प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवाने के लिए मुख्य दस्तावेज
प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवाने के लिए काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पेन कार्ड (यदि है तो)
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंश अगर है तो
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Form
प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवाने कि विधि
अगर आप भी इस प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरों बेलेंश का खाता खुलवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहा जाकर आपको बैंक मेनेजर से प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता के लिए आवेदन फॉर्म लेना है इसके बाद आपको मेनेजर कि और से आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंग्न करना है और आपको अपने हस्ताक्षर इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करने है इसके बाद आपको इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है और तुरंत हि आपका प्रधानमंत्री जनधन योजना का जीरो बेलेंश का खाता खोल दिया जाएगा
PM किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक ऑनलाइन~PMKSNY Account Aadhaar Link Online
ऑफिसियल वेबसाइट
इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है https://pmjdy.gov.in/
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर इस योजना का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जोप की योजना का होम पेज होगा
- इस होम पेज पर आपको new रजिस्ट्रेशन का option मिलेगा उस पर click करना होता है
- इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जो की योजना का आवेदन फॉर्म होगा
- इस आवेदन फॉर्म में candidate की जानकारी को भरना होता है
- जानकारी को अच्छी तरह से भरने के बाद फॉर्म के लिय जो जरुरी दस्तावेज है उनको स्केन करना होता है सभी डॉक्यूमेंट को स्केन करने के बाद फॉर्म को सबमिट बटन पर click कर देना है और आपका आवेदन इस योजना के अंतर्गत पूर्ण हो जाएगा
Pingback: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2021 PMAY-G Online List
Mere khate ne pese nhi aaye he 500 rupe
Icici bank me khata tha Jaipur malviy nagar me
Ac 675601526087 pese nhi mile merko