pradhan mantri karmayogi mandhan yojana 2020-21 , pradhan mantri karmayogi mandhan yojana apply online , प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना , प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू , pradhan mantri karam yogi maandhan scheme application form
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना– प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कि सुरुआत केंद्र सरकार कि और से कि गई है इस योजना में देश के छोटे व्यापारियों तथा कारोबारियों को शामिल किया गया है आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कीगई इस प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के जरिये देश के छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को इसमें शामिल किया जाएगा जो GST भरते है यानी जिनका पंजीकरण GST में है

और यदि इनकी वार्षिक टर्न ओवर कि बात करे तो इन कारोबारियों का टर्न ओवर 1.5 करोड़ रूपये होना जरूरी है ऐसे कारोबारियों को अब इस योजना का जरिये 60 वर्ष कि आयु पार करने के बाद पेंशन राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना में उन्हें हर महीने बहुत हि कम प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा तो आइये जानते है इस योजना के रजिस्ट्रेशन,दस्तावेज,पात्रता तथा योजना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
Table Of Content
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana):-
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना -केंद्र सरकार कि इस योजना को देश कि वित् मंत्री निर्मला सीता रमन ने बजट पेश करते हुए इस Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana कि सुरुआत कि थी इस योजना में भी LIC कि तरह नोडल एजेंसी को चुना जाता है इस योजना में उन लोगों को शामिल किया जा रहा है जो छोटे व्यापारी या फिर छोटे कारोबारी है उन्हें इसमें 60 वर्ष कि आयु के बाद निश्चित पेशन राशि प्रदान कि जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने आयु सीमा भी तय कि है व्यापारियों कि आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा इसमें इन्च्चुक व्यक्ति को हर महीने 55 रूपये कि प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है
केन्द्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी:-
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना -इसके बाद उन्हें 60 वर्ष कि आयु के बाद 3 हजार रूपये कि पेंशन राशि मिलनी शुरु हो जाती है और यदि कोई कारोबारी 40 वर्ष कि आयु में योजना में प्रीमियम राशि का निवेश करना चाहता है तो उसे हर महीने 200 रूपये कि प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है इसके बाद व्यक्ति को 60 वर्ष कि आयु के बाद निश्चित पेंशन राशि मिलनी शुरु हो जाती है देश में बहुत से ऐसे छोटे कारोबारी है जो अपने जीवन में कमाते है तब तक परिवार उनका आदर करता है मगर जैसे हि वृधावस्था कि और अगर्सर होने लगते है वही परिवार के लोग उसे खुद पर बोझ समझने लग जाते है
Yojana | Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana |
Location | All India Scheme |
Yojana Type | Only Merchant And Businessman People |
Official Website | |
Update | 2020-21 |
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना -ऐसे में व्यक्ति को अपना वृधावस्था जीवन जीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लोगों कि इसी समस्या को देखते हुए इस Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana कि सुरुआत कि गई है ताकि छोटे कारोबारी या फिर व्यापारी इस योजना में धन राशि का निवेश वृधावस्था से पहले हि कर दे ताकि उनको 60 वर्ष कि आयु के बाद पेंशन राशि का लाभ प्राप्त हो सके और उन्हें वृधावस्था जीवन जीने के लिए आर्थिक तंगी से न झुझना पड़े यदि आप भी इस योजना में प्रीमियम राशि का निवेश करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति कि आयु सीमा:-
यदि कोई कारोबारी या फिर छोटे व्यापारी इस योजना के जरिये मिलने वाली पेंशन राशि का लाभ लेने के लिए हर महीने 55 रूपये कि प्रीमियम राशि का निवेश करना चाहते है तो व्यक्ति कि आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष कि आयु तय कि गई है इससे उपर कि आयु का व्यक्ति इस योजना में निवेश नही कर सकता है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन YOJANA वार्षीक आय कि सीमा तय नही कि गई है:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश के छोटे व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को 60 वर्ष कि आयु के बाद मिलने वाली हर महीने 3 हजार रूपये कि पेंशन राशि के ऑनलाइन आवेदन के लिए केंद्र सरकार ने व्यापारियों कि वार्षिक आय तय नही कि है इसलिए व्यापारी या फिर कारोबारी इस योजना में निवेश कर सकते है सरकार कि इस योजना से देश के 3 करोड़ व्यापारी लाभान्वित होने वाले है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि तरफ से शुरु कि गई इस PRADHANMANTRI कर्म योगी मानधन योजना का मूल उदेश्य है कि देश में ऐसे छोटे व्यापारी या फिर छोटे कारोबारी जो 60 वर्ष कि आयु पार करने के बाद अपना व्यापार नही सम्भाल पाते है जिसके कारण उनको आर्थिक तंगी से झुझना पड़ता है और अपने परिवार के लोग हि उनसे वृधावस्था जीवन में परेशान करते है उन्हें अपना जीवन जीने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
ऐसे लोगों को इस योजना के जरिये 60 वर्ष कि आयु के बाद 3 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में प्रदान कि जाती है ताकि उन्हें वृधावस्था जीवन ने किसी दुसरे व्यक्ति के उपर आश्रित न रहना पड़े व्यापारियों को इस योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष कि आयु के बीच तय कि गई प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है इस योजना का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और देश के लगभग 3.2 लाख CSC सेंटरों को इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का जिमा दिया गया है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना से होने वाले लाभ कोन कोनसे है?
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन YOJANA से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ सिर्फ छोटे कारोबारी तथा छोटे व्यापारियों को दिया जाता है
- इसमें उनकी 60 वर्ष कि आयु के बाद हर महीने 3 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में मिलनी शुरु हो जाती है
- योजना के र्जिये मिनले वाली पेंशन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कि आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच कि होनी जरूरी है
- ये योजना अन्य बिमा योजना कि तरह नोडल एजेसी के रूप में कार्य करती है
- इन्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
- इस योजना को केंद्र सरकार कि और से 50% वितीय घोषित किया गया है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- व्यापारी का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- GST में पंजीकृत है इसका प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि विधि:-
अगर आप भी इस YOJNA का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप हमारे इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी CSC Canter जाना होगा
- साथ में आपको बताये गये दस्तावेजों को ले जाना होगा
- वहा आपको Pradhan Mantri Karmayogi Mandhan Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा
- इसके बाद CSC एजेन्ट कि और से आपका इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरा जाएगा
- आब आपको बताये गये दस्तावेजों को उस एजेन्ट को देना है वह आपके दस्तावेज इस ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड कर देगा
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को Submit कर दिया जाएगा और आपको इस आवेदन फॉर्म कि एक कॉपी प्रदान कि जायेगी जिसे आपको सुरक्षित रखना है
फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Free Silai Machine