किसान मानधन योजना 2021, प्रधानमंत्री मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana, PMKMY, प्रधानमन्त्री मानधन योजना पंजीयन फॉर्म, Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Online Apply, श्रम योगी मानधन योजना एप्लीकेशन फॉर्म

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2021
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच मे है वो ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ ले सकता है यह केंद्र सरकार की योजना है योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल तक इस योजना मे आंशिक निवेश करना होता है 60 साल की उम्र के बाद उसे यह राशि पेंशन के रूप मे प्राप्त होती है योजना मे दिया जाने वाला योगदान 55 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति माह हो सकता है लाभार्थी को 60 साल के बाद 3 हजार रुपए प्रति माह या फिर 36 हजार रुपए सालाना पेंशन के रूप मे मिलते है
देश के लगभग 20 लाख किसान अब तक इस योजना से जुड़ चुके है योजना के तहत दिया जाने वाला पेंशन कोश का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम यानि की LIC कर रहा है इस आर्टिकल मे हम जानेगे की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ केसे ले प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे आवेदन केसे करे प्रधानमंत्री किसान मानधन के लिए एप्लीकेसन फॉर्म प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे पेंशन किस प्रकार से प्राप्त होगी
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021
आज कल भुडापे का सहारा कोई नहीं होता है व्यक्ति की उम्र अगर 60 साल या इससे अधिक हो जाती है तो उस टाइम मे भी उसको अपने लिए पेसा चाहिए होता है अगर पेसा पास मे ही न होतो वो किस प्रकार से अपना गुजारा करेगा इसलिए सरकार पिछले वर्ष के योजना लाई है जिसका नाम है पीएम किसान मानधन योजना है
इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 40 साल के बीच का व्यक्ति ले सकता है इसमे आपको कुछ निवेश करना होता है वो भी 60 साल की उम्र तक 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलती है जो की 3 हजार रुपए प्रति माह होती है या फिर 36 हजार रुपए सालाना मिलती है
Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana highlighhts
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
उद्देश्य | आर्थिक मदद देना |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | https://pmkmy.gov.in/ |
Update | 2021-22 |
Read also : प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY),क्या है योजना किस प्रकार करे आवेदन, जानिए
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ कोन ले सकता है
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 साल से 40 साल है यह योजना खास कर छोटी जाती के लोगो के लिए और सीमांत किसानो के लिए है इसमे आपको कुछ अंशदान करना होता है जो की कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक करना होता है जो की 55 रुपए से लेकर 200 उपये मासिक अंशदान होता है जो की आपकी उम्र पर निर्भर करता है
योजना के तहत अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र मे जुडते है तो आपको 55 रुपए या फिर सालाना 660 रुपए अंसदान करने होते है और अगर आप 40 साल के इस उम्र से जुडते है तो आपको 200 रुपए प्रति माह यानि की 2400 रुपए सालाना अंसदान करना होता है आप को इस बात की जानकारी भी दे देते है की इस योजना मे जितना योगदान किसान करता है उतना ही सरकार भी करती है यानि की अगर किसान 55 रुपए का योगदान करता है तो सरकार भी 55 रुपए का योगदान करेगी
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत मिलेगी 36,000 रुपए सालाना पेंशन
लाभार्थी की उम्र 60 साल होने के बाद ही इस योजना के तहत पेंशन मिलती है योजना के तहत लाभार्थी को 3 हजार रुपए प्रति माह यानि की 36 हजार रुपए सालाना मिलती है एसे किसान जो की सिर्फ और सिर्फ खेती पर आश्रित है एसे किसानो के लिए यह योजना कारगर साबित हुई है एसे किसान जो की गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है
एसे किसानो के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हुई है पहले भी मोदी सरकार किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी जिसके तहत किसानो को हर साल सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है
योजना को बीच मे छोड़ने पर
अगर आप इस योजना को छोड़ना चाहते है तो आप यह सोच रहे होंगे की आपका पेसा डूब जाएगा एसा बिलकुल नहीं होगा आपके द्वारा स्कीम को छोड़ने तक जितना पेसा जमा हुआ है उस पर आपको बेंकिंग सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारण वश मोत हो जाती है तो सिच्वेसन मे उसकी पत्नी को 50% रकम मिलती है किसानो की इस पेंशन फंड को LIC मेनेज कर रहा है
PMKMY योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए
- छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र है
- 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि कृषि योग्य होनी चाहिए
PMKMY आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पास बूक
- खेत की खसरा खतोनि
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – PMKMY Online Apply Form
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कौमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेसन करवाना होता है इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और खसरा खतोनि की कॉपी ले जानी होती है उपर दिये गए सारे डॉक्युमेंट्स आपको ले जाने होते है
- अगर आप खुद ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजन की आधिकारिक वैबसाइट https://maandhan.in/पर जाना होता है

- इसमे आप सबसे पहले लॉगिन कीजिये लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होता है आपका आवेदन इस मोबाइल नंबर से जोड़ा जाता है
- फिर आपसे आपका पता मोबाइल नंबर केपचा कोड आदि मांगा जाता है जो की आपको इस फॉर्म मे भरना होता है बाद मे आपके द्वारा दिया गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है
- यह OTP आपको इस मे देना होता है उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आता है
- इस आवेदन फॉर्म मे अपना विवरण भरे और अंत मे सारी जानकारी देने के बाद सबमिट करे और इस प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखे
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन का वीडियो देखे
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
Q. योजना के लिए आयु सीमा क्या है ?
Ans. इस योजना से जुडने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए
Q. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है ?
Ans. छोटे और सीमांत किसानो के लिए सरकार ने इस योजना को चालू किया है इस योजना मे आपको कुछ योगदान देना होता है उसके बाद आपको 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए प्रति माह या 36 हजारू रुपए सालाना पेंशन के रूप मे मिलते है इसमे आपके द्वारा किया जाने वाला योगदान 55 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति माह होता है