pradhan mantri vaya vandana yojana in hindi , pradhan mantri vaya vandana yojana interest rate , प्रधानमंत्री वय वंदन योजना | | pradhan mantri vaya vandana yojana apply online ,प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन , pradhan mantri vaya vandana yojana tax benefit
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरिये देश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से प्रधानमंत्री वय वंदन योजना कि सुरुआत देश के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन राशि देने के लिए शुरु किया गया है ये ये पेंशन योजना है यदि कोई भी व्यक्ति इस योजना के जरिये प्रीमियम राशि का भुगतान करता है तो उसे 60 वर्ष कि आयु के बाद उसके द्वारा जमा कि गई प्रीमियम राशि का 8% ब्याज दर के हिसाब से केंद्र सरकार कि और से पेंशन राशि के रूप में 10 वर्षों भुगतान किया जाता है इस योजना में व्यक्ति के निवेश करने पर जमा कि गई राशि का ब्याज अच्छा प्राप्त होता है तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन आवेदन,दस्तावेज,पात्रता तथा योजना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Table Of Content
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana):-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि और से कि गई इस योजना के जरिये देश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है ये योजना वैसे तो पेशन योजना है और इसे केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई है मगर इसे LIC बिमा कम्पनी कि ओरसे संचालित किया जा रहा है सुरुआता में इस योजना में इन्छुक व्यक्ति 7.5 लाख रूपये का निवेश कर सकता था मगर बाद में इस योजना में निवेश कि सीमा को बढा दिया गया और अब व्यक्ति इसमें 15 लाख रूपये तक कि राशि निवेश कर सकता है पहले इस योजना कि अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 थी मगर बाद में सि योजना कि अंतिम तारीख को बढा दिया गया
केन्द्रीय योजना कि सूचि जानने के लिए क्लिक करे:-
और अब इसे 31 मार्च 2023 कर दिया गया है इस योजना में व्यक्ति को 60 वर्ष कि आयु के बाद पेंशन राशि मिलनी शुरु हो जाती है व्यक्ति इसमें खुद तय कर सकता है कि उसे हर महीने कितनी पेंशन राशि का लाभ लेना है जैसे यदि कोई व्यक्ति हर महीने 1 हजार रूपये कि पेंशन राशि प्राप्त करना चाहता है तो उसे योजना में 1.62.162 रूपये का कुल राशि का निवेश करना होगा यदि कोई व्यक्ति 10 हजार रूपये कि पेंशन राशि प्राप्त करना चाहता है तो उसे फिर उसके हिसाब से प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा योजना में जमा कि गई राशि का 8% ब्याज दर के हिसाब से भुगतान किया जाता है
Yojana | Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana |
Location | All India Scheme |
Yojana Type | All People Scheme |
Official Website | https://licindia.in/ |
Update | 2020-21 |
अगर कोई व्यक्ति योजना में 15 लाख रूपये कि राशि का निवेश करता है तो उसे 1 लाख 20 हजार रूपये ब्याज कि राशि का लाभ प्राप्त होगा व्यक्ति चाहे तो इस ब्याज कि राशि को एक साथ ले सकता है या फिर पेंशन के रूप में हर महीने या फिर हर साल 10-10 हजार रूपये के रूप में ले सकता है इस योजना के तहत व्यक्ति को सिर्फ 10 वर्ष के लिए ब्याज राशि का लाभ दिया जाता है यानी व्यक्ति को सिर्फ 10 साल तक हि पेंशन राशि का लाभ प्राप्त होगा अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का मूल उदेश्य है कि देश के हर वरिष्ठ नागरिक को इस योजना के जरिये हर महीने पेंशन राशि का लाभ दिया जाएगा व्यक्ति को इस योजना के जरिये कुछ प्रीमियम राशि का निवेश करना होगा जिसके बाद उसे निवेश कि गई राशि का 8% ब्याज दर के हिसाब से 10 वर्ष तक पेंशन राशि का लाभ दिया जाता है इस योजना के लाभ से लोगों अपने वृधावस्था जीवन में किसी और व्यक्ति के उपर आश्रित नही रहना पड़ेगा
वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लाभ से आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे इस योजना का आवेदन पुरुष और महिला दोनों कर सकते है तथा इसका ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है इसमें व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार पेंशन राशि ले सकता है जैसे यदि कोई 9250 रूपये कि पेंशन हर महीने ले सकता है और तिमाही में 27250 रूपये कि पेंशन ले सकता है छ माहि में 55500 रूपये कि पेंशन राशि ले सकता है
और हर साल 1.11 लाख रूपये तक कि पेंशन भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है बहुत से व्यक्ति ऐसे है जिनको अपना वृधावस्था जीवन जीने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके परिवार के अपने हि लोग उसे खुद पर बोझ समझने लग जाते है मगर इस योजना में व्यक्ति अपनी राशि का निवेश करके अपना वृधावस्था जीवन आसानी से जी सकता है
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से होने वाले लाभ:-
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जानते है होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से
- इस योजना का लाभ 60 वर्ष कि आयु पार करने के बाद दिया जाता है
- व्यक्ति अपनी इन्छा के अनुसार पेंशन राशि का चयन कर सकता है
- इसमें वरिष्ठ नागरिको को 10 वर्ष तक पेंशन राशि प्रदान कि जाती है
- यदि कोई व्यक्ति इस योजना में धन राशि का निवेश करना चाहतःई तो उसे कोई GST चार्ज नही देना पड़ेगा
- इसमें व्यक्ति 1 हजार रूपये से लेकर 1.20 लाख रूपये तक कि पेंशन राशि का लाभ ले सकता है
- इसमें निवेश कि अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये है
- व्यक्ति को अब वृधावस्था जीवन जीने के लिए किसी दुसरे व्यक्ति के उपर आश्रित नही रहना पड़ेगा तथा और भी बहुत से लाभ इस योजना के जरिये देश के वरिष्ठ नागरिको को होने वाले है
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना पंजीयन~Online Apply Form PMJJBY
योजना में लोन कि सुविधा भी दी जाती है:-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में यदि कोई व्यक्ति धन राशि का निवेश करता है और यदि उसे किसी काम के लिए धन राशि कि जरूरत होती है तो वह इस योजना के जरिये लोन भी ले सकता है वो भी अपने द्वारा जमा कि गई निवेश राशि पर
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के पंजीयन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के ऑनलाइन पंजीयन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के ऑनलाइन आवेदन कि विधि:-
यदि आप भी अपने वृधावस्था जीवन में पेंशन राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए इस प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेपों को फोलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा https://licindia.in/
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा
- अब आपको इस पेज में New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा
- इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- फिर आपको बताये गये दस्तावेजों को इस आवेदन फॉर्म में अपलोड करना है
- इसके बाद आपको इसमें दिए गये केप्चर कोड डालने है और इसके ठीक निचे दिए गये Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका इस योजना में ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा