प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि, आवास योजना सूचि 2021 मई अपडेट, pradhanmantri aawas yojana list 2021, pradhan mantri awas yojana list, प्रधानमंत्री आवास योजना नई सूचि कैसे देखे, pradhanmantri aawas yojana list check kare, प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि कब आयेगी, adhan mantri awas yojana list hindi, प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि ऑनलाइन कैसे चेक करे, आवास योजना सूचि में नाम कैसे देखे, आवास योजना नई सूचि 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि 2021
केंद्र सरकार कि और से प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि जारी कर दी गई है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान के लिए आवेदन किया था उन सभी आवेदनों में से पात्र लोगों के आवेदन वेरीफाई करके सरकार कि और से इस योजना के लाभार्थियों कि सूचि जारी कि गई है जिसमे व्यक्ति अपने घर बैठे हि अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में चैक कर सकता है प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि का ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है तो आइये जानते है कि किस प्रकार व्यक्ति अपना नाम घर बैठा हि ऑनलाइन सूचि में चैक कर सकता है
Pradhanmantri Aawas Yojana List 2021 – प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि
आज हम आपको बताने जा रहे है कि केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस प्रधानमंत्री आवास योजना में देश के जिन लोगों ने लाभ लेने के लिए आवेदन किया है उन लाभार्थियों कि सूचि जारी कर दी गई है व्यक्ति बस अपने आधार कार्ड कि मदद से अपना नाम इस ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में चैक कर सकता है जिन लोगों के नाम इस सूचि में आयेगे सिर्फ उन्ही को इस योजना के जरिये पक्का मकान दिया जाएगा और जिन लोगों ने योजना के लाभ के लिए आवेदन कर दिया मगर फिर भी जिनके नाम इस सूचि में नही आया है उन्हें इस योजना का पात्र नही माना गया है इसके पीछे कुछ कारण हो सकते है या तो आवेदन के समय दस्तावेजों में गलती कि गई है
Yojana | Pradhanmantri Aawas Yojana List 2021 |
Location | All India Yojana |
Yojana Type | Only Greeb Family |
Official Website | https://pmaymis.gov.in/ |
Update | 2021 |
या फिर पात्र न होने के बावजूद भी योजना में आवेदन कर दिया है जिन लोगों ने आवेदन किया है उनके आवेदनों को सरकार कि और से वेरीफाई किया जाता है इसके बाद लाभार्थियों कि एक सूचि बनाई जाती है जिनके नाम इस Pradhanmantri Aawas Yojana List में आये है उन्हें केंद्र सरकार कि और से जल्द हि पक्के मकान उपलब्ध कराए जायेगे सरकार कि और से देश के ग्रामीण इलाकों में मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान कि जाती है और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बने हुए मकान या फिर सहायता राशि मकान बनाने के लिए दी जाती है ये योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नही है जिनके पास आय का कोई साधन न होने के कारण खुद के लिए मकान नही बना पाते है
केंद्र सरकार कि योजनाओं के बारे में जानने के लिए क्लिक करे:-
गावों में देखने को मिलता है लोगों को कच्चे मकानों में रहना पड़ता है और शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को सड़क के किनारे या फिर रेलवे स्टेशन के किनारे झुगी झोपड़ियों में रहना पड़ता है ऐसे निम्न आय वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार कि और से पक्के मकान मुहहिया करवाए जाते है केंद्र सरकारका मानना है कि 2022 तक इस योजना के जरिये देश के सभी गरीब परिवार को खुद का मकान उपलब्ध कर दिया जाएगा यानी किसी भी गरीब परिवार को अब खुले में या फिर झोगी झोपड़ियों में नही रहना पड़ेगा यदि आपने भी इस योजना के जरिये मिलने वाले पक्के मकान के लिए अआवेदन किया है और आप Pradhanmantri Aawas Yojana List में अपना नाम देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि का मुख्य उदेश्य क्या है?
देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र कुमार मोदी जी ने इस प्रधानमंत्री आवास योजना कि सुरुआत 25 जून 2015 में कि थी इस योजना को उन्होंने देश के हर शहरी क्षेत्र के लोगों को खुद का पक्का मकान देने के लिए शुरु किया था देश में शहरी क्षेत्र में आज बहुत बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम होने के कारण खुद के लिए पक्का मकान नही बना पाते है ऐसे लोगों को इस योजना के जरिये पक्का मकान दिया जा रहा है
सरकार ये मकान किसी बिल्डर को ठेके पर देकर तैयार करवाती है और उसके बाद लाभार्थी को वो पकान प्रदान करती है केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक देश के लगभग 2 करोड़ निम्न आय वर्ग के लोगों को खुद का मकान मुहहिया करवा दिया जाएगा ताकि किसी भी गरीब परिवार को बाहर खुले में या फिर सड़क के किनारे झुगी झोपड़ियों में न रहना पड़े इस योजना के पात्र लोगों कि वार्षिक आय के आधार पर मकान दिया जाता है हम आपको ये जानकारी भी देंगे कि योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए
योजना में लोन कि सुविधा भी दी जा रही है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार कि इस प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र के लोगों को अपने मकान पर लोन कि सुविधा भी प्रदान कि जा रही है और यदि कोई मकान खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है तो उसे 2.40 लाख रूपये से लेकर 2.50 लाख रूपये तक का लोन बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त हो जाता है और इस योजना में 6 लाख रूपये तक का लोन भी दिया जाता है जिसकी वापसी कि अवधि 20 वर्ष कि होती है यदि कोई 20 वर्ष कि अवधि के लिए लोन लेता है तो उसे 3% ब्याज दर के हिसाब से ब्याज कि राशि का भुगतान करना पड़ता है 6 लाख के ऋण राशि पर सरकार कि और से 2.68 लाख रूपये तक कि सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है
वार्षिक आय के हिसाब से Pradhanmantri Aawas Yojana का लाभ:-
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में जिन लाभार्थियों का नाम आता है उन्हें इस योजना का लांज उनकी वार्षिक आय के आधार पर दिया जाता है जैसे यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और उसकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से उपर नही है उसको इस योजना का पात्र माना जाता है और बहुत कम आय वाले लोगों कि वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से उपर नही होनी चाहिए तथा जो मध्यम वर्ग के लोग है उनकी सालाना आय 18 लाख रूपये से उपर नही होनी चाहिए यानी लाभार्थियों का चयन करते वक्त ये वेरीफाई किया जाता है कि आवेदक कि वार्षिक आय क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना से होने वाले लाभ क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जानते है होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी
- इस योजना के जरिये इन्छुक व्यक्ति मकान के लिए लोन भी ले सकता है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल शहरी क्षेत्र के लोग हि आवेदन कर सकते है
- आवेदन करने वाले व्यक्ति कि आर्थिक स्तिथि तथा वार्षिक आय बहुत कम होनी चाहिए
- इस योजना को तीन वर्गों कि आय वाले लोगों को दिया जाता है जैसे-निम्न आय वर्ग,मध्यम आय वर्ग,आर्थिक कमजोर वर्ग के लोग
- इस योजना में जिन गरीब वर्ग के लोगों के पास खुद का पक्का मकान नही है उनको खुद का पक्का मकान प्रदान किया जाता है
- इसमें व्यक्ति को लोन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त होता है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन~PMKYMY Application Form
प्रधानमंत्री आवास योजना के नये आवेदन के लिए दस्तावेज क्या है?
अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नही किया है और अब इस योजना से जुड़ना चाहते है तो आपको आवेदन के समय निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना नई सूचि 2021 में ऑनलाइन नाम चैक करे?
Pradhanmantri Aawas Yojana List में यदि आप अपना नाम चैक करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से ऑनलाइन सूचि में नाम चैक कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस योजना कि आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा https://pmaymis.gov.in/

- अब आपको इस पेज में Search Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको ओके करना है
- अब आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा

- इस पेज में आपको अपने आधार नंबर डालने है और Show के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद यदि आपको इस योजना का पात्र माना गया है तो आपका नाम इस प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में आयेगा और यदि आपको इस योजना का पात्र आवेदन के बाद भी नही माना गया है तो आपका नाम इस ऑनलाइन सूचि में नही आयेगा
फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Free Silai Machine
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आप को प्रधानमंत्री आवास योजना से कीसी भी प्रकार कि जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है
- 011-23060484
- 011-23061827
- 011-23063620
दोस्तों नमस्कार अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इस तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना) पर देख सकते है हमारे चॅनल पर आप को देश कि सभी नई नई जानकारी को हिंदी में दिया जाता है अगर आपको यह विडियो पसंद आये तो आप हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे और इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद|