Pradhanmantri gramin ujala yojana | Pradhanmantri gramin ujala yojana online application form | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना | Pradhanmantri gramin ujala yojana registration | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के बारे में जानकारी
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले है कि केंद्र सरकार कि और से इस योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना के जरिये देश के हर राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को LED बल्ब वितरित किये जायेगे क्योंकि आज के इस युग में LED लाईट का काफी ज्यादा महत्व है और ग्रामीण क्षेत्रों में इन लाइटों के बारे में लोगों को अधिक जानकरी नही है ऐसे में सरकार कि और से इस योजना को लोंच किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके तो आइये जानते है इस प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के पंजीकरण,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Table Of Content
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना (Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana):-
देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि और से इस योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना को देश के उत्तरप्रदेश,बिहार,महारास्ट्र,आंद्रप्रदेश,गुजरात राज्यों को शुरु किया गया है इन राज्यों में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां लोगों को LED लाइट कि जानकारी नही होने के कारण लोग अधिक वाट वाले बल्ब का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से उन्हें अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है ऐसे लोगों के पैसे और बिजली कि बचत करने के लिए इस Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana के तहत उन्हें 3 से 4 LED बल्ब प्रदान किये जा रहे है ये बल्ब केंद्र सरकार कि तरफ से बहुत कम मूल्य पर दिए जा रहे है
केंद्र सरकार कि योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे:-
इस योजना के जरिये मिलने वाले एक बल्ब कि कीमत सिर्फ 10 रूपये है जो बाजार मूल्यों से बहुत हि कम है प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को केंद्र सरकार के निर्देशों से पब्लिक सेक्टर कि एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड कि और से संचालित किया जा रहा है सरकार कि इस योजना के तहत देश में लगभग 15 से 20 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा उन्हें 60 करोड़ LED बल्ब वितरण किये जायेगे सरकार चाहती है कि LED बल्बों का महत्व गाँवों तक पहुंचे लोगों को अधिक बिजली बिल का भुगतान न करना पड़े
Yojana | Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | All People |
Official Website | Click |
Update | 2020-21 |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार कि इस योजना से देश में हर साल 9324 यूनिट बिजली कि बचत होने वाली है और 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और यदि बात करे इस बिजली यूनिट के मूल्य कि तो आपको बता दे कि हर साल 50 हजार करोड़ रूपये के बिजली बिल कि बचत होने वाली है अभी इस योजना को सिर्फ देश के 5 राज्यों में लागू किया गया है और धीरे धीरे इसे देश के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा सरकार कि इस योजना में जितना भी खर्चा आयेगा उसका पूरा खर्च EESL कि और से वहन किया जाएगा यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana का मुख्य उदेश्य:-
केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि आज के इस समय में देश के हर ग्रामीण क्षेत्र में लोग बिजली का उपयोग करते है मगर लोगों को अधिक बिजली बिल का ब्घुग्तान करना पड़ता है इसका कारण है कि लोग अधिक वाट वाले बल्ब का उपयोग करते है ऐसे लोगों को अब केंद्र सरकार कि इस योजना के तहत सिर्फ 10-10 रूपये में LED बल्ब प्रदान किये जा रहे है जिससे उनको अधिक बिजली बिल का भुगतान नही करना पड़ेगा और बिजली कि भी काफी ज्यादा बचत होने वाली है
लोगों को एनर्जी एफेसिंश के बारे में जानकारी होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा जैसा कि आपको जानकारी है आज के इस समय में यदि व्यक्ति बाजार से LED लाईट खरीदता है तो उसका मूल्य काफी ज्यादा है जिसकी वजह से बाजार से लाईट नही खरीद पाते है ऐसे में सरकार ने इस योजना को शुरु किया है ताकि लोगों को सस्ती दर पर बल्ब भी मिल सके और देश में बिजली कि खपत को भी रोका जा सके
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना से होने वाले लाभ:-
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना को अभी देश के 5 राज्यों में शुरु किया गया है
- लोगों को 3 से लेकर 4 LED बल्ब सिर्फ 10-10 रूपये में प्रति बल्ब दिए जायेगे
- 1 अप्रेल 2020 से देश में इस योजना को शुरु किया गया है
- लगभग 15 से लेकर 20 करोड़ लोगों को इस योजना से लाभ होने वाला है उन्हें 60 करोड़ बल्ब प्रदान किये जाने वाले है
- हर साल 9325 करोड़ यूनिट बिजली कि बचत होने वाली है
- हर साल 50 हजार करोड़ रूपये के बिजली बिल कि बचत होगी
- लोगोंके पैसे कि बचत होगी
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के लिए दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल कि कॉपी
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के पंजीकरण कि विधि:-
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में अपना पंजीकरण करना चाहते है तो आपको बता दे कि इस योजना के तहत LED बल्ब वितरित होना अप्रैल महीने से शुरु किये जा चुके है और यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाए और वहा जाकर के आपको बताये गये दस्तावेजों को जमा करवाना है जिसके बाद आपको इस योजना के तहत LED बल्ब मिल जायेगे
बिहार डीजल अनुदान योजना पंजीकरण ~ Bihar Diesel Grant Scheme Registration
Pingback: छतीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन~Online Application Form
Pingback: प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020-21 Online Apply Form