पीएम मुद्रा लोन योजना, pradhanmantri mudra Loan yojana Application Form, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना टोल फ्री नंबर, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर सब्सिडी कितनी मिलती है, pradhanmantri mudra yojana 2021, pm mudra yojana online registration, मुद्रा लोन योजना 2021, मुद्रा लोन योजना के लाभ क्या है, मुद्रा लोन योजना कि पात्रता व दस्तावेज, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के बारे में
Pradhanmantri Mudra Loan Yojana – केंद्र सरकार ने देश के प्रतेक वर्ग के लोगो के लिए कोई न कोई योजना चला रखी है । देश के छोटे उद्धयोग स्थापित करने वाले ,एसे लोग जो अपना कारोबार करना चाहते है उनको सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मुहैया करवाती है । एसे लोगो अपना छोटा मोटा व्यवसाय करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है इस आर्टिकल मे हम जानेगे की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है और इस योजना का लाभ हम किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना Hilight
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के बारे में
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य क्या है ?
- मुद्रा लोन कितने प्रकार क्या है ?
- Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 highlights
- मुद्रा कार्ड क्या है – Mudra Loan Scheme
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए पात्रता/योग्यता क्या है
- वे संस्थान जो मुद्रा लोन प्रदान कर रही है
- मुद्रा लोन की कुछ खास बाते
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लाभ
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिये दस्तावेज क्या है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के व्यापार जिसके तहत आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन करने का तरीका क्या है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के भुगतान का समय क्या है ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आने वाले बैंक कोनसे है ?
- योजना से संबन्धित जरूरी सवाल क्या है ?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?
MUDRA (माइक्रो-यूनिट्स डोवेल्पेमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) को केंद्र सरकार ने बहुत छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है । इस योजना को हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,मुद्रा बैंक योजना ,मुद्रा लोन योजना के नाम से भी जानते है । जो लोग अपना कारोबार स्टार्ट कर रहे है या फिर अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे है वो इस योजना के तहत न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । इस योजना से लोग अपने कारोबार को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है । इस योजना की शुरुवात 2015 मे की गयी थी ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021
जमीन का नक्शा कैसे निकाले
जननी सुरक्षा योजना आवेदन 2021
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मुद्रा लोन
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोसणा करते हुये कहा है की 12 महीने तक अगर कोई तेजी से लोन प्राप्त करता है तो उसे 2% ब्याज छूट दी जाएगी । योजना के तहत जो शिशु लोन उपयोगकर्ता है उन लोगो को 1500 करोड़ रुपए उपलभ्ध करवाए जाएंगे । 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए का लोन अब तक शिशु लोन के तहत दिया जा चुका है ।माइक्रो-यूनिट्स डोवेल्पेमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) क्षेत्रीय और राज्य स्तर के बेंकों के साथ मिलकर MFI (माइक्रो फाइनेस संस्थानो) के साथ मिलकर योजना के लिए काम कर रही है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य क्या है ?
देश के उन वर्गो के लिए जो अपना छोटा व्यवसाय करना चाहते है जो अपना कारोबार करना चाहते है उनको आत्मनिर्भर बनाने और उनके नज़रीये को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को चलाया है जिसके तहत इस प्रकार के लोग अपना कारोबार आगे बढ़ा सकते है या फिर अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार कर सकते है । सरकार का मानना है की अगर छोटे व्यवसाइयों को लोन दिया जाएगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अगर रोजगार के अवसर बढ़ते है तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ।
सरकार का इस योजना के तहत यह मुख्य उद्देश्य रहा है की लोगो को अपना व्यवसाय करने के लिए किसी निजी साहूकार से बहुत अधिक ब्याज दर पर पैसा ना लेना पड़े जो लोग अपना कपड़े का बिजनेस करना चाहते है, खानपान के क्षेत्र मे , कृषि क्षेत्र मे उद्दोग करना चाहते है वो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य फंड द अनफंडेड है ।
रास्ट्रीय वयोश्री योजना 2021
ड्राइविंग लाइसेंस केसे बनाये 2021
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले 2021
मुद्रा लोन कितने प्रकार क्या है ?
लोगो को दिये जाने वाले धन की जरूरत के हिसाब से मुद्रा लोन को तीन भागो मे बांटा गया है जो की आप नीचे देख सकते है :-
- किशोर लोन
- यह लोन उन लोगो के लिए है जिन्होने अपना कारोबार तो शुरू किया है लेकिन अपने कारोबार को स्थापित नहीं कर पाये है । एसे लोग इस लोन के तहत 50 हजार रुपए से लेकर के 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । लोन की ब्याज दर क्या होगी यह उस संस्था पर निर्भर करती है जो आपको लोन देती है ।
- अलग अगल लोन देने वाली संस्था के ब्याज की दर अलग अलग हो सकती है । साथ ही आपने के द्वारा लिया जाने वाले लोन की भुगतान की अवधि क्या होगी यह बैंक पर निर्भर करता है ।
- शिशु लोन
- एसे लोग जो अपने कारोबार को अपने व्यावसाय को शुरू कर रहे है और वे मदद की तलाश मे है इस प्रकार के लोग इस लोन को प्राप्त कर सकते है । इस लोन के तहत आप अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है । और 5 वर्ष के पुनर्भुगतान के बाद इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है ।
- तरुण लोन
- यह लोन उन लोगो के लिए है जिन्होने अपना बिजनेस शुरू कर दिया है और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उनको आर्थिक मदद की जरूरत होती है । इस लोन के तहत लाभार्थी 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । लोन के भुगतान की अवधि और ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट कार्ड और इस योजना पर निर्भर करता है ।
Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2021 highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना |
Location | All State |
योजना टाइप | Pradhanmantri Scheme (Loan) |
लाभार्थी | देश के छोटे व्यावसायी |
योजना का लाभ | 10 लाख तक के लोन पर अनुदान |
योजना शुरू होने कि तारीख | अप्रैल 2015 |
इस पोस्ट में | पंजीयन फॉर्म , लिस्ट , पात्रता , दस्तावेज , हेल्पलाइन नंबर आदि |
उद्देश्य | छोटे कारोबारियों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.mudra.org.in |
मुद्रा कार्ड क्या है – Mudra Loan Scheme
जब आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के तहत मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसे मुद्रा कार्ड कहते है । अगर कोई आवेदक मुद्रा लोन के लिए आवेदन करता है और उसे लोन के लिए मंजूरी मिल जाती है तो उसका एक मुद्रा लोन खाता खुलता है जिसके साथ उसको कार्ड भी मिलता है । लोन की राशि इस खाते मे डाली जाती है जिसे आप निकाल सकते है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए पात्रता/योग्यता क्या है
- छोटे उद्दोगपति और निर्माता इस लोन के लिए पात्र है ।
- वे जो व्यापारी है ,दुकानदार और विक्रेता मुद्रा लोन के लिए पात्र है ।
- आवेदक जो कृषि से जुड़े हुये है ।
- एसे व्यापारी जो स्टार्ट-अप शुरू कर रहे है ।
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना 2021
फ्री सिलाई मशीन योजना 2021
पेन कार्ड कैसे बनाये 2021
वे संस्थान जो मुद्रा लोन प्रदान कर रही है
- प्राइवेट सैक्टर बैंक
- पब्लिक सैक्टर बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)
- माइक्रो फाइनेंस संस्थान (MFI)
- स्माल फाइनेंस बैंक (SFB)
मुद्रा लोन की कुछ खास बाते
आपको बता दे मुद्रा लोन योजना के तहत योग्यता और शर्ते क्या होगी यह अलग अलग बैंक पर निर्भर करता है । आपको इसके लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरुत नहीं होती है । कोनसा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन दे रहा है ये सारी जानकारी आपको लोन लेने से पहले बेंकों से लेनी है । ताकि आगे आपको कोई दिक्कत न आए । जो भी बैंक या संस्थान मुद्रा लोन प्रदान कर रही है उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत शर्तो को पूरा करना होगा ।
आप जिस बैंक से लोन ले रहे है उस बैंक से यह जानकारी जरूर ले की क्या वह मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान कर रहे है ।आपको जानकारी देते है की इस समय 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ,27 पब्लिक सैक्टर बैंक ,17 प्राइवेट सेक्टर बैंक ,2 विदेशी बैंक ,25 माइक्रो फाइनेंस इन्सिट्यून्स (MFI) मुद्रा लोन दे रहे है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लाभ
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की कोई न्यूनतम राशि नहीं है ।
- कोई भी गैर कृषि व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकता है ।
- इस योजना की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है ।
- इस योजना मे लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी या सिक्योरिटी नहीं देनी होती है
- मुद्रा लोन के तहत प्राप्त राशि का उपयोग आप किसी भी बिजनेस के लिए कर सकते है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिये दस्तावेज क्या है ?
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र /पासपोर्ट/टेलीफोन बिल /बैंक स्टेटमेंट etc.)
- पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स /पासपोर्ट etc.)
- अगर आप SC,ST,OBC या फिर अल्पसंख्यक का हिस्सा है तो आपको इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा ।
- हाल के पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अगर हो तो व्यावसायिक उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली वस्तुओ का कोटेशन ।
- व्यापार का लाइसेन्स ,पहचान का प्रमाण ,पता
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करे । मुद्रा लोन के लिए आपके पास कोई ना कोई व्यवसाय होना जरूरी है कोई कार या फिर बाइक खरीदने के लिए आप इस योजना मे आवेदन नहीं कर सकते :-
आपको बता दे की 29 बैंक लिस्टेड है जो इस योजना के तहत मुद्रा लोन प्रदान कर रहे है । आप इनमे से किसी भी बैंक की official website पर जाकर के मुद्रा लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है । आप इन बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आपको बता दे की अलग अलग बैंक की शर्ते और नियम अलग अलग हो सकते है । आप किसी भी सार्वजनिक ,ग्रामीण या फिर प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के बैंक मे जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें 2021
ई-किसान विकास पत्र से मिलेगा डबल रूपये
पटवारी कि सेलरी कितनी होती है
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले लोन एप्लिकेशन फॉर्म download करे । इस फॉर्म मे मागी गयी सारी जानकारी सही सही भरे । फिर इस फॉर्म को उस बैंक मे जमा करवाए जिसमे आप लोन प्राप्त करना चाहते है चाहे वो प्राइवेट बैंक हो या फिर सार्वजनिक बैंक हो । आपको बैंक की शर्तो को पूरा करते हुये फॉर्म जमा करवाना है और आपका लोन पास हो जाता है ।
मुद्रा लोन के लिए आवेदन फॉर्म आप इस वैबसाइट https://mudra.org.in/ से download कर सकते है । आपको बता दे की मुद्रा लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग अलग बैंक की अलग अलग हो सकती है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के व्यापार जिसके तहत आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है ?
नीचे कुछ वे व्यापार के प्रकार आपको बता रहे है जिसके तहत आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है :-
- माइक्रो उध्योग
- सेल्फ-प्रोपराइटर
- सर्विस सैक्टर की कंपनीया
- पार्टनरशिप
- ट्रको के मालिक
- विक्रेता (फल /सब्जियाँ)
- खाने से संबन्धित व्यवसाय
- Micro Manufacturing Firms
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन करने का तरीका क्या है ?
इस योजना के तहत 29 बैंक लिस्टेड है इनमे से आप किसी भी बैंक मे जाए और आवेदन कर सकते है या फिर इन बैंक की आधिकारिक वैबसाइट से आप फॉर्म download करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
सबसे पहले अपने नजदीकी लोन प्रदान करने वाले बैंक मे जाए । बैंक को अपने बिजनेस प्लान के बारे मे बताए । फिर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म बैंक मे जमा करवाए ध्यान रहे की फॉर्म सही ढंग से भरा होना चाहिए । फिर बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले डॉक्युमेंट्स बैंक मे जमा करवाए ,पिछले तीन साल का GST रिटर्न ,और अन्य मशीनरी जानकारी बैंक को दे ।
फिर जो बैंक की शर्ते है उनको पूरा करे । बैंक आपके फॉर्म को और आपके डॉकयुमेंट को वेरिफ़ाई करेगा उसके बाद आपका लोन स्वीकृत किया जाता है । और इस प्रकार से आप लोन प्राप्त कर सकते है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के भुगतान का समय क्या है ?
मुद्रा लोन आप 5 वर्ष के समय के लिए प्राप्त कर सकते है । इस समयाअवधि मे आपको लोन का भुगतान करना होता है । आप लोन को किस्तों मे भुगतान कर सकते है क्यूकी इसकी ब्याज दर बहुत कम होती है । आपको लोन की राशि का भुगतान EMI के रूप मे बैंक को करना होता है ।
जमीन कि गिरदावरी केसे देखे
नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आने वाले बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- तमिलनाडू मर्सेटाइल बैंक
- UCO बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- सिंडीकेट बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- J&K बैंक
- ICICI बैंक
- कॉर्पोरेशन बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- कर्नाटक बैंक
- IDBI बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- आंध्रा बैंक
- सारस्वत बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- इंडियन बैंक
- फेडरल बैंक
- केनरा बैंक
- एक्सिक्स बैंक
- स्टेट ऑफ इंडिया बैंक
- ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- इंडियन ओवरसीज़ बैंक
- HDFC बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ोदा
Mudra Loan Yojana BANK DETAILS OF NODAL OFFICER
- 1 Allahabad Bank SudhanshuGaur GM 033-22622883
- 2 Andhra Bank M Sreenivasa Rao GM 040-23252352
- 3 Bank of Baroda Shri. Man MohanGupta GM 022-66985203
- 4 Bank of India Shri Mina Ketan Das GM 022-66684839
- 5 Bank of Maharashtra Mr.VasantMhaske GM 020-25614206,020-25614264
- 6 Canara Bank Sri.D.Madhavaraj GM 080-22248409
- 7 Central Bank of India Shri.S.S.Rao GM 022-61648740
- 8 Corporation Bank G M Bellad GM 0824-2861412,2861821
- 9 Indian Bank Mr.Veeraraghavan B DGM 044-28134542
- 10 Indian Overseas Bank Anilkumar loothra 044-28889250
- 11 Punjab& Sind Bank Sh. H.M. SINGH GM 011-25812931
- 12 Punjab National Bank Ms. Neerja Kumar GM 011-23312625
- 13 State Bank of India S Kalyanram GM 022-22740510
- 14 Syndicate Bank Prasanna Kumar S J GM 080-22204564
- 15 UCO Bank M K SURANA GM 033-44558027
- 16 Union Bank of India PNARSIMHA RAO GM 022-22892201
- 17 United Bank of India Naresh KumarKapoor GM 033-22480499
योजना से संबन्धित जरूरी सवाल
Q. मुद्रा लोन के भुगतान का समय क्या है ?
Ans. योजना के तहत मुद्रा लोन के भुगतान का समय 5 वर्ष है ।
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की राशि कितनी दी जाती है ?
Ans. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन की राशि न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए है ।
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है ?
Ans. मुद्रा लोन मुख्यत तीन प्रकार का होता है :-
शिशु लोन :- इस लोन के तहत आवेदक अधिकतम 50 हजार का लोन प्राप्त कर सकता है ।
किशोर लोन :- इस लोन के तहत आवेदक 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है ।
तरुण लोन :- आवेदक इस लोन के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है ।
Q. मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या है ?
Ans.
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मशीनरी आदि की जानकारी
- बिजनेस पते का प्रमाण
- बिजनेस का प्रमाण पत्र
Q. मुद्रा योजना के शिशु लोन के तहत लोन मिलने मे कितना टाइम लगता है ?
Ans. 7 से 10 दिन का समय लगता है ।
Q. मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको किस प्रकार की गारंटी देनी होती है ?
Ans. मुद्रा लोन के तहत आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी या सिक्योरिटी देने के जरूरत नहीं है ।
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कोन कर सकता है ?
Ans. देश का प्र्तेक नागरिक मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है ।
Q. मुद्रा लोन पर कितने परसेंट सब्सिडी मिलती है?
Ans. मुद्रा लोन पर आवेदको को 50,000 से 10 लाख तक एक लोन दिया जाता है जिसमे सरकार बहुत कम ब्याज दरो पर लोगो के लिए लोन उपलब्ध कराती है जिसमे आपको अपने लोन लेने के बाद लोन का समय पर भुगतान करने पर 2% परसेंट अधिक ब्याज पर छुट दी जाएगी.
Q. मुद्रा लोन कोन ले सकता है?
Ans. देश का कोई भी नागरिक मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और आवेदको को मुद्रा लोन के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं देनी होती है. इस लोन से मिलने वाली राशी को आप बिजनस या अन्य कार्य के लिए उपयोग कर सकते है.
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के हेल्पलाइन नंबर कितने है?
आपको यह पर देश के सभी राज्य के और केंद्र शासित प्रदेश का सभी हेल्पलाइन नंबर /टोल फ्री नंबर कि लिस्ट को निचे टेबल में दिया गया है जिनसे आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से समन्धित किसी किसी भी प्रकार की जानकारी और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से समन्धित शिकायत कर सकते है?
क्रम. सख्या | राज्य का नाम | हेल्पलाइन नंबर/टोल फ्री नंबर |
1 | ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS | 18003454545 |
2 | ANDHRA PRADESH | 18004251525 |
3 | ARUNACHAL PRADESH | 18003453988 |
4 | ASSAM | 18003453988 |
5 | BIHAR | 18003456195 |
6 | CHANDIGARH | 18001804383 |
7 | CHHATTISGARH | 18002334358 |
8 | DADRA & NAGAR HAVELI | 18002338944 |
9 | DAMAN & DIU | 18002338944 |
10 | GOA | 18002333202 |
11 | GUJARAT | 18002338944 |
12 | HARYANA | 18001802222 |
13 | HIMACHAL PRADESH | 18001802222 |
14 | JHARKHAND | 1800 3456 576 |
15 | KARNATAKA | 180042597777 |
16 | KERALA | 180042511222 |
17 | LAKSHADWEEP | 0484-2369090 |
18 | MADHYA PRADESH | 18002334035 |
19 | MAHARASHTRA | 18001022636 |
20 | MANIPUR | 18003453988 |
21 | MEGHALAYA | 18003453988 |
22 | MEGHALAYA 18003453988 | 18003453988 |
23 | JAMMU & KASHMIR | 18001802222 |
24 | NAGALAND | 18003453988 |
25 | NCT OF DELHI | 18001800124 |
26 | ORISSA | 18003456551 |
27 | PUDUCHERRY | 18004250016 |
28 | PUNJAB | 18001802222 |
29 | RAJASTHAN | 18001806546 |
30 | SIKKIM | 18003453988 |
31 | TAMIL NADU | 18004251646 |
32 | TELANGANA | 18004258933 |
33 | TRIPURA | 18003453344 |
34 | UTTAR PRADESH | 18001027788 |
35 | UTTARAKHAND | 18001804167 |
36 | WEST BENGAL | 18003453344 |
37 | National Toll Free Number | 1800 180 1111 – 1800 11 0001 |
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कि शिकायत कहा करे?
Ans. आप 022-67221465 सोमवार से शुक्रवार : प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से समन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत या योजना की जानकारी को सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है साथ में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश के टोल फ्री नंबर कि सूचि को उपर दिया गया है.