प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 की लिस्ट | pradhanmantri ujjwala yojana list 2020 | उज्ज्वला योजना बीपीएल लिस्ट 2020 | उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2020 | उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर | ujjwala yojana Helpline Number

पीएम उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची –
Pm Ujjwala Yojana – दोस्तो अगर आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन किया है तो हम आपको इस आर्टिकल मे बताएगे की आप किस प्रकार से पीएम उज्ज्वला योजना लिस्ट 2020 मे अपना नाम देख सकते है । देश की गरीब महिलाओ को फ्री गैस कनैक्शन देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुवात की थी । यह योजना उन परिवार की महिलाओ के लिए है जो बीपीएल मे आती है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करती है इस आर्टिकल मे हम उज्ज्वला योजना के बारे मे डिटेल्स मे जानेगे तो दोस्तो बने रहिए आप हमारे साथ ।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मी 2016 को देश की गरीब महिलाओ को गैस सिलेन्डर देने के लिए की थी क्यूकी महिलाए जब खाना बनती है तो वे जीवाश्म ईंधन का उपयोग करती है जिससे उनमे कई प्रकार की बीमारिया होने का खतरा रहता है । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhanmantri Ujjwala Yojana) को केंद्र सरकार ,पेट्रोलियम एव प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चला रही है । केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 8000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है । 2016 के बजट भासण के दौरान उस वर्तमान वित्तीय वर्ष मे 2 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया था ।
सरकार इस योजना के तहत महिलाओ को रसोई गैस पर सब्सिडी देती है । दोस्तो आपको बता देते है की 75 लाख माध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग परिवार एसे है जिन्होने इस योजना के तहत सब्सिडी लेने से मना कर दिया है । केंद्र सरकार की नयी घोसना के अनुसार 3 सितंबर तक फ्री गैस कनैक्शन दिये जाएंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Pradhanmantri Ujjwala Yojana (PMUY)
केंद्र सरकार की नयी घोसणा के अनुसार लगभग 8 करोड़ महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । जिसमे 13500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेन्डर और चूल्हे को मिलकर के 3200 रुपए का खर्चा आएगा । इनमे से 1600 रुपए सरकार सब्सिडी के रूप मे देती है और बाकी के 1600 रुपए तेल कंपनीया देती है जो की बाद मे ये तेल कंपनिया EMI के रूप मे वसूल लेती है ।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana BPL New List 2020
जिन महिलाओ ने पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन किया था अब वे इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन लिस्ट देख सकती है अगर आपका इस लिस्ट मे नाम आ जाता है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा । अगर आप एक गरीब है या गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है और आपके पास बीपीएल कार्ड है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । सरकार आपको इस योजना के तहत फ्री गैस कनैक्शन देती है । सरकार का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओ को मिट्टी के चूल्हो से छुटकारा दिलाना है अब जीवाश्म ईंधन की जगह , एलपीजी गैस उपलब्ध करवाना है । दोस्तो आप इस आर्टिकल से जानकारी लेकर pradhan mantri ujjwala yojana online apply 2020 कर सकते है ।
कोन ? प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकता है
यह योजना केंद्र सरकार पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के साथ मिलकर के चला रही है । यह योजना उन महिलाओ के लिए है जो गरीब है ओ गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करती है । महिलाओ को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य सरकार का महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है । धुए से होने वाली अनेक बीमारियो से महिलाओ को छुटकारा मिलेगा । जिन महिलाओ के पास बीपीएल राशन कार्ड है वो महिलाए इस योजना के लिए पात्र है । वे सभी महिलाए इस योजना का लाभ ले सकती है जिनका नाम SECC 2011 की जनगणना के अनुसार बीपीएल लिस्ट मे है । जो वनवासी है जो चाय के बगनी वाले क्षेत्र की जनजाति सभी एससी एसटी परिवार की महिलाए इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है ।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020 Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2020 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने |
कब शुरू की | 1 मई 2016 को |
लाभार्थी | देश की गरीब महिलाए |
लाभ | फ्री गैस सिलेंडर |
उद्देश्य | महिलाओ को फ्री गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाना |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official Website | https://pmuy.gov.in/ |
Post Date | 2020-21 |
पीएम उज्ज्वला योजना लिस्ट उद्देश्य
जैसा की दोस्तो हम देखते है की ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाए मिट्टी के चूल्हो पर खाना बनाती है । इन चूल्हो मे लकड़िया और गोबर के बने कंडे जलाए जाते है जिससे धुआँ निकलता है इस धुए से महिलाओ को बीमारिया होने के और स्वाश संबन्धित बीमारिया होने के चान्स होते है सरकार का इस योजना के उद्देश्य से इन महिलाओ को स्वच्छ जीवन जीना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है । ग्रामीण क्षेत्रो मे जो महिलाए खाना बनाती है उनको जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी उपलब्ध करवाना है । इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य संबन्धित खतरो से बच्चा जा सकता है ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2020 के लाभ
- जिन महिलाओ ने पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन किया है वो अब अपने घर पर बैठी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से pradhanmantri ujjwala yojana 2020 list देख सकती है ।
- इस योजना से गरीब महिलाओ को मिट्टी की चूल्हो से छुटकारा मिलेगा ।
- महिलाओ को स्वास्थ्य संबन्धित बीमारियो से सामना नहीं करना पड़ेगा ।
- मिट्टी के चूल्हो के लिए महिलाओ को जंगल से लकड़ी लाना पड़ता था लेकिन अब एसा नहीं होगा जिसका एक फायदा यह भी होगा की जंगलो की कटाई मे कमी आएगी ।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को फ्री गईं कनैक्शन मिलेगा और गैस कनैक्शन पर सब्सिडी मिलेगी ।
उज्ज्वला योजना बीपीएल लिस्ट 2020 ऑनलाइन कैसे देखे
अगर आपने pradhanmantri ujjwala yojana 2020 के लिए आवेदन किया है और अब आप बीपीएल लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आप नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करे :-
लिस्ट मे नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा । इस लिंक पर क्लिक करने पर आप एक न्यू पेज पर आ जाते है । इस न्यू पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म मे आपको कुछ इनपुट सिलैक्ट करने है ।
फॉर्म मे आपको सबसे पहले स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक और पंचायत सिलैक्ट करना है और मांगी गयी जानकारी देनी है उसके बाद submit बटन पर क्लिक कर दे । क्लिक करने पर आपके सामने शहर और गाव की लाभार्थी सूची आ जाती है इस लिस्ट मे आप अपना नाम देख सकते है ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 के तहत 35 राज्यो की सूची
Puducherry | 2,79,857 | View List |
Lakshadweep | 10,929 | View List |
National Capital Territory of Delhi | 33,91,313 | View List |
Daman & Diu | 44,968 | View List |
Dadra & Nagar Haveli | 66,571 | View List |
Chandigarh | 2,14,233 | View List |
Andaman & Nicobar Islands | 92,717 | View List |
West Bengal | 2,03,67,144 | View List |
Uttar Pradesh | 3,24,75,784 | View List |
Uttarakhand | 19,68,773 | View List |
Tripura | 8,75,621 | View List |
Tamil Nadu | 1,75,21,956 | View List |
Sikkim | 1,20,014 | View List |
Rajasthan | 1,31,36,591 | View List |
Punjab | 50,32,199 | View List |
Odisha | 99,42,101 | View List |
Nagaland | 3,79,164 | View List |
Mizoram | 2,26,147 | View List |
Meghalaya | 5,54,131 | View List |
Manipur | 5,78,939 | View List |
Maharashtra | 2,29,62,600 | View List |
Madhya Pradesh | 1,47,23,864 | View List |
Kerala | 76,98,556 | View List |
Karnataka | 1,31,39,063 | View List |
Jharkhand | 60,41,931 | View List |
Jammu and Kashmir | 20,94,081 | View List |
Himachal Pradesh | 14,27,365 | View List |
Haryana | 46,30,959 | View List |
Gujarat | 1,16,29,409 | View List |
Goa | 3,02,950 | View List |
Chhattisgarh | 57,14,798 | View List |
Bihar | 2,00,74,242 | View List |
Assam | 64,27,614 | View List |
Arunachal Pradesh | 2,60,217 | View List |
Andhra Pradesh | 1,22,70,164 | View List |
उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपमे कुछ पात्रता होनी जरूरी है जो की आप नीचे देख सकते है :-
- यह योजना महिलाओ के लिए है इसलिए आवेदक एक महिला होनी चाहिए ।
- महिला का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक मे खाता होना चाहिए ।
- यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाली महिलाओ के लिए है ।
- महिला के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए ।
- आवेदक की आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक के परिवार के पास कोई गैस कनैक्शन नहीं होना चाहिए ।
डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबूक
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- नगरपालिका अध्यक्ष या पंचायत प्रधान के द्वरा प्रमाणित किया गया बीपीएल प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2020 के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप pradhanmantri ujjwala yojana (PMUY) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इस योजना की Official Website पर जाना होगा । इस लिंक पर आप क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।
वैबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे के हिस्से मे Download form का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है । क्लिक करने पर आप एक न्यू पेज पर आते है ।
इस पेज पर आपको उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म हिन्दी और उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म इंग्लिश दिखाई देगा आपको यहा से उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म download करना है ।
इस फॉर्म को सही सही भरकर और इसके साथ मांगे गए डॉक्युमेंट्स अटेच करके इसे अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र मे जमा करवाए और इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है ।
Pradhanmantri Ujjwala Yojana Helpline Number
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर अगर आपको कोई सिकायत है या योजना के लिए अन्य जानकारी कि आवश्यकता है तो आप दी गए टोलफ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है Helpline Number : 18002333555 / 1906
नोट – pradhanmantri ujjwala yojana how did you find the information, you can comment by telling us, if you need other information, you can comment on us, if we have other information then we will definitely tell you if you like this article then share and Must write
योजना से जुड़े हुये सवाल
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है ?
Ans. PMUY के तहत सरकार देश की गरीब महिलाओ को फ्री कनैक्शन उपलब्ध करवाती है ।
Q. PMUY की शुरुवात कब हुई ?
Ans. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 मई 2016 को कि थी ।
Q. PM ujjwala योजना के तहत गैस और चूल्हे का टोटल खर्चा कितना होता है ?
Ans. योजना के तहत टोटल खर्चा 3200 रुपए होता है इनमे से 1600 रुपए सरकार सब्सिडी देती है और बाकी के 1600 रुपए तेल कंपनीया देती है जो बाद मे ईएमआई के रूप मे उन्हे चुकाना होता है ।
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 लिस्ट कैसे देखे ?
Ans. उज्ज्वला योजना न्यू बीपीएल लिस्ट 2020 देखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे ।
Pingback: सरल जीवन बिमा योजना ऑनलाइन पंजीयन~Application Form »
Pingback: uttrakhand 1 rupya pani conection yojana 2020-21 उत्तराखंड 1 रुपया पानी कनेक्शन योजना