पंजाब एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | Punjab Post Matric Scholarship Scheme Online Registration | पंजाब आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन | punjab scholarship 2020-21
पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना -पंजाब सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति के है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय शुरू किया है इस योजना का उधेश्य है की प्रदेश के जो sc / st समुदाय के युवा साथी है उनको उच्च शिक्षा की प्राप्ति करवाने का अधिकार प्रदान करना है इस योजना में कक्षा 10 th पास के जो शिक्षित युवा साथी है जो आगे की ग्रेजुएशन की शिक्षा को उपलब्ध करना चाहते है उनको स्कालरशिप की सेवा पंजाब सरकार प्रदान करेगी पंजाब सरकार प्रदेश में करीब 1 लाख युवाओ को रोजगार तथा नोकरी की सेवा देगी

जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थति एवं बेरोजगारी की दर है उसको कम करने में लाभदायक हिगी ये स्चोलेशिप योजना प्रदेश के केवल sc/ st समुदाय के बच्चो के हित के लिय है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्कालरशिप योजना के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , लाभ , विशेषताओ के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है इसलिय आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े और योजना का लाभ उठाए
पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना 2021 Punjab Post Matric Scholarship –
punjab scholarship 2020-21 राज्य सरकार ने प्रदेश की शिक्षा दर को बदहव देने के लिय इस स्कालरशिप योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के जो अनुसूचित जनजाति के युवा साथी है जो कक्षा 10 th पास कर चुके है और वे उच्च शिक्षा की प्राप्ति करना चाहते है मगर परिवार की स्थति बड़ी दयनीय है
उनकी इस परेशानी का इलाज करने के लिय राज्य सरकार ने पोस्ट मेट्रिक स्छात्र्वृति योजना को शुरू किया है इस योजना में प्रत्येक युवा साथी को छात्रवृति लेने के लिय ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल के जरीय पंजीकरण करवाना होगा
उसके बाद आप इस योजना के तहत जो स्कालरशिप की राशी राज्य सरकार ने तय की है उसका लाभ मिलना संभव है इस योजना का लाभ केवल पंजाब राज्य के sc तथा st समुदाय के युवाओ के लिय शुरू की है क्योकि आज के समय में शीक्षा हर युवा साथी की शक्ति होती है शिक्षा के बिना कोई भी रोजगार सेवा का लाभ मिलना संभव है उनको शिक्षा प्रदान करना हर राज्य की सरकार का कर्तव्य बनता है उनकी जिम्मेदारी बनती है
आर्टिकल किसके बारे में है | पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना |
शुरू की गई | पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश के sc समुदाय के युवाओ को उच्च शिक्षा की उपलबध्ता करवाना है |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के युवा साथी जो sc वर्ग के है |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.scholarships.punjab.gov.in/ |
पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
प्रदेश सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य के वे युवा साथी जो sc तथा st [ अनुसूचित जाति एवं जनजाति ] समुदाय के है उनको कक्षा 10 के बाद जो आगे की शिक्षा है उनके लिय घर परिवार की स्थति कुछ ख़राब सी है उनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से कम है उन परिवारों के बच्चो को परिवार जन उच्च शिक्षा से वंचित कर रहे है क्योकि धर में धन राशी का आभाव है और बच्चे शिक्षा के प्रति रूचि को जाग्रत है
परन्तु पैसे नही होने की वजह से शिक्षा से वंचित है उनको अब पंजाब सरकार ने आर्थिक सहायता राशी वितरण करने की घोषणा की है पंजाब सरकार ने प्रदेश के करीब 1 लाख युवा साथियों को रोजगार तथा नई सरकारी नोकरी देने की घोषणा 1 साल के अन्दर देने की बात की है इससे प्रदेश की साक्षरता दर एवं अर्थव्यवस्था दोनों में निरंतर वृद्धि देखने को नजर आएगी
पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत किन युवाओ को शामिल किया है
पंजाब सरकार ने प्रदेश के जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके घर की स्थति बड़ी नाजुक है जिनके वर्षी आय 1.50 लाख रुपया है उनको छात्रवृति योजना का लाभ प्रदा किया जाएगा पंजाब सरकार ने प्रदेश के एक साल के अन्दर अन्दर 1 लाभ युवाओ को रोजगार देने की घोषणा की है
इस छात्रवृति योजना की बात करे तो इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अनुसूचित जाती एवं जनजाति के परिवारों को शामिल करने का अधिकार एव उनकी शिक्षा को बदहव देने के लिय राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है पंजाब सरकार ने इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी sc तथा st समुदाय के जितने भी युवा साथी है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है उनको आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की है
राज्य सरकार अपने प्रदेश की आर्थिक स्थति एवं साक्षरता दर को बनाए रखने के लिय इन योजनाओ को शुरू करती है जिसका लाभ प्रदेश के हर परिवार के युवाओ को मिले जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत करते है
पंजाब sc पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना के लाभ कोन कोन से है
- इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवा साथी है जो शिक्षा के प्रति अभिरुचि रखते है उनको लाभ प्रदान किया जाएगा
- पंजाब छ्हत्र्वृति योजना का लाभ राज्य के केवल sc /st समुदाय के युवाओ को अधिकार दिया है
- इस योजना का लाभ पाने के लिय युवाओ को ऑनलाइन पोर्टल के जरीय रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
- इसके लिय युवा कम से कम 10 th पास होना जरुरी है
- युवा पंजाब राज्य के मूलनिवासी होना जरुरी है और राज्य सरकार ने इन पंजाब के युवाओ को 1 लाख नोकरी देने की घोषणा की है
पंजाब sc /st पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना के दस्तावेज व् पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य का मूलनिवासी होना चाहिय
- आवेदक का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक सहित
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
पंजाब स्कालरशिप योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पंजाब राज्य का कोई भी युवा साथी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म को apply करे ताकि फॉर्म में कोई भी गलती ना हो
- सबसे पहले आवेदक इस योजना की ओफ़्फ़िक्विअल वेबसाइट पर जाना होगा
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद योजना का home page आपकी screen पर ओपन होगा
- इस home page पर new condidate applicant का option मिलेगा उस पर click करना होता है
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा page ओपन होगा जो की फॉर्म page होगा
- इस फॉर्म page में आपको स्वयं की जानकरी को भरना होता है
- जानकारी अच्छी तरह से भनरे के बाद फॉर्म को submit बटन पर click कर देना है
you are absolutely amazing and the most important thing fir being amazing is that your way of visualization of topic is fantastic . well done author.keep it up . get all the details regarding bonafied certificate