Rajasthan Jan Aadhaar Card seva panjiakrn 2020-21, Apply Online Rajasthan Jan Aadhaar Card, Citizen Enrollment in Jan Aadhaar Card Yojana, राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीकरण form, Rajasthan Jan Aadhaar Card Portal, janaadhaar.rajasthan.gov.in, राजस्थान जनाधार कार्ड योजना,
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना –राजस्थान की सरकार ने राज्य की जनता के अंको को इकठा करने तथा उनकी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के जरीय सुचना को जानने के लिय जन आधार सेवा योजना को शुरू किया है इस जन आधार कार्ड सेवा से राजस्थान सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजना होगी उनकी जानकारी तथा लाभ आप इस दस्तावेज के माध्यम से ले सकते है राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा का लाभ राज्य के हर परिवार को बनाना अनिवार्य है इस दस्तावेज के बिना आप राज्य की कोई भी योजना का लाभ नही उठा सकते है

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जन आधार सेवा योजना के दस्तावेज , पात्रता व् गुणवता की जानकारी का बखान विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे इसलिय दोस्तों आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े और योजना का लाभ उठाए
राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा पंजीकरण 2020
राजस्थान जनाधार कार्ड योजना – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी दस्तावेज है इसके अन्दर आप अपनी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के जरीय लाभ मिलना संभव है ये दस्तावेज राज्य सरकार द्वारा शरू किया गया एक सरकारी दस्तावेज है इसके बिना राज्य की कोई भी योजनाओ का लाभ नही लिया जा सकता सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा। वह सभी लाभ जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाते थे वह अब Jan Aadhaar Card के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।
Jan Aadhaar Card को परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होगी। राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस Jan Aadhaar Card को राजस्थान के भामाशाह कार्ड की जगह इस कार्ड को शुरू किया है इस कार्ड को भामाशाह कार्ड जितना ही महत्व दिया जाता है
डेयरी लोन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Rajasthan Jan Aadhar Card Hilighte
योजना का नाम | राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar |
राजस्थान Jan Aadhaar Card योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
राजस्थान जनाधार कार्ड योजना – जन आधार कार्ड 2020 एक राजस्थानियो होने की पहचान है इस Jan Aadhaar Card को भामाशाह के स्थान पर स्थान दिया है पहले भामाशाह कार्ड के अंदर राज्य की भाजपा सरकार ने 56 योजनाओ को जोड़ा था उन सभी राजस्थान की योजनाओ को अब Jan Aadhaar Card योजना के कार्ड में जोड़ा है Jan Aadhaar Card से ही आप राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए है उन सभी की जानकारी तथा जो भी योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है उन सभी का लाभ है राजस्थान की सरकार को इस नए जन आधार कार्ड को जारी करने में करीबन 17 -18 करोड़ रूपये का खर्च करना पड़ेगाप्रदेश की सरकार का कहना है कि इस नए कार्ड के ज़रिये पहले से ज्यादा योजनाओ को जोड़ा जायेगा |
भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था परन्तु इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है |इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कार्ड धारक का सारा बायोडेटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|पुराने भामाशाह कार्ड में एक नंबर होता है जिस पर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉड रहता है | लेकिन इस नए कार्ड के तहत शामिल परिवारों के सदस्यों को अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे |Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक होगा | जिससे हर व्यक्ति का अलग बॉयोडेटा तैयार किया जाता है
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि ऑनलाइन देखे
Jan Aadhaar Card योजना से राजस्थान की जनता को क्या लाभ मिलेगा
- राजस्थान जन आधार कार्ड योजना एक राजस्थान का मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र है
- इस योजना से प्रदेश सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए शुरू की जाति है उन सभी का आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाभ मिल सकता है
- रास्थान जन आधार कार्ड को राजस्थान के भामाशाह कार्ड केव स्थान पर शुरू किया गया है
- इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी |
- इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा |
- जन आधार कार्ड योजना 2020 की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा |
- राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना क्या है
राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा राजस्थान के भामाशाह कार्ड से स्थान पर शुरू किया गाया है इस Jan Aadhaar Card के अन्तरगत राज्य की सभी योजनाओ के बारे में जो भी जनता के लिय लाभ दिया जाता है उन सभी को प्राप्त करने के लिय Jan Aadhaar Card सेवा योजना का होना जरुरी है इस कार्ड से आप अपनी पहचान के द्वारा अन्य दस्तावेज को बनाने में भी सरलता मिलती है राज्य के अगर किसी प्ररिवार के पास कोई राशन कार्ड सेवा नही है उनको बनाने के लिय Jan Aadhaar Card होना जरुरी है जन आधार कार्ड से आप खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जो राशन वितरण किया जाता है उनको प्राप्त करने में Jan Aadhaar Card काफी अहम् दस्तावेज है इसमें राज्य सरकार ऑनलाइन पोर्टल के जरीय लाभ मिलना संभव है
Jan Aadhaar Card योजना के अंतर्गत मिलने वाली योजनाए
- किसान क्रेडिट कार्ड
- बेरोजगारी भत्ता
- ईपीडीएस
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- रोजगार श्रिजन योजना
- मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली सेवाए किस प्रकार है
- जन आधार कार्ड से आप परिवार के बच्चो का जन परम,अन पत्र बनाने में
- राशन कार्ड बनाने में
- e मित्र सेवा
- बैंक bc सेवा
- परिवार के सदस्यों का मृत्यु प्रमाण पत्र
- स्कूल एडमिशन
- शाला दर्पण के तहत मिलने वाला लाभ भी जन आधार से ही संभव है
इंदिरा गांधी आवास योजना ऑनलाइन सूचि लिस्ट
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य का कोई भी परिवार अगर इस Jan Aadhaar Card योजना के अंतर्गत अपना जन आधार कार्ड बनाना चाहते है तो उसको राजस्थान के नजदीकी e मित्र क्योस्क की दुकान पर दस्तावेजो को लेकर अपना Jan Aadhaar Card बना सकते है वैसे राज्य सर्कार ने Jan Aadhaar Card सेवा राज्य के 65 % लोगो का तो भामाशाह के आधार पर डाक द्वारा राज्य के हर परिवारों के घर तक पहुंचा दिया है मगर जो बचे हुए Jan Aadhaar Card है उनको e मित्र क्योस्क द्वारा बनाया जाएगा
राजस्थान के जो लोग पहले से पंजीकृत है उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है उन लोगो के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इस राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के तहत 10 अंको Jan Aadhaar Card परिवार पहचान नंबर एस एमएस वॉइस कॉल से के द्वारा भेज दिया जायेगा | इसके पश्चात् नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम से इस कार्ड को पंजीकृत परिवारों को निशुल्क वितरित किया जायेगा |
यह ईकार्ड जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा पहले से ही पंजीकृत परिवारों के दर्ज विवरण को इस योजना के तहत संशोधन और अपडेशन भी किया जा सकेगा | वही जिन लोगो का पंजीकरण नहीं हुआ है वह इच्छुक लाभार्थी इस जन आधार कार्ड योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह इस योजना की अधिअक्रिक वेबसाइट र जाकर अपना जन आधार कार्ड से समन्धित जानकारी को प्राप्त कर सकते है
- बिहार ई-सेवा पोर्टल संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ~ जमीन रजिस्ट्री के नियम, फीस व ऑनलाइन चेक
- यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 ~ UP Bhagya Laxmi
- [महाराष्ट्र] रमाई आवास घरकुल योजना पंजीकरण फॉर्म /gharkul scheme किन लोगो को मिलेगा लाभ
- महास्वयं रोजगार योजना महाराष्ट्र online रजिस्ट्रेशन /शिक्षित युवाओ को मिलेगी नौकरी application form
- बिहार वोटर लिस्ट 2020-21, व्यू/सर्च नाम, डाउनलोड विलेज वाइज मतदाता सूचि बिहार
Pingback: राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म