राजस्थान जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021 | राजस्थान जननी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2021 पीडीएफ | Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Form | Rajasthan Janani Suraksha Yojana Online
राजस्थान सरकार ने प्रदेश की गरीब व् असहाय परिवार की गर्भवती महिलाए जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है उनके लिय राजस्थान सरकार ने इस जननी सुरक्षा योजना को शुरू किया है इस योजना में राज्य सरकार ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रो की महिलाओ को लाभ प्रदान करेगी इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने वैसे तो 2005 में की थी लेकिन अभी वर्तमान में इस योजना में कुछ बदलाव कर दी है जो की ग्रामीण क्ष्टर की महिलाए अगर बच्चे को जन्म देती है

तो उनको राज्य सरकार की और से 1400 रुपया की राशी वितरण करेगी और महिला गर शहरी क्ष्टर की है तो उनको राज्य सरकार 1000 रुपया की नगद राशी वितरण करेगी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी जैसे योजना के जरुरी दस्तावेज , पात्रता , लाभ , उधेश्य , और गुणवता की जाकारी की चर्चा हम आगे इस आर्टिकल में करेंगे इसलिय आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े और योजना का लाभ उठाए
Table Of Content
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 2021 || janani surksha yojana
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिय इस योजना को शुरू किया है इस योजना में मातृत्व एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिय राज्य सरकार ने इस योजनाको राज्य में लागु किया है इस योजना का लाभ राजस्थान के शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रो की महिलाओ को अधिकार दिया जाएगा
इस योजना की शुरुआत राज्य सरकारने प्रदेश में 2005 में की थी मगर अब इस योजना में कुछ बदलाव कर दी है इस योजना मरजी सरकार प्रदेश की आर्थिक रूप से जो कमजोर महिलाए है जिनके घर की आर्थिक स्थति बड़ी नाजुक है जिनकी वार्षिक आय 72,000 रुपया से कम है उन ग्रामीण महिलाओ को राज्य सरकार बच्चे के जन्म समय पर 1400 रुपया की नगद राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी और शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला जब बच्चे को जन्म देती है तब 1000 रुपया की नगद राशी उनको वितरण करेगी
राजस्थान इंदिरा गाँधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
योजना का नाम | राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 2021 |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य की गर्भवती महिलाएं |
उद्देश्य | गर्भवती महिलाओ की आर्थिक मदद करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.rajswasthya.nic.in |
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के मुख्य पहलू व् विशेषताए
- जननी सुरक्षा योजना से प्रदेश की उन महिलाओ को लाभ प्रदान की या जाएगा जो गर्भवती महिलाए है
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश की ग्रामीण गर्भवती महिलाओ को राज्य सरकार बच्चे के जन्म के बाद उनको 1400 रुपया की नागद राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी
- जो महिलाए गर्भवती है और वे शहरी क्षेत्रो में निवास करती है उनको राजस्थान सरकार 1000 रुपया की नगद राशी वितरण करेगी
- प्रदेश का कोई भी गर्भवती महिला का पति अगर अपनी नशबंदी करवाता है तो उसको राज्य सरकार 600 रुपया की राशी आर्थिक सहायता एवं सेहत को बनाए रखने के लिय मुहिया करवाती है
- इस जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार वाहन सेवा भी फ्री में उपलब्ध करवाती है
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
rअज्स्थान जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश की जो भी गर्भवती महिलाए है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं उनके शारीरिक विकास में वृद्धि करने के लिय इस योजना को शुरू किया है इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने 2005 में की थी जिसको आज भी राज्य सरकार लगातार साथ लेकर चल रही है
इस योजना में राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रो को एक साथ लेकर कम कर रही है ग्रामीण क्ष्तेरो की महिलाए गर्भवती होने के बाद जब उनको बच्चे की प्रति होती है तब राज्य सरकार जननी सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपया की नगद राशी एवं वाहन सेवा फ्री में उपलब्ध करवाती है और शहरी क्षेत्र की महिला जब बच्चे को जन्म देती है तो उनको राज्य सरकार 1000 रुपया तथा वाहन सेवा फ्री में उपलब्ध करवाती है
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लाभ कोन कोन से है
- इस जननी सुरक्षा योजना का उधेश्य है की प्रदेश में जो महिला एवं बच्चो का लिंगानुपात कम हो रहा है उनको उचतम विकास की और प्रबल करना है
- इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सभी क्षेत्रो की महिलाओ को दिया जाएगा जो गर्भवती है
- इस योजना में राज्य राज्य सरकार ने ग्रामीण परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर महिला जो अपने बच्चे को जन्म देती है तब उनको 1400 रुपया की नगद राशी मुहिया करवाती है
- शहरी क्षेत्र की महिला बच्चे की प्राप्ति करती है तो उनको राज्य सरकार 1000 रुपया जननी सुरक्षा के तहत उपलब्ध करवाती है
- प्रदेश का कोई भी पुरुष इस जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपना नशबंदी का ओपरेशन करवाता है तो उनको राज्य सरकार 600 रुपया की राशी नगद प्रदान करती है
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के महतवपूर्ण दस्तावेज व् पात्रता
- आवेदिका महिला राजस्थान राज्य की मूल निवासी होना जरुरी है
- महिला तथा महिला के पति का आधार कार्ड
- परिवार का bpl राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक सहित
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान जननी सुरक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार है
राजस्थान राज्य की कोई भी गर्भवती महिलाए इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो हमारे द्वारा बताए गए फॉर्म की जानकारी के अनुसार ही फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि योजना का लाभ मिलना संभव हो सके
- सबसे पहले आवेदन करता इस जननी सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद इस योजना का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा
- होम पेज पर new panjikaran का option मिलेगा उस पर click करना होता है
- इसके बाद फिर एक नया पेज ओपन होगा जो की योजना का फॉर्म पेज होता है
- इस फॉर्म पेज में आपको महिला की जानकारी जैसे नाम , पता , एड्रेस को सही तरीके से भरना होता है
- जानकारी को अच्छी तरह से भरने के बाद फॉर्म को सबमिट बटन पर click कर देना है और आवेदन पूर्ण हो जाएगा
Pingback: राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021 Kali Bai Bhil Scooty Yojana
Pingback: राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन फॉर्म 2021rajsthan prasuti sahayata yojana