राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट, राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट 2021, Rajasthan Labour Card List, राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें, Labour Card List Rajasthan, लेबर कार्ड लिस्ट राजस्थान, राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे, राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट मोबाइल से कैसे देखें

राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2021
- राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट में अपने नाम को ऑनलाइन चेक करने के लिए श्रमिक को सबसे पहले राजस्थान के जन सुचना पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा – जन सूचना पोर्टल लिंक – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

- श्रमिक को पोर्टल के होम पेज में योजनाओ के लाभार्थी के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा

- आपको इस नए पेज में बहुतसी योजना के नाम कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आपको 10 नंबर पर Labour Cardholder information का ओपसन दिया गया है
- आपको इस ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा

- आपको इस नये पेज में ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको लिस्ट चेक करने के लिए Know about Labour cardholder Information in your area के ओपसन पर क्लिक करना है
- इस ओपसन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो इस प्रकार से दिखाई देगा.

- श्रमिक को इस नये पेज में सबसे पहले ग्रामीण या शहर के दो ओपसन में से एक सिलेक्ट करना है इसके बाद जिला का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम और लिस्ट का प्रकार सिलेक्ट करना है
- इसके बाद निचे दिए गये खोजे के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा

- इस नये पेज में आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में आने वाले गाव कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे से आपको अपने गाव के नाम के आगे दी गई सख्या के ओपसन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपके गाव में जिन श्रमिको का लेबर कार्ड बना हुआ है उन सभी श्रमिको कि नाम कि लिस्ट ओपन हो जाएगी

- जिसमें आप अपना नाम को ऑनलाइन चेक कर सकते है इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपने नाम को राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते है
राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट वीडियो के माध्यम से देखें
राजस्थान लेबर कार्ड के दस्तावेज लिस्ट:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र
- श्रमिक का जॉब कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदन का राशन कार्ड
- श्रमिक का मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करे
राजस्थान लेबर कार्ड के लिए पात्रता/योग्यता कि लिस्ट:-
- लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर रहे मजदुर कि आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक मजदूर राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- लेबर कार्ड का आवेदन कर रहे मजदुर के पास 100 दिन मजदूरी कार्य का प्रमाण पत्र होना जरुरी है चाहे वो ठेकेदार या नरेगा का कार्य प्रमाण पत्र हो.
- जिन मजदूरों कि वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है वो लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
राजस्थान लेबर कार्ड से मिलने वाली योजना के लाभ कि लिस्ट:-
- प्रसूति सहायता योजना – राज्य की अगर को महिला श्रमिक किसी बच्चे को जन्म देती है तो सरकार की और से इस योजना के तहत लड़का होने पर 20 हजार रुपए और लड़की होने पर 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है
- मजदुर कार्ड टूल किट योजना – के तहत मजदूरी करने के काम काने वाले सामान के लिए सरकार कि और से 2000 रु तक सहायता राशी दी जाती है
- मजदुर कार्ड छात्रवर्ती योजना – श्रमिक के बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा आदि तक छात्रवर्ती दी जाती है जिसमे 2000रु ले कर 25 हजार तक सहायता राशी दी जाती है
- निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य योजना – के तहत अगर आप कोई बीमा पॉलिसी लेते है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होता है इस योजना के तहत आपको प्रीमियम भर्ना होता है जिसका वहन राज्य सरकार करती है
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – जो राज्य का मजदूर लाभार्थी है उसको इस योजना के तहत उसके बच्चो को प्रतिवर्ष 8 से 25 हजार रुपए छात्रवर्ती के रूप मे दिये जाते है
- मजदूर कार्ड शुभशक्ति योजना – राज्य सरकार इस योजना के तहत राज्य के मजदूर लाभार्थी के परिवार मे बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है और दो बेटियो की शादी होने पर 1 लाख रुपए की मदद दी जाती है
- कंस्ट्रक्शन वर्कर एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट स्कीम – लाभार्थी के बच्चे को हर साल 8 से 25 हजार तक मजदूर कार्ड बनाकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना – राज्य के जो निर्माण श्रमिक हिताधिकारी के रूप मे पंजीकृत होते है उनको इस योजना के तहत 1 से 3 लाख रुपए तक की वित्तीय राशि आर्थिक मदद के रूप मे दी जाती है
राजस्थान लेबर कार्ड बनाने कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो कि लिस्ट:-
- पुताई करने वाले (पेंटर)
- फिटर या बार बेंडर
- मजदूर (रेजा, कुली)
- कुऎं खोदने वाले
- हथौड़ा चलाने वाले
- लोहार
- लकड़ी चीरने वाले
- कॉलकर
- लकड़ी चीरने वाले
- मिक्सर चलाने वाले
- रोलर चालक
- चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
- मोजाइक पॉलिश करने वाले
- सुरंग कर्मकार
- सड़क कर्मकार
- पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
- राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
- ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
- निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
- मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
- बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
- इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
- संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार आदि.
राजस्थान लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Rajasthan Labour Card Helpline Number
Nodal Officer: Sh. G. P. Kukreti (Additional Labour Commissioner (IR))
Phone: 0141-2450793 Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
आपको राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट में अपने नाम को ऑनलाइन चेक करने और लेबर कार्ड राजस्थान से जुडी अन्य जानकारी को इस आर्टिकल में दिया गया है आप इससे अधिक जानकारी के लिय उपर दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है