Tarbandi Yojana Rajasthan, online Apply Tarbandi Yojana, राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म, Rajasthan Tarbandi Yojana Application Form,
अपने प्रदेश के किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए राजस्थान सरकार टाइम टाइम पर अनेक प्रकार की और अनेक क्षेत्र की योजनाए ला रही है इनमे से एक है राजस्थान तारबंदी योजना है किसान की अपने खेत के चारो और तारबंदी करने के लिए लिए तार खरीदने के लिए सरकार किसान की वितिय सहायता करती है योजना के तहत तारबंदी मे आने वाले कुल खर्च का 50% राजस्थान सरकार देती है
इस आर्टिकल मे आपको बताएँगे की राजस्थान तारबंदी योजना (rajasthan taarbandi yojana) क्या है राजस्थान तारबंदी योजना (rajasthan taarbandi yojana) का लाभ केसे ले राजस्थान तारबंदी योजना (rajasthan taarbandi yojana) के लिए आवेदन केसे करे इन सब के बारे मे दोस्तो आपको जानकारी इस आर्टिकल मे मिलेगी इसलिया आप कही और न जाकर इस आर्टिवल को पढ़ सकते है
राजस्थान तारबंदी योजना क्या है
जेसे की नाम से ही प्रतीत हो रहा है तारबंदी यानि की खेत के चारो और तार लगाने के लिए सरकार कुछ मदद करती है अक्सर क्या होता है की खेत के चारो और किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण आवारा पशु या कोई और जानवर किसान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है फसल के नुकसान से किसान की आमदनी कम होती है और किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार नहीं पाता है काफी लोग एसे आपको मिल जाएंगे जो की इस योजना के बारे मे नहीं जानते है लेकिन हम आपको इस योजना के बारे मे सारी जानकारी इस आर्टिकल मे देंगे दोस्तो साथ मे आपको यह भी बारा देते है की हम टाइम टाइम पर आपके लिए इस सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी लेके आते है ओर आगे भी लाएगे इसलिए आप हम पर ट्रस्ट कर सकते है
Read also : राजस्थान कौशल योजना ,Raj Kaushal Yojana Portal 2020 केसे करे आवेदन जानिए
Rajasthan Tarbandi Scheme highlights
योजना का नाम | तारबंदी योजना |
स्थान | राजस्थान |
उद्देश्य | खेत के चारो और बाद करना |
योजना का प्रकार | CM योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | Click Here |
Update | अगस्त 2020 |
योजना के तहत
अगर कोई किसान भाई अपने खेत के चारो और तारबंदी करना चाहता है तो उसे सरकार इस योजना के तहत आर्थिक मदद देगी खेत के तारबंदी मे आने वाले कुल खर्च का 50% सरकार आपको देगी अक्सर क्या होता है की खेत के चारो और बाड़ बनाने के लिए किसान समर्थ नहीं होता है लेकिन अगर सरकार इस योजना के तहत किसान का साथ देती है तो किसान इसके लिए समर्थ हो सकता है और अपने खेत के चारो और तार की बाड़ बनाकर अपनी फसल का उत्पादन अच्छा कर सकता है
राजस्थान तारबंदी योजना से मिलने वाले लाभ
- अगर खेत के चारो और तार की बाड़ होती है तो आवारा पशु फसल को नुकसान नहीं पहुचा सकते है जिससे किसान की फसल का उत्पादन अधिक होगा
- अकेला किसान इतना समर्थ नही होता की वो तारो का पूरा खर्च उठा सके इसलिए इस योजना से किसान तारो का खर्च उठाने मे भी समर्थ बनेगा
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाला किसान भी इस योजना से अच्छा लाभान्वित होगा
- इस योजना से राजस्थान की कृषि मे भी उनती होगी
योजना का उद्देश्य
- वे किसान जो अपने खेत के चारो और बाड़ बनाने के लिए तारो को खर्च नहीं उठा सकते है उनको सरकार मदद करेगी ताकि वे अपने खेत के चारो और बाड़ बना सके
- फसल की पैदावार अच्छी करना
- किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
- वे किसान जो तार का पूरा खर्च नहीं उठा सकते है उनको सहारा देना
- किसानो को खेतो की और आकर्षित करना
- योजना के तहत सरकार ने 8 करोड़ 49 लाख की वितिय सहायता देने का लक्ष्य रखा है
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला राजस्थान राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए
- योजना के तहत किसान के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी जरूरी है
- किसान भाई को सरकार योजना के तहत 50% सहायता देगी
- आर्थिक मदद के रूप मे मिलने वाली धनराशि किसानो के खाते मे सीधे ट्रान्सफर कर दी जाएगी
- अगर आप 40 हजार की वितिय सहायता प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसका 50% का भुगतान करना होता है
- अगर आप इस प्रकार की कोई योजना का लाभ पहले से ही ले रहे है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है
जरूरी डॉक्युमेंट्स
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जमीन की जमाबंदी
इस योजन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है जानिए केसे :-
ऑनलाइन आवेदन
अगर आप राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस वैबसाइट पर क्लिक करना होता है इस लिंक पर आप जेसे ही क्लिक करते है आपको इस पर राजस्थान तारबंदी योजना का एप्लीकेसन फॉर्म दिखाई देगा जो की आप डाउनलोड कर लेवे इस फॉर्म मे आपसे मांगी गयी जानकारी आपको देनी होती है इस फॉर्म को भरने के बाड़ आप सबमिट कर देवे और इस प्रकार से आपका इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाता है
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सुविधा केंद्र मे जाकर के आवेदन कर सकते है आपको इसके लिए आवेदन फॉर्म को भर्ना होता है इसमे बताए गए डॉक्युमेंट्स देने होते है आप फॉर्म भरते टाइम एक बात का ध्यान रखे की जो आप मोबाइल नंबर दे रहे है आवेदन की सारी जानकारी उसी नंबर पर आएगी इसलिए आप अपना मोबाइल नंबर एकदम सही देवे आपकी यह रिपोर्ट अधिकारिओ के पास जाएगी वह से अगर आप योजना के पात्र है तो आपको पेसे दे दिये जाते है
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
Q. योजना के तहत अनुदान की राशि किसान के खाते मे किस प्रकार से जमा होती है ?
- Ans.
- अनुसूचित जन जाती को 13.48%
- अनुसूचित जाती को 17.83%
- महिला श्रेणी किसानो को 30% की भागीदारी हेतु प्राथमिकता दी जाएगी
Q. राजस्थान तारबंदी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans. राज्य मे के खेतो मे पाये जाने वाले आवारा पशु जेसे गाय ,नीलगाय आदि से खेतो की फसल को बचाना है
Q. योजना का लाभ लेने के लिए कृषक के पास कृषि योग्य न्यूनतम भूमि कितनी होनी चाहिए ?
Ans. योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम कृषि योग्य भूमि आधा हेक्टेयर यानि की 0.5 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए
- अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल,भू-नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट Apna khata e dharti Rajasthan
- गौशाला योजना 2021 खोलिए हर महीने 1.80 लाख रुपए कमाइए Online Registration Form
- PM लघु व्यापारी मानधन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन PM Laghu Vyaparik Mandhan Yojana Apply From
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2021 आवेदन फॉर्म PM Swanidhi Yojana Form 2021
Pingback: श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म राजस्थान ~ LDMS Shrmik Card Application Form
Pingback: xusmzdzm