Tubewell Connection Yojana-जैसा कि आप सभियो जानते है आज के इस समय देश के हर राज्य में किसानो को खेती करने के लिए ट्यूबवेल कि जरूरत होती है मगर बहुत से किसान ऐसे है जिनके खेत में ट्यूबवेल नही होने कारण सिंचित फसलों कि बुआई नही कर पाते है और फसल कि कम पैदावार होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि हरियाणा सरकार कि और से अपने राज्य के किसानो को लाभ पहुचाने के लिए उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला लिया है ताकि किसान अपनी खेती में ट्यूबवेल लगाकर फसल का उत्पादन कर सके तो आइये जानते है इस योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस ट्यूबवेल कनेक्शन योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी

ट्यूबवेल कनेक्शन योजना (Tubewell Connection Yojana):-
हरियाणा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी कि और से इस योजना कि सुरुआत कि गई है जैसा कि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा राज्य में बहुत से किसान ऐसे है जो खेती करने के लिए अपनी फसल में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल करते है मगर खेत में त्य्वेल न होने कि वजह से उनकी फसल को सही समय पर पानी नही मिल पाता है और पानी न मिलने कि वजह से किसानो को कम फसल का उत्पादन होता है ऐसे किसान ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन तो कर देते है मगर उनके आवेदन या तो बिजली विभाग कि और से रद्द कर दिए जाते है या फिर पेंडिंग में कर दिए जाते है जिसके कारण किसानो को ट्यूबवेल कनेक्शन नही मिल पाता है
Location | Haryana |
Update | 2020-21 |
Yojana | Tubewell Connection Yojana |
Yojana Type | Kisan Scheme |
Official Website | Click |
ऐसे किसानो कि समस्या को हल करने के लिए इस योजना कि सुरुआत कि है राज्य में बहुत से किसान ऐसे है जिन्होंने 4 स्टार मोटर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है मगर बहुत से किसानो के आवेदन रद्द किये जा चुके है इसका मुख्य कारण है कि आवेदन के समय किसानो ने गलत दस्तावेज या फिर फॉर्म में कुछ गलती कर दी जिसके कारण बिजली विभाग कि और से किसानो के आवेदन मान्य नही किये गये है मगर अब हरियाणा सरकार कि और से किसानो कि समस्या के निवारण कर लिए किसानो को बहुत जल्द 4 स्टार मोटर ट्यूबवेल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जायेगे
हरियाणा सरकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानने के लिए क्लिक करे:-
पहले किसानों को मोनोब्लोक मोटर,5 स्टार रेटिंग मोटर दी जाती थी मगर अब सरकार कि तरफ से 4 स्टार मोटर दी जायेगी क्योंकि किसानों ने मोनोब्लोक मोटर के लिए आवेदन कर रखा है और मोनोब्लोक मोटर को मोटर कम्पनियों ने बनाना हि बंद कर दिया है अब किसानो को 4 स्टार या फिर इससे भी अधिक क्षमता वाली ट्यूबवेल मोटर खरीदनी होगी यदि जिन किसानो ने मोटर कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है तो उनको बता दे कि किसान बाजार से कही से भी 4 स्टार या फिर इससे अधिक क्षमता वाली मोटर खरीद सकते है और उस पर सरकार कि इस योजना के तहत अनुदान राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा तो आइये जाने इस योजना के आवेदन के बारे में
Tubewell Connection Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?
हरियाणा सरकार कि इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे किसान जो खेती करते है और जिन्होंने अपने खेत में फसल कि सिंचाई केलिए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है उन किसानो को अब मोनोब्लोक मोटर के बदले 4 स्टार मोटर खरीदने का मोका दिया जाएगा और यदि किसान 4 स्टार या फिर इससे भी अधिक क्षमता वाली मोटर कि खरीद करता है तो उसे इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना के लाभ ले सके
जैसा कि आप सभी जानते है खेत में फसल कि सिंचाई के लिए फसल को ज्यादा से ज्यादा पानी कि जरूरत होती है मगर किसानो के पास ट्यूबवेल न होने के कारण फसल में पानी कि सिंचाई नही हो पाती है और किसानो को कम फसल का उत्पादन होता है ऐसे किसानो को अब इस योजना के जरिये अनुदान राशि पर ट्यूबवेल कनेक्शन का लाभ आसानी से मिलने वाला है तथा जिन किसानो ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है उन्हें बहुत जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन मुहहिया करवाए जायेगे
योजना में आवेदन कर चुके किसान:-
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानकारी भी देंगे कि हरियाणा राज्य में अब तक 82 हजार किसानो ने ट्यूबवेल के लिए आवेदन कर दिया है जिनमे से 9039 ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए शुल्क भी भर दिया है इन किसानो में से 7421 किसानो को हरियाणा सरकार कि और से सर्वे में शामिल कर लिया गया है
और इन्हें बहुत जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जायेगे 1728 किसानो के कनेक्शन पहले से हि किये जा चुके है इन किसानो को मोनोब्लोक मोटर के कनेक्शन मिले है ऐसे किसानो को अब कुछ रूपये जो ज्यादा लग चुके है उसका ब्याज सहित लाभ मिलने वाला है क्योंकि अब किसानों को 5 स्टार या फिर 4 स्टार मोटर कनेक्शन मिल रहे है जो मोनोब्लोक मोटर से कही ज्यादा महंगे है
(फॉर्म) सोलर इनवर्टर चार्जर योजना आवेदन ऑनलाइन~Online Application Form
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना से होने वाले लाभ:-
हरियाणा सरकार कि और से शुरु कि गई इस ट्यूबवेल कनेक्शन योजना से किसानो को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना को हरियाणा राज्य के किसानो के लिए शुरु किया गया है
- योजना के तहत किसानों को 5 स्टार,4 स्टार या फिर इससे भी अधिक क्षमता वाली मोटर प्रदान कि जायेगी
- जिन किसानो ने ट्यूबवेल के लिए आवेदन कर रखा है और कनेक्शन नही मिल रहा है उन्हें बहुत जल्द कनेक्शन मिलने वाला है
- लाभ लेने वाले किसान के पास खुद कि जमीन होनी जरूरी है
- आवेदक किसान कि आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से कम होनी जरूरी है
- जो किसान टेक्स के दायरे में आयेगे उन्हें इसका लाभ नही दिया जाएगा
- किसान सही समय पर अपनी फसल में पानी कि सिंचाई कर पायेगा
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के आवेदन फॉर्म के लिए मुख्य दस्तावेज:-
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के आवेदन फॉर्म में लगने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- खेत कि जमाबंदी
- खेत का नक्सा
- जाती प्रमाण पत्र
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना में आवेदन कि विधि:-
यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और सरकारी कि इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर इसका ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाए और वहा जाकर के आपको इस योजना के आवेदन फॉर्म को लेना है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सही सही भरना है फिर आपको उस फॉर्म के साथ बताये गये दस्तावेजों को सलंग्न करना है इसके बाद आपको उस फॉर्म को विभाग के कार्यालय में जमा करवा देना है जिसके बाद बहुत जल्द आपको ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा
महिला समृधि योजना (लोन योजना) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म~Online Application Form
Tubewell connection yojana online apply | tubewell connection yojana registration form | ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | tubewell connection status | ट्यूबवेल कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Pingback: यूपी नवीन रोजगार उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्य नाथ ने कालिदास मार्ग पर 18 जु
Pingback: विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म~Online Application
Pingback: घर घर रोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Registration Form