बौना पेंशन, Bauna Pension Scheme, बौना पेंशन योजना, बौना पेंशन योजना क्या है, UK Bauna Pension Yojana, उत्तराखंड बौना पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, Bauna Pension Scheme Registration Form, बौना पेंशन योजना के लाभ क्या है, बौना पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है, Bauna Pension, बौना पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर, बौना पेंशन कि पात्रता क्या है, UK Bauna Pension Application Form, बौना पेंशन योजना 2021

Table Of Content
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के बारे में
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बौना व्यक्तियों के लिए एक योजना शुरु कि गई है जिसके तहत बौना व्यक्ति को प्रतिमाह पेंशान प्रदान कि जाएगी बौना व्यक्ति को समाज के साथ तथा सामाजिक परिवेश में अपने जीवन-यापन करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है अतः उत्तराखण्ड़ राज्य के बौने व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बौना पेंशन प्रदान की जाती है इस योजना के अन्तर्गत पात्रता हेतु मासिक आय सीमा का प्राविधान नही है इस योजना का लाभ उत्तराखंड का कोई भी बोना व्यक्ति ले सकता है
उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना
उत्तराखंड वृदा पेंशन योजना 2021
आयु 21 वर्ष अथवा उससे अधिक हो, तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी अन्य योजना का लाभ प्रदान नही हो रहा हो अभी हम आपको बौना पेंशन योजना 2021 से समन्धित सभी प्रकार कि जानकरी को इस आर्टिकल में देगे जेसे बौना पेंशन योजना के लिए आवेदन केसे करे, बौना पेंशन योजना क्या है, बौना पेंशन योजना का लाभ कोन ले सक्र्ता हैं बौना पेंशन योजना कि पात्रता और दस्तावेज क्या है, बौना पेंशन योजना का उदेश्य क्या है और बौना पेंशन योजना के सभी हेल्पलाइन नंबर कि जानकारी को देगे जिससे आप बौना पेंशन योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
UK Bauna Pension Scheme Hilight
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के बारे में
- बौना पेंशन योजना क्या है?
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का उदेश्य क्या है?
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के लाभ क्या है?
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना कि पात्रता क्या है?
- बौना पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है?
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन केसे करे?
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
बौना पेंशन योजना क्या है?
उत्तराखंड सरकार की एक ऐसी ही योजना है जो बौनों के लिये. बौना पेंशन योजना के तहत उत्तराखंड में यह योजना 4 फीट से कम लम्बाई वाले व्यस्क को मासिक पेंशन देती है पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक कारणों से कई लोगों की लम्बाई नहीं बढती है इसके अलावा पोषण की कमी कारण भी कम लम्बाई के कई व्यस्क पहाड़ी क्षेत्रों में दिखते हैं
बौने व्यक्ति को समाज के साथ तथा सामाजिक परिवेश में अपने जीवन-यापन करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है अतः उत्तराखण्ड़ राज्य के बौने व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बौना पेंशन प्रदान की जाती है इस योजना के तहत मासिक आय की पात्रता संबंधी कोई प्रावधान नहीं है. योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये दिये जाते हैं
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का उदेश्य क्या है?
उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में बौना पेंशन योजनाको शुरु करने का एक ही उदेश्य है बौना व्यक्ति को प्रतिमाह पेंशान प्रदान कि जाएगी बौना व्यक्ति को समाज के साथ तथा सामाजिक परिवेश में अपने जीवन-यापन करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है उन्हें इस योजना के तहत 4 फीट से कम लम्बाई वाले व्यस्क को मासिक पेंशन प्रदान कि जाएगी इस योजना का लाभ लेने के लिए बोने व्यक्तियों के लिए आय कि कोई भी पात्रता नही है
गौरा देवी कन्या धन योजना 2021
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021
उत्तराखंड लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2021
बौना पेंशन योजना का लाभ आप कितनी भी आय हो आप इस योजना का लाभ ले सकते है उत्तराखंड बौना पेंशन योजना से राज्य के सभी बोने लोगो को प्रतिमाह 1000 रुपयों कि पेंशन राशी दी जाएगी आपको उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के लिए आवेदन करने कि जानकारी और योजना से मिलने वाले लाभ कि जानकारी को निचे दिया गया है
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के लाभ क्या है?
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना से राज्य के सभी बोने व्यक्तियों को बहुत से लाभ प्रदान किये जायेगे उत्तराखंड बौना पेंशन योजना 2021 से मिलने वाले लाभ निचे दिए गए है जो निम्न प्रकार से है
- इस योजना के तहत सरकार राज्य के सभी बौना व्यक्ति को प्रतिमाह 1000 रुपयों कि पेंशन प्रदान कि जाएगी
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का लाभ 21 वर्ष के कोई भी बोना व्यक्ति ले सकता है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार दूर लाभार्थी कि आय का कोई भी प्रावधान नही है
- बौना व्यक्ति को समाज के साथ तथा सामाजिक परिवेश में अपने जीवन-यापन करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है उन्हें इस योजना के तहत 4 फीट से कम लम्बाई वाले व्यस्क को मासिक पेंशन प्रदान कि जाएगी
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के पास बैंक अकाउंट होना जरुरी है
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना कि पात्रता क्या है?
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निचे दी गई सभी पात्रता का होना जरुरी है तभी आप इस योजना का आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन करने वाला आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन व्यक्ति कि आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति कि हाईट 4 फिट से अधिक नही होनी चाहिए
- इस योजना के अन्तर्गत पात्रता हेतु मासिक आय सीमा का प्राविधान नही है
- इस योजना के अन्तर्गत रूपये 1000/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्राविधान किया गया है
- योजना का आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज का होना जरुरी है जो आपको निचे दिए गए है
बौना पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है?
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन करने से पहले आवेदक को योजना से समन्धित दस्तावेज का होना जरुरी है जिनसे आप इस योजना का आवेदन कर सकते है आपको उत्तराखंड बौना पेंशन योजना 2021 का आवेदन करने के लिए आपको जो जरुरी दस्तावेज चाहिए उनकी लिस्ट निचे दी गई है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक अकाउंट
- आवेदनकर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र
- सदस्य का मोबाइल नंबर
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का हाईट का नाप
- उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना 2021
- उत्तराखंड श्रमिक कार्ड फॉर्म Smart Card के लाभ
- उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन 2021
- उत्तराखंड 1 रुपया पानी कनेक्शन योजना ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन केसे करे?
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक इस योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ततरीको से कर सकते है अभी आपको उत्तराखंड बौना पेंशन योजना एक लिए ऑफलाइन आवेदन करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप इस योजना का आवेदन आसानी से कर सकते है उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे
- उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा

- आवेदन को इस होम पेज में निचे जाना है जिसके बाद आपको साइड में पेंशन योजनाये के ओपसन पर क्लिक करना है

- पेंशन योजनाये के ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उत्तराखंड कि सभी पेंशन योजनाओ का नाम ओपन हो जायेगा जो आपको निचे दिखाए गए है

- इसके बाद आपको BAUNA PENSION के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इस पेज में आपको उत्तराखंड बौना पेंशन योजना से समन्धित जानकारी भी दी गई है जानकारी को पढने के बाद आपको निचे दिए गये फॉर्म के लिए क्लिक करे के ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने एक और नये पेज ओपन होगे जो आपको इस तरह से दिखाई देगा

- इस पेज में आपके सामने उत्तराखंड बौना पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस के बाद आपको यह से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जिसके बाद आपको अपने क्षेत्र के समाज कल्याण विभाग में इस को जमा करा देना है
- इस प्रकार से आपके उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के आवेदन कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी
- इसके बाद अधिकारी आपके फॉर्म को चेक करेगे अगर आप योजना के पात्र होते है तो आपको प्रतिमाह पेंशन मिलना शुरु हो जायेगा
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको उत्तराखंड बौना पेंशन योजना से समन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी को जानने के लिए आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है साथ में आपको उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग का पता भी दिया गया है जहा से आप उत्तराखंड बौना पेंशन योजना कि जानकरी ले सकते है
पेंशन की स्थिति जानने के लिए टोल फ्री नंबर – 18001804094
निदेशालय,समाज कल्याण
मानपुर पुरब, रामपुर राेड हल्द्वानी,नियर दैनिक जागरण/अमर उजाला प्रैस हल्द्वानी,जनपद-नैनीतालउत्तराखण्डफोन नम्बर :05946-297051,फैक्स-05946-297050ईमेल : directorsocialwelfare[at]gmail.com
निदेशालय,जनजाति कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून
शहीद भगत सिंह कालोनी अधोईवाला पो डालनवाला देहरादूनफोन नम्बर :0135-2672920,फैक्स-0135-2672919E-Mail: janjatikalyan[at]yahoo.co.uk[dot]com, janjatikalyanuk[at]gmail[dot]com