उम्मीद करियर पोर्टल के फायदे, Umeed career portal login, umid caria r portal online registration, उम्मीद करियर पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण, umeed career portal haryana, उम्मीद करियर पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म क्या है,

उम्मीद करियर पोर्टल के बारे में – Umeed career portal login
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरयाणा हरयाणा सरकार ने उम्मीद करियर पोर्टल (Umeed career portal login) को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से बच्चे घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते है बीते लॉकडाउन के चलते इस पोर्टल को शुरू किया गया जिसमे हरयाणा के स्कूली बचो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो पढाई को ऑनलाइन किया इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढाई व जरुरी सुचनाए आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बतायेगे कि हरियाणा सरकार कि और से शुरु किये गये इस उम्मीद करियर पोर्टल के जरिये राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा लाने के लिए शुरु किया गया है इस ऑनलाइन पोर्टल कि मदद से राज्य में छात्र छात्रा काउंसलिंग और करियर गाइडेंस प्राप्त कर सकते है तो आइये जानते है किस प्रकार इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है,इसके दस्तावेज,पात्रता और ऑनलाइन पोर्टल से होने वाले लाभ क्या क्या है इसके बारे में विस्तार से जानकारी
Umeed Career Portal (उम्मीद करियर पोर्टल) :-
उम्मीद करियर पोर्टल कि सुरुआत हरियाणा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कि और से कि गई है इस पोर्टल के जरिये राज्य में 10 वीं और 12 वीं के छात्र और छात्राओं को करियर गाइडेंस और काउंसलिंग के बारे में जानकारी प्रदान कि जायेगी इस पोर्टल से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को गति मिलेगी हरियाणा सरकार कि और से राज्य के हर जिले में काउंसलिंग और करियर गाइडेंस सेंटर खोले गये है राज्य में बच्चों को उच्च शिक्षा में आगे बढने में मदद मिलेगी इस उम्मीद करियर पोर्टल को हरियाणा सरकार के निर्देशों से मेघावी प्रोपेश्नल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कि और से चलाया जा रहा है
हरियाणा राज्य कि सरकारी योजना के आवेदन के लिए क्लिक करे :-
इस पोर्टल का लाभ राज्य के वही छात्र छात्रा ले सकते है जो हरियाणा राज्य में सरकारी स्कूलों में अध्यन करते है इस पोर्टल का सबसे ज्यादा फायदा राज्य के सिर्फ 10 वीं और 12 वीं के छात्र और छात्राओं को होने वाला है इस पोर्टल को मुख्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा यानी पहले चरण में राज्य के शिक्षकों को इसमें शामिल किया जाएगा तथा दुसरे चरण में छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छात्र और छात्रा इस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है इसके लिए या तो वो अपने ई-मित्र या फिर अपने घर बैठे हि इसमें ऑनलाइन पंजीकरण आसानी से कर सकते है
Yojana | Umeed Career Portal |
Location | Haryana |
Yojana Type | Only 10,12th Student |
Official Website | https://umeedcareerportal.com/ |
Update | 2020-21 |
सरकार चाहती है कि राज्य में कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के रहे उन्हें हर प्रकार कि जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल कि मदद से मिलती रहे यदि आप भी इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको इसमें पंजीकरण कि सही जानकारी मिल सके क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको इस उम्मीद करियर पोर्टल के बारे में सही जानकारी न होने के कारण इस पर अपने बच्चों का पंजीकरण नही कर पाते है मगर अब एसा न्होगा आप इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है
उम्मीद करियर पोर्टल का मुख्य उदेश्य क्या है ?
हरियाणा सरकार कि और से जारी किये गये इस उम्मीद करियर पोर्टल का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे छात्र और छात्रा जिनको गलत गाइडेंस कि जानकारी मिलने कि वजह से गलत विषय का चयन कर लेते है जिसके कारण उन्हें आगे भविष्य में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में बच्चा ये तय नही कर पाता है कि अब उसे आगे क्या करना चाहिए हरियाणा सरकार के इस उम्मीद करियर पोर्टल के जरिये राज्य में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने में उन्ही सहायता कि जायेगी
उनकी जिस शिक्षा के क्षेत्र में रूचि है उन्हें उसी के हिसाब से करियर गाइडेंस और काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी साथ हि साथ इस पोर्टल के जरिये ये भी पता आसानी से लगाया जा सकेगा कि बच्चे कि सबसे ज्यादा रूचि किस विषय में है और उनको इस पोर्टल कि मदद से अच्छी नोकरी कि तलास में मदद कि जायेगी इस पोर्टल का लाभ राज्य के सिर्फ 10 वीं और 12 वीं के छात्र और छात्रा ले सकते है उन्हें इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा 18 नवम्बर 2020 से इस पोर्टल पर ऑनलाइन काउंसलिंग और करियर गाइडेंस कि ट्रेनिग शुरु कर दी गई है

उम्मीद करियर पोर्टल से होने वाले लाभ :-
Umeed Career Portal से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- 18 नवम्बर 2020 से इस ऑनलाइन पोर्टल पर काउंसलिंग और करियर गाइडेंस कि ट्रेनिग शुरु कर दी गई है
- इस पोर्टल का लाभ राज्य के 10 वीं और 12 वीं के छात्र और छात्रा हि ले सकते है
- हरियाणा राज्य के बच्चे हि इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेगे
- राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा होगा
- बच्चों का भी इस पोर्टल से शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा
- बच्चों कि किस विषय में अधिक रूचि है इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकेगा
- राज्य में हर जिले में काउंसलिंग सेंटर खोले जा रहे है
- इसमें बच्चों को काउंसलिंग और करियर गाइडेंस के बारे में जानकारी प्रदान कि जायेगी
- इसे मेघावी प्रोफिशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कि और से संचालित किया जा रहा है
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन पंजीयन
Umeed Career Portal के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस्तावेज –
उम्मीद करियर पोर्टल के ऑनलाइन पंजीकरण में काम आने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- शेक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- सरकारी स्कुल में अध्यन किया हुआ हो
उम्मीद करियर पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि :-
यदि आप भी हरियाणा सरकार कि और से इस पोर्टल के जरिये मिलने वाले लाभ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके आवेदन कि सही जानकारी मिल सके
- सबसे पहले आपको इस उम्मीद करियर पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा https://umeedcareerportal.com/
- इसके बाद आपके सामने इसका मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा

- अब आपको इस पेज में लॉग इन आईडी डालनी है
- लॉग इन आईडी आपको स्कुल कि और से दी जायेगी
- इसके बाद आपको इसमें SRN नंबर डालने है
- फिर आपको स्कुल कि और से बताये गये पासवर्ड डालने है’
- अब आपको इसके निचे दिए गये लॉग इन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना ऑनलाइन आवेदन~Application Form
उम्मीद करियर पोर्टल SRN Registration Number कहा से प्राप्त करे
इस पोर्टल को लॉग इन करने के लिए आपको SRN number व पासवर्ड की आवश्यकता होती है जो आपको अपनी स्कूल से प्राप्त करना होता है आप अपनी स्कूल के हेडमास्टर के पास जाए और इस पोर्टल के लॉग इन के लिए SRN नंबर प्राप्त कर सकते है
Umeed Career Portal Helpline Number
इस पोर्टल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप Umeed Career Portal helpline Number पर संर्पक कर सकते है अगर आपकी कोई सिकायत है तो आप इन हेल्पलाइन सहायता नंबर पर सम्पर्क करे उम्मीद करियर हेल्पलाइन – Ph: 7303910911 इस नंबर पर आप सुबह 10 बजे से 6 बजे तक कॉल कर सकते है
उम्मीद करियर पोर्टल लॉग इन में समस्या आने पर क्या करे
अगर आपको उम्मीद करियर पोर्टल को लॉग इन करने में कोई समस्या आ रही है तो आप अपने टीचर से सम्पर्क कर समस्या का हल प्राप्त कर सकते है |
Umeed Career Portal Scholarship Info
उम्मीद करियर पोर्टल के माध्यम से आप हरियाणा स्कालरशिप (छात्रवृत्ति) के के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है व लाभ ले सकते है |