उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना, UP Khet Talab Scheme, उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का पंजीकरण कैसे करे, उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना क्या है, UP Khet Talab Scheme Online Registration Form, UP Khet Talab Yojana Online Apply Form, खेत तालाब योजना कब शुरू हुई, खेत तालाब योजना यूपी, खेत तालाब योजना के लाभ, खेत तालाब योजना की पात्रता, खेत तालाब योजना के दस्तावेज, UP Khet Talab Scheme

उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना 2021
उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानो के उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना 2021 को शुरू किया गया है. इस योजना में किसानो को अपने खेतो में सिंचाई करने के लिए तालाब बनाने पर सब्सिडी देने कि योजना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 18/05/2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है प्रदेश सरकार किसानो के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओ को शुरू किया है.
जिनमे उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना एक मख्य योजना है इस का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी गई है. इस श्रेणी के सभी किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगे आपको इस आर्टिकल में उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना से समन्धित सभी प्रकार की जानकारी को दिया गया है जिससे आप इस योजना का आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है.
Uttraprdesh Khet Talab Yojana 2021
इस योजना को यूपी सरकार ने किसानो की आय में वृद्धि करने के उदेश्य से शुरू किया गया है जिसमे किसानो को अपन खेतो में पानी एक जगह एकत्रित करने के लिए तालाब बनाने के लिए सरकार 50% तक किसानो को सब्सिडी प्रदान करेगी. जिससे सभी किसान अपने खेतो में तालाब बनाकर सिचाई शुरू कर सकते है इस योजना को उत्तरप्रदेश के बुंदेलखण्ड से शुरू किया गया है जिसक लाभ प्रदेश इ सभी किसानो को दिया जायेगा.
UP Khet Talab Scheme 2021 का लाभ सरकार द्वारा चयन की गई श्रेणी के किसान उत्तरप्रदेश क्रषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको जो जरुरी पात्रता, दस्तावेज, योजना से मिलने वाले लाभ, योजना का उदेश्य, योजना के तहत तालाब का आकार और उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना 2021 का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रिकिर्या की जानकारी को आर्टिकल में विस्तार से दिया गया है.
यूपी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 2021
एकमुश्त समाधान योजना 2021 ऑनलाइन पंजीयन
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना 2021 का उदेश्य
इस योजना को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू करने का उदेश्य किसानो को जल के संरक्षण, समुचित प्रयोग हेतु प्रेरित करने के उदेश्य से किया गया है. इस योजना में किसानो को वर्षा जल को संग्रहीत करके सिंचाई हेतु प्रयोग में करने क लिय तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी योजना से राज्य में संचित जल का सुरक्षित उपयोग कर किसानो के खेतो में सिचाई करना है.
इस योजना से प्रदेश के भूमि में जल की मात्र में वृद्धि करना है. इस योजना को शुरू करने से राज्य में किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ साथ किसानो कि आय में भी वृद्धि होगी. इस योजना का मुख्य उदेश्य देश के सभी किसानो की आय को २०२२ तक दोगुना करना है. जिसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोंनो मिलकर देश के किसानो के लिए नई नई योजनाओ को शुरू करने का प्रयास कर रही है.
सिलाई दुकान ऋण योजना पंजीयन फॉर्म 2021
आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना 2021
UP Khet Talab Scheme से किसानो को मिलें वाले लाभ?
- इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश के सभी किसानो को दिया जायेगा.
- यूपी खेत तालाब योजना 2021 का लाभ राज्य में अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त किसानो को दिया जायेगा.
- इस योजना में किसानो को तालब निर्माण में आने वाली लागत पर सरकार 50% कि सब्सिडी प्रदान करेगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 18/05/2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- योजना को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू करने का उदेश्य किसानो को जल के संरक्षण, समुचित प्रयोग हेतु प्रेरित करने के उदेश्य से किया गया है.
- योजना को सरकार ने किसानो की आय को दोगुना करने के लिए शुरू किया है.
- योजना को शुरू करने से किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और योजना के तहत किसान तालाब बनाकर अधिक माता में अनाज का उत्पादन कर सकते है.
- UP Khet Talab Scheme को उत्तरप्रदेश के बुंदेलखण्ड से शुरू किया गया है.
- योजना का आवेदन करने वाले किसानो का बैंक खाता होना जरुरी है इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी की राशी को किसानो के बैंक खाते में भेजा जायेगा.
- योजन का लाभ एक परिवार का एक ही किसान आवेदन करने लाभ ले सकता है.
- UP Khet Talab Scheme को शुरू करके सरकार राज्य में जल सरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है.
यूपी खेत तालाब योजना में तालाब पर मिलें वाली सब्सिडी की राशी?
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना 2021 के तहत किसानो को सरकार दो प्रकार के तालब बनाने पर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जिसमे आपको तालाब के आकार पर सब्सिडी दी जाएगी. आपको UP Khet Talab Scheme 2021 में तालाब बनाने पर मिलें वाली सब्सिडी की राशी इस प्रकार से है.
- छोटे तालाब – (22×20×3 मी०) लागत/तालाब – रू० 105000
- मध्यम तालाब- (35×30×3 मी०) लागत/तालाब-रू० 228400
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म 80 % सबसिडी
झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म 2021
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का लक्ष्य एवं कार्य क्षेत्र?
इस योजना में तालाब बनाने की प्रिकिर्या को दो चरणों में दिया गया है. इस योजना को सबसे पहले उत्तरप्रदेश के बुंदेलखण्ड से शुरू किया जायेगा. योजना के पहले चरण में बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों के समस्त विकासखण्ड में रू० 12.20 करोड़ के व्यय पर 2000 तालाब का निर्माण कराया जायेगा. योजना के तहत दुसरे चरण में बुन्देलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश के 44 जनपदों के 167 अतिदोहित व क्रिटिकल श्रेणी के चिन्हित विकासखण्ड में रू० 27.88 करोड़ के व्यय पर 3384 तालाब का निर्माण कराया जायेगा.
- प्रथम फेज- बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों के समस्त विकासखण्ड में रू० 12.20 करोड़ के व्यय पर 2000 तालाब का निर्माण कराया जायेगा.
- द्वितीय फेज- बुन्देलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश के 44 जनपदों के 167 अतिदोहित व क्रिटिकल श्रेणी के चिन्हित विकासखण्ड में रू० 27.88 करोड़ के व्यय पर 3384 तालाब का निर्माण कराया जायेगा.
खेत तालाब योजना में तालाब के प्रकार और आकार कितना है?
UP Khet Talab Scheme में दो प्रकार के तालाब का निर्माण किया जायेगा जिसमे छोटा तालाब और माध्यम तालाब दो प्रकार है. जिनका आपको आकार और तालाब की लागत राशी नीचे दी गई है.
- छोटे तालाब – (22×20×3 मी०) लागत/तालाब – रू० 105000
- मध्यम तालाब– (35×30×3 मी०) लागत/तालाब-रू० 228400
UP Khet Talab Scheme की पात्रता क्या है?
- UP Khet Talab Scheme का आवेदन उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी किसान ही कर सकते है.
- योजना का आवेदन करने वाले किसान राज्य में अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त किसान ही कर सकते है.
- यूपी खेत तालाब योजना का लाभ प्रदेश के एक परिवार का एक ही किसान आवेदन करके लाभ ले सकता है.
- योजना का आवेदन करने वाले किसानो का बैंक खाता होना जरुरी है झो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 18/05/2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना के दस्तावेज क्या है?
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- किसान का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक किसान का जाती प्रमाण पत्र
- किसान के बैंक खाते का विवरण
- किसान की पासपोर्ट साईज एक फोटो
- आवेदक किसान का मोबाइल नंबर
- किसान का पहचान पत्र
- किसान की जमीन के कागजात
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी किसान जो उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करना है.
- UP Khet Talab Scheme का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तरप्रदेश के क्रषि विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.

- आप इस वेबसाइट के होम पेज में यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें के ओपसन पर क्लिक करना है जिक्सके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखेगा.

- इसके बाद आपको इस नया पेज में खेत तालाब हेतु टोकन जनरेट की व्यवस्था के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा.

- इस पेज में आपको अपने जनपद का नाम, पंजीकरण सख्या या बैंक खाते का नंबर दर्ज करना है इसके बाद आपको निचे दिए गए आगे बढ़े के ओपसन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आप यूपी खेत तालाब योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है इस तरह से उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है.
उत्तरप्रदेश किसान ऋण मोचन योजना सूचि 2021
उतरप्रदेश सोलर पम्प योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना हेल्पलाइन नंबर
आवेदक किसान को अगर यूपी खेत तालाब योजना का ऑनलाइन पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो किसान इन हेल्पलाइन नंबर 7235090578, 7235090583 से सम्पर्क कर सकते है.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना क्या है?
Ans. उत्तरप्रदेश सरकार ने किसानो को खेतो में तालाब से सिचाई और जल सरक्षण को बढ़ावा देने के उदेश्य से UP Khet Talab Scheme को शुरू किया है इस योजना में सरकार किसानो को तालाब पर लागत राशी में से 50% तक सब्सिडी प्रदान करेगी.
Q. यूपी खेत तालाब योजना में तालाब निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?
Ans. यूपी सरकार किसानो को तालाब बनाने पर लागत राशी पर 50% सब्सिडी प्रदान करेगी.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना में तालाब कितने प्रकार के है?
Ans. यूपी खेत तालाब योजना में दो प्रकार के तालाब का निर्माण किया जायेगा जिसमे छोटा तालाब और माध्यम तालाब दो प्रकार है.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना में छोटा तालाब का आकार कितना है?
Ans. छोटे तालाब – (22×20×3 मी०).
Q. यूपी खेत तालाब योजना में मध्यम तालाब का आकार कितना है?
Ans. मध्यम तालाब- (35×30×3 मी०).
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना में मध्यम तालाब का निर्माण करने पर लागत कितनी आयेगी?
Ans. मध्यम तालाब- (35×30×3 मी०) लागत/तालाब-रू० 228400.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना में छोटा तालाब का निर्माण करने पर लागत कितनी आयेगी?
Ans. छोटे तालाब – (22×20×3 मी०) लागत/तालाब – रू० 105000.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का हेल्पलाइन नंबर कितना है?
Ans. हेल्पलाइन नंबर 7235090578, 7235090583.
Q. यूपी खेत तालाब योजना का लाभ कोनसे किसान ले सकते है?
Ans. इस योजना का आवेदन करने वाले किसान राज्य में अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त किसान ही कर सकते है.
Q. उत्तरप्रदेश खेत तालाब योजना का आवेदन कब से कर सकते है?
Ans. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 18/05/2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.