साइकिल सहायता योजना, श्रमिक साइकिल सहायता योजना, Saikal Sahayata Yojana, उत्तर प्रदेश साइकिल सहायता योजना, UP Saikal Sahayata Yojana, साइकिल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, श्रमिक साइकिल सहायता योजना का आवेदन कैसे करे, Saikal Sahayata Yojana Online Apply Form, साइकिल योजना लिस्ट

श्रमिक साइकिल सहायता योजना 2021
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मजदूरो के लिए श्रमिक साइकिल सहायता योजना को शुरू किया गया है जिसमे मजदूरो को साइकिल खरीदने पर आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है बोर्ड द्वारा साइकिल क्रय हेतु 3000⁄– रूपये की धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी बाकी धनराशि लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय दी जाएगी भविष्य में आवश्यकता पडने पर श्रमिक स्वयं उसका सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवायेगा
तथा ऐसा न करने का उससे वसूली की कार्यवाही अपनाई जाएगी एवं उसकी सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा आपको साइकिल सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रिकिर्या, पात्रता, दस्तावेज, लाभ और योजना का उदेश्य कि पूरी जानकारी को आर्टिकल में विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है.
Labour Saikal Sahayata Yojana का उदेश्य:-
प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण कामगारों को कार्य हेतु अपने आवास से काफी दूरी तय करनी पडती है जिसमें उन्हे पैदल चलना पड़ता है और अपनी सीमित आय में से धनराशि खर्च करनी पडती है कामगारों को कार्यस्थल पर पहुंचने में सुविधा ईंधन⁄व्यय की बचत करना और इसका मूल उद्देश्य कामगारों को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराना है इस योजना का लाभ उन्ही श्रमिको को दिया जाता है जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है और श्रमिक कार्ड 6 महीने पुराना है वो सभी महिला श्रमिक और पुरुष श्रमिक योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है.
उत्तर प्रदेश साइकिल सहायता योजना के लाभ:-
- साइकिल सहायता योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी महिला और पुरुष दोनों को दिया जायेगा.
- बोर्ड द्वारा साइकिल क्रय हेतु 3000⁄– रूपये की धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी बाकी धनराशि लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय दी जाएगी.
- साइकिल सहायता योजना का लाभ उन्ही श्रमिको को दिया जाता है जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है और 6 महीने पुराना है.
- भविष्य में आवश्यकता पडने पर श्रमिक स्वयं उसका सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवायेगा तथा ऐसा न करने का उससे वसूली की कार्यवाही अपनाई जाएगी एवं उसकी सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा
- योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशी को मजदुर के बैंक खाते में भेजा जायेगा जिसके लिए श्रमिक का बैंक खाता होना जररी है.
- इस योजना को शुरू करने से मजदूरो को अपने कार्यस्थल तक पैदल नही जाना होगा जिससे मजदुर का समय और पैसा दोनों में बचत होगी.
- इस योजना से ऐसे मजदुर जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण साइकिल नही खरीद सकते है वो इस योजना का लाभ ले कर के साइकिल खरीद सकते है.
- सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने मूल उद्देश्य कामगारों को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराना है
UP Saikal Sahayata Yojana Hilight
योजना | साइकिल सहायता योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी श्रमिक |
लाभ | साइकिल खरीदने पर 3000/- रूपये कि सहायता प्रदान करना |
उदेश्य | मूल उद्देश्य कामगारों को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराना है |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-5412 |
अपडेट | 2021-22 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://upbocw.in/ |
Saikal Sahayata Yojana के दस्तावेज:-
- मजदूर का आधार कार्ड
- श्रमिक का लेबर कार्ड
- श्रमिक का पहचान पत्र
- मजदुर का बैंक अकाउंट नंबर
- शपथ पत्र ( किसी अन्य योजना के तहत साइकिल का लाभ नही लिया है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मजदुर का मोबाइल नंबर
- मजदूर इस लेबर कार्ड के तहत हर वर्ष अंशदान जमा करवाता है इसका प्रमाण यानी अंशदान जमा की रसीद.
- केन्द्र अथवा प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना में साइकिल की सुविधा प्राप्त करने वाला पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना के अंतर्गत् पात्र नही होगा.
साइकिल सहायता योजना कि पात्रता:-
- UP Saikal Sahayata Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी मजदूरो को दिया जायेगा.
- योजना का आवेदन करने के लिए मजदुर का श्रमिक कार्ड बना हुआ होना जरुरी है.
- आवेदन करने वाले मजदुर का श्रमिक कार्ड 6 महीने पुराना होना जरुरी है.
- केन्द्र अथवा प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना में साइकिल की सुविधा प्राप्त करने वाला पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना के अंतर्गत् पात्र नही होगा.
- साइकिल सहायता योजना का आवेदन करने वाले श्रमिक का बैंक खाता होना जरुरी है मजदुर का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- योजना के तहत श्रमिक को साइकिल खरीदने पर दी जाने वाली सहायता राशी को मजदुर के बैंक खाते में भेजा जायेगा.
- इस योजना के लिए असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले सभी श्रमिक आवेदन कर सकते है.
- योजना का आवेदन करने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा जमा किए गए अंशदान की रसीद की छायाप्रति का होना जरुरी है.
- श्रमिक के पास इस आशय का शपथ-पत्र कि केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना में उसे साइकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है.
साइकिल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – Saikal Sahayata Yojana Application Form PDF Download
- Saikal Sahayata Yojana के लिए श्रमिको को ऑफलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए आपके पास योजना का आवेदन फॉर्म का होना जरुरी है.
- आप साइकिल सहायता योजना का आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है आपको निचे जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिसके लिए सभी स्टेप को फोलो करे.
- आवेदन मजदुर को Saikal Sahayata Yojana के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा आपको वेबसाइट के होम पेज में नया क्या है का ओपसन दिया गया है.
- आपको इस ओपसन पर जाना है जिसके बाद आपके सामने बहुत से ओपसन ओपन हो जायेगे जिसमे आपको डाउनलोड के ओपसन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपको योजना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगी.
- इस पेज आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है या प्रिंट आउट का ओपसन दिया गया है जिससे प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
- यह से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जनकारी को सही से भरना है जैसे आवेदक का नाम, श्रमिक कार्ड नंबर, पंजीकर्त आधार सख्या, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र नंबर और बैंक खाते का विवरण दर्ज करना है.
- फॉर्म जानकारी को सही से भरने के बाद आपको आर्टिकल में दिए गये दस्तावेज कि प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटेच करनी है
- इसके बाद भरे हुए फॉर्म कि जाँच कर लेनी है कि कही आपके फॉर्म में कुछ गलती तो नही हुयी है.
- इसके बाद आपको अपने जिले के श्रमिक विभाग के कार्यलय में फॉर्म को जमा करा देना है जिसके बाद आपके फॉर्म कि अधिकारियो द्वारा जाँच कि जाएगी.
- जिसमे अगर आप योजना के पात्र होते है तो योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशी को मजदुर के बैंक खाते में भेज दिया जायेगा इस तरह से आप साइकिल सहायता योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
साइकिल सहायता योजना का आवेदन करने का वीडियो देखें:-
Uttra Prdesh Labour Department Scheme:-
आपको Uttra Prdesh Labour Department द्वारा शुरू कि गई मजदूरो के लिए सभी योजनाओ कि लिस्ट दी गई है साथ में आपको योजना का आवेदन करने के लिए लिंक आगे दिया गया है जहा से आप योजना का आवेदन कर सकते है
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड योजनाओ कि लिस्ट | योजना का आवेदन करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे |
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना | PDF Download |
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना | PDF Download |
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना | PDF Download |
आवासीय विद्यालय योजना | PDF Download |
कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना | PDF Download |
सौर उर्जा सहायता योजना | PDF Download |
कन्या विवाह अनुदान योजना | PDF Download |
आवास सहायता योजना | PDF Download |
शौचालय सहायता योजना | PDF Download |
चिकित्सा सुविधा योजना | PDF Download |
आपदा राहत सहायता योजना | PDF Download |
महात्मा गाँधी पेन्शन योजना | PDF Download |
गम्भीर बीमारी सहायता योजना | PDF Download |
मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना | PDF Download |
अन्त्येष्टि सहायता योजना | PDF Download |
प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना | PDF Download |
साइकिल सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर:-
आपको साइकिल सहायता योजना के लिय आवेदन करने से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी को दिया गया है और अगर आप साइकिल सहायता योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-5412