Shramik panjikaran online uttar pradesh | uttar pradesh shramik card online registration | श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन | uttar pradesh shramik card in hindi | श्रमिक पंजीकरण क्या है उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण 2021
Shramik Panjikaran-आज के इस आर्टिकल में आपको बतायेगे कि उत्तरप्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि और से जो भी योजनाएं श्रमिकों के हित केलिए शुरु कि जाती है उसका लाभ उन्हें पूरा पूरा मिल सके इसी उदेश्य से उत्तरप्रदेश सरकार कि ओरसे इस श्रमिक पंजीकरण को शुरु किया गया है इसमें मजदूरों को अपना पंजीकरण करवाना होगा जिसके बाद उन्हें हर उस योजना का लाभ आसानी से मिल जाएगा जो उनके हित के लिए शुरु कि गई हो श्रमिक इस श्रमिक पंजीकरण का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है इस Shramik panjikaranकेआवेदन,दस्तावेज,पात्रता और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

Shramik Panjikaran (उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण 2021) :-
उत्तरप्रदेश कि योगी सरकार कि और से इस श्रमिक पंजीकरण योजना कि सुरुआत कि गई है इसमें राज्य के हर श्रमिक को अपना पंजीकरण करवाना होता है जिसके बाद उस हर उस सरकारी योजना का लाभ मिल जाता है जो उसके हित के लिए शुरु कि गई है राज्य का कोई भी मजदूर अपना पंजीकरण करवा सकता है राज्य सरकार कि और से इस श्रमिक पंजीकरण योजना में अपना पंजीकरण करवा दिया है उनको 12 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है ये राशि मजदूरों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कि जाती है
Yojana | Shramik Panjikaran |
Location | Uttrprdesh |
Update | 2020-21 |
Yojana Type | Only Majdoor |
Official Website | http://www.uplabour.gov.in/ |
ताकि किसी बिचोलिये का कोई खतरा न रहे जो भी मजदूर इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उन्हें इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा श्रमिक पंजीकरण के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तय कि गई है इससे अधिक आयु के लोग श्रमिक पंजीकरण नही करवा सकते है जैसा कि आप सभी जानते अहि केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि और से बहुत सि एसी योजनाएं है जिनका लाभ श्रमिक कार्ड के बिना नही मिल सकता है इसलिए सभी श्रमिक लोगों के पास श्रमिक कार्ड होना जरूरी होता है श्रमिक पंजीकरण के लिए लोगों को कही जाने कि जरूरत नही है
व्यक्ति अपने घर बैठा हि इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या फिर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी इसका आवेदन कर सकता है अब किसी भी मजदूर को श्रमिक कार्डके किसी किसी भी सरकारी कार्यलय के चक्कर नही लगाने पड़ेगे यदि आप भी श्रमिंक पंजीयन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जिनको इसके आवेदन कि सही जानकारी न होने के कारण इसका आवेदन ऑनलाइन नही कर पाते है
उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण 2021 का मुख्य उदेश्य क्या है?
श्रमिक पंजीकरण का मूल उदेश्य है कि राज्य में ऐसे मजदूर जो दिन रात मेहनत करके अपने घर का गुजारा चलाते है जिनकी आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर होने के कारण अपनी मूलभूत आवस्य्क्ताओं को पूरा नही कर पाते है क्योंकि निर्माण क्षेत्र या फिर अन्य किसी क्षेत्र में वो लोग दिन रात काम करके भी अधिक धन राशि नही इक्कठी कर पाते है और जब अपनी बेटी कि शादी या फिर उच्चा शिक्षा कि बात आती है तो मजदूर परिवार उसको उच्च सिक्षा नही दिला पाता है या फिर उसकी शादी करने में असमर्थ हो जाता है
ऐसे में मजदूरों कि इन समस्याओं को देखते हुए इस श्रमिक पंजीकरण को उत्तरप्रदेश सरकार कि और से शुरु किया गया है इसमें राज्य का कोई भी मजदूर अपना पंजीकरण करवा सकता है जिसके बाद उकों एक श्रमिक कार्ड दिया जाता है इस श्रमिक कार्ड के जरिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई बहुत सि सरकारी योजनाओं के अलाभ आसानी से लिया जा सकता है राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि और से श्रमिकों कि बेटियों कि शादी और उच्चा शिक्षा में लगने वाले खर्च का वहन किया जाता है
उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण 2021 के जरिये मिलने वाली योजनाओं के लाभ:-
Shramik Panjikaran के तहत राज्य के श्रमिकों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि जिन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है उनके नाम हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है
- कन्या विवाह योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- विकलांग पेंश्न्न योजना
- पेंशन सहायता योजना
- मेघावी छात्र छात्र पुरूस्कार योजना
- कौशल विकास तकनिकी योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- मातृत्व हित लाभ योजना
- निर्माण कामगार अन्त्येस्ठी योजना
- गम्भीर बिमारी सहायता योजना
- शिशु हित लाभ योजना
- श्रमिक भोजन सहायता योजना
- निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण के लिए कोन कोन आवेदन कर सकता है?
उत्तरप्रदेश राज्य के जो श्रमिक इस Shramik Panjikaran के लिए आवेदन कर सकते है उनके नाम निम्न प्रकार है
- राज मिस्त्री
- इलेक्ट्रिशियन
- पेंटर
- बढ़ई
- सीमेंट पत्थर ढोने वाले
- चुना पत्थर ढोने वाले
- सड़क निर्माण का काम करने वाले
- लोहार
- प्लम्बर
- पत्थर तोड़ने वाले
- कुआ खोदने वाले
- छपर छाने वाले
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- पुताई का कार्य करने वाले
- हतोड़ा चलाने वाले
- निर्माण स्थल पर चोकिदारी करने वाले आदि
Shramik Panjikaran से होने वाले लाभ:-
श्रमिक पंजीकरण से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है आइये जाने इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक
- श्रमिकों के बच्चों को उच्चा शिक्षा के लिए राज्य सरकार कि और से सहायता राशि दी जाती है
- इसका लाभ सिर्फ पंजीकृत श्रमिक को हि दिया जाता है
- राज्य में श्रमिकों कि बेटियों को शादी के लिए 55-55 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
- पंजीकृत श्रमिक को आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाता है
- यदि किसी श्रमिक के मकान कि मरमत आ गई है तो उसके लिए 15 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि मकान के मरमत के लिए दी जाती है
- श्रमिक कि पत्नी को बच्चा पैसा होने के बाद 12 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
- शिशु हित लाभ योजना के तहत लड़का होने पर 10 हजार रूपये कि धनराशी दी जाती है
- लड़की होने पर 12 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
फ्री राशन कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीयन~Online Application Form
Shramik Panjikaran के आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज:-
श्रमिक पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- पहचान पत्र
श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन विधि:-
यदि आप भी इस श्रमिक पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े
- सबसे पहले आपको इस Shramik Panjikaran कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा http://www.uplabour.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन हो जाएगा

- इस पेज में आपको New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- इसके बाद आपको इसमें बतायेगे गये दस्तावेजों को अपलोड करना है
- अब आपको इसमें केप्चर कोड डालने है और सबमिट कर देना है