उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, uttarpradesh krishi upkaran yojna online application form , यूपी कृषि उपकरण योजना के तहत किन लोगो को लाभ मिलेगा,
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश में किसानो की आय में वृद्धि करने के लिय कृषि यंत्र योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसान भाई के नया कृषि उपकरण खरीदने पर उसे 80 % की सबसिडी प्रदान करने की घोषणा की है आज प्रदेश के बहुत से किसान भाई है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है उनके पास धन राशी का आभाव है वे इन आधुनिक तकनिकी यंत्रो को खरीदना चाहते है
मगर गरीब व् असहाय होने के कारन नही खरद पते उनको अब up सरकार फसल पैदावार तथा समय की बचत दोनों में सहयोग करेगी किसानो की आय को बढ़ावा देने के लिय राज्य सरकार ने अगस्त 2020 के बजट में 102 करोड़ रुपया का बजट बनाया है
प्रदेश का अगर कोई भी किसान भाई नया कृषि यंत्र तथा ट्रेक्टर की खरीद करता है तो कम से कम 10 -12 लाख रुपया का खर्च आता है लेकिन सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बाद किसानो को केवल 2.50 लाख रुपया तक ही जम्मा करवाना होता है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कृषि उपकरण योजना के दस्तावेज , पात्रता , उधेश्य , लाभ आदि के बारे में विस्तार सेव चर्चा करने जा रहे है इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए
Table Of Content
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के बारे में
uttarpradesh krishi upkaran yojna सरकार ने प्रदेश के गरीब किसान भाई जिनकी आय कम है उनकी आय में वृधि करने के लिय इस योजना को शुरू किया है इस कृषि यंत्र योजना के तहत राज्य सरकार किसानो को 80 % सबसिडी की सेवा प्रदान करेगी जिससे किसानो को बाजार से नए कृषि यंत्र खरीदने में ज्यादा खर्चा नही होगा जिससे राज्य के किसान भाई अपनी खेती की सिंचाई तथा बाई को करने में काफी ज्यादा समय की बचत होती है लोगो को आय में वृद्धि देखने को मिलेगी आज प्रदेश के बहुत से किसान भाई है जिनके पास धन राशी का आभाव है उनको नए आधुनिक यंत्र उपलब्ध करवाने के लिय राज्य सरकार ने कृषि उपकरण योजना को शुरू किया है
आज भी ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो की आय फसल की पैदावार के लिय कम है उनको नए आधुनिक तरीके से कृषि करने के तरीके तथा और भी पारिवारिक जानकारिय है जो की किसानो को ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से संभव है उत्तरप्रदेश राज्य सरकार प्रदेश के किसानो के साथ साथ प्रदेश की आर्थिक स्थति को सुधारने का कार्य कर रही है

योजना का नाम | उत्तरप्रदेश कृषि योजना |
लाभार्थी | राज्य के गरीब किसान |
योजना का लाभ | कृषि यंत्रो पर सब्सिडी |
आवेदन फॉर्म | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म |
कितनी सबसिडी मिलेगी | 80 % प्रत्येक कृषि उपकरण पर |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://upagriculture.com |
उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना क्या है
उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण योजना up सरकार द्वारा राज्य के गरीब किसान भाई जिनके पास अपनी भूमि केवल 4 हेक्टेयर या इससे कम भूमि है उन किसान भाइयो को राज्य सरकार नए आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने पर 80 % की सबसिडी प्रदान करने की घोषणा राज्य सरकार ने की है जिससे up राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी हद तक सुधारने का मोका मिलेगा तथा किसानो को भी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो की आर्थिक स्थति को और बेहतर मजबूत बनाने के लिय राज्य सरकार इस योजना को प्रदेश के किसानो के बिच प्रस्तुत कर रही है
राज्य में नए तकनीकी यंत्र आने से किसानो को समय की बचत होगी तथा फसल की सिंचाई के लिय जो पानी तथा लाइट की आवश्यकता होती है उनकी पूर्ति भी आसानी से होना संभव है जिससे उत्तरप्रदेश राज्य की आर्थिक स्थति को काफी सुधार जा सकता है
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
उत्तरप्रदेश कृषि योजना राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के किसानो को कृषि के नए आधुनिक यंत्रो की उपलब्धता करवाना तथा कृषि के लिय जो किसानो का समय का खर्च ज्यादा होता है उसका बचाव करना राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है इस कृषि उपकरण योजना के तहत राज्य सरकार किसानो को नए आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने पर 80 % तक की सबसिडी प्रदान करेगी अगर बाजार में किसी कृषि यंत्र की रेट 100000 रुपया है
तो वह कृषि यंत्र कृषि सबसिडी योजना के तहत केवल २०,000 रुपया में म,इलेगी किसान भाई को आधुनिक यंत्र खरीदने में बहुत ही आसानी होगी और इसके लिय राज्य सरकार ने १०२ करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के सभी गरीब किसानो को देने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है
कृषि यंत्र योजना की खरीद पर कितनी सबसिडी मिलेगी
उत्तरप्रदेश राज्य का कोई भी किसान भाई नया आधुनिक कृषि यंत्र की खरीद करता है तो राज्य सरकार उनको 80 % की सबसिडी प्रदान करेगी जिससे किसानो को समय तथा आधुनिक यंत्री से कृषि फसल पैदावार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे up राज्य के किसानो की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत किया जा सकता है और किसानो के साथ साथ प्रदेश की आर्थिक स्थति को भी सुधारने का मोका मिलेगा
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना से होने वाले लाभ
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से प्रदेश के किसानो को नए आधुनिक कृषि यंत्रो की प्राप्ति होगी जिससे किसानो को खेती करने में बेहद ही आसन होगी
- up सरकार ने उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिय अगस्त 2020 में 102 करोड़ रुपया का बजट तैयार किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के किसानो को नए आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने के लिय प्रदान किए जाएँगे
- प्रदेश का कोई भी किसान भाई इस योजना के तहत नया कृषि उपकरण की खरीद करता है है तो उसको80 % की सबसिडी या छुट प्रदान करेगी
- इस योजना से प्रदेश के किसानो को समय की बचत होगी तथा सिंचाई तथा पैदावार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
कृषि यंत्र योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज व् पात्रता
- आवेदक किसान भाई उत्तरप्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है
- किसंभई का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- भूमि के कागजात जैसे जमा बंदी , रजिस्ट्री , खसरा नंबर
- बैंक खगता पासबुक सहित
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म
up राज्य का कोई भी गरीब किसान भाई जिसकी वार्षिक आय 2 लाख रुपया से कम है और वे इस कृषि यंत्र योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो हमारे द्वारा जो भी द्फिषा निर्देश मिले उसके अनुसार ही फॉर्म को apply करे
- सबसे पहले किसान इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा

- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे यहा आपको कृषि यंत्र अनुदान के लिए टोकन निकालना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा
- रजिस्टर के लिए आपको पंजीकरण करें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा इस तरह का

- यहा आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे आपको यहा ऑनलाइन पंजीकरण करें पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको दो आप्शन मिलेंगे पहला अगर आप पहले से रजिस्टर है तो पहले आप्शन पर क्लिक करे अन्यथा दुसरे आप्शन प्री/पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट अंडर NHM के लिए पंजीकरण करे पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का एक पेक खुलेगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको निरस्त पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आवेदन ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

- यहा आपको सबसे पहले अपना जनपद सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको Show पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे डाउनलोड कर और जानकारी भरनी है
- जिसके बाद बताए गए दस्तावेज लगाकर आपको आवेदन फॉर्म में बताए गए स्थान पर जमा करवाना है

- इसके बाद आपको उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना के लिए अपने कृषि विभाग में अधिकारियो से जानकारी प्राप्त करनी है
- और इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी सबमिट कर सकते है
- अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना हेल्पलाइन नंबर सम्पर्क
- मस्त वेब कन्टेंट एवं आंकड़े का प्रकाशन एवं प्रबंधन द्वारा राज्य कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश कृषि भवन, लखनऊ किसी भी जानकारी हेतु संपर्क करें- वेबमास्टर अपर कृषि निदेशक, प्रसार(0522-2207784)
- पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर: – 7235090578, 7235090583(कार्य दिवस में)
- Email- [email protected]
Pingback: उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म UP Majdur Card list 2021